अगर आपको भी Panasonic washing machine error code की प्रॉब्लम सताती है। तो अब आपको बिल्कुल भी घरवाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में या टॉपिक में हम बात करने वाले हैं। Panasonic कंपनी की Washing Machine मैं आने वाले Error Code के बारे में तो इसिलए हम आपको एक सटीक जानकारी देने की कोशिश करेंगे। Panasonic washing machine error code के बारे में।
महिलाओ के लिए एक घर-परिवार के कपड़ो को धोना बहुत महेनत का काम हो जाता है। तो इसलिए इस महेनत को कम करने के लिए आजकल के इस दोर में वाशिंग मशीन का प्रयोग तो काफी लोग कपड़ों को धोने के लिए करने लगे है। चाहे बह गाँव हो या फिर शहर अधिकतर घरो में वाशिंग मशीन का प्रचलन देखने को देखने को मिल जाता है। जो कपडे को धोने के काम को अंजाम देती है। साथ ही साथ आपका काफी टाइम बचा देती है और इनमे कपड़ो को धोना बहुत ही आसान हो जाता है। यह वाशिंग मशीन काफी सारी कम्पनियों के रूप में आती है।
जो अलग-अलग कैपसिटी के साथ देखने को मिलती है। जिन्हें आप अपनी फैमिली के मेंबर या कैपेसिटी के हिसाब से ले लेते हैं। या चुन सकते हैं। तो इसलिय कहा जा सकता है की एक वाशिंग मशीन से कपड़ो को धोना बहुत आसान हो जाता है। लेकिन यह सब एक बात तो हमारी अलग हो गयी अब हम आते है। मुददे की बात पर जो होने वाली है एक Panasonic कंपनी की Washing Machine के बारे में जिसमे आपको इस वाशिंग मशीन में आने वाले Error Code का सामना करना पड़ता है। तो इस Error Code की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन करेंगे इस आर्टिकल के जरिये क्योंकि कुछ लोग वाशिंग मशीन का तो इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन एक वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने के साथ -साथ इनमे आने वाले एरर कोड के बारे में हर किसी को पता नहीं होता है। तो Panasonic Washing Machine में आने वाले कुछ Error Code के बारे में आज के इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे और साथ ही आपको बताया जायगा की वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर दिखाई देने वाला एरर कोड किस प्रॉब्लम के कारण आया है। तो इसलिए Panasonic Washing Machine की डिस्प्ले पर से एरर कोड को हटाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। जिसके द्वारा आप घर बैठे ही वाशिंग मशीन में आए हुए एरर कोड को बिना किसी मैकेनिक की मदद लिए खुद ही एरर कोड को खत्म कर सकते हैं तो चलिए शुरु करते है। आज के इस Panasonic Washing Machine Error Code की बात को।
Table of Contents
Panasonic Washing Machine Error Code U11, U12, U13, U14, H01, H07, H09, H04, H05
U11 Panasonic washing machine error code:- यदि आपकी Panasonic Washing Machine में स्क्रीन पर U11 का एरर कोड शो होता है। तो यह ड्रेन प्रॉब्लम्स की वजह से आता है मतलब पानी ड्रेन नहीं हो रहा है। तो इसमें आपको कुछ चीजों को चेक आउट कर लेना है। जैसे-वाशिंग मशीन के नीचे एक ड्रेन मोटर लगी होती है तो बहा पर वोल्टेज को चेक कर लेना है,वायर कट तो नहीं है या फिर पीसीबी फाल्ट तो नहीं हो गया है। तो इन सभी चीजों को आपको एक बार स्टेप बाय स्टेप चेक कर लेना है। अगर आपकी ड्रेन मोटर खराब है तो आप इसे रिप्लेस कर दें। जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। अगर आपकी यह सब चीज ठीक है। तो आपको एक बार देख लेना है। जहां पर आप ड्रेन पाइप नाली के साइड डालते हैं। वहां पर पानी तो ज्यादा इकट्ठा नहीं हो गया है क्योंकि जो नाली होती है। वहां पर कचरा बहुत ज्यादा इकट्ठा हो जाता है। पानी ओट नहीं हो पाता है तो इस वजह से भी U11 एरर कोड शो होने लगता है। तो इसलिए आपको एक बार स्टेप बाय स्टेप इन सब चीजों का ध्यानपूर्वक चेक कर लेना है। जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
U12 error in Panasonic washing machine :-U12 एरर कोड वाशिंग मशीन पर आने का मतलब होता है। डोर स्विच फाल्ट,पीसीबी फाल्ट इसमें आपको देख लेना है। डोर ओपन तो नहीं है जो बेक साइड डोर होता है। वह आपस में टच नहीं होगा तो ऐसे में आपको डोर को बंद कर देना है। अगर डोर बंद होता है तब भी यह U12 एरर कोड होता है। तो इसमें आपको वायरिंग को चेक कर लेना है। स्विच तक जो वायरिंग जा रही है उसे देख लेना है। वायर कट तो नहीं हो गया है। या फिर आपका जो डोर स्विच है। वह फौल्टी तो नहीं है क्योंकि डोर में भी कभी-कभी कार्बन आ जाता है। तो इस बजह से भी यह दिक्कत आ जाती है। तो इसके कार्बन को रिमूव कर देना है अगर वायरिंग में भी कार्बन आ जाता है। तो उसे चेंज कर देना चाहिए। जिससे आपकी U12 एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
U13 Panasonic washing machine error code:- जब आपकी Panasonic Washing Machine की डिस्प्ले पर U13 का एरर कोड आता है। तो यह अनबैलेंस प्रॉब्लम्स की वजह से आता है। इसका मतलब होता है। जहां आपकी वाशिंग मशीन रखी वह फर्श लेवल में होना चाहिए अगर लेवल में नहीं रहता है। तो उस वाशिंग मशीन का ड्रम आपस में टच होगा तो इस कंडीशन में U13 एरर कोड शो होता है। अगर आप अपनी वाशिंग मशीन पर ओवरलोड डालते हैं। मतलब आपकी मशीन 6 KG की है और उससे ज्यादा लोड डालते हैं। तो यह डिसबैलेंस होती है। तो उस कंडीशन में भी U13 का एरर कोड आ जाता है। तो इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे आप U13 एरर कोड के आने से बच सकते हैं।
U14 error code Panasonic washing machine error code:- इस एरर कोड के आने की वजह से पानी ना भरने की प्रॉब्लम आ जाती है। आपको वाटर टंकी,वाटर पाइप,पाइप को चेक कर लेना है। कि कहीं से कटा हुआ तो नहीं है। फिर इसके बाद जहां पर इनलेट वाल्व लगा होता है। वहां पर फिल्टर लगा होता है क्योंकि फिल्टर की जो जाली होती है । उसमें डस्ट जमा हो जाती है। जिस वजह से भी U14 एरर कोड आने लगता है तो इसलिए आपको इसके फिल्टर को साफ कर लेना है। जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी अगर इसके बाद भी आपका यह एरर कोड नहीं हटता है। तो आपको इनलेट वाल्व को रिप्लेस कर देना है। जिससे आपका यह एरर कोड डिस्प्ले पर से हट जाएगा।
H01 Panasonic washing machine error code:- अगर आपकी Panasonic Washing Machine पर H01 का एरर कोड शो होता है। तो इसका कारण है कि प्रेशर सेंसर फौल्टी है। और इसके अलावा प्रेशर स्विच में एक पाइप होता है। जो ड्रम से अटैच होता है। तो इसे चेक आउट कर लेना है। कि यह ड्रम से बाहर निकाल कर तो नहीं आ गया है। अगर यह बाहर आ जाता है तो प्रेशर स्विच सेंस नहीं कर पाता है। और कंटिन्यू पानी लेता रहेगा तो इसे चेक आउट कर लेना है। इस एरर कोड के आने की वजह से इनलेट वाल्व खराब हो जाता है। जिसे आपको रिप्लेस कर देना चाहिए। जिससे आपकी यह H01 एरर कोड की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।
H04, H05 error code Panasonic washing machine:- जब आपकी पैनासोनिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन में H04, H05 एरर कोड डिस्प्ले पर शो होता है। तो इसका मतलब है कि पीसीबी खराब हो गई है। तो इस कंडीशन में आपको पीसीबी को रिपेयर करवाना पड़ेगा। या फिर इसे चेंज कर देना चाहिए जिससे आपकी H04, H05 एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
H07 Panasonic washing machine error code:- यदि आपकी पैनासोनिक वॉशिंग मशीन की डिस्प्ले पर h07 का एरर कोड शो होता है। तो उस कंडीशन में मोटर वायरिंग फॉल्ट हो जाती है तो उसमें आपको चेक कर लेना है। मोटर बहुत स्लो चल रही है। या एक साइड चल रही है तो उसमें ऐसी दिक्कत आ जाती है। वायर कटने पर भी या मोटर के प्रॉपर तरीके से वर्क नहीं करने पर या आपकी वाशिंग मशीन की जो मोटर है वह वेंडिंग सॉफ्ट हो गई है। उसमे पानी चला गया है। तो इस वजह से यह h07 एरर कोड की दिक्कत आ जाती है।
H09 Panasonic washing machine error code:- H09 एरर कोड पैनासोनिक वॉशिंग मशीन में आने पर पीसीबी कम्युनिकेशन फाल्ट की प्रॉब्लम आती है। तो इसमें आपको चेक कर लेना है पीसीबी के जो कंपोनेंट होते हैं। वह आपस में कम्युनिकेशन नहीं कर पाते हैं। तो इस वजह से यह एरर कोड शो होने लगता है पीसीबी की भी प्रॉब्लम रहती है। जिसमें आपको पीसीबी को रिप्लेस या रिपेयर करा लेना चाहिए जिससे यह H09 एरर कोड हट जाएगा।
H21 Panasonic washing machine error code:- अगर दोस्तों आपके पैनासोनिक वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर h21 का एरर कोड शो होता है तो यह इनलेट वाल्व की प्रॉब्लम के कारण आता है तो इसे आपको चेक कर लेना है कि कहीं चूहों ने तो इसे नहीं काट दिया है अगर ऐसा होता है तो उसे जोड़कर चला देंगे जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी अगर इनलेट वाल्व को चूहे ने नहीं काटा है और फिर इनलेट वाल्व काम नहीं करता है तो इसे आपको बदलना होगा जिसके बाद यह एरर कोड डिस्प्ले से हट जायेगा
FAQ: मेरी पैनासोनिक वाशिंग मशीन क्यों काम नहीं कर रही है?
ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिस वजह से आपकी पैनासोनिक वाशिंग मशीन काम नहीं कर पा रही है। जिसमें आपकी वाशिंग मशीन की वायरिंग कनेक्शन,सेंसर,फिल्टर,वाटर पंप बेल्ट आदि शामिल है जिनका खराब हो जाना। या किसी कारण से कोई दिक्कत आ जाती है। तो उस कंडीशन में पैनासोनिक वाशिंग मशीन का काम कर पाना मुश्किल हो जाता है।
FAQ: वॉशिंग मशीन का पानी नहीं निकल रहा है तो क्या करें?
अगर आपकी वाशिंग मशीन का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। तो उसके लिए आपको सबसे पहले वाशिंग मशीन के कनेक्शन को बंद कर देना है। और जाने वाले पानी की कनेक्शन को भी रोक दें और उसके बाद इसकी नली पाइप को ठीक प्रकार से चेक करें इसमें कुछ अटक तो नहीं रहा है। क्योंकि इसमें कुछ अटकने के कारण पानी रुक जाता है। तो इस प्रकार से आप जांच कर ले जिससे वाशिंग मशीन का पानी बाहर निकलने लगेगा।
FAQ: वाशिंग मशीन में E10 क्या है?
अगर आपकी वॉशिंग मशीन की डिस्प्ले पर E10 का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह एरर कोड इलेक्ट्रॉनिक प्रेशर सेंसर की प्रॉब्लम की वजह से आता है। इसमें आपको वाशिंग मशीन की प्रेशर सेंसर को चेंज कर देना चाहिए। जिससे आपकी वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर दिखाई देने वाला E10 एरर कोड की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।
FAQ: वॉशिंग मशीन कैसे खराब होती है?
वाशिंग मशीन खराब होने के कुछ कारण यह हो सकते हैं। कि अगर आप सही प्रकार से इस्तेमाल नहीं करते हैं। या रखरखाव सही से नहीं करते हैं। तो उस सिचुएशन में आपकी वाशिंग मशीन जल्दी से खराब हो जाती है। वॉशिंग मशीन के अंदर कुछ ऐसे पार्ट्स होते हैं। जिनके ज्यादा और जल्दी खराब होने की शिकायत आती है जैसे मोटर,पंप,गास्केट आदि शामिल है।