Air Conditioner Blast; भीषण गर्मी में आए दिन क्यों फट रहे हैं। AC जानेंगे क्या है, पूरा मामला।

Air Conditioner Blast:- इंडिया के अन्दर गर्मी का टेम्परेचर इस वक़्त हर दिन नया मोड़ ले रहा है। तो इसलिए तपती गर्मी के पड़ते हुए हर इंसान परेशान है। गर्मी ऐसी बढ़ रही है कि सीलिंग फैन और कूलर भी अपना काम नहीं कर पा रहे है। तो ऐसे में एयर कंडीशनर से ही कुछ सुकून मिल पा रहा है। और अगर आप भी एक नया एयर कंडीशनर लगाने का बिचार बना रहे है। तो उससे पहले आपको Air Conditioner Blast से बचने के लिए कुछ बात जानने की जरुरत है। जिससे आप Air Conditioner Blast होने से बचाव पा सकते है और अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं।

जैसा कि दोस्तों आप सब लोग जानते हैं। कि आजकल जितने ज्यादा गर्मी बढ़ती जा रही है लोग उतना ही ज्यादा एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते जा रहे हैं। और इसी के साथ-साथ एयर कंडीशनर के चलने के दौरान आए दिन इनसे Air Conditioner Blast दुर्घटनाएं होती जा रही है। और Air Conditioner Blast का मैंन कारण गर्मी का बढ़ता टेंपरेचर है। तो इसलिए आपको एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के साथ अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है। और आपके लिए बड़ी आफत को पैदा कर सकती है क्योंकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान हो उसका ठीक प्रकार से काम ना करना। तो इसमें खराबी आ जाना तो यह स्वाभाविक है लेकिन कभी-कभी यह खराबी बड़ा रूप ले लेती है। एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट एक गंभीर घटना है जो जान माल को नुकसान पहुंचा सकती है। यह आमतौर पर गलतियों और लापरवाही के कारण होता है। इसे रोकने के लिए सही देखभाल और मेंटेनेंस जरूरी है कंप्रेशर फटने की कुछ यह भी वजह है।

Air Conditioner Blast

जिसमें पहले नंबर पर आता है। ओवरहीटिंग ज्यादा टेंपरेचर Air Conditioner Blast या कंप्रेशर के ब्लास्ट की बड़ी वजह हो सकती है। अगर कंप्रेसर लगातार हाई टेंपरेचर पर चलता है। तो इस सिचुएशन में आग लगने या ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।

दूसरा है गैस लीकेज कंप्रेसर में रेफ्रिजरेंट गैस का लीकेज होने से ब्लास्ट हो सकता है। लीकेज होने पर गैस का प्रेशर असामान्य हो सकता है जो कंप्रेसर को नुकसान पहुंचाता है। 

तीसरे नंबर पर आता है। मेंटेनेंस में लापरवाही रेगुलर तौर पर ac की सर्विस और मेंटेनेंस ना कराए जाने पर कंप्रेसर में धूल,मिट्टी जमा हो सकती है। जिस वजह से कंप्रेसर पर प्रेशर पड़ता है और बहुत खराब हो सकता है। 

Air Conditioner Blast होने में चोथे नंबर पर आता है। कूलिंग फैन की गड़बड़ी कंप्रेसर के लिए कूलिंग फैन का सही ढंग से काम ना कर पाना भी ओवरहीटिंग और ब्लास्ट का कारण बन सकता है। 

Air Conditioner Blast होने का पांचवा कारण है। वोल्टेज का कम या ज्यादा होना वोल्टेज के बार-बार हाई, लो होने पर कंप्रेसर की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। और इससे नुकसान पहुच सकता है जो आखिर में Air Conditioner Blast का कारण बन सकता है।

तो इसलिए अगर आप भी एक स्प्लिट एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते है। और ऐसे में उसके आउटडोर यूनिट को धूप से बचा कर रखना चाहिए। मतलब आपको अपने एयर कंडीशनर के आउटडोर के ऊपर ठण्ड बना कर रखनी चाहिए जिससे फटने के चांस कम रहते हैं।

एयर कंडीशनर के फटने के क्या है कारण:-

बढ़ते टेंपरेचर के कारण भारत में Air Conditioner Blast हो रहे हैं। जिसमे दिल्ली, राजस्थान जैसे राज्य शामिल है। इनमें अभी तक आंकड़ों के अनुसार 50 डिग्री के पार टेंपरेचर जा चुका है। और ऐसे में लोगों का एयर कंडीशनर को चलाएं बिना गर्मी से बच पाना मुश्किल हो गया है। और ऐसे में घंटो-घंटो एयर कंडीशनर को चलाया जा रहा है। जिसके अतिरिक्त एयर कंडीशनर के फटने की आए दिन खबरें आ रही है। जानकारो के अनुसार, भारत में बनने वाले एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 50 डिग्री टेंपरेचर सहने तक की होती है। लेकिन इन एयर कंडीशनर को 50 डिग्री के पार जाने वाले टेंपरेचर पर जब चलाया जाता है। तो एयर कंडीशनर के कंप्रेसर पर प्रेशर पड़ता है क्योंकि कुलिंग करने के लिए कंडेनसर का टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस से कम होना आवश्यक है। तो इस प्रकार से इस बढते टेंपरेचर में Air Conditioner Blast के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। और इसी के साथ साथ Air Conditioner Blast होने की सबसे बड़ी वजह ओवर हीटिंग है,Air Conditioner Blast होने का गैस लीकेज भी एक प्रमुख कारण है। तो इसलिए गैस लीकेज की समय समय पर जाच कराए। 

धूल या गंदगी ना जमा होने दे:- धूल जमा होने से कंडेंसर COIL पर काफी बुरा असर पड़ता है। यह रेफ्रिजरेंट के साथ मिलकर हवा की गर्मी को दूर करता है। साथ ही गंदगी बदती है तो यह हीटिंग प्रक्रिया में रुकावट पैदा करता है। coil की ठीक तरीके से काम न करने की बजह से ac के आंतरिक प्रोसेसर पर असर करता है। जिससे Air Conditioner Blast होने का कारण बन जाता है। 

लंबे समय तक एयर कंडीशनर को चलाने से बचे:- आपको बता दे कि आपके लिए लंबे समय तक एयर कंडीशनर को चलाना भी खतरा हो सकता है। क्योंकि एक एयर कंडीशनर को लंबे समय तक चलाने से इसका लोड बढ़ जाता है। और इसके बाकी पार्ट्स भी काफी गर्म पड जाते हैं। जिससे Air Conditioner Blast होने का खतरा और भी बद जाता है। तो ऐसे में आपके लिए जरूरी है। कि एयर कंडीशनर को सम्मानित तरीके से चलाएं और जरूरत ना पढ़ने पर एयर कंडीशनर को बंद करके रखें। जिससे एयर कंडीशनर के फटने का खतरा कम हो सके।

एयर कंडीशनर ना फटने के बचाव के लिए:-

सबसे पहले आपको गर्मी में एयर कंडीशनर को चलाने से पहले से ac की ठीक से सर्विसिंग करा लेनी चाहिए, बिना स्टेबलाइजर के एयर कंडीशनर को ना चलाएं, और एक अच्छी कंपनी के स्टेबलाइजर जरुर लगाये हर तीन से चार घंटे के अंतराल में एयर कंडीशनर को बंद करते रहे। इससे कंप्रेसर पर ज्यादा दवाब नहीं पड़ता है। और अपने एयर  कंडीशनर को हमेशा 24 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाएं जिससे आपके रूम में कुलिंग भी बरकरार बनी रहेगी। और एयर कंडीशनर भी ठीक प्रकार से कार्य करता रहेगा।  

रेगुलर सर्विस और मेंटिनेस अपने एयर कंडीशनर की नियमित रूप से सर्विसिंग कराए इससे कंप्रेसर की सफाई,ऑयलिंग और सभी देखभाल हो सकेगी आपको हर 6 महीने में या साल भर में प्रोफेशनल सर्विस करवानी चाहिए। और इसी के साथ-साथ सही वोल्टेज का ध्यान रखें वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें। ताकि वोल्टेज के हाई और लो होने पर कंप्रेसर को कोई नुकसान न पहुंचे। गैस लीकेज की जांच कराए समय-समय पर रेफ्रिजरेंट गैस लीकेज की जांच कराए अगर किसी तरह का लीकेज होता है। तो तुरंत इसे ठीक कराए और इसके बाद वोल्टेज की जांच रेगुलर तौर पर करें ताकि वह ac के लिए उपयुक्त हो , और आखिर में आपको ब्लास्ट से बचने के लिए सही वेंटिलेशन कंप्रेसर और कंडेंसर यूनिट के आसपास सही तरीके से वेंटिलेशन हो ताकि ओवरहीटिंग से बच सके कंप्रेसर को सीधे धुप या ज्यादा गर्म जगह पर ना रखे। और इनके अलावा एयर फिल्टर और कुलिंग कॉइल्स की सफाई रेगुलर साफ करें ऐसा करने से कंप्रेसर पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं पड़ता है। और सही ढंग से काम करता रहता है, और नियमित रूप से कूलिंग फैन की जांच करें। और तय करे की यह सही ढंग से काम रहा है। या नहीं अगर कुलिंग फेन में कोई समस्या हो तो उसे तुरंत ठीक करवाए।   

Air Conditioner Blast होने से रोकने के लिए अपनाए यह उपाय:-

  • अगर आपका एयर कंडीशनर पुराना है। तो गर्मी की शुरुआत होने पर ही अपने एयर कंडीशनर की सर्विसिंग जरुर कराए। 
  • अपने एयर कंडीशनर को हमेशा 24 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाये। जो एक एयर कंडीशनर को चलाने पर कूलिंग के लिए सही टेंपरेचर माना गया है।
  • स्टेबलाइजर के साथ ही एयर कंडीशनर को चलाए। 
  • अगर आप विंडो एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। तो उसे धूप से बचाने के लिए इसके ऊपर फाइबर सेड का इस्तेमाल करें। जिससे इसके ऊपर डारेक्ट धूप नहीं पड़ती है।
  • समय-समय पर एयर कंडीशनर को बंद करते रहें मतलब हर 3 से 4 घंटे के अंतराल में बंद करें। जिससे एयर कंडीशनर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा। अपने एयर कंडीशनर को लगातार न चलाए।
  • आप अपने एयर कंडीशनर को घर या ऑफिस मैं लगाते वक्त इसकी वायरिंग कराते समय सही प्रकार की वायरिंग का उपयोग करें।  
  • एयर कंडीशनर के अंदर लगे कंडेनसर की धूल को समय-समय पर साफ करते रहे।  
  • एयर कंडीशनर के कंप्रेसर को किसी छांव वाली जगह पर लगवाएं। जिससे वह ठंडा बना रहे। और इसके अंदर हीटिंग पैदा ना हो सके। 

FAQ: Air Conditioner Blast से कैसे बचाएं?

एक अच्छा वेंटिलेशन एयर कंडीशनर को ओवरहीटिंग होने से रोकने में सहायक रहता है। अपने एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट को एक ऐसी जगह में लगाना आवश्यक है। जहां वायु का प्रभाह ज्यादा हो, समय-समय पर वायरिंग की जांच करें क्योंकि वायरिंग खराब होने से Air Conditioner Blast हो सकता है। तो इसलिए वायरिंग खराब होने पर इसे बदल दे जिससे Air Conditioner Blast होने से बचा जा सकता है।

FAQ: एयर कंडीशनर कब फटता है?

एयर कंडीशनर के अंदर गैस लीकेज,शॉर्ट सर्किट,लूज कनेक्शन,गलत वायरिंग का कनेक्शन होने पर आदि Air Conditioner Blast होने का कारण बन सकते हैं। तो इन सब चीजों को आपको ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए जिससे आप Air Conditioner Blast होने से बच सकते हैं।

FAQ: एसी में आग क्यों लगती है?

एक अच्छा रखरखाव न होने के कारण एयर कंडीशनर में आग लगने का कारण बन सकता है। क्योंकि इसके एयर फिल्टर और coil पर गंदगी जमा हो जाती है। जो एयर कंडीशनर को ज्यादा गर्म करने का कारण बन जाता है। यदि इसके यूनिट को टाइम रहते बंद ना किया जाए। तो इसके ज्यादा हिट होने के कारण एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो सकता है। जिससे आप एक दुर्घटना की चपेट में आ सकते हैं।

FAQ: क्या एसी गैस लीक होने से आग लग सकती है?

जब गर्मी का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो भीसड गर्मी पढ़ने के कारण तब ऐसे में एयर कंडीशनर के गर्म होने के चांस बढ़ जाते हैं। जिस कारण से प्रेशर वाली गैस में ब्लास्ट हो सकता है एयर कंडीशनर का सही मेंटेनेंस आपको एयर कंडीशनर के ब्लास्ट होने से बचा सकता हैं। एक एयर कंडीशनर की नियमित रूप से समय-समय पर सफाई करने पर ब्लास्ट होने का खतरा कम रहता है। यही आपकी सेफ्टी का एक सही प्रावधान है। जो आपको अपनाना चाहिए। और इसी के साथ एक अच्छा रखरखाव ही आपको एयर कंडीशनर के ब्लास्ट होने से बचा सकता है।

इसे भी देखें:-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment