2 किलोवाट सोलर पैनल की मार्केट में कितनी है। कीमत जानेंगे,प्रॉपर जानकारी के साथ।

आखिर 2 किलो वाट सोलर पैनल लगबाने में कितना खर्चा आता है। जानेंगे,प्रॉपर जानकारी के साथ।

2 किलोवाट सोलर पैनल:- क्या आप एक ऐसे सोलर सिस्टम की तलाश में है। जो आपके घर का पंखा,AC,TV, सामान्य लोड के साथ समर सेवल पंप भी चला सके अक्सर लोगो की यही डिमांड रहती है। कि उनका एक ऐसा सोलर सिस्टम मिल सके। जो कम कीमत में आये और बह आबस्यकता पड़ने पर घर का समर सेवल पंप भी सोलर पेनल के माध्यम से चला सके। तो आज हम चर्चा करेंगे ऐसे ही सोलर पेनल के बारे में जो आपके लिए बेस्ट हो।

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं। की गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बदता जा रहा है। और इस गर्मी के बढ़ते मौसम में आप सब लोग अपने घर में फ्रिज,पंखे,AC और सभी ऐसी चीज़े जो बिजली के इस्तेमाल से चलती है। जिससे कि ऐसे में आपका बिजली का खर्चा काफी बद जाता है। तो इसी बिजली के खर्चे से बचने के लिए आजकल भारत में कुछ लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो इसलिए दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं। 2 किलोवाट सोलर पैनल के बारे में क्योंकि आमतौर पर अधिकतर घरों में लोड उठाने के लिए 2 किलोवाट सोलर पैनल सामान्य रहता है। और 2 किलोवाट सोलर पैनल आधिकतर लोगों के लिए परफेक्ट हो सकता है। अगर आप 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं। और उसकी कीमत को जानना चाहता है तो हमारे इस आर्टिकल मै आपको काफी जानकारी मिलने वाली है। अगर सोलर सिस्टम की बात करें तो आपको दो तरह के सोलर सिस्टम मार्केट देखने को मिल जाते हैं। जिसमें पहला है Off Grid सोलर सिस्टम और दूसरा है On Grid सोलर सिस्टम होते है।  

आज के इस टॉपिक में हम बात करने वाले हैं। 2 किलो वाट सोलर पैनल की कीमत के बारे में जिसमें 2 किलो वाट सोलर पैनल की कीमत के साथ-साथ और भी कुछ प्रॉपर जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। और वैसे तो 2 किलोवाट सोलर पैनल को लेने के लिए यह सही समय है। क्योंकि इसकी कीमत में कमी आ चुकी है। और सरकार ने सोलर पैनल की सब्सिडी अमाउंट को भी बढ़ा दिया है। यह एकदम परफेक्ट टाइम है 2 किलोवाट सोलर पैनल को  लगवाने का एक तरफ सब्सिडी भी बढ़ गई है। और दूसरी तरफ इनकी कीमत भी और कम हो गई है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं। on grid सोलर सिस्टम और off grid सोलर सिस्टम जो आपके लिए सुविधाजनक हो उसे आप चुन सकते हैं।

सबसे पहले बात कर लेते हैं। किसके लिए 2 किलो वाट सोलर पैनल ठीक रहेगा 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 8 से 10 यूनिट तक बिजली बनाने की पॉवर रखता है। अगर आपको 8 से 10 यूनिट बिजली की आवश्यकता है। तो 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको 300 यूनिट फ्री बिजली हर महीने चाहिए। तो आप 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम ले सकते है, लेकीन आपको 8 से 10 यूनिट बिजली दोनों तरह के सोलर सिस्टम में मिल जाती है। चाहे आप On grid सोलर सिस्टम को लगवाए या चाहे Off grid सोलर सिस्टम को लगवाएं। तो इसलिए आपको On grid सोलर सिस्टम तभी लगाना चाहिए। जब आपके यहां पर हर समय बिजली उपलब्ध रहती है। यानी कि आपको अलग से बैटरी बैकअप के लिए इनवर्टर बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आपके एरिया में ज्यादा समय के लिए पावर कट हो जाता है। तो आपके लिए On grid सोलर सिस्टम सही नहीं रहेगा।

2 किलोवाट सोलर पैनल की कितनी है। कीमत:-

On-Grid Solar System

On grid सोलर सिस्टम बिना बैटरी से चलने वाला सोलर सिस्टम होता है। इसमें आपको गवर्नमेंट की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाती है। लेकिन इस सोलर सिस्टम के कार्य करने के लिए सूर्य की प्रकाश की आवश्यकता होती है। और इसी के साथ-साथ बिजली की भी आवश्यकता रहती है। अगर आपके एरिया में बिजली का कनेक्शन नहीं है। तो आप उस कंडीशन में On grid सोलर सिस्टम को नहीं लगबा सकते हैं। On grid सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए भारत के केंद्र सरकार की ओर से सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। अगर इसमें आप 2 किलो वाट सोलर पैनल लगबाते हैं। तो आपको केंद्र सरकार की ओर से ₹60,000 का अनुदान मिलता है। और राज्य सरकार की ओर से ₹30,000 का अनुदान प्रदान किया जाता है। मतलब इसमें कुल सब्सिडी की बात करें। तो इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से टोटल आपको ₹90,000 प्रदान किए जाते हैं 2 किलो वाट सोलर पैनल की कीमत आपको 1,30,000 रुपए पड़ती है। जिसमें आपको 5 साल के सोलर पैनल वारंटी मिल जाती है। और इसके अलावा आपको 90 हजार रुपए सब्सिडी के रूप में वापस मिल जाते है।

तो आपका इस प्रकार से जेब खर्चा 40 हजार रुपए हो जाता है। और आप On grid सोलर सिस्टम को  40,000 रुपए में लगवा सकते हैं। तो इस प्रकार से अगर आपके एरिया में बिजली की सप्लाई ठीक आती है। तो On grid सोलर सिस्टम लगवाना ठीक रहता है। तो आपको स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए कि On grid सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए सूर्य के प्रकाश और बिजली दोनों की आवश्यकता रहती है। अगर बात करें इस On grid सोलर सिस्टम से आप क्या-क्या चला सकते हैं। आप फेन,बल्ब,वाशिग मशीन,AC इत्यादि चीजों को चला सकते हैं। On grid सोलर सिस्टम आपको यूनिट जेनरेशन यानी बिजली बना कर देता है। तो इसमें अगर आप लोड ज्यादा चलाते हैं तो यह ज्यादा यूनिट खर्च करता है। और लोड कम चलाते हैं। तो कम यूनिट खर्च करता है अगर आप 2 kw का सोलर सिस्टम लगवाते है। तो यह 8 से 10 यूनिट तक आपको बिजली मिलती है। तो इसमें आपको हर महीने लगभग 300 यूनिट बिजली मिलेगी। और अगर आप 300 यूनिट बिजली खर्च कर लेते हैं। तो आपको बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा अगर आप किसी महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च करते हैं। और 100 यूनिट बिजली आपकी बच जाती है। तो इस स्थिति में आपको सरकार की और से भुगतान मिल जाता है। इसकी भुगतान की दरे अलग-अलग राज्यों में प्रति यूनिट के हिसाब से 3 रुपए प्रति यूनिट से लेकर 4 रुपए प्रति यूनिट तक हो सकती हैं।  

Off-Grid Solar System  

Off grid सोलर सिस्टम एक इंडिपेंडेंट सोलर सिस्टम है। इसमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा आपको इसमें बिजली की आवश्यकता नहीं रहती है। आप इसे बिना बिजली के भी चला सकते हैं यह Off grid सोलर सिस्टम सूर्य के प्रकाश के माध्यम से कार्य करता है। और यह सोलर सिस्टम धूप भी न होने पर बैटरी स्टोरेज पावर के माध्यम से आपको बैकअप प्रदान करता है। अगर आप ऐसे क्षेत्र में निवास करते हैं जहां पर बिजली की सप्लाई बार-बार कट ऑफ़ होती है। या बिजली की कटौती ज्यादा होती है। तो आप इस Off grid सोलर सिस्टम को लगबा सकते हैं आपको बता दें। कि Off grid सोलर सिस्टम पर भारतीय गवर्नमेंट के द्वारा कोई सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है। अगर बात करे 2 किलोवाट सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको 550 वाट के 4 सोलर पैनल लगा सकते हैं।

जो की 2200 वाट हो जायेगा अगर सोलर पैनल के प्राइस की बात करें। तो आपको अच्छी कंपनी के 2 किलोवाट सोलर पैनल लगभग 24, 25 रूपए प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं। तो इस तरह से आपको 55,000 रूपए के सोलर पैनल मिल जायंगे। सोलर पैनल के बाद आप सोलर इनवर्टर कई कंपनी के रूप में ले सकते हैं। जिसमें आपको PWM मिल जाते हैं। जो आपको काफी सस्ते पड़ जाते हैं 16,500 से 17,500 के बीच आपको 2500 va का आपको सोलर इनवर्टर मिल जाएगा। इसके बाद बात आती है सोलर बैटरी की इस सिस्टम में आपको 5 साल के वारंटी वाली 150 Ah की 2 बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दोनों बैटरी की कीमत आपको 14,500 प्रति बैटरी के हिसाब से मिल जाती है। 29,000 रूपए में आपको 5 साल की वारंटी वाली अच्छी बेटरिया मिल जाती है। अगर आप 3 साल की वारंटी वाली बैटरी का प्रयोग करते हैं। तो आपकी इसकी कीमत कम देखने को मिलेगी।

और सोलर पैनल,सोलर इन्वर्टर,सोलर बेटरी इन सबके अलावा Off grid सोलर सिस्टम को लगाने में काफी चीजों की जरूरत रहती है। जैसे वायर केबल,लाइटिंग अरेस्टर,स्ट्रक्चर,आर्थिंग आदि का खर्चा 8 प्रति वाट आता है। gi स्ट्रक्चर आपको लगबाना चाइये। जो काफी टिकाऊ होता है अर्थिंग जरुर कराये,लाइटिंग अरेस्टर जरुर लगाये। क्यूंकि यह आपके सिस्टम को सुरक्षित रखता है। इन सभी इंस्टॉलेशन का खर्चा ₹8 प्रति वाट से 17,600 रूपए का आता है। इस प्रकार से 2 किलो वाट सोलर पैनल Off grid सोलर सिस्टम आपको 1,18,100 रुपए में कंप्लीट तैयार हो जाता है।

अगर आपका कंफ्यूजन है। कि On grid सोलर सिस्टम और Off grid सोलर सिस्टम में से कौन सा सोलर पैनल लगाना चाहिए। तो आपको समझ लेना चाहिए अगर आपकी आवश्यकता सोलर को ऐज इनवर्टर प्रुफ करने की यानी आप बिजली जाने पर बैकअप चाहते हो। या आप ऐसे एरिया में रहते हैं जहां पर बिजली की सप्लाई अधिक नहीं है। मतलब बिजली बार – बार आती जाती रहती है। तो ऐसे में आपके लिए Off grid सोलर सिस्टम ठीक बैठता है। अगर आप एक ऐसे क्षेत्र में निवास करते हैं। जहां पर दिन के दौरान बिजली की सप्लाई लगातार बनी रहती है। और अगर आप बिजली की बचत के हिसाब से सोलर सिस्टम लगवाने चाह रहे है। तो ऐसे में अगर आप गवर्नमेंट से सब्सिडी भी लेने की सोच रहे है। तो आपके लिए On grid सोलर सिस्टम बेस्ट रहेगा। 

Mono perc सोलर पैनल का खर्चा:- जब आपका बजट थोड़ा ज्यादा हो। और अगर आप 2kw सोलर पैनल लेने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए Mono perc सोलर पैनल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे लगवाने का आपका खर्चा 65,000 से 70.000 के बीच चला जाता है। और यह Mono perc सोलर पैनल बहुत अधिक एनर्जी पावर उत्पादन करते हैं। यह धूप के समय बहुत अधिक ऊर्जा प्रदान करते हैं।     

Polycrystalline सोलर पैनल का खर्चा:- जब आपका बजट थोड़ा कम होता है। तो इस स्थिति में अगर आप 2 किलोवाट सोलर पैनल खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो आपके लिए Polycrystalline सोलर पैनल बिल्कुल सफिशिएंट बैठने वाला है ।इन Polycrystalline सोलर पैनल लगवाने का आपका खर्चा 50,000 से लेकर 60,000 के बीच आ जाता है। यह बरसात के मौसम में और धूप के कम होने के कारण भी अच्छे तरीके से प्रदर्शन करते हैं। तो यह Polycrystalline सोलर पैनल आपके लिए सही रहने वाले हैं।  

Bifacial सोलर पैनल का खर्चा:- अगर आप एक अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ सोलर पैनल लेने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए Bifacial सोलर पैनल एक बढ़िया ऑप्शन रहने वाला है। इसकी कॉस्ट आपके लिए थोड़ी ज्यादा चली जाती है। लेकिन यह भी काफी सफिशिएंट होते हैं। इसे लगवाने का खर्चा आपका 75000 से लेकर 80000 के बीच आ जाता है। और यह Bifacial सोलर पैनल दोनों तरफ से वर्क करते हैं। जिससे इसकी कार्य करने की क्षमता और बढ़ जाती है।

FAQ: सोलर पैनल और सोलर सिस्टम में क्या अंतर है?

सूरज के प्रकाश या सूरज की किरणों की मदद से ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए जिस-जिस उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। उसे सोलर सिस्टम कहा जाता है सोलर सिस्टम को लगाने के लिए अनेक प्रकार के उपकरणों का उपयोग किया जाता है। जैसे की सोलर प्लेट्स(सोलर पैनल), सोलर बैटरी, सोलर इन्वर्टर आदि उपकरण शामिल रहते हैं। अक्सर आपने देखा होगा बड़ी-बड़ी कंपनियों की छतो पर, घरों पर, सोलर पैनल को लगा हुआ देखा होगा। तो इसलिए जिनमे छोटे-छोटे सेल्स का प्रयोग किया जाता है। उन्हें सोलर पैनल कहां जाता है। जब सूर्य की किरणों इस पैनल पर पड़ती है। तो इलेक्ट्रिसिटी मैं बदल देती है। तो इसलिए कहा जा सकता है। कि सोलर पैनल,सोलर सिस्टम में यही अंतर होता है। की सोलर सिस्टम पूरे सेटअप को बोला जाता है। और सोलर पैनल इसकी प्लेट्स को बोला जाता है।

FAQ: 2 किलो वाट सोलर पैनल की उम्र कितनी होती है? 

लगभग सभी कंपनियां सोलर पैनल की उम्र 20 से 25 साल तक ठीक प्रकार से चलने का दावा करती है। और यह आपके ऊपर डिपेंड करता है। कि आप एक सोलर पैनल को किस प्रकार से मेंटेन रखते है। क्योंकि अगर एक सोलर प्लेट्स के ऊपर कोई चीज मतलब पत्थर मारे या कोई बदर कूद जाए। जिससे ऐसे में उसे नुकसान पहुंचे या मतलब टूट जाता है। तो यह अलग बात रहती है। तो ऐसे में अगर आप अपने सोलर पैनल को एक सेफ्टी के साथ रखते हैं। तो यह कई सालों तक चलते रहते हैं। सोलर पैनल कुछ इस तरह से लगाना चाहिए जिससे वह आने वाले आंधी, तूफान या तेज हवा चलने के दौरान इसमें कुछ नुकसान ना हो सके। सोलर पैनल के ऊपर लगा ग्लास काफी मजबूत और टिकाऊ होता है।

लेकिन फिर भी अगर आप इस पर जानबूझकर किसी ईट, पत्थर को मारते हैं तो यह टूट सकता है। आपको अपनी छत पर एक सोलर पैनल को कुछ इस प्रकार से लगाना चाहिए। जिससे यह आने वाले आंधी, तूफान या किसी हवा के झोंके से गीर न पाए अगर आप अपने सोलर पैनल को लोहे के ऊपर लगाते हैं। तो यह बहुत जल्दी जंग खाकर खराब हो जाता है। तो इसलिए आपको अपने सोलर पैनल को लगाने के लिए जी आई एंगल का उपयोग करना चाहिए। जी आई एंगल बरसात के मौसम में भी खराब नहीं होता है। और कई सालों तक आपके सोलर पैनल को ऊपर सेफ रखता है। आपका एक अच्छा रखरखाब भी एक सोलर पैनल को लंबे समय तक चलने की सलाह देता है। मैं उम्मीद करता हूं की आपका सोलर पैनल की उम्र के बारे में जो कंफ्यूजन था वह दूर हो गया होगा।   

FAQ: 2 किलोवाट सोलर पैनल कितने का आता है?

अगर आप एक अच्छी कंपनी का 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवाते हैं। तो इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए से ऊपर चली जाती है। और इसके अलावा यदि आप सूर्य मुफ्त घर बिजली योजना के तहत 2 किलोवाट सोलर पैनल को लगवाते हैं। तो आपका केवल जेब खर्चा 40 हजार रुपए आता है। जिसमें आपको ₹60,000 केन्द्र सरकार की ओर से और राज्य सरकार की ओर से ₹30,000 सब्सिडी के रूप में मिल जाते हैं। तो इस प्रकार से भी आप 2 किलोवाट सोलर पैनल को लगवाने का लाभ उठा सकते हैं।

FAQ: 2 किलो वाट सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली में क्या क्या चला सकते हैं?

2 किलोवाट सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली के दौरान आप 2000 वाट तक कई प्रकार के घरेलू उपकरणों को चला सकते हैं। जैसे – वाशिंग मशीन, फ्रिज, पंखा, बल्ब, एयर कंडीशनर,टेलीविजन आदि उपकरणों को चला सकते हैं। और इसके अलावा 2 किलोवाट सोलर पैनल के लगने के बाद आप काफी सारे घरेलू चीजों को सोलर पैनल की मदद से चला सकते हैं। लेकिन आप किसी स्थिति में कुछ घरेलू उपकरणों को एक साथ नहीं चला सकते हैं। जिससे ज्यादा लोड पढ़ने की संभावना बनी रहती है। तो इसलिए आपको ज्यादा लोड वाली चीजों का इस्तेमाल करते वक़्त घर के कुछ उपकरणों को बंद कर देना चाहिए। 

FAQ: फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?

यह भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जाने वाली सूर्य मुक्त घर बिजली योजना है। जिसके तहत भारत का कोई भी नागरिक सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन कर सकता है। और इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए ₹30,000,2 किलो वाट सोलर पैनल पर ₹60,000 और इसके अलावा 3 किलोवाट सोलर पैनल को लगवाने के लिए ₹78,000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह सब्सिडी केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा प्रदान की जाती है। जैसे कि आपको मैंने बात दिया है कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली अलग-अलग किलो वाट पर सब्सिडी अमाउंट कितना है। लेकिन इसके अलावा राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली यह सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अमाउंट पर हो सकती है। तो इसके लिए आप अपने करीबी साइबर कैफ़े से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और इस योजना के तहत अपने घर में सोलर पैनल या सोलर सिस्टम को लगवाकर इसका लाभ उठाया जा सकता है।

FAQ: 2Kw सोलर पैनल प्रति दिन कितनी यूनिट देता है?

2 किलो वाट का सोलर पैनल रोजाना 8 से 10 यूनिट बिजली पैदा करता है जिसका मतलब है। 2 किलो वाट का सोलर पैनल 1 महीने में 300 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता हैं। जिससे आप अपने सभी प्रकार के घरेलू उपकरणों को चला सकते है। जैसे- वाशिंग मशीन, लाइटिंग,पंख,मोटर, इत्यादि को चला सकते हैं।   

FAQ: सबसे अच्छी कंपनी का सोलर पैनल कौन सा है?

सोलर पैनल 3 कैटेगरी में आते है। Mono perc,Polycrystalline,Bifacial इनमें 2 कैटेगरी के टेक्नोलॉजी के हिसाब से सबसे बढ़िया माने गए हैं। जिसमें Mono perc,Bifacial शामिल है इनकी कीमत को अलग-अलग ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से रखा गया है। तो इसलिए इनमें से आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी एक सोलर पैनल को चुन सकते हैं। और इसी के साथ में यह सबसे अच्छे और टिकाऊ सोलर पैनल है। और इन्हें आप अपने घर में लगाकर बिजली के खर्च को कम कर सकते हैं। क्योंकि सोलर पैनल एक ऐसा साधन है जो आपके के बिल को कम कर देता है। और भारी से भारी लोड वाली चीजों को भी चला देता है। सोलर पैनल लगाना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहता है। आपको अपने घरेलू उपयोग के लिए कम से कम 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना आवश्यक है जो आपके घर के लिए सफिशिएंट रहता है।

  • अगर आप लोगों को हमारा यह लेख आपको पसंद आया हो। तो एक बार कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दे। और 2 किलो वाट सोलर पैनल से जुडी किसी भी समस्या के बारे में पूछ सकते हैं। और आपको सटीक जानकारी देनी की हमारी पूरी कोशिश रहेगी।

इसे भी देखें:-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment