Best Semi Automatic Washing Machine in India 2024 कैसा भी मौसम हो अब कपडे धोना हुआ आसान

कैसा भी मौसम हो अब कपड़ो को धोना हुआ आसान। क्या आपको भी Best Semi Automatic Washing Machine की तलाश है और आप कंफ्यूज है की Washing Machine कौन सी ली जाए तो आप निश्चिंत रहिए हम आपको बताएंगे कि आपकी फैमिली आपके घर के हिसाब से कौन सी सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन सबसे अच्छी रहेगी हम आपके लिए लेकर आये है Whirlpool washing machine, lg semi-automatic washing machine,Godrej semi automatic washing machine बिल्कुल नए अंदाज़ में। यह Whirlpool washing machine आपको कम समय में देती है। एक दम चमकदार धुलाई बिना किसी रुकावट के और आप इस lg semi-automatic washing machine 8kg में धुलाई के साथं साथ आपके कपड़ो को आसानी से 80% सूखा भी सकती है। यह Godrej semi automatic washing machine एक हाई पावर मोटर के साथ बनाई गयी है।तो आप इनBest Semi Automatic Washing Machine in India में जो आपको बेस्ट लगे अपनी इक्छानुसार उसे अपने घर के लिए चुन सकते है।यह washing machine आपके छोटे या बड़े परिवार के लिए एकदम बेस्ट वाशिंग मशीन है।

Best 5 Semi Automatic Washing Machine in India

चलिए बिना टाइम वेस्ट किया जानते हैं कि आपके परिवार के लिए कौन सी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस में बेहतर काम करती है यह वेस्ट 5 टॉप लोड वॉशिंग मशीन

1 –LG semi-automatic washing machine 8kg

सबसे पहले मैंने सबसे अच्छी वाशिंग मशीन में एलजी की  lg semi-automatic washing machine 8kg  को रखा है क्योंकि LG की आप सेमी ऑटोमेटिक या टॉप लोड ऑटोमेटिक या फ्रंट लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन ले ले टेक्नोलॉजी के द्वारा आपका टाइम बचाने में और कपड़ों को क्लीन करने में बहुत ही अच्छा काम करती है यह LG की सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन 8kg कपड़ों की गंदगी को आसानी से साफ कर देती है बेस्ट LG की वाशिंग मशीन है

यह LG की वाशिंग मशीन में रिसेटऑप्शन भी दिया गया है जिससे आपके कपड़ों को धोते हुए अगर लाइट भाग जाती है तो आपकी वाशिंग मशीन लाइट आने पर तुरंत चालू हो जाती है यह LG की वाशिंग मशीन हाई स्पीड स्पिनिंग के साथ घूमती है हाई-स्पीड स्पिनिंग के साथ आपके कपड़ों से नमी तेजी से खत्म हो जाती है, जिससे आपके कपड़े तेजी से और कुशल तरीके से सूखते हैं। और 80% कपड़ों की नमी को दूर कर देती है और यह  समय की बचत करने में आपकी काफी मदद करती है इस वाशिंग मशीन में आप  कपड़ों के दाग धब्बों को आसानी से साफ कर सकते हैं

एलजी ब्रांड ने चूहों से सेफ्टी के लिए बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी का उसे किया है जिससे चूहे वाशिंग मशीन के अंदर बहुत मुश्किल से जा पाते हैं जिससे आपकी वाशिंग मशीन की सेफ्टी बनी रहती है

इस मॉडल में 3 अलग-अलग वॉश प्रोग्राम मौजूद है जो हर प्रकार के कपड़ों को धोने के लिए बनाई गई है लोग कैसे मॉडल की अगर प्राइस की बात करूं तो यह वाशिंग मशीन पर Amazon पर 5 स्टार रीडिंग के साथ lg semi-automatic washing machine 8kg MRP PRICE 13,990

  1. Wind Jet Dry Technology
  2. Wind Jet Dry
  3. Auto Restart
  4. Soak
  5. 3 Wash Program
  6. Lint Collector
  7. Collar Scrubber
  8. Overall Rating 5 SATAR
  9. Roller Jet Pulsator

2 –whirlpool washing machine semi automatic 7.5 kg price

इसमें आपको स्पिन मोटर की स्पीड 1440 आरपीएम की मिलती है जो कि अपने आप में बहुत हीअच्छी स्पीड माना जाता है इससे आपकी कपड़ों की नामी बहुत ही अच्छी तरीके से खत्म हो जाती है इसमें आप 4 क कपड़ों को स्पिन कर सकते हैंआप यही सोच रहे होंगे की है वाशिंग मशीन कितने रुपए में हमें मिल सकती है इसका क्या प्राइस है इसका प्राइस Godrej 8 kg Semi Automatic Top Load Washing Machine Grey price 15,850

यह व्हर्लपूल की बहुत ही अच्छी किफायती दामों में आपको 5 स्टार रीडिंग के साथ 7.5 kg कपड़े धोने की कैपेसिटी के साथ मिलती है अगरआप सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प होगा कि आप एक अच्छी वाशिंग मशीन खरीद पाए जिसमें आपको बेहतर फीचर के साथ कपड़ों को अच्छी तरीके से साफ औरअच्छी स्पिन भी करें जिसमें यह व्हर्लपूल की वाशिंग मशीन खरी उतरेगी आपके किसी भी तरीके के कपड़े हो जैसे जींस ऊनी कपड़े साड़ी सूती कपड़े इन सभी कपड़ों को बहुत ही अच्छी तरीके से क्लीन साफ सुथरा करती है

यह वाशिंग मशीन की फुल वारंटी 4 वर्ष की मिलती है जिसमें आपको वास मोटर की वारंटी 5 वर्ष मिलती है और स्पीड मोटर की वारंटी 4 वर्ष मिलती है whirlpool washing machine semi automatic 7.5 kg price 11,950

  1. 7.5 kg
  2. मोटर 1400 RPM
  3. ऑटो टब क्लीन फीचर
  4. हार्ड वॉटर वॉश टेक्नोलॉजी
  5. एक्सप्रेस वॉश
  6. टॉप लोड

3 -Godrej 8 kg Semi Automatic Top Load Washing Machine

तीसरे नंबर पर आती है गोदरेज की सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन यह 5 स्टार के साथ यह आपको ग्रे कलर में मिलेगी जिसकी कैपेसिटी 8 KG  है गोदरेज ने इसको बहुत ही सुंदर तरीके से डिजाइन किया है इसमें ग्रे कलर का उसे करके वाशिंग मशीन को और भी सुंदर बना दिया है इसमें आपको तीन सिलेक्ट मिलते हैं जिसमें पहले सिलेक्ट का काम बॉस को प्रोग्रामिंग टाइमिंग सेट करने के लिए किया जाता है दूसरा सिलेक्टआपके कपड़ो के हिसाब से सेलेक्ट करना होता है जिसमें जींस की कपड़ों के लिए हैवी ऑप्शन सिलेक्ट किया जाता है और ऊनी कपड़े और सूती कपड़ों के लिए नॉर्मल ऑप्शन सेलेक्ट किया जाता है तीसरासिलेक्ट आपको स्पिन टाइमर के लिए दिया गया है|

4 -LG 11 kg 5 star semi-automatic top loading washing machine

अगर आपका बजट थोड़ा सही है और आपका बड़ा परिवार है और आपके परिवार में कपड़े ज्यादा होते हैं जिसकी वजह से छोटी मशीन काम नहीं कर पाती है तो आपके लिए यह वाशिंग मशीन 11 KG  5 स्टार रीडिंग के साथ आपके लिए बेस्ट होने वाली है यह वाशिंग मशीन आपके ज्यादा कपड़ों के साथ लॉन्ग टाइम चलती है क्योंकि इसमें हेवी मोटर लगाई गई है और स्पिनर मोटर के लिए भी हेवी मोटर का  उपयोग किया गया है जिसकी वजह से आपको ज्यादा कपड़े ज्यादा स्पिन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी

इसमें आपको मैन्युफैक्चरिंग वारंटी 2 वर्ष की मिल जाती हैऔर 5 वर्ष की वारंटी मोटर की मिलती है स्पिन मोटर की स्पीड 1300 RPM रहती है

इसमें आपको मैन्युफैक्चरिंग वारंटी 2 वर्ष की मिल जाती हैऔर 5 वर्ष की वारंटी मोटर की मिलती है स्पिन मोटर की स्पीड 1300 RPM रहती है इसकी कपड़े धोने की कैपेसिटी ज्यादा होने के कारण आपकी जेब पर पर भारी पड़ सकता है इसका प्राइस LG 11 kg 5 star semi-automatic top loading washing machine Price 19,000

  1. Auto Restart,
  2. Roller Jet Pulsator,
  3. Powerful Washing,
  4. Wind Jet Dry,
  5. Punch + 3
  6. 3 + 1 Wash Programs:

5 -12 Kg Godrej Semi Automatic Washing Machine

यह वाशिंग मशीन गोदरेज की 12 kg एनर्जी 5 स्टार रीडिंग Hexa Roller Impeller के साथ में अवेलेबल है इसका डिजाइन बहुत ही यूनिक और बहुत ही सुंदर दिखता है अगर आपके घर में यह वाशिंग मशीन आ जाए तो चार चांद लग जाएंगे यह वाशिंग मशीन दिखने में जितनी सुंदर है उतनी ही कपड़ों को धोने मेंआपकी सहेली बन जाएगी यह गोदरेज की 12 kg वाशिंग मशीन आपको Grey, White कलर में मिल रही है जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगता है

इसकी स्पिन आरपीएम 1440 RPM आपको मिलेंगे जो कपड़ो को सुखाने में बहुत ही अच्छी स्पीड होती है  इसमें आपको मैन्युफैक्चरिंग वारंटी 2 वर्ष की मिलती है और वॉश मोटर की वारंटी 5 वर्ष मिलती है इसका प्राइस आपको 20000 से 15000 के अंदर मिल जाएगा 12 Kg Godrej Semi Automatic Washing Machine Price 16,990

  1. 1440 RPM Spin Motor
  2. 5 Star Rating
  3. 5 Star Rating

इसे भी देखें

Not

Image Credits: Pinterest

यह जानकारी और कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment