AC से आती है गर्म हवा अपनाये यह टिप्स, जिससे कुछ टाइम में ही Cool हो जायेगा आपका रूम।

AC से आती है गर्म हवा अपनाये यह टिप्स:- आज के इस आर्टिकल में बात होने वाली है। एयर कंडीशनर से निकलने वाली गर्म हवा के बारे में। क्यूंकि जब आप एयर कंडीशनर का लगातार इस्तेमाल करते हैं। और ठीक प्रकार से रखरखाव नहीं हो पाता है। तो इस स्थिति में एयर कंडीशनर के अंदर से गर्म हवा आने लगती है। और इसके अलावा कभी-कभी एयर कंडीशनर का कोई एलिमेंट खराब होने की वजह से यह प्रॉब्लम आने लगती है। आपकी एयर कंडीशनर से गर्म हवा ना आए। तो इसके लिए हमने इस आर्टिकल में कुछ टिप्स को मेंशन किया है।

जिसकी मदद से आप अपने एयर कंडीशनर से निकलने वाली गर्म हवा को रोक सकते हैं। और अपने एयर कंडीशनर की कूलिंग पावर को बढ़ा सकते हैं। और ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं। तो इसलिए अगर आपकी एयर कंडीशनर से भी गर्म हवा आती महसूस हो रही है। तो आप इस आर्टिकल पर नजर डाल सकते हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में उन सभी टिप्स को मेंशन किया गया है। जो आपके एयर एयर कंडीशनर से निकलने वाली गर्म हवा को ठंडी हवा में बदल सकती है। तो चलिए आज के इस टॉपिक पर एक झलक डालते हैं।

एयर कंडीशनर गर्मी से राहत दिलाने के लिए काफी हेल्पफुल साबित होते हैं। जो तपती गर्मी में भी आपको कूलिंग का एहसास कराते है। लेकिन इसके बावजूद एयर कंडीशनर के लगातार चलने की वजह से इनमें तरह-तरह की खराबी आने लगती है। जिससे आपकी काफी समस्या बद जाती है। और आपको कभी कभी तो गर्मी के हालात में एयर कंडीशनर के अन्दर से गर्म हवा आने की परेशानी देखने को मिलती है। और ऐसे में अगर आपके एयर कंडीशनर के अन्दर से भी गर्म हवा आती है। तो आपके इस एयर कंडीशनर के अंदर से आने वाली गर्म हवा को रोकने के लिए कुछ टिप्स को तैयार किया गया हैं। जिसकी मदद से आप एयर कंडीशनर के अंदर से निकलने वाली गर्म हवा को रोक सकते हैं।

एयर कंडीशनर की कूलिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए टिप्स:- इंडिया के कई ऐसे राज्य हैं। जिनमे गर्मी का टेम्परेचर 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। और यह टेंपरेचर और भी ज्यादा बदने की आशंका जताई जा रही है। जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है। कि गर्मी का यह टेंपरेचर 50 डिग्री के पार टेंपरेचर जा सकता है तो ऐसी तपती धूप में और चलती गर्म हवाओं की वजह से लोगों का सड़क पर या घर से बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल हो गया है। तो ऐसी तपती गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे इलाकों में घूमने का टूर बना रहे है।

लेकिन ऐसे में अगर आप कही का टूर प्लान करते है। तो इस स्थिति में आपके लिए कुछ दिनों के लिए गर्मी तो नहीं सताएगी। लेकिन वहां से आने के बाद आपको फिर से गर्मी से तपना पढ़ सकता है। तो ऐसी गर्मी में सीलिंग फैन और कूलर का भी काम करने से गर्म हवा लगने लगती है। जिसके चलते हुए गर्मी बराबर लगती रहती है। तो ऐसे गर्मी के मौसम में तपती गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर ही काम कर पाते हैं। और गर्मी के मौसम से बचने के लिए लोग अपने घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर भी रहे होंगे। लकिन कभी कभी एक एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के साथ इनके अंदर से गर्म हवा आने लगती है।

जिससे आपको काफी प्रॉब्लम होने लगती है। तो ऐसे अगर आप एयर कंडीशनर का उपयोग करते है। और आपका ac गर्म हवा फेकता है तो आपके एयर कंडीशनर से गर्म हवा निकालने की कई वजह हो सकती हैं। जिसमें अगर आप अपनी एयर कंडीशनर को ठीक प्रकार से इस्तेमाल में नहीं लेते है। या गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं।  तो आपके एयर कंडीशनर से गर्म हवा निकालने की प्रॉब्लम होने लगती है। तो इसलिए अगर आपका एयर कंडीशनर गर्म हवा फेंकता है। या ठीक प्रकार से कुलिंग नहीं कर पाता है तो इस समस्या को ठीक करने के लिए आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं।

जो आपके काफी काम आएगा जिससे आप अपनी इस एयर कंडीशनर के अंदर से आने वाली गर्म हवा को रोकने में कारगर साबित होगा। तो इस आर्टिकल में बताई गई हर टिप्स को आपको फॉलो करना है। जिसकी मदद से आप अपने रूम के अंदर लगी एयर कंडीशनर कुलिंग को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए एक बार नजर डालने की कोशिश करते हैं।

AC से आती है गर्म हवा अपनाये यह टिप्स:-

1.) कंडेंसर कॉइल में जमी धूल, मिट्टी:- अगर आपके एयर कंडीशनर के कंडेंसर कॉइल में धूल, मिट्टी जमा हो जाती है। तो उसे साफ कर लेना चाहिए। क्योंकि कंडेंसर कॉइल मैं जमी गंदगी की वजह से एयर कंडीशनर ठीक प्रकार से रूम के अंदर कूलिंग नहीं कर पiता है। तो इसलिए आपको एयर कंडीशनर के अंदर लगी कंडेंसर कॉइल की सफाई को नियमित रूप से करते रहना चाहिए। जिससे आपके रूम के अंदर एयर कंडीशनर के द्वारा निकलने वाली हवा से कूलिंग बरकरार बनी रहती है। और यही कारण हो सकता है कि आपके एयर कंडीशनर में लगे कंडेंसर कॉइल में जो गंदगी जमा हो जाती है। उसकी वजह से भी यह एयर कंडीशनर गर्म हवा फेकने लगता है। तो इसलिए खासतौर पर आपको इसकी सफाई पर ध्यान देना चाहिए।

2.) गंदा AC का फ़िल्टर:- एयर कंडीशनर का इस्तेमाल तो लोग काफी बार लगातार करते रहते है। लेकिन इस एयर कंडीशनर को लगातार उपयोग में लेने के बावजूद इसके फिल्टर में AC के चलने के दौरान कुछ डस्ट पार्टिकल जमा हो जाते हैं। जिसपर काफी बार लोग ध्यान नहीं दे पाते है तो इसलिए फिल्टर के गंदा होने के कारण से भी एयर कंडीशनर के अंदर से गर्म हवा आने महसूस होता है। और इस कंडीशन में आपका एयर कंडीशनर प्रॉपर तरीके से कूलिंग नहीं कर पाता है। तो इस कारण से एयर कंडीशनर रूम के अंदर कूलिंग करने में काफी समय लगाता है। तो इसलिए आपको अपने एयर कंडीशनर के फ़िल्टर की सफाई को 1 से 2 महीने के अंतराल में करते रहना चाहिए। जिससे आपका एयर कंडीशनर प्रॉपर तरीके से वर्क करता रहता है। तो ऐसा करने से आपकी एयर कंडीशनर के अंदर से गर्म हवा आना भी बंद हो जाएगी।

3.) AC के साथ फैन का उपयोग:- अगर आपका एयर कंडीशनर जल्दी कूलिंग नहीं कर पाता है। मतलब रूम के अंदर एयर कंडीशनर को चलाने के बाद कूलिंग होने में ज्यादा समय लगता है। तो इसके लिए आपको एक काम करना चाहिए जब आप अपनी एयर कंडीशनर को चलाते हैं। तो इसके साथ-साथ आपको अपने घर पर लगे सीलिंग फैन को भी चला देना चाहिए। जिससे एयर कंडीशनर से निकलने वाली कूलिंग वाली हवा सीलिंग फैन के चलने के दौरान बहुत तेजी के साथ पूरे रूम में फैल जाती है।

सीलिंग फैन को चलाते समय आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी है। की सीलिंग फैन को तेज रफ्तार से नहीं चलाना है। अन्यथा कूलिंग ठीक प्रकार से नहीं फ़ैल पाएगी। मतलब आपको सीलिंग फैन को 2 या 3 नंबर पर ही चलाना है। जिससे कूलिंग रूम के अंदर प्रॉपर तरीके से बनी रहती है। और इसी के साथ आपके लिए सबसे बड़ा फायदा यह हो जाता है। कि आपको एयर कंडीशनर को ज्यादा लंबे समय तक चलाने की आवश्यकता नहीं रहती है। और ऐसा करने से आपका बिजली का खर्चा भी कम हो जाता है। और आपके रूम के अंदर बहुत कम समय में कूलिंग हो जाती है।

4.) रेफ्रिजरेंट गैस लीकेज:- अगर कभी आपका एयर कंडीशनर फिल्टर साफ होने पर भी कूलिंग नहीं करता है। तो इस स्थिति में आपको रेफ्रिजरेंट गैस को चेक कर लेना चाहिए। कि कही गैस तो लीक नहीं हो रही है क्योंकि एयर कंडीशनर के अंदर रेफ्रिजरेंट गैस के कम होने पर भी रूम के अंदर कूलिंग ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है। तो इसलिए गैस के कम होने की वजह से आपका एयर कंडीशनर गर्म हवा देने लगता हैं।

तो इसलिए अगर आपके एयर कंडीशनर में रेफ्रिजरेंट गैस कम है। तो गैस को प्रॉपर तरीके से डाल लीजिये जिससे आपका एयर कंडीशनर कूलिंग करने लगेगा क्योंकि अगर आपके एयर कंडीशनर में पर्याप्त मात्रा में रेफ्रिजरेंट गैस होती है। तभी आपका एयर कंडीशनर एक अच्छी कूलिंग करपाता हैं। तो इसलिए आपको अपने एयर कंडीशनर में रेफ्रिजरेंट गैस को पूरा रखना आवश्यक होता है।

5.) कंप्रेसर खराब:- आपका एयर कंडीशनर का कूलिंग न करने के कारण में कंप्रेसर भी एक महत्वपूर्ण एलिमेंट है। जिसके ख़राब होने पर एयर कंडीशनर कूलिंग करने में असफल रहता है। अगर आपके एयर कंडीशनर का किसी वजह से कंप्रेसर खराब हो जाता है। तो इसको बदलवा लेना बहुत जरूरी होता है। जिससे आपका एयर कंडीशनर तुरंत कूलिंग करने लगता है। ओर् इसी के साथ कंप्रेसर के ख़राब होने पर भी एयर कंडीशनर से गर्म हवा आने के चांस रहते है।

6.) आउटडोर यूनिट की सफाई:- अगर आप स्प्लिट एयर कंडीशनर का उपयोग करते है। तो आपको बता दे कि इसका जी आउटडोर यूनिट होता है। इसकी सफाई का ध्यान भी रखना बहुत जरुरी होता है क्योंकि आउटडोर यूनिट के चलते समय हवा में उड़ने वाले छोटे-छोटे डस्ट पार्टिकल धीरे-धीरे करके काफी मात्रा में जमा हो जाते है। तो इस कारण से एयर कंडीशनर ठीक प्रकार से वर्क नहीं कर पाता है। और इसके अंदर से गर्म हवा आने लगती है। तो इसलिए आपको अपने आउटडोर यूनिट की प्रॉपर तरीके से सफाई कर लेनी चाहिए। इसे साफ करने के लिए आप पानी या सूखे कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके बाद आपका एयर कंडीशनर ठंडी हवा फेकने लगता है। तो इसलिए अगर कभी आपका एयर कंडीशनर गर्म हवा देता है। तो आपको एक बार आउटडोर यूनिट को साफ कर देना है। इसके बाद आपका एयर कंडीशनर कूलिंग करने लगता है।

7.) रिमोट का प्रयोग:- कभी-कभी रिमोट का गलत उपयोग करने से भी एयर कंडीशनर के अंदर से गर्म हवा आने लगती है। क्योंकि रिमोट के अंदर तरह-तरह के फीचर्स और बटन दिए होते हैं। जिसका जाने अनजाने में छोटे बच्चे या बड़े लोगों के द्वारा कोई गलत बटन दवा दिया जाता है। तो आपकी AC यह दिक्कत करने लगती है। तो इसलिए आपको अपने एयर कंडीशनर को रिमोट से चलाने के बाद रिमोट को दूर रख देना चाहिए।

FAQ: एयर कंडीशनर गर्म हवा क्यों दे रहा है?

अगर आपके एयर कंडीशनर में से गर्म हवा आती है। तो इसके कई कारण हो सकते है। जैसे कि रेफ्रिजरेंट गैस की कमी,कंप्रेसर की खराबी,कंडेंसर कॉइल में गंदगी,और इसके अलावा गलत थर्मोस्टेट सेटिंग्स की वजह से भी आपका एयर कंडीशनर गर्म हवा देने लगता है। एयर कंडीशनर के गर्म हवा करने की कंडीशन में आपको यह चेक कर लेना है। की आपका थर्मोस्टेट हिट मोड पर सेट तो नहीं है। क्योंकि इसके हिट मोड पर सेट होने की वजह से भी एयर कंडीशनर से गर्म हवा आने लगती है।

FAQ: एसी ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करें?

अगर आपका एयर कंडीशनर रूम के अंदर कूलिंग नहीं कर रहा है। तो इस स्थिति में आपको मोटर को चेक करना है,एयर फिल्टर की जांच करें,थर्मोस्टेट सेटिंग को चेक आउट कर लेना चाहिए। अगर आपकी यह सब चीज खराब है। तो आपको ठीक कराने की आवश्यकता है। जिससे आपका एयर कंडीशनर रूम में कूलिंग करने लगेगा और फिर भी आपका एयर कंडीशनर ठीक प्रकार से कूलिंग नहीं करता है। तो आपको उस कंडीशन में कंप्रेसर और कंडेनसर कॉइल को साफ या चेक कर लेना है कि वह ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं।    

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल है, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई हो, तो इसे शेयर जरूर करें ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे Primax Channel के साथ

इसे भी देखें:-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment