गर्मी को कर दें, चुटकियों में छूमंतर यह LG Window AC

LG Window AC:- जैसा कि आप सब लोग जानते हैं। दिन भर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है तो ऐसे में अगर आप चाहते हैं। कि गर्मी के होते हुए भी आपको गर्मी का एहसास बिल्कुल भी ना हो। और आपके कार्यालय,रूम,या ऑफिस में नैनीताल और कश्मीर की ठंड जैसा माहौल बन जाए तो आपको एक LG Dual Inverter Window AC लगाना पड़ेगा। और इसी के साथ अगर आप रोजाना अपने ऑफिस से पसीने में होते हुए घर आते हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि यह LG Dual Inverter Window AC गर्मी को चुटकियों में छूमंतर कर देते हैं और आपको एकदम फ्रेश हवा,और कुलिंग हवा एहसास कराते हैं। तो इसलिए हमने आपके लिए इस लेख में अलग-अलग रेटिंग स्टार के रूप में और कैपेसिटी के हिसाब से LG Dual Inverter Window AC के कई मॉडल को दिखाया गया है। और इनके अंदर किन-किन फीचर्स को ऐड किया गया है। सभी की फुल जानकारी दी है जो LG Dual Inverter Window AC आपको पसंद आए उसे अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। और गर्मी के इस कहर से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। 

LG Window AC

1. LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Window AC

LG कंपनी के रूप में आने वाली यह डबल इनवर्टर विंडो एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 1.5 टन की है। जो 150 स्क्वायर फीट से लेकर 180 स्क्वायर फीट तक के एरिया को आसानी से ठंडा करने में सहायक है। अगर इसके स्टार रेटिंग की बात कर रहे हैं तो यह 3 स्टार रेटिंग में देखने को मिल जाती है और यह LG Dual Inverter Window AC हर वर्ष 1115.04 यूनिट की बिजली की खपत करती है और बाकी इसे आपके चलाने के ऊपर निर्भर करता है । कि आप इसे कितना इस्तेमाल में लेते हैं।

इस विंडो एयर कंडीशनर के कंप्रेसर पर आपको 10 वर्ष की वारंटी और पीसीबी पर 5 वर्ष और इस प्रोडक्ट के ऊपर 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है इसी के साथ आपको इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं । जैसे डबल इनवर्टर कंप्रेशर,WIFI, वॉइस कंट्रोल,अलेक्सा गूगल असिस्टेंट आदि के रूप में कंट्रोल किया जा सकता है । इसका कुल वजन 46kg है इस विंडो एयर कंडीशनर के अंदर R32 रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया गया है। जो एनवायरमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचती है और इसमें एचडी फिल्टर दिया गया है। जिसकी मदद से धूल मिट्टी इसमें एकत्रित होते रहते हैं और विंडो एयर कंडीशन चलने के दौरान रूम के अंदर ठंडी फ्रेश हवा मिलती रहती है। PRICE 35,500

स्पेसिफिकेशन :-

  • मॉडल – (TW-Q18WWXA)
  • ब्रांड – LG
  • कैपेसिटी – 1.5 टन
  • एनर्जी रेटिंग – 3 स्टार 
  • 4वे एयर स्विंग 
  • नॉइस लेवल – 44 डेसिबल

2. LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Window AC

आने वाली यह LG कंपनी की विंडो एयर कंडीशनर ड्यूल इनवर्टर के साथ-साथ 5 स्टार रेटिंग में आ जाती है। और इसी के साथ यह कन्वर्टिबल 4 इन 1 है। और इस विंडो एयर कंडीशनर की कैपेसिटी 1.5 टन की है जब आप चाहे इस विंडो एयर कंडीशनर को किसी भी समय पर और कहीं से भी बैठकर अपने वाई-फाई कनेक्शन के द्वारा मोबाइल से कनेक्ट करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं। टेंपरेचर को बड़ा या घटा भी सकते हैं। जो आपके लिए एक आसान काम हो जाता है।

और यह विंडो एयर कंडीशनर आपके विंडो फ्रेम में बहुत ही आसानी से सेट हो जाते हैं। कंपनी के द्वारा इस LG के मॉडल को बहुत ही बढ़िया डिजाइन में बनाया गया है। जो बिना किसी रूकावट के लंबे समय तक चलने के लिए बरकरार रहते हैं जो चलने के साथ-साथ बिजली की खपत भी बहुत कम करते हैं। यह सफेद रंग में देखने को मिल जाता है। इसका एक स्पेशल फीचर्स है जिसमें आपको इसके अंदर एक डस्ट फिल्टर देखने को मिल जाता है। PRICE 42,995

स्पेसिफिकेशन :-

  • ब्रांड – LG
  • कैपेसिटी – 1.5 टन
  • एनर्जी रेटिंग – 5 स्टार 
  • स्पेशल फीचर्स – डस्ट फिल्टर
  • कुलिंग पावर 5000 वाट्स

3. LG 2 Ton 5 Star Window Inverter AC

2 टन की कैपेसिटी के साथ आने वाला LG कंपनी का यह मॉडल 5 स्टार रेटिंग के साथ इनवर्टर के रूप में आता है। जो 200 वर्ग फुट आकार तक के रूम को आसानी से ठंडा करने की कैपेसिटी रखता है। यह विंडो इनवर्टर एयर कंडीशनर नॉन इनवर्टर एयर कंडीशनर के कंपैरिजन में 30% तक बिजली की बचत कर देते हैं इसके कंडेनसर को कॉपर के साथ तैयार किया गया है। और यह विंडो एयर कंडीशनर पावर कट होने के बाद ऑटो रीस्टार्ट हो जाता है। विंडो एयर कंडीशनर के इस मॉडल पर 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इसी के साथ इसमें आपको इसका सफेद रंग देखने को मिल जाता है। PRICE 45,690

स्पेसिफिकेशन :-

  • मॉडल – JW-Q24WUZA
  • ब्रांड – LG
  • कैपेसिटी – 2 टन
  • एनर्जी रेटिंग – 5 स्टार 

4. LG 1 Ton 5 Star DUAL Inverter Window AC

पेस है आपके सामने LG का विंडो इनवर्टर एयर कंडीशनर जो 1 टन की कैपेसिटी के साथ आता है। जिसे 5 स्टार की स्टार रेटिंग दी गई है इसकी कैपेसिटी के हिसाब से यह 110 स्क्वायर फीट तक के एरिया के कमरों को आसानी से ठंडा करने में बेहतर है। यह हर वर्ष 672.46 यूनिट बिजली की खपत करता है। इस प्रोडक्ट पर आपको 1 वर्ष की फूल वारंटी, गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी,और पीसीबी पर 5 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इसी के साथ इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स को ऐड किया गया है जैसे – इनवर्टर कंप्रेशर,डस्ट फिल्टर,रिमोट कंट्रोल, वाई-फाई आदि जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। और यह विंडो एयर कंडीशनर कन्वर्टिबल 4  इन 1 के रूप में आता है। PRICE

स्पेसिफिकेशन :-

  • मॉडल नाम – PW-Q12WUZA
  • ब्रांड – LG
  • कैपेसिटी -1 टन
  • एनर्जी रेटिंग – 5 स्टार 
  • स्पेशल फीचर्स – डस्ट फिल्टर, रिमोट कंट्रोल,इनवर्टर कंप्रेशर,फ़ास्ट कुलिंग आदि

5. LG 1 Ton 3 Star Window AC

3 स्टार रेटिंग के रूप में मिलने वाली LG कंपनी की यह विंडो एसी 1 टन की कैपेसिटी के साथ आती है। जो 90 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कवर करने की क्षमता रखती है। यह 1 वर्ष की फुल वारंटी के साथ आती हैं और इसी के साथ आपको इसमें एक रिमोट मिल जाता है। जिसके द्वारा आप इसे लिमिटेड रेंज के अंदर कहीं से भी बैठकर कंट्रोल कर सकते हैं। जो आपके लिए एक अच्छा माध्यम रहेगा और इसके अंदर आई कंडेनसर को कॉपर के साथ तैयार किया जाता है।

इसके अलावा आपको ऑटो रीस्टार्ट का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से अगर आपके एरिया में पावर कट हो जाता है। तो यह ऑटोमेटेकली चलने लगता है अगर इसके बिजली खर्च की बात करें तो यह मामूली बिजली की खपत करता है इस प्रकार से आप अगर एक अच्छे विंडो एयर कंडीशन की तलाश कर रहे हैं। तो यह है आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन होने वाला है जो आपके लिए सूटेबल रहेगा। PRICE 28,000

स्पेसिफिकेशन :-

  • मॉडल नाम – (LWA12GWXA)
  • ब्रांड – LG
  • कैपेसिटी -1 टन
  • एनर्जी रेटिंग -3 स्टार 
  • रंग – सफेद 
  • कंडेंसर कॉइल – कॉपर

6 . LG 2 Ton 3 Star Inverter Window AC

इसे भी देखें:-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment