10 Best Table Fan In India गर्मी से बचने का एक सस्ता उपकरण और कम बजट में कंफर्टेबल कूलिंग।

Best Table Fan In India:- देश भर के कई इलाकों में बारिश न होने के कारण से गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है। टेम्परेचर भी बहुत ऊचाई छु रहा है। तो ऐसे में अगर आप गर्मी में परेशानी से झूज रहे है। तो आपको गर्मी के इस आलम से निपटने के लिए एक अच्छे उपकरण को लगाने की आवश्यकता है। तो ही आप लोग गर्मी के इस मुकाम से राहत पा सकते है। तो इसलिए अगर आपका बजट कम है। और आप एक ac नहीं लगा सकते है। तो आपके बजट के हिसाब से हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा टेबल फैन को लिस्ट किया है।

जिन्हें आप कही पर भी लगा कर चला सकते है। यह टेबल फैन बहुत कम स्पेस में फिट हो जाते हैं। और इसके अलावा यह टेबल फैन कार्यालय,किचन,बेडरूम आदि छोटी जगहों के लिए आदर्श रहते हैं। तो इसलिए अगर आप लोग एक बढ़िया क्वालिटी का टेबल फैन लेने की सोच रहे हैं। तो आपको इस आर्टिकल की सहायता से पता चल जाएगा। की कौन सा टेबल फैन बढ़िया है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरुरत नहीं है।

क्यूंकि आप एकदम बढ़िया जगह पर आये है। तो इसलिए आपको बताया गया है की कौन सा टेबल फैन कितने कीमत का होने वाला है। अब आपको एक नया टेबल फैन ढूंढने में कोई परेशानी नहीं आने वाली है। हमने अपने इस आर्टिकल में जिन टेबल फैन की बात की है। वह काफी दमदार कूलिंग करने में माहिर हैं और इनको उपयोग में लेने से आपको कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

अगर आप तपती गर्मी के सितम से परेशान हो चुके हैं। और ऐसे में आपका बजट कम है या एयर कंडीशनर को लगाने का नहीं है। तो हम आपके लिए आपके बजट के हिसाब से लेकर आए हैं। कुछ ऐसे टेबल फैन जिसकी मदद से आप गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि यह आपको देते हैं एक ठंडी हवा का एहसास और इसी के साथ यह बहुत ही सस्ते आते हैं। इन टेबल फैन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

Best Table Fan In India

यहां नीचे कुछ Best Table Fan In India के बारे में बात की गई है। जिसमें Best Table Fan In India के स्पेसिफिकेशन,फीचर्स, कीमत के बारे में बताया गया है। जो आपके बजट में और जो आपको पसंद हो उसे आप चुन सकते हैं। और अपने घर लाकर गर्मी से बचाव पाया जा सकता हैं। क्यूंकि इन टेबल फैन की हवा काफी फर्राटेदार होती है। जो रूम के चारों कोनों को ठंडा करने में मदद करती है। तो चलिए एक नजर आज के इस टॉपिक पर भी डालते है। :-

  • 1.) USHA Maxx Air Ultra 400MM Best Table Fan In India

यह उषा कंपनी टेबल फैन तेज हवा फेंकने के रूप में डिजाइन किया गया है। इसके अंदर कॉपर मोटर को दिया गया है। इस टेबल फैन पर आपको 2 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। यह पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक पर चलने वाला टेबल फैन है। और इसी के साथ इसके मटेरियल को प्लास्टिक के साथ तैयार किया गया है। इन्हें टेबल फैन इसलिए बोला जाता है क्योंकि इन्हें अधिकतर टेबल के ऊपर रखकर इस्तेमाल में लिया जाता है। साथ ही साथ यह बहुत स्मॉल साइज के होते हैं और बहुत कम स्पेस कवर करते है। किसी भी छोटी जगह पर फिट हो जाते हैं इसका कलर आपको हल्का नीला देखने का मिल जाता है। जो देखने में काफी प्यारा लगता है। इस टेबल फैन के ब्लेड की संख्या 3  है यह बहुत कम आवाज करता है। PRICE – 1,949Rs,

  • 2.) Bajaj Esteem 400mm Best Table Fan In India

पेस है आपके सामने Bajaj का यह टेबल फैन जो बहुत ही शांति के साथ हवा को आपकी और प्रसारित करता है। इस टेबल फैन की मोटर को तांबे के साथ बनाया गया है। जो काफी टिकाऊ और मजबूत है इनका वजन हल्का होने के साथ इन्हें आप कहीं भी उठा कर ले जा सकते हैं। इसे आप अपने ऑफिस,बेडरूम,या खाना बनाते वक्त किचन में उपयोग में ले सकते हैं।

यह आपको सफेद कलर में देखने को मिल जाता है। अगर बात करी जाए इसकी कीमत की तो यह आपके बजट में बिल्कुल ठीक बेठता है। सस्ते होने के साथ यह काफी बढ़िया हवा का प्रदर्शन करता है। इस टेबल फैन के ब्लेड की संख्या 3 है। और इसी के साथ इस पंखे के मटेरियल को Acrylonitrile Butadiene Styrene के द्वारा बनाया गया है। PRICE – 1,699Rs,

  • 3.) V-Guard Gatimaan High-speed Best Table Fan In India

घरेलू उपयोग के लिए V-Guard कंपनी का यह टेबल फैन भी आपके के लिए काफी खास है। जो 2100 आरपीएम मोटर की स्पीड के साथ आता है। और इसी के साथ इसकी मोटर में प्रॉपर तरीके तांबे का यूज़ किया गया है। यह टेबल फैन आपके रूम को कुशलता के साथ कूल करता है। इसका नॉइज़ लेवल भी बहुत कम है इस टेबल फैन के मटेरियल को पॉलीप्रोपाइलीन के साथ तैयार किया गया है। और इसे कंट्रोल करने के लिए इसमें बटनो का प्रयोग किया गया है।

यह टेबल फैन प्रॉपर तरीके से इलेक्ट्रिक पर चलने वाला है। और इसी के साथ यह टेबल फैन बहुत ही शानदार और तेज स्पीड के साथ दूर तक हवा को फेकता है। इसका वजन कम होने के साथ इसे आप कहीं पर भी उठा कर ले जा सकते हैं। और एक अच्छी हवा का आनंद ले सकते हैं। इस कंपनी के प्रोडक्ट पर आपको 2 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। PRICE – 2,099Rs, 

  • 4.) Havells 230 mm Best Table Fan In India

यह Havells कंपनी का टेबल फैन बहुत ही शक्तिशाली एनर्जी एफिशिएंट के साथ एयर फ्लो करता है। जो बहुत कम बिजली की खपत करता है। और यह इसी के साथ प्रॉपर तरीके से इलेक्ट्रिक पर चलने वाला टेबल फैन है इस टेबल फैन को आप लिविंग रूम,किचन,बेडरूम आदि में टेबल पर रखकर चला सकते हैं। इस टेबल फैन के   मटेरियल को मैटेलिक और प्लास्टिक के कांबिनेशन के साथ तैयार किया गया है। जो काफी ज्यादा टिकाऊ होने के साथ-साथ मजबूत भी हैं । और इस पंखे के अंदर 3 ब्लेड्स दिए गए हैं।

जो काफी तेज और फर्राटेदार हवा को आपकी और फेकते हैं। और इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है। कि यह टेबल फैन चारों तरफ घूमने के लिए सक्षम रहता है। और हवा को कमरे के कोने-कोने तक पहुचाता है। और इसी के साथ यह एलिगेंट स्पाइरल मेश गार्ड साथ में शो कैप से सज़ा हुआ गार्ड रिंग इसे खूबसूरत बना देता है। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है इस फैन को  कंट्रोल करने के लिए इसके अंदर बटन दिए गए हैं। PRICE – 1,498Rs,

  • 5.) Crompton 400-MM Best Table Fan In India

यह Crompton टेबल फैन किचन और बेडरूम के हिसाब से एकदम परफेक्ट बैठते हैं। क्रॉम्पटन हाईस्पीड टारपीडो टेबल फैन के साथ पावरफुल हवा का आनंद देता है। इस प्रोडक्ट पर आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है। क्रैंपटन कंपनी के इस टेबल फैन के मटेरियल को पॉलीप्रोपाइलीन के साथ तैयार किया गया है। इसके ब्लेड्स की संख्या 3 है जो शानदार हवा के साथ चलता है। इस फेन को कंट्रोल करने के लिए इसके अंदर बटनों का इस्तेमाल किया गया है।

जिसके द्वारा आप फैन की स्पीड को स्लो या फास्ट कर सकते हैं। यह पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक के बेस पर चलने वाला प्रोडक्ट है। काफी लोगों के द्वारा पसंद किए जाने वाला है। यह क्रम्पटन कंपनी का ब्रांड टेबल फैन है। जो शानदार कूलिंग के मामले में जाना जाता है।अगर इस फैन के कलर की बात करें। तो यह आपको सफेद रंग में देखने को मिल जाता है। इसका डिजाइन और लुक भी देखने में काफी यूनिक लगता है। अगर आपके घर में कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत शांत स्वभाव वाला है। उसे ज्यादा शोर पसंद नहीं है। तो उसके हिसाब से यह टेबल फैन लेना एकदम बेस्ट रहेगा। क्योंकि इसका नॉइस लेवल बहुत कम होता है।

यह टेबल फैन ज्यादा साउंड को वाइब्रेट नहीं करता है। और इसी के साथ यह टेबल फैन मामूली बिजली की खपत करता है। जिससे आपका बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता है। तो इसलिए कहा जा सकता है कि अगर आप एक अच्छे ब्रांड टेबल फैन की तलाश कर रहे हैं। तो यह क्रम्पटन कंपनी का टेबल फैन आपके घरेलू उपयोग के लिए बेस्ट रहने वाला है। जो बहुत ही मुनासीब दामों में आपको देखने को मिल जाता है। PRICE – 2,998Rs,

  • 6.) Orient 400mm Best Table Fan In India

यह हाई स्पीड टेबल फैन Orient कंपनी के रूप में आता है। जो पूरे तरीके से बिजली की सहायता से चलने वाला प्रोडक्ट है। यह आपके रूम को ठंडा करने के लिए एक बढ़िया टेबल फैन है। इसके मटेरियल को प्लास्टिक के द्वारा बनाया गया है। जो टिकाऊ होने के साथ-साथ काफी लॉन्ग टाइम तक चलने वाली मजबूत बॉडी है। यह 3 ब्लैड्स के साथ आने वाला टेबल फैन है। जो दमदार कूलिंग के साथ रूम को ठंडा करने में मदद करता है। बटनो की सहायता से इसके फैन की स्पीड को कम या तेज किया जा सकता है।

इस प्रोडक्ट पर आपको 2 वर्ष की वारंटी मिल जाती है इसका रंग आपको स्लेट ग्रे के रूप में देखने को मिल जाता है। इनका वजन बहुत हल्का होता है अगर आपको ज्यादा आवाज या शोर पसंद नहीं है। तो उसके हिसाब से यह आपके लिए टेबल फैन ठीक रहेगा। क्योंकि इसका नोइस्र लेवल बहुत कम होता है। और इसी के साथ यह आपके हिसाब से बजट में भी आ जाता है। और आपका विचार एक टेबल फैन को लेने का है। तो यह ओरिएंट कंपनी का टेबल फैन भी आपके लिए शानदार रहेगा। PRICE – 2,249Rs,

  • 7.) Rylan 4000mah रिचार्जेबल Best Table Fan In India

आपकी आवश्यकता के अनुसार यह टेबल फैन हवा के मामले में काफी कंफर्टेबल फील कराता है। आप किचन में खाना बनाते वक़्त इस टेबल फैन का उपयोग कर सकते हैं। जो आपके काम में कोई बाधा नहीं डालता है। मतलब ज्यादा आवाज नहीं करता है। इसे स्टार्ट करने के लिए आप इसमें दिए गए बटन का उपयोग कर सकते हैं। जो बहुत ही आसानी से उपयोग में लिया जा सकता है। और इसी के साथ यह स्वचालित रूप से ठंडी हवा को बहुत व्यापक स्थान पर उड़ाता है। और आपको हर समय ठंडा रखता है।

इस टेबल फैन के अंदर 4000 Mah की बैटरी का उपयोग किया गया है। यह टेबल फैन पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 3.5-15 घंटे लंबे समय तक चलने के लिए तैयार रहता है. इसे माइक्रो यूएसबी या टाइप-सी यूएसबी द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है। और इसे बहुत बढ़िया तरीके से डिजाइन किया गया है। जो छोटे प्रकार के कमरे, कार्यालय, बैडरूम, किचन इत्यादि में उपयोग में लिया जा सकता है। इसके मटेरियल को प्लास्टिक के साथ तैयार किया गया है। इसका कुल बजन 300 ग्राम है जिसे उठाने में बहुत आसानी रहती है। यह टेबल फैन आपको बहुत कम कीमत में देखने को मिल जाता है। PRICE – 1,248Rs,

  • 8.) Amazon Basics 400 MM Best Table Fan In India

यह टेबल फैन 400 MM के स्वीप आकार के साथ हवा को फेकने के लिए डिजाइन किया गया है। इस टेबल फैन को आप`अपनी आवश्यकता के अनुसार ऊपर और नीचे झुका भी सकते हैं। मतलब रोटेट भी किया जा सकता है। इस फैन की मोटर को प्रॉपर तरीके से तांबे के साथ बनाया गया है। जो बहुत ही टिकाऊ है और इसी के साथ इसके मटेरियल को प्लास्टिक के द्वारा तैयार किया गया है।

जो काफी मजबूत और टिकाऊ है इसे पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक के बेस पर चलने वाला बनाया गया है। इस टेबल फैन का कलर आपको सफेद देखने को मिल जाता है। जो देखने में काफी बढ़िया लगता है यह कूलिंग के मामले में हाई स्पीड पेडेस्टल फैन है। इसका नॉइज़ लेवल भी बहुत कम है। और इसी के साथ यह बिजली की खपत भी मामूली तौर पर करता है। जिसमें आपका बिजली का खर्चा ज्यादा नहीं बढ़ता है। PRICE – 1,999Rs,

  • 9.) Gesto Best Table Fan In India हाई स्पीड – 2400 RPM

यह टेबल फैन कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है। यह छोटा फैन सोच-समझकर किसी भी स्थान पर अच्छी तरह से फिट होने के लिए डिज़ाइन किया गया है. चाहे आप इसे अपने ऑफिस टेबल या किचन काउंटर पर रखें, जो दमदार हवा फेकने के लिए तैयार रहता है. इसे मिनी फैन भी बोला जाता है, USB फैन पोर्टेबल हाई स्पीड के साथ चलता है, यह एक छोटा टेबल फैन है, यह समर फैन या चार्जिंग फैन के रूप में भी जाना जाता है।

यह टेबल फैन छोटा आकार का होने के साथ पावरफुल और ताज एयर फ्लो देने के लिए तैयार रहता है। अगर आपको अपने रसोई घर मैं काम करते वक्त गर्मी लगती है। तो आपको इस छोटे टेबल फैन को लेने की आवश्यकता है। तो इस टेबल फैन की मदद से आप काम करने के दौरान आराम का आनंद ले सकते हैं। इसके पदार्थ को प्लास्टिक की सहायता से बनाया गया है।

इस टेबल फैन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस टेबल फैन के अंदर बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसे चार्ज करने पर उपयोग में लिया जाता है। और यह चार्ज होने पर मामूली बिजली की खपत करता है। और यह बाकी सभी टेबल फेनों की तुलना में काफी कम प्राइस में देखने को मिलता है जो आपके बजट के हिसाब से एकदम ठीक रहता है। PRICE – 799Rs,

  • 10.) Gaiatop Small Size Best Table Fan In India

यह स्मॉल साइज का टेबल फैन बड़े साइज के टेबल फैन की तुलना में काफी तेज हवा फेकता है। और आपको बहुत जल्द ठंडाई का एहसास दिलाता है। यह घर के हिसाब से और आपके ऑफिस में टेबल पर रखकर चलाने में काफी उपयुक्त प्रोडक्ट है Gaiatop टेबल फैन आपको एक शांत रहने का वातावरण देता है। इस टेबल फैन की हवा को स्लो या फास्ट करने के लिए बटन का प्रयोग किया जाता है

यह तेज हवा प्रदान करने के साथ-साथ बहुत ही कम आवाज को वाइब्रेट करता है यह काम करने और सोते समय एक शांत और अच्छा दोस्त है, जो आपके डेस्क, कार्यालय बेडरूम के उपयोग के लिए आदर्श है। डेस्क फैन आपको एक शांत और ठंडी हवा प्रदान करता है। यह प्रॉपर तरीके से इलेक्ट्रिक के रूप में चलने वाला है। और इसी के साथ यह आपके घर की बिजली का खर्चा ज्यादा नहीं बदाता है। इस टेबल फैन के मटेरियल को एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटडीन स्टायरीन के साथ तैयार किया गया है। PRICE – 849Rs,

FAQ: Best Table Fan In India कैसे चुनें?

अगर आप एक बेस्ट टेबल फैन की तलाश कर रहे हैं। या लेने का विचार बना रहे है तो आपको ध्यान रखना चाहिए। कि ब्लेड स्वीप का आकार जितना बड़ा होता है। तो पंखे के द्वारा हवा उतनी ही अधिक आती है। टेबल फैन की बढ़िया कूलिंग के लिए आप 400 mm का टेबल फैन चुन सकते हैं।

FAQ: Best Table Fan In India की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

अगर आप एक अच्छी कंपनी के टेबल फैन की तलाश कर रहे हैं। तो आपको काफी सारी कंपनियों के बढ़िया टेबल फैन मिल जाएंगे। जैसे – Crompton,V-Guard,Havells,Bajaj आदि कंपनियों के टेबल फैन शामिल है। जिन्हें हमने अपने इस आर्टिकल में लिस्ट भी किया है। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। क्योंकि वैसे तो सभी कंपनियों के टेबल फैन बढ़िया होते हैं। यह आपके बजट और पसंद के ऊपर डिपेंड करता है। कि आप किसे चूस करते हैं।

इसे भी देखें:-

Disclaimer:- यह जानकारी और कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए primax channel उत्तरदायी नहीं है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment