Best Microwave Oven In India कोई भी Dish हो सब बनेगा इस माइक्रोवेव ओवन में

आज की जनरेशन के हिसाब से Microwave Oven रसोई घर की जरुरत  बन गया है। Best Microwave Oven इसके द्वारा आप लोग किसी भी तरह का भोजन  बहुत जल्द से जल्द बना सकते हैं। और यह बहुत कम बिजली की ऊर्जा की खपत करता है। वैसे तो अगर हम बात करें तो यह भारत में बहुत कम मात्रा में देखने को मिलते हैं। लेकिन फिर भी यह धीरे-धीरे अधिकांश घरों में अपना रुतबा जमा रहे हैं।

अगर इसके प्राइस पॉइंट  की बात करें। तो यह Best Microwave Oven आपको मार्केट में काफी कम price में देखने को मिल जाते हैं। इन Best Microwave Oven के अंदर आप अपने बच्चों के पिज़्ज़ा, बर्गर, केक, आदि को बना सकती हैं। और इसके साथ ही साथ आपको इसमें ऑटो कुक का फीचर्स देखने को मिल जाता है। और इस Best Microwave Oven में आप टाइमर भी सेट कर सकते हैं।

जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होता है हमने अपनी लिस्ट में कुछ चुनिंदा 5 Best Microwave Oven को शामिल किया है। जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। जिनके आपको मैं नाम बता देता हूं। PANASONIC,LG,SAMSUNG,HAIER,BAJAJ अगर इन्हें आपने ले लिया तो आपकी फैमिली को काफी पसंद आने वाले हैं।

1. LG Best Microwave Oven In India

हम बात करने जा रहे हैं। LG के Best Microwave Oven की जो 28 लीटर की कैपेसिटी के साथ मार्केट में देखने को हमें मिल जाता है। अगर इसके कलर की बात करें ।तो यह  आपको ब्लैक कलर में देखने को मिल जाता है। इसके अंदर कुछ विशेष सुविधाएं दी गई है। जैसे की ऑटो कुक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक. टर्नटेबल आदि। जिसके द्वारा इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह  Best Microwave Oven 4 से 5 सदस्यों के परिवारों के लिए आसानी से खाना गर्म कर देता है। LG कंपनी कै इस  प्रोडक्ट पर आपको 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। यह माइक्रोवेव ओवन बहुत कम बिजली की खपत करता है। इसके पदार्थ को काफी मजबूत तरीके से बनाया गया है। जो काफी टिकाऊ है। इस माइक्रोवेव ओवन के अंदर इंटेलोवेव टेक्नोलॉजी का USE किया गया है। जो खाने को बढ़िया तरीके से एकदम फ्रेश औरअच्छा बना देता है। PRICE 11,990

  • ब्रांड LG
  • capacity 28 लीटर
  • Colour Black
  • Special Feature Auto Cook, Child Safety Lock, Defrost, etc.

2. PANASONIC Best Solo Microwave Oven

20 लीटर की कैपेसिटी के साथ आने वाला panasoic कंपनी का यह Best Solo Microwave Oven आपकी फैमिली के  लिए काफी खास होने वाला है। यह आपको सिल्वर कलर के साथ देखने को मिल जाता है। यह Best Solo Microwave Oven छोटे  परिवार के लिए खाना बनाने में और पकाने में काफी मदद करता है। यह माइक्रोवेव ओवन काफी समान रूप से भोजन को गर्म करता है। उसकी वजह से यह आपके साथ लॉन्ग टाइम तक चलने वाला है।

और इस माइक्रोवेव ओवन के अंदर आपको ऑटो कुक 51 मेनू फंक्शन देखने को मिल जाते हैं। जिसकी वजह से आप भोजन को काफी आसानी से पका सकते हैं। इसका कंपैक्ट डिजाइन आपको अपनी ओर आकर्षित करता है । इसी के साथ-साथ में आपको इसमें कुछ फीचर्स देखने मिल जाते हैं। जैसे कि इसमें टच कीपैड, और टच डिस्प्ले आदि। PRICE 5,990

  • ब्रांड . PANASONIC
  • capacity 20 लीटर
  • Colour silver
  • Special Feature Defrost, Turntable, Auto Heat,Timer, Compact,Vapor Clean, Auto Cook

3. SAMSUNG Best Grill Microwave Oven

अगर बात आती है। sumsung कंपनी के Best Grill Microwave Oven की तो यह मार्केट में काफी डिमांड पर रहता है। सैमसंग कंपनी का यह ब्रांड आपको 23 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाता है। और यह माइक्रोवेव ओवन 3 से 4 सदस्यों वाले परिवारों के लिए  बेस्ट माइक्रोवेव ओवन है। और इसमें आप अपने बच्चों के पिज़्ज़ा,बर्गर,या केक जैसी आदि चीजों को बना सकते हैं। इस माइक्रोवेव ओवन में आपको मैन्युफैक्चरिंग वारंटी 1 वर्ष की,और सिरेमिक इनेमल कैविटी पर 10 वर्ष की वारंटी देखने को मिल जाती है।

इसी के साथ-साथ इसमें eco  मोड को दर्शाया गया है। जो काफी हद तक बिजली की खपत कम करता है। और यह ग्रिल हीटर के साथ आपकी कम समय में खाना पकाने में मदद करता है। यदि आप ज्यादा क्वांटिटी में भोजन को बना रहे हैं। तो आप कीप वार्म फ़ंक्शन ग्रिल हीटर का उपयोग करके बिना किसी रूकावट के उचित तापमान पर भोजन बना सकते हैं। सैमसंग कंपनी का यह  Best Grill Microwave Oven आपके परिवार के लिए काफी टिकाऊ और मजबूत है। PRICE 8,750

  • ब्रांड SAMSUNG
  • capacity 23 लीटर
  • Colour Black
  • Special Feature Various Cooking Mode, Clock, 30 sec. Plus, Eco Mode, Quick Defrost, Auto Programs, Auto Cook, etc.

4. HAIER Best Convection Microwave Oven

Haier कंपनी का यह  Best Convection Microwave Oven 22 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। मार्केट में इसकी काफी डिमांड रहती है। जो आपको ब्लैक कलर के रूप में देखने को मिल जाता है। इस कंपनी के द्वारा कुछ स्पेशल फीचर दिए गए हैं ।इस Best Convection Microwave Oven के अंदर जो इस प्रकार है। तड़का करी, चाइल्ड लॉक, डिफ्रॉस्ट, पनीर/घी, कंट्रोल पैनल लॉक आदि फीचर्स को बढ़ावा दिया गया है। जो भोजन को बनाने में आपकी काफी मदद करते हैं।

इस  Best Convection Microwave Oven के अंदर 195 ऑटो कुक मेनू देखने को मिल जाते हैं। और 111 मल्टी पावर लेवल दिए गए हैं इस माइक्रोवेव  ओवन के अंदर आप तेल मुक्त खाने को बना सकते हैं।Best Convection Microwave Oven को  काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। यह माइक्रोवेव ओवन सदस्यों के परिवारों के लिए काफी हेल्पफुल है। PRICE 8,990

  • ब्रांड HAIER
  • capacity 22 लीटर
  • Colour Black
  • Special Feature Tadka Curry, Child Lock, Defrost, Paneer/Ghee, Control Panel Loc

Window AC 1.5 Ton price यह विंडो AC रूम को करेगा फटाफट ठंडा

5. BAJAJ Best Solo Microwave Oven

अब हम बात कर लेते हैं। बजाज कंपनी के Best Solo Microwave Oven की जो 17 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह white कलर पर आपको मार्केट में देखने को मिल जाता है। इसमें एक स्पेशल फीचर्स को ऐड किया गया है। जिसके द्वारा आप टाइमर सेट कर सकते हैं। बजाज कंपनी का यह  Best Solo Microwave Oven खाना पकाने में एकदम माहिर है। छोटे परिवारों के लिए यह Best Solo Microwave Oven काफी हेल्पफुल साबित होता है। अगर इस माइक्रोवेव ओवन की वारंटी की बात करें।

  • ब्रांड BAJAJ
  • capacity 17 लीटर
  • Colour white
  • Special Feature Timer

FAQ

FAQ; माइक्रोवेव ओवन किस काम आता है?

तो इसकी मैन्युफैक्चरिंग गारंटी आपको 1 वर्ष की मिल जाती है। यह  माइक्रोवेव ओवन 1 वर्ष में 1200 वॉट तक बिजली की खपत करता है। और इसी के साथ-साथ इस माइक्रोवेव ओवन के अंदर आपको ऑटो कुक मेनू देखने को मिल जाता है। जिसके द्वारा आप टाइमर सेट करके इसमें भोजन को बना सकते हैं।अगर बात करें इसके प्राइस पॉइंट की तो यह आपको बहुत ही मुनासिब दामों में देखने को मिल जाता है।  PRICE 4,990

अगर हम बात करें माइक्रोवेव ओवन के कार्य करने की तो यह आपके किचन में भोजन बनाने के काम आता है। यह भोजन को बहुत जल्द से जल्द तैयार कर देता है। जिससे आपका काफी समय बच जाता है। और इसमें आप बचा हुआ भोजन भी गरम कर सकते हैं।

FAQ; सबसे बढ़िया माइक्रोवेव ओवन कौन सा आता है?

वैसे तो सभी कंपनी के माइक्रोवेव ओवन बढ़िया होते हैं। यह आपके बजट के ऊपर डिपेंड करता है ।आप जितना ज्यादा कॉस्टली का माइक्रोवेव ओवन लेते हैं। वह आपको उतनी ही बढ़िया फैसिलिटी के साथ मिल जाता है। क्योंकि उन्हें कुछ अच्छे स्पेशल  फीचर्स दिए होते हैं। जो आपके लिए काफी हद तक बेनिफिशियल होते है। फिर भी मैं आपको एक बार बता देता हूं।की आपको कौन से से  माइक्रोवेव परचेस करने चाहिए।  LG,PANASONIC,SAMSUNG,HAIER,BAJAJ कंपनी के Best Microwave Oven  है।

FAQ; क्या माइक्रोवेव ओवन का भोजन खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है?  

हां, बिल्कुल माइक्रोवेव ओवन का भोजन स्वास्थ्य पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। इससे आपको कोई हानि नहीं है। क्योंकि इसके अंदर खाना अच्छी तरीके से पक जाता है। और काफी स्वादिष्ट लगने लगता है। अगर आप इसे सही टेंपरेचर और सही समय पर सेट करते हैं। इसलिए आपके पास भोजन पकाने के लिए एक बढ़िया माइक्रो ओवन होना चाहिए।

FAQ; माइक्रोवेव ओवन भोजन गर्म करने में कितना समय लगाता है? 

माइक्रोवेव में भोजन गर्म करना यह आपका भोजन की क्वांटिटी के ऊपर निर्भर करता है। मैं उदाहरण के लिए बता दूं कि अगर आप माइक्रोवेव के अंदर पालक,कोई हरी सब्जी,या चिकन जैसी हल्के भोजन को आप पकाते हैं। तो इसमें 20 से 25 मिनट का समय लग जाता है। और अगर इससे थोड़ी ज्यादा हैवी सब्जियों को पकाते हैं। तो तो इस माइक्रोवेव में 40 से 50 मिनट का समय लग जाता है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

1 thought on “Best Microwave Oven In India कोई भी Dish हो सब बनेगा इस माइक्रोवेव ओवन में”

  1. This webpage is outstanding. The site owner’s passion is evident in the excellent content. I’m in awe and anticipate reading more amazing pieces like this one.

    Reply

Leave a Comment