Best AC कोन-सा एयर कंडीशनर है आपके लिए बढ़िया Split या Window AC जानेंगे,कम्पलीट डिफरेंस In Hindi

Split या Window AC में से कौन सा आपके लिए खास होने वाला है। या इनमें से कौन सा ज्यादा कूलिंग करता है। इसके अलावा Split या Window AC से रिलेटिव और भी कुछ जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। आज के इस टॉपिक में Split या Window AC में कोन बाज़ी मारता है।

Split या Window AC:- गर्मियों के दिनों में जब टेम्परेचर ज्यादा बढता जाता है। तो मानो की गर्मी एकदम आपके लिए असहनीय होती जाती है। तो ऐसे में बिना एयर कंडीशनर के आपकी फैमिली के लिए टाइम बिताना मुश्किल पड़ जाता है। और अगर आप भी कहीं ऑफिस वगैरा में वर्क करते हैं। और आप शाम को थक-हारकर छुट्टी होने पर जब घर पहुंचते हैं। और गर्मी आपको काफी सताती है। गर्मी के बहुत ज्यादा पढ़ने के कारण आपको ठीक प्रकार से आराम नहीं मिल पाता है। और ऐसे में आपकी छत पर लगे हुए सीलिंग फैन भी गर्मी की जंग से हार जाते हैं। मतलब गर्मी के ज्यादा पढ़ने के कारण सीलिंग फैन और भी ज्यादा गर्म हवा फेकने लगते हैं। तो ऐसे में सीलिंग फैन की हवा से पसीना सुख नहीं पात़ा है।

ऐसा मानो की तपती गर्मी के पढ़ते हुए सीलिंग फैन भी आपका साथ छोड़ देते हैं। तो ऐसे में आपको एक एयर कंडीशनर की जरूरत रहती है। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो फर्स्ट टाइम एयर कंडीशनर को लेने की सोच रहे हैं। जिसमें आपका कंफ्यूजन होता है। कि एक विंडो एयर कंडीशनर या स्प्लिट एयर कंडीशनर में से कौन से AC को लिया जाए या फिर आपके पास एक पुराना एयर कंडीशनर है। जो खराब हो चुका है जिसमें आप एक नया एयर कंडीशनर लेने का विचार बना रहे हैं। और आपका कंफ्यूजन रहता है कि विंडो और स्प्लिट एयर कंडीशनर में से कौन सा AC लिया जाए तो आपके इस कंफ्यूजन को हम दूर करेंगे। दोनों एयर कंडीशनर में डिफरेंस की बात करके तो इसलिए आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने विंडो या स्प्लिट एयर कंडीशनर में कंपैरिजन की बात करके कुछ पॉइंट को दर्शाया है। 

Split या Window AC दोनों ही एयर कंडीशनर में आपको काफी सारी कंपनियां के एयर कंडीशनर के मॉडल देखने को मिल जाते हैं। जिसमें LG,Panasonic,Sumsung,Haier,Hitachi आदि कंपनियों के ब्रांड शामिल है। इन ब्रांड को खरीदने से पहले Split या Window AC के बीच के कम्पलीट डिफरेंस को समझ लेना है। जिसमें हमने अपने इस पूरे आर्टिकल में Split या Window AC मैं होने वाले डिफरेंस के बारे में प्रॉपर जानकारी साझा की है। Split या Window AC मैं रहने वाले डिफरेंस के एक-एक पॉइंट को मेंशन किया है।

एक स्प्लिट एयर कंडीशनर और विंडो कंडीशनर में से कौन सा एयर कंडीशनर कूलिंग ज्यादा करता है। या कौन सा एयर कंडीशनर टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में आगे है। आदि कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल को तैयार किया गया है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप एक अच्छे Split या Window AC का चुनाव कर सकते हैं। और अपने घर में अपने लिए और अपनी फैमिली के लिए Split या Window AC को लगा सकते हैं। और इसी के साथ-साथ Split या Window AC को लगाकर बढ़ती गर्मी के माहौल से निजात पा सकते है। तो चलिए एक नजर डालते है Split या Window AC में आखिर क्या अंतर है।       

Split या Window AC

लुक्स एंड डिजाइन:- काफी इंपोर्टेंट पॉइंट है। आज के इस दौर में लुक्स और डिजाइन काफी मायने रखता है। क्योंकि लोगों को एक एयर कंडीशनर का अच्छा लुक्स और डिजाइन ही अपनी और आकर्षित करता है। विंडो एसी की अगर बात करें तो इसका लुक्स काफी सिंपल होता है इसका कलर व्हाइट और ब्लैक होता है। जिसका नॉर्मल सा ढाचा होता है अगर दूसरी तरफ बात करेंगे एक स्प्लिट एयर कंडीशनर की तो इसके विभिन्न-विभिन्न प्रकार सेट्स और कलर सेट्स आते है। जो आपके घर की दीवार की पेंटिंग के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट बैठते हैं। अगर यहां पर बात करे कलर और डिजाइन की तो स्प्लिट एयर कंडीशनर, विंडो एयर कंडीशनर के मामले में काफी बेहतर होता है। लेकिन अगर आपको कलर और डिजाइन से ज्यादा मतलब नहीं है तो आपके लिए विंडो एयर कंडीशनर परफेक्ट रहता है।  

Types of house and size:- अगर आप एक ऐसे मकान में निवास करते हैं जो रेन्ट का है। जिसमे विंडोज है और आप वहां पर विंडो एयर कंडीशनर को लगा लेते है। और इसके बाद अगर आप रहने के लिए कभी दूसरे मकान को चेंज करते हैं। और वहां पर विंडोज ना हो तो ऐसे हैं। आपका विंडो एयर कंडीशनर को लगाना खराब हो जाता है। अगर आपके पास आपका पर्सनली मकान या ऑफिस है। तो ही आप एक विंडो एसी को खरीदना ठीक समझे तो इसलिए मेरा आपसे यही सजेशन है।

कि अगर आप एक रेन्ट के मकान में रहते हैं। तो आपको विंडो एसी नहीं खरीदना चाहिए इसके बाद अगर साइज की बात की जाए। तो अगर आपके घर का एरिया 200 स्क्वायर फीट से ज्यादा है। तो उसके लिए आपको एक स्प्लिट एयर कंडीशनर परचेस करना चाहिए। ना कि एक विंडो एयर कंडीशनर को अगर आपका घर खुला है। या खिड़की बेगारा है तभी विंडो एयर कंडीशनर को ले नहीं तो आपके लिए एक स्प्लिट एयर कंडीशनर को परचेस करना बेस्ट आप्शन रहता है। 

कूलिंग:- कुछ लोगों का कहना रहता है। कि विंडो एसी ज्यादा कूलिंग करती है और कुछ लोगों का मानना है। स्प्लिट एयर कंडीशनर ज्यादा कूलिंग करती है। तो आपके इस बात को क्लियर करते है की कोन सा एसी ज्यादा कूलिंग करता है। तो इसमें हम बात सबसे पहले बात कर लेते है एक विंडो एयर कंडीशनर जो जमीन से 3 से 4 फीट की ऊंचाई पर लगाया जाता है। और इसके अलावा एक स्प्लिट एयर कंडीशनर जमीन से 8 से 9 फीट की ऊंचाई पर लगता है तो ऐसे में अगर आप विंडो ac के सामने खड़े रहते हैं। तो उसकी हवा आपके ठीक फेस पर पड़ती है जैसे ही आपने विंडो एसी को ऑन किया तो उसकी हवा आपकी बॉडी और फेस पर आती है।

तो आपको कूलिंग का एहसास होता है तो ऐसे में आपको लगता है। बहुत जल्दी कूलिंग हो गई है वहीं पर दूसरी तरफ एक स्प्लिट एयर कंडीशनर की ऊंचाई पर लगे होने की वजह की इनकी हवा ऊपर से आती है। जिसमे आपको लगता है कि हवा को आने में थोडा टाइम लग रहा है तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। दोनों ac बराबर कूलिंग करती है। इसमें बस थोड़ा सा यह फर्क होता है कि स्प्लिट एसी जो होते हैं। वह घर के सारे कोने में एक बराबर कूलिंग देते है। स्प्लिट एसी सेंटर में लगे होने की वजह से सारे कोनो को डायरेक्ट कुल करते हैं। विंडो एसी के कंपैरिजन में स्प्लिट एसी हर एंगल में बराबर कूलिंग देते है। 

टेक्नोलॉजी एंड पावर कंजप्शन:- यह पॉइंट आपकी जेब पर सीधा इफेक्ट डालता है। अगर स्प्लिट एसी की बात करें तो आपको इसमें टेक्नोलॉजी और फीचर्स काफी ज्यादा मिल जाते हैं। और दूसरी तरफ विंडो एसी में आपको कुछ ज्यादा खास टेक्नोलॉजी देखने को नहीं मिलती है। लेकिन आज की डेट में कुछ ऐसे विंडो एसी भी आ गए हैं। जिसमे आपको लिमिटेड टेक्नोलॉजी और फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

अगर आपको एक अच्छी टेक्नोलॉजी और फीचर्स चाहिए तो आपको एक स्प्लिट एसी की तरफ चले जाना चाहिए। अगर बात करें पावर कंजप्शन की जब टेक्नोलॉजी एडवांस्ड होगी। और फीचर्स एडवांस होंगे तो। उसमें आपको पावर कंजप्शन थोड़ा कम मिलेगा विंडो एसी के मुकाबले स्प्लिट एसी थोड़ा कम पावर कंजप्शन करता है। विंडो एसी थोड़ी सी ज्यादा पावर लेते हैं टेक्नोलॉजी और पावर कंजप्शन के मामले में स्प्लिट एसी एक बेस्ट ऑप्शन है।

मेंटेनेंस एंड सर्विस कॉस्ट:-यहां पर विंडो एसी बाजी मार लेता है क्योंकि विंडो ac का मेंटेनेंस और सर्विस का खर्चा कम आता है। और इसके अलावा स्प्लिट एसी का सर्विस कॉस्ट का खर्चा एक लगभग ₹1000 इसके कंपैरिजन में विंडो एसी की सर्विस कॉस्ट का खर्चा लगभग ₹400 से लेकर ₹500 के बीच आता हैं। स्प्लिट एसी के अंदर 2 पीसीबी होते हैं इंदौर और आउटडोर यूनिट में जिस बजह से इसका खर्चा बड जाता है। लेकिन विंडो एसी में एक ही पीसीबी होती है इसके मेंटेनेंस और सर्विस कॉस्ट कम होते है।

सर्विस कॉस्ट के मामले में विंडो एसी काफी बढ़िया है। इसके अलावा स्प्लिट एसी में एक दिक्कत का सामना ज्यादा करना पड़ता है। और वह है लीकेज की दिक्कत यह दिक्कत तब ज्यादा आती है। जब आप रेन्ट के मकान में रह रहे होते है और बार बार कही पर शिफ्ट होते रहते हैं। तो ऐसे में आपको बार बार ac को निकलबाना पड़ता है और दूसरी जगह पर लगाते है तो ऐसे में ac में लीकेज आ जाता है। और इस लीकेज की बजह से धीरे-धीरे सारी गैस निकल जाती है।

और आपको बार बार गैस भरबानी पड़ती है ऐसे-ऐसे लीकेज हो जाता है जो पकड़ में नहीं आता है। और आपको हर साल गैस भरबानी पड़ती है। जिससे काफी खर्चा बद जाता है यह दिक्कत विंडो एसी में नहीं होती है। क्यूंकि बहा पर एक ही ढाचा होता है सबकुछ उसी में होता है। विंडो एसी में यह प्रॉब्लम नहीं होती है तो यहां पर विंडो एसी बाजी मार लेता है। क्यूंकि इसकी सर्विस कॉस्ट,मेंटेनेंस,पार्ट्स सबकुछ सस्ते मिल जाते है। 

नॉइज़ लेवल:- अगर इन दोनी ac के नॉइज़ लेवल की बात करे। तो अगर आप शान्ति प्रिय व्यक्ति है और आपको ज्यादा शोर पसंद नहीं है। तो आपको विंडो ac न लगाकर एक स्प्लिट ac को लगा लेना चाइये क्योंकि स्प्लिट ac में 2 पार्ट्स होते है। आउटर और इनर स्प्लिट ac का आउटर पार्ट साउंड करता है। जो बहार लगा होता है जिसकी वजह से अंदर आवाज नहीं आती है। लेकिन विंडो एसी में दोनों चीज़ एक ही में होती है कंप्रेसर,फेन,कूलिंग एलिमेंट सब एक ही में होते है। जिसकी वजह से आपके रूम में डायरेक्ट आवाज आती है। तो इसलिए आपको विंडो एसी का नॉइज़ लेवल ज्यादा देखने को मिल जाता है। तो इसलिए दोस्तों नॉइस लेवल के मामले में स्प्लिट एसी बेस्ट रहते हैं।

PRICE:- स्प्लिट एयर कंडीशनर के मुकाबले विंडो एयर कंडीशनर काफी सस्ते होते हैं। जितने प्राइस पर आप 3 स्टार स्प्लिट एयर कंडीशनर को खरीदते हैंv उतने का एक 5 स्टार विंडो एयर कंडीशनर आपको मिल जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको एक सस्ता एयर कंडीशनर मिल जाए। तो आप 5 स्टार विंडो एयर कंडीशनर को चुन सकते हैं। जो आपके बजट में ठीक बैठ जाता है।

किसे खरीदने में है फायदा:- अगर आप यह सोचते हैं। कि कौन-सा एयर कंडीशनर खरीदना बेस्ट रहेगा या किस एयर कंडीशनर को खरीदने में ज्यादा फायदा रहता है। तो एक अच्छे एयर कंडीशनर को खरीदना यह आपकी आवश्यकता और बजट पर डिपेंड करता है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप एक छोटे एरिया को कवर करने के लिए या जल्दी से ठंडा करने के लिए एक एयर कंडीशनर की तलास कर रहे हैं।

तो आप एक विंडो एयर कंडीशनर को खरीद सकते हैं जो स्प्लिट एयर कंडीशनर के कंपैरिजन में काफी सस्ते मिल जाते हैं। और अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है या बजट की कोई टेंशन ही नहीं है। तो आपको एक स्प्लिट एयर कंडीशनर को लगवा लेना चाहिए जो छोटे से बड़े आकार के रूम को बहुत आसानी से और जल्द से जल्द ठंडा करने में माहिर होते हैं। और इसी के साथ-साथ यह रूम के हर कोने-कोने में कूलिंग को पहुंचाते हैं। और यह एयर कंडीशनर कैपेसिटी के हिसाब से मार्किट में अवैलेवल कराए जाते है।    

FAQ: विंडो एसी की लाइफ कितनी होती है?

अगर एक विंडो एसी की लाइफ की बात करे। तो यह लगभग 8 से 10 साल तक बहुत आराम के साथ चल जाते है। और बाकी इनको लम्बे समय तक चलाने के लिए आपको इनकी सही समय पर सर्विस करानी पड़ती है। जिससे इनकी लाइफ बनी रहती है। बाकी आपका सही रखरखाब ही विंडो एसी की लाइफ लम्बे समय तक बनाये रखने में निर्भर करता है।

FAQ: स्प्लिट एसी के क्या फायदे हैं?

स्प्लिट एयर कंडीशनर बहुत कम बिजली की खपत करते है। जो छोटे से बड़े आकार के कमरों को बहुत जल्द से जल्द ठंडा करने में सहायक रहते हैं। और यह स्प्लिट एयर कंडीशनर,विंडो एयर कंडीशन के मुकाबले बहुत कम शोर करते हैं। क्योंकि स्प्लिट एयर कंडीशनर में 2 यूनिट्स होते हैं। इंडोर और आउटडोर जिसमे स्प्लिट एयर कंडीशनर के आउटडोर को रूम से बाहर रखा जाता है। जिस बजह से इसका शोर रूम के अन्दर नहीं आ पाता है। तो इसलिए जब स्प्लिट एयर कंडीशनर का आउटडोर चल रहा होता है। तो इसमें होने वाले साउंड वाइब्रेशन से आपको कोई परेशानी नहीं होती है। और अगर आपका बजट अच्छा है और आप एक शान्त स्वभाव में रहने वाले व्यक्ति हैं। तो स्प्लिट एयर कंडीशनर एक बेस्ट ऑप्शन आने वाला है। जिसे आप परचेस कर सकते हैं और अच्छी खासी कूलिंग का आनंद उठा सकते हैं।    

FAQ: स्प्लिट एसी की सर्विसिंग घर पर कैसे करें?

स्प्लिट एयर कंडीशनर की सर्विसिंग घर पर करने के लिए आपको सबसे पहले इंडोर यूनिट के कवर को खोलना है। अब आपको इसके अंदर लगे एयर फ़िल्टर जाली को बाहर निकलना है। इसकी एयर फ़िल्टर की जाली को साफ पानी से ठीक प्रकार से साफ करे। क्योंकि इसमें होता क्या है इसकी जाली में कुछ धुल जमा हो जाती है। जिसकी बजह से एसी के अन्दर हवा नहीं पहुच पाती है। और आपके रूम में एयर कंडीशनर कूलिंग नहीं कर पाता है। एयर कंडीशनर के एयर फ़िल्टर को धोने के बाद तुरंत ना लगाये। एयर फिल्टर के सूख जाने के बाद ही इसको एयर कंडीशनर में फिट करना चाहिए। तो इस प्रकार से आप एक स्प्लिट एयर कंडीशनर की सर्विसिंग घर पर ही कर सकते हैं। और बाकी कई ऐसे पार्ट्स होते हैं। जिन्हें खोल कर आपको साफ कर लेना चाहिए।

FAQ: कौन सा एसी कम बिजली बिल,स्प्लिट या विंडो देता है?

अधिकांश मामलों में देखा गया है। कि स्प्लिट एयर कंडीशनर विंडो कंडीशनर के कंपैरिजन में थोड़ी अधिक बिजली की खपत करते हैं। क्योंकि स्प्लिट एयर कंडीशनर बहुत तेज स्पीड के साथ रूम के अंदर कूलिंग करता है। तो इसलिए एक स्प्लिट एयर कंडीशनर विंडो एयर कंडीशनर की तुलना में अधिक बिजली की खपत करता है।

FAQ: बिजली बचाने के लिए कौन सा एसी मोड सबसे अच्छा है?

अगर आप एक ऐसे मोड के बारे में जानना चाहते है। जिस पर एयर कंडीशनर को चलाने से बिजली का खर्चा कम हो तो उसके लिए आपको अपने एयर कंडीशनर को ऑटो मोड पर चलाना चाहिए। जिसकी सहायता से आपका एयर कंडीशनर रूम के टेंपरेचर को सेंस करके कूलिंग करता है। और आपके बिजली के खर्चे को भी कम करता है। तो इसलिए आपको अपने एयर कंडीशनर को हमेशा आटो मोड पर रखकर चलाना चाहिए।

इसे भी देखें:-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment