Sharp Inverter AC Error Code List एरर कोड की प्रॉब्लम का फुल सॉल्यूशन

Sharp Inverter AC Error Code हिंदी भाषा के माध्यम से फुल सॉल्यूशन।

दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते हैं। कि गर्मी के टेंपरेचर में दिन भर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। और ऐसे में सीलिंग फैन का काम कर पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है। मतलब गर्मी के ऐसे आलम में सीलिंग फैन भी अपना दम तोड़ देते हैं। और यह गर्मी का टेंपरेचर अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है। तो एक मुद्दे की बात यही आती है। कि आपको गर्मी के इस प्रहार से बचने के लिए अपने घर या ऑफिस में एक एयर कंडीशनर को लगाना पड़ सकता है। तो ही आप इस तपती गर्मी के मौसम से राहत पा सकते हैं।

और इसके अलावा हम बात कर लेते हैं कि एयर कंडीशनर में आने वाले एरर कोड के बारे में जिसमे आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Sharp कंपनी के एयर कंडीशनर में आने वाले एरर कोड के बारे में जिसमें मैं समझता हूं। कि भारी संख्या में लोग Sharp Inverter AC का इस्तेमाल करते ही होंगे। या इस Sharp कंपनी के एयर कंडीशनर को लेने की सोच रहे होंगे। लेकिन एक एयर कंडीशनर को लगाने के बाद जो इसमें आने वाले एरर कोड होते हैं। उनके बारे में कुछ लोगो को पता नहीं होता है। और Sharp Inverter AC में दिखने वाला एरर कोड किस प्रॉब्लम के कारण आया है।

यह आपको समझ नहीं आता है। तो इसलिए Sharp Inverter AC में आने वाले कुछ एरर कोड की लिस्ट को मेंशन किया है। जो आपके लिए काफी काम आयगी। तो इन एरर कोड से अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है। क्यूंकि हम आपके लिए लेकर आये अपने इस आर्टिकल में एरर कोड्स के वारे में फुल सलूशन जो आपके Sharp Inverter AC में दिखाई दे रहे हैं। एरर कोड को दूर करने में काफी हेल्पफुल साबित होगा। और इसी के साथ आप घर बैठे ही Sharp Inverter AC में आने वाले Error Code को सोल्व कर पायेंगे।  

Sharp Inverter AC Error Code List

Serial No.LED PatternDiagnosis
Slow Flashing (1 time for 2 seconds) Normal
1LED Turn On Serial signal error
21-Time Quick Flashing (1 to 3 times)Short circuit of the thermistor
32-Times Quick Flashing (2 to 3 times)Overheat error (COMP.or cycle)
45-Times Quick Flashing (5 to 3 times)Open circuit of the thermistor
56-Times Quick Flashing (6 to 3 times)DC current error
67-Times Quick Flashing (7 to 3 times)AC current error
79-Times Quick Flashing (9 to 3 times)
810-Times Quick Flashing (10 to 3 times)EEPROM error
911-Times Quick Flashing (11 to 3 times)Outdoor fan motor error
1012-Times Quick Flashing (12 to 3 times)
1113-Times Quick Flashing (13 to 3 times)Rotation error or lock of the compressor
1214-Times Quick Flashing (14 to 3 times)PAM voltage or PAM clock error
Sharp Inverter AC Error Code List
Sharp Inverter AC Error Code List

Sharp Inverter AC Error Code 2-Times Light Blinking

जब आपके Sharp कंपनी के इनवर्टर एयर कंडीशनर में 2 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग दिखाई देती है। तो इसका मतलब ओवरहीट एरर (COMP.or cycle) होता है। इस स्थिति में आपको वोल्टेज की जाच कर लेनी चाहिए। जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।

Sharp Inverter AC Error Code 6-Times Light Blinking

यदि आपके Sharp Inverter एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर 6 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग होती है। तो इसका मतलब DC करंट एरर से होता है।

Sharp Inverter AC Error Code 7-Times Light Blinking

जब आपके Sharp Inverter एयर कंडीशनर पर 7 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग करती है तो इसका मतलब है। AC करंट एरर कोड से होता है।

Sharp Inverter AC Error Code 10-Times Light Blinking

Sharp Inverter एयर कंडीशनर में जब 10 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग होती है। तो इसका मतलब होता है। कि EEPROM एरर जिसमें आउटडोर का डाटा crupt हो जाता है।

Sharp Inverter AC Error Code 11-Times Light Blinking

यदि आपके Sharp Inverter एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर 11 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग करती है। तो यह error code आउटडोर फैन मोटर के कारण आता है। जिसमें आपको आउटडोर यूनिट की फैन मोटर को चेक आउट कर लेना है। कि वह खराब तो नहीं हो गयी है। अगर मोटर खराब होने की कंडीशन में हो तो इसे रिपेयर करा लेना चाहिए।

Sharp Inverter AC Error Code 13-Times Light Blinking

13 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग होने पर इसका मतलब होता है। Rotation error or lock of the compressor इसमें आपको कंप्रेसर के बंद या लॉक होने को चेक करवा लेना है।

FAQ: मेरा शार्प एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है?

यदि आपका शार्प एसी कूलिंग नहीं करता है तो इसका कारण है। कि उसका एयर फिल्टर बंद,या जाम हो गया है। जिसकी वजह से एयर कंडीशनर से हवा नहीं आ पा रही है। एयर फिल्टर के काम न करने पर इससे कुलिंग पावर कम हो जाती है। इसे ठीक करने के लिए आपको एयर फिल्टर को ठीक प्रकार से साफ कर लेना है। इससे आपका शार्प एसी कूलिंग करने लगेगा। 

FAQ: शार्प इनवर्टर एयर कंडीशनर पर F0 एरर कोड क्या है?

जब आपके स्प्लिट शार्प इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर F0 एरर कोड दिखाई देता है। तो इसका मतलब रेफ्रिजरेंट गैस कम होने से होता है। इस एरर कोड के आने पर आपको गैस लीकेज को चेक कर लेना चाहिए, गैस कम होने पर, गैस को डाल लेना चाहिए। जिससे आपकी F0 एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

FAQ: शार्प इनवर्टर AC में ड्राई मोड क्या है?

ड्राई मोड एक ऐसा फंक्शन होता है। जिसका इस्तेमाल बारिश के दिनों में किया जाता है। क्योंकि बारिश के मोसम में नमी का स्तर बहुत ज्यादा बना रहता है। और इस मोड का कार्य एयर को ड्राई बनाकर रूम के टेंपरेचर को ठंडा और ड्राई बनाए रखना है। ड्राई मोड में एयर कंडीशनर इंडोर एयर से नमी को हटाकर एक डीह्यूमिडिफ़ायर के रूप में वर्क करता है। जो एयर कंडीशनर के अंदर ड्राई मॉड एक अच्छा फंक्शन होता है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment