Inverter AC and Non-Inverter AC:- अगर आप बढ़ती गर्मी को देखते हुए। एक एयर कंडीशनर को लेने की सोच रहे हैं । और ऐसे में आपको अगर कंफ्यूजन है कि Inverter AC and Non-Inverter AC दोनों में से कौन से एयर कंडीशनर को लिया जाए। तो आपके इस कंफ्यूजन को दूर हम करेंगे दोनों ही एयर कंडीशनर की बातचीत को रखते हुए।
दुनिया भर के कई ऐसे देश है जिनमें गर्मी का प्रकोप साल के 12 महीने बना रहता है। लेकिन भारत के अंदर ऐसा नहीं होता है। भारत में गर्मी की बात करें तो यह एक सीजन के हिसाब से चलती है मतलब 12 महीने में से 4 महीने ही ऐसे हैं। जिनमें गर्मी का ज्यादा आलम देखा जाता है। जिसमें मई, जून, जुलाई, अगस्त आदि इन महीनो में लोगों के द्वारा गर्मी को ज्यादा महसूस किया जाता है। इसके अलावा जून,जुलाई में तो मानो गर्मी का टेंपरेचर बहुत ज्यादा हाई पहुंच जाता है। और यह गर्मी का तापमान भारत के अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को अलग-अलग टेंपरेचर का अनुभव कराता रहता है।
और कभी-कभी तो यह गर्मी का टेंपरेचर बर्दाश्त से बाहर चला जाता है। और इस भीषण गर्मी को टक्कर देने के लिए सीलिंग फैन भी आपका साथ छोड़ जाते हैं। तो ऐसे में आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है इस गर्मी से बचने के लिए जो है। यह एक एयर कंडीशनर जो गर्मी को मात देने में सफल रहते हैं।बढता गर्मी का यह माहोल काफी कहर ढा रहा है। अगर आप भी कही बाहर से मतलब अपने ऑफिस या किसी भी कार्य को पूरा करके थक हारकर जब घर पहुचते है। और आपको ठीक प्रकार से आराम नहीं मिल पाता है मतलब गर्मी के इस कहर से घिरे रहते है। आपके शरीर पर पसीना-पसीना बना रहता हैं ऐसा मानो कि जैसे कभी-कभी तो ज्यादा गर्मी होने की वजह से सर में दर्द होने लगता है। तो इसलिए बढ़ती गर्मी के इस राह में सीलिंग फैन भी फेल हो जाते हैं।
जो छत पर लगा होने की वजह से गर्मी में और भी ज्यादा गर्म हवा देने लगते हैं। जिसमे आपकी काफी हालत खराब हो जाती है इन सीलिंग फेन के चलते हुए ऐसा मानो की गर्मी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। तो ऐसी भीषण गर्मी में सीलिंग फैन के लगे होने का भी कोई फायदा नहीं रहता है। तो इस स्थिति में अगर आप गर्मी से बचाव पाना चाहते हैं तो आपके लिए एकदम कारगर तरीका यही है कि एक एयर कंडीशन को लगाने की आवश्यकता है अगर आप एक अच्छे एयर कंडीशनर की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए गोदरेज का एयर कंडीशनर बेस्ट होने वाला है। लेकिन एक एयर कंडीशन की खरीदने से पहले हर कोई इसी सोच में पड़ जाता है कि एयर कंडीशनर Inverter AC and Non-Inverter AC दोनों में से कौन सा ठीक रहता है। तो आपके इसी कन्फ्यूजन को हम दूर करेंगे Inverter AC and Non-Inverter AC दोनों में कंपैरिजन की बात करके लेकिन उससे पहले बात कर लेते हैं।
हम एक एयर कंडीशनर कितने एरिया को कवर करने की जरुरत समझता है। इसमें होता क्या है अगर आप एक एयर कंडीशनर को ले रहे हैं तो यह उसके कैपेसिटी के ऊपर डिपेंड करता है। कि वह कितने बड़े एरिया को कवर कर सकता है क्योंकि क्योंकि मार्केट के अंदर सभी कंपनियों के एयर कंडीशनर कैपेसिटी के साथ उपलब्ध कराए जाते हैं। जैसे की 1 टन, 1.5 टन,2 टन आदि जिनकी कैपेसिटी का ऊपर डिपेंड करता है। कि वह कितना एरिया को कवर कर सकता है और एक बात मैं आपसे क्लियर कर दूं। कि आपका एयर कंडीशन जितना कम कैपेसिटी का होता है वह उतना ही एरिया कम एरिया को कवर कर पाता है। और जितना ज्यादा कैपेसिटी का होता है मतलब 2 टन का है। तो बह उसी हिसाब से एरिया को कवर कर पाएगा।
Inverter AC and Non-Inverter AC दोनों एयर कंडीशनर में से कौन सा होने वाला है। आपके लिए ख़ास हमारे इस आर्टिकल के द्वारा जानने की कोशिश करेंगे की एक Inverter AC and Non-Inverter AC मैं क्या-क्या अंतर होता है। और अगर आप Inverter AC and Non-Inverter AC मैं से किसी भी एक एयर कंडीशनर को लेने का विचार बना रहे है। तो उससे पहले आपको कुछ बातें जानने की जरूरत है। कि आपके लिए कोनसा बेस्ट होने वाला Inverter AC and Non-Inverter AC दोनों में से तो चलिए बात शुरू करते हैं। Inverter AC and Non-Inverter AC के वारे में।
Table of Contents
Inverter AC and Non-Inverter AC
एक Inverter AC ही क्यों ले।
आखिर एक इनवर्टर एयर कंडीशनर को ही क्यों लेना चाहिए इसमें क्या खास होता है। या इनमें क्या फीचर्स है या इनकी कूलिंग कैपेसिटी कैसी है। और भी अलग-अलग बातों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। एक इनवर्टर एयर कंडीशनर कमरे के तापमान के हिसाब से कुलिंग करने में बेहतर रहता है। यह इनवर्टर एयर कंडीशनर छोटे से बड़े आकार के एरिया को बहुत जल्द से जल्द ठंडा करने में मदद करते हैं। और इनकी कुलिंग करने की पावर आपके एयर कंडीशनर की कैपेसिटी के ऊपर डिपेंड करती है।
कि आप एक एयर कंडीशनर को 1 टन,1.5 टन,2 टन कितनी कैपेसिटी के हिसाब से परचेस करते हैं। तो यह उसी तरीके से कूलिंग को दूर तक पहुंच पाता है इनवर्टर एयर कंडीशनर को चलाने से बिजली का खर्चा ज्यादा नहीं आता है। लेकिन इसके अलावा नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर का खर्चा इनवर्टर एयर कंडीशन की तुलना में थोड़ा ज्यादा हो जाता है। एक इनवर्टर एयर कंडीशनर आपके बिजली के खर्चे को 75% तक कम केर देती है। इनवर्टर एयर कंडीशन के अंदर आपको काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जैसे की इनवर्टर कंप्रेशर के साथ 5 in 1 टेक्नोलॉजी,कंडेंसर के लिए कॉपर का इस्तेमाल,सेंस टेक्नोलॉजी,और भी काफी सारे फीचर्स आपको इसमें देखने को मिल जाते है। और इसके अलावा यह इनवर्टर एयर कंडीशनर 50 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर के टेंपरेचर पर भी बहुत आराम से कूलिंग कर पाती है।
इनवर्टर एयर कंडीशनर बहुत कम साउंड को वाइब्रेट करते हैं अगर इसकी कीमत की बात करे। तो यह नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर के मुकाबले थोड़ा ज्यादा महंगे होते हैं। लेकिन लंबे समय तक चलने के लिए एकदम तैयार रहते हैं। और इससे बिजली के बिल पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। अगर इनवर्टर एयर कंडीशनर की वार्रंटी की बात करें तो इन प्रोडक्ट्स पर आपको 1 वर्ष की वार्रंटी मिल जाती है,PCB पर 5 वर्ष, और कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी आती है। जैसे कि आप लोगों को मैंने ऊपर आर्टिकल में बताया है। कि एक इनवर्टर एयर कंडीशनर में किस प्रकार के फीचर्स है। या इसकी कुलिंग कैपेसिटी कैसी है।
जिसे पढ़ कर आप लोग समझ गए होंगे अगर आपका मन एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर को खरीदने का है। तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन होने वाला है और आपका बजट थोड़ा ज्यादा है। तो इस इन्वर्टर एयर कंडीशनर को परचेस कर सकते हैं। जो आपके लिए और आपकी फैमिली के लिए एकदम सफिशिएंट रहेगा एक इनवर्टर एयर कंडीशनर को खरीदने के लिए आपको काफी सारी कंपनियों के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। जैसे की LG,GODREJ,HAIR,HITACHI आदि कंपनियों के ब्रांड मार्केट में उपलब्ध हैं। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। और अपने घर में लगाकर एकदम फ्रेश तरोताजगी हवा के साथ बढ़िया कुलिंग का आनन्द उठा सकते है। इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
Non-Inverter AC ही क्यों ले।
नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर में तापमान को एडजस्ट या कंट्रोल करने के लिए कंप्रेसर को चालू या बंद करने का ऑप्शन रहता है। एक विंडो एयर कंडीशनर हो ,या स्प्लिट एयर कंडीशनर दोनों ही एयर कंडीशनर एक इनवर्टर एयर कंडीशनर की तुलना में नॉन इनवर्टर वाले एयर कंडीशनर बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा करते हैं। जहा यह एक तरफ आपके बिजली के खर्चे को ज्यादा बढ़ा देते हैं। वहीं पर यह नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर कीमत भी तो एक तरफ कम ही आती है। लेकिन इनकी मेंटेनेंस का खर्चा थोड़ा ज्यादा होता है। और इसके अलावा नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं। जो लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के चलते रहते हैं इन नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर को आपको इसकी जरूरत के हिसाब से सर्विस कराने की आवश्यकता रहती है।
अपने नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर की सही समय पर सर्विस करवाते रहना ही इसके लंबे समय तक चलने का प्रमाण है। यह नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर कुलिंग और हीटिंग दोनों के रूप में मार्केट में उपलब्ध है। इन नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर में एक ख़ास बजह यह होती है कि यह रूम के टेंपरेचर को सेंस करके ऑटोमेटेकली रूम के अंदर कूलिंग को बरक़रार बनाये रखता है। और कभी आपके रूम का टेंपरेचर कम होता है। तो उसी हिसाब से कूलिंग होने लग जाती है और टेंपरेचर ज्यादा होता है कूलिंग की पावर बढ़ जाती है। यह इस प्रकार से कार्य इसलिए करता है। क्योंकि इस नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर के अंदर एक सेंसर लगा होता है। नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर अधिक कुशल नहीं होते हैं। क्योंकि यह हर टाइम ऑटोमेटेकली रूप से ऑन/ऑफ होते रहते हैं।
जिसकी वजह से इनवर्टर एयर कंडीशनर के कंपैरिजन में नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर ज्यादा शोर पैदा करते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप एक नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर को अपने घर या ऑफिस के हिसाब से ले सकते हैं। और इसकी कूलिंग का लाभ उठा सकते हैं। नॉन इनवर्टर एयर कंडीशन में भी आपको काफी सारे कंपनियों के एयर कंडीशनर के आप्शन मार्केट में देखने को मिल जाते हैं। जो अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से अच्छी रेंज में आपको मिल जाते हैं कंपनी के द्वारा नॉन इनवर्टर एएयर कंडीशनर पूरे 1 वर्ष की वारंटी दी जाती है और एक बात यह आपकी मैं क्लियर कर दूं। कि अगर आप यह सोचते हैं। कि नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर अच्छा रहेगा या एक इनवर्टर एयर कंडीशनर बहुत अच्छा है। तो यह कन्फ्यूजन आपको काफी ज्यादा रहता है। तो इसमें होता क्या है यह आपके बजट के और पसंद के ऊपर निर्भर करता है। क्योंकि कोई भी इनवर्टर एयर कंडीशनर अच्छा या बुरा नहीं होता है। इनमें कुछ चीजों में डिफरेंस होता है जो हमे देखना पड़ता है मतलब कुछ फीचर्स का भी अंतर होता है।
Godrej 3 Star 1.5 Ton Inverter Split AC (Model-EI 18TINV3R32)
गोदरेज कंपनी का यह इनवर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर जो आपको 1.5 टन की कैपेसिटी के साथ 3 स्टार रेटिंग में मिल जाता है। और यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाला 5-इन-1 कन्वर्टिबल स्प्लिट एयर कंडीशनर है। यह गोदरेज का स्प्लिट एयर कंडीशनर 110 स्क्वायर फीट से लेकर,150 स्क्वायर फीट तक के एरिया को आसानी से ठण्डा करने में सहायक रहता है। और इसके अलावा यह एयर कंडीशनर 50 डिग्री टेंपरेचर होने पर भी नॉर्मल तरीके से वर्क करता है।
गोदरेज कंपनी के इस एयर कंडीशनर पर आपको 1 वर्ष की पूर्ण वारंटी, और PCB पर 5 वर्ष और इसके अलावा कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। कंपनी के द्वारा इसकी कंडेंसर coil को कॉपर के साथ तैयार किया गया है। इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स को ऐड किया गया है। जैसे – आई सेंस टेक्नोलॉजी, रिमोट सेंस में सेंसर और इसके अलावा इसके अंदर और R32 गैस को बढ़ावा दिया गया है। जो पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल है इसका नॉइस लेवल 38 DB है जो थोड़ा बहुत शोर करता है। इसका कलर आपको सफेद देखने को मिल जाता है। PRICE – 30,990
Godrej 3 Star 2 Ton Inverter Split AC (Model-EI 24IINV3R32)
पेश है। आपके सामने गोदरेज कंपनी का अगला यह मॉडल जिसकी कैपेसिटी 2 टन की है। जिसे 3 स्टार की रेटिंग दी गयी है। यह एक 5-इन-1 कन्वर्टिबल स्प्लिट एयर कंडीशनर है वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर जो हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है। इसके साथ आपको रिमोट मिल जाता है जिसके द्वारा आप इसे कहीं दूर बैठकर भी कंट्रोल कर सकते हैं।
इस एयर कंडीशनर की एरिया कवर करने की कैपेसिटी 150 वर्ग फूट से लेकर 200 वर्ग फुट तक की है। इसकी कंडेनसर Coil को 100% कॉपर के साथ बनाया गया है। इसके अंदर R32 गैस को डाला गया है जो पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल है। गोदरेज कंपनी के इस मॉडल पर आपको 1 वर्ष की पूर्ण वारंटी के साथ,पीसीबी पर 5 वर्ष और कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। PRICE – 40,990
Godrej 3 Star 1 Ton Inverter Split AC (Model-EI 12TINV3R32-GWA)
3 स्टार रेटिंग के साथ आने वाला यह इनवर्टर एयर कंडीशनर आपके लिए बहुत ज्यादा खास होने वाला है। अगर इसकी कैपेसिटी की बात करें। तो यह 1 टन की कैपेसिटी के साथ आता है गोदरेज कंपनी के इस मॉडल में आई – सेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी सहायता से यह मॉडल रूम के टेम्परेचर को सेंस करके उसमे कुलिंग को करना शुरू करता है। यह इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाली 5 इन 1 कन्वर्टिबल स्प्लिट एयर कंडीशनर है। यह एयर कंडीशनर ज्यादा से ज्यादा 110 स्क्वायर फिट तक के एरिया को बहुत आसानी से ठुंडा करने में मदद करता है। गोदरेज कंपनी का यह मॉडल आपको 1 वर्ष की वारंटी के साथ,PCB पर 5 वर्ष,और इसके अलावा कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है।
इसकी कंडेनसर कॉइल को ब्लू फिन एंटी-करप्शन कोटिंग के साथ 100% कॉपर में तैयार किया गया है। और इसी के साथ-साथ इसमें R32 गैस का यूज़ किया गया है। अगर इसके बजन की बात करें तो इसकी इंडोर यूनिट का बजन 10 kg, और आउटडोर यूनिट का बजन 21.5 kg होता है। अगर इस गोदरेज कंपनी के मॉडल की प्राइस पॉइंट की बात करे तो इसका प्राइस ऊपर दिए दो मॉडल से कम ही रहने वाला है। अगर आप छोटे एरिया के हिसाब से एयर कंडीशनर की तलाश कर रहे हैं। तो यह गोदरेज कंपनी का एयर कंडीशनर आपके बजट में ठीक बैठने वाला है। PRICE – 28,990
Godrej 5 Star 1.5 Ton Inverter Split AC (Model-EI 18IINV5R32 WYS)
गोदरेज कंपनी के इस मॉडल को 5 स्टार की रेटिंग दी गई है। जिसकी कैपेसिटी 1.5 टन की है यह एक 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग, इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर है। यह एयर कंडीशनर 110 स्क्वायर फीट से लेकर 150 स्क्वायर फीट तक के कमरों को आसानी से कूल करने में सफल रहता है। अगर कभी आपके एरिया में टेंपरेचर 50 डिग्री से भी ऊपर जाता है तब भी यह एयर कंडीशनर नार्मल तरीके से वर्क करती रहती है। जब गोदरेज कंपनी के इस मॉडल को आप खरीदते हैं।
तब उस दिन से इसमें आपको 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है, कंप्रेसर पर 10 वर्ष और इसके अलावा PCB में 5 वर्ष की वारंटी दे दी जाती है। इस एयर कंडीशनर की कंडेनसर coil को प्रॉपर तरीके से कॉपर के साथ बनाया जाता है। इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स को ऐड किया गया जैसे – एंटी डस्ट,स्मार्ट डायग्नोसिस आदि फीचर्स को जोड़ा गया है। इस एयर कंडीशनर में R32 गैस का उपयोग क्या गया है। जो पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल है इसके IDU का वजन (11 Kgs) और ODU का वजन (36 kgs) है। इस एयर कंडीशनर के साथ आपको एक रिमोट मिल जाता है।
जिसके द्वारा आप इस एयर कंडीशनर को एक लिमिटेड रेंज के अंतराल में कहीं से भी बैठकर कंट्रोल कर सकते है। जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होता है यह गोदरेज कंपनी का इनवर्टर एयर कंडीशनर आपके बजट में थोड़ा महंगा जरूर बैठ जाता है। लेकिन काफी लंबे समय तक चलने वाला एक अच्छा प्रोडक्ट है। जो बिना किसी रूकावट के लॉन्ग टाइम तक आपके साथ कुलिंग पावर को बरकरार बनाये रखता है। और इस मॉडल में आपको हैवी कूलिंग मोड मिल जाता है। जो बहुत जल्दी कमरे को ठंडा कर देता है। PRICE – 36,990
आपके कुछ सवाल हमारे जवाब:-
FAQ: क्या इन्वर्टर एसी बिना बिजली के चल सकता है?
आसान भाषा में कहा जा सकता है। कि एक इनवर्टर एयर कंडीशनर का घर में लगे इनवर्टर से कोई मतलब नहीं रहता है। एक इनवर्टर एयर कंडीशनर टेक्नोलॉजिकल होता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से इनवर्टर एयर कंडीशनर में लगे कंप्रेसर को कंट्रोल करके बिजली की बचत की जाती है। और इसके अलावा जब बिजली ज्यादा खर्च होती है। जब एक एयर कंडीशनर को ऑन किया जाता है।
FAQ: इनवर्टर एसी और नॉन इनवर्टर एसी में क्या फर्क है?
अगर हम बात करे पहले एक इनवर्टर एयर कंडीशनर की तो इसमें होता क्या है। इस एयर कंडीशनर का कार्य कंप्रेसर की मोटर स्पीड को रेगुलेट करना होता है। यही कारण होता है कि जब आपका रूम पूरे तरीके से ठंडा हो जाता है। तो यह इनवर्टर एयर कंडीशनर कंप्रेसर को ऑफ नहीं होने देता है। इसके अलावा कंप्रेसर स्लो स्पीड पर चलना शुरू हो जाता है। अगर बात करें एक नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर की तो यह एक इनवर्टर एयर कंडीशन का उल्टा कार्य करता है। तो एक इनवर्टर एयर कंडीशनर और नॉन इनवर्टर एयर कंडीशन में यही फर्क होता है।
और मैं आशा करता हूं कि आपको एक इनवर्टर एयर कंडीशनर और नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर के बीच में अंतर की यह भाषा आपको समझ में आ गई होगी। अगर आप एक अच्छे इनवर्टर एयर कंडीशनर की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए हमने अपने इस आर्टिकल में ऊपर कुछ गोदरेज कंपनी के मॉडल के एयर कंडीशनर को मेंशन किया है। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। और ज्यादा से ज्यादा कुलिंग का आनंद उठा सकते हैं।
FAQ: नॉन-इन्वर्टर एसी का मतलब क्या होता है?
नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर का मतलब होता है। की जो नॉन-इन्वर्टर एयर कंडीशनर होता है वह चालू और बंद की विधि पर कार्य करते हैं। इसमें टेंपरेचर को ठीक प्रकार से बनाए रखने के लिए कंप्रेसर को समय-समय पर ओन/ऑफ किया जाता है। यह नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर इनवर्टर एयर कंडीशनर के कंपैरिजन में अधिक बिजली की खपत करता है। जहां एक तरफ यह नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर बिजली का खर्चा ज्यादा बड़ा देते हैं। बही एक तरफ यह एक इनवर्टर एयर कंडीशनर के मुकाबले सस्ते भी होते हैं। जो आपके बजट में एकदम ठीक बैठते हैं और यह पूरी तरीके से इलेक्ट्रिसिटी पर चलने वाले होते हैं। यह नॉन इन्वर्टर एयर कंडीशनर मामूली-सा साउंड वाइब्रेट करते हैं मतलब इन्हें चलाने पर बहुत कम शोर आता है।
AC को कितने टेंपरेचर पर रखना चाहिए?
अगर आप अपनी एयर कंडीशनर को सही टेंपरेचर पर चलाना नहीं जानते हैं। तो आपको बता दें कि एक एयर कंडीशनर को चलाने का सही टेंपरेचर 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच का सही तापमान माना गया है। जिससे आपको इस टेंपरेचर पर एयर कंडीशनर को चलाने से बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता है। अगर आप सोचते हैं की एक एयर कंडीशनर कम टेंपरेचर पर चलाया जाएगा। तो इससे बिजली का खर्चा कम होगा बल्कि और ज्यादा बढ़ जाता है एक एयर कंडीशनर को सही टेंपरेचर पर चलाने से बिजली का खर्चा तो कम हो ही जाता है। और इसके साथ-साथ एयर कंडीशनर ठीक प्रकार से लॉन्ग टाइम तक भी बिना किसी रूकावट के चलता रहता है। जरूरत ना होने पर आपको अपने एयर कंडीशनर को बंद करके ही रखना चाहिए। मैं समझता हूं कि आपको मेरे इस जवाब से आपको एक एयर कंडीशनर को सही टेंपरेचर पर चलाने की सलाह मिल गई होगी और सही जवाव मिल गया होगा।