5 Best Window AC 1.5 Ton अगर आप भी थके हारे बाहर से आते हैं। और आपकी हालत तपती गर्मी से खराब हो जाती है। तो ऐसे में आपकी हालत बिगड़ जाती है। और ऐसी गर्मी में अच्छे-अच्छे सीलिंग फैन भी फेल हो जाते हैं।
और गर्मी के सीजन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आने वाली गर्मी आपकी और आपके परिवार की हालात खराब करने वाली है। अगर आप भी अपने घर की गर्मी को Window AC 1.5 Ton से खत्म करना चाहते हैं। और ऑफिस से आने के बाद एक अच्छी फ्रेश cooling का आनंद लेना चाहते हैं।
हमने कुछ आपके लिए window एयर कंडीशनर 1.5 ton के साथ अपनी लिस्ट में शामिल की है। जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाली है। Lloyd,Voltas,carrier,Blue star,Godrej कंपनियों की विंडो एयर कंडीशनर शामिल की है। यह एयर कंडीशनर काफी तेज स्पीड के साथ आपके कमरे को cool करती हैं।
Table of Contents
Lloyd window ac 1.5 ton
Lloyd कंपनी का यह window ac 1.5 ton के रूप में देखने को मिल जाता है। इस 4 स्टार की रेटिंग दी गई है। यह आपको फिक्स्ड स्पीड AC के साथ मिल जाता है।
अगर इसकी Cooling पावर की बात करें ।तो यह 4.9 kilowatts के साथ कमरे को ठंडा करता है। यह window ac नॉन इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। जो आपके घर और कार्यालय में लगने के बाद एकदम आसानी से ठंडा करता है। और बहुत कम वाइब्रेशन देता है
यह विंडो एसी 150 वर्ग फुट तक के एरिया को आसानी से कबर कर लेता है। यह हर वर्ष 1137.94 यूनिट बिजली की खपत करता है। इस window ac की 1 वर्ष की वारंटी आती है। और कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इसके अंदर blue fins coil होने के कारण यह बेहतर कॉलिंग सुनिश्चित करता है।
इसे भी देखें Best washing machine front load (February 2024) कपड़ों को दे चमकदार धुलाई
- ब्रांड Lloyd
- capacity 1.5 Tons
- ISEER Value 3.33
- colling power 4.9 kilowatts
- special features remote control,100% copper,
यह विंडो एसी 48 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी कमरे को नॉर्मल तरीके से ठंडा करता है। इसमें R32 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है। जो पर्यावरण को अनुकूल रखता है। और स्वच्छ वायु प्रदान करता है। PRICE 28,490
Voltas window ac 1.5 ton
3 स्टार रेटिंग के साथ तैयार किया किया गया यह आपको Voltas window ac 1.5 ton की एनर्जी के साथ मार्केट में मिल जाता है।इस window ac को सफेद रंग के रूप में डिजाइन किया गया है।
इसके स्पेशल फीचर की बात करूं ।तो इसमें एक dust फिल्टर लगाया गया है। जो हवा में उड़ रहे बैक्टीरिया या धूल के कानों को अपने अंदर एकत्रित करता है। इसकी cooling पावर 1.53 किलोवाट की है।
जो काफी तेज एनर्जी के साथ वर्क करता है यह विंडो एसी 111 से 150 स्क्वायर फीट तक के एरिया को आसानी से ठंडा कर देता है।
अगर आपके एरिया का टेंपरेचर 48 डिग्री सेल्सियस भी है। तो यह है नॉर्मल तरीके से वर्क करता है।इस प्रोडक्ट की आपको 1.वर्ष की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी देखने को मिलती है। इसकी कंडेनसर coil को कॉपर से तैयार गया किया गया है।
इसका नॉइस लेवल IDU – 56db आता है। इस विंडो एसी के साथ आपको एक रिमोट मिल जाता है। जिसकी मदद से आप दूर बैठकर भी इसे इस्तेमाल ला सकते हैं। price 28,214
- ब्रांड Voltas
- capacity 1.5 Tons
- special features Dust filter
- cooling power 1.53 kilowatts
- energy rating 3 star
carrier window ac 1.5 ton specification and features
carrier कंपनी का यह विंडो एसी आपके 1.5 ton के हिसाब से एकदम बेस्ट होने वाला है। इसको 3 स्टार की रेटिंग दी गई है । carrier window ac 1.5 ton यह आपको सफेद रंग में देखने को मिल जाता है ।यह विंडो एसी 100 वर्ग फुट से 150 वर्ग फुट तक के एरिया को मामूली रूप में cool कर देता है।
इसके अंदर ऑटो फैन स्पीड, एनर्जी सेवर मोड,स्मार्ट टाइम गार्ड एनर्जी के साथ मिल जाता है।
यह 1 वर्ष में 1350.32 KWH यूनिट के हिसाब से बिजली खर्च करता है ।इसकी कंडेनसर कोयल में कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। रिमोट कंट्रोल के साथ यह आपको उपलब्ध कराया गया है। इस विंडो एसी की आपको 1 वर्ष,कंडेनसर पर 1 वर्ष और कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी मिल जाती है।
carrier कंपनी के विंडो एसी को आप अपने कार्यालय, ऑफिस, घर, कारखाने आदि में लगा सकते हैं। और एक ठंडी हवा का एहसास कर सकते हैं। price 27,974
- ब्रांड carrier
- capacity 1.5 Tons
- cooling power 5000 kilowatts
- energy rating 3 star
- ISEER Value 3
Blue star window ac 1.5 ton
ब्लू स्टार कंपनी का यह window ac 1.5 ton के साथ और 3 स्टार रेटिंग फिक्स स्पीड में आपको मिल जाता है। इसका रंग आपको सफेद देखने को मिल जाता है। यह window ac 100 वर्ग फुट से 150 वर्ग फुट तक कमरों या ऑफिस को आसानी से ठंडा कर देता है।
यह Blue star window ac 1.5 ton 1 वर्ष में 1168.9 यूनिट की बिजली की खपत करता है। ब्लू स्टार के द्वारा इसमें आपको 5 वर्ष की कंप्रेसर पर वारंटी मिल जाती है।
यह 52 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी आसानी से वर्क करता है। इस विंडो एसी में रेफ्रिजरेंट गैस R32 मिल जाती है। जो पर्यावरण को अनुकूल रखती है इस विंडो एसी के साथ आपको एक रिमोट दिया गया है।
जिसके द्वारा आप इसे दूर से नियंत्रित कर सकते हैं ।जो काफी हद तक आपके लिए हेल्पफुल रहेगा। price 28,850
- ब्रांड Blue star
- capacity 1.5 Tons
- energy rating 3 star
- special feature auto restart,sleep mode
- cooling power 4900 british thermal units
Godrej window ac 1.5 ton
Godrej window ac 1.5 ton कंपनी का यह मॉडल आपके 1.5 ton के साथ 3 स्टार रेटिंग में टर्बो मोड पर मिल जाता है। अगर आप कहीं से थके हरे आए। और तुरंत आपको कुली की जरूरत रहती है। तब आप टर्बो मोड का उपयोग कर सकते हैं। जो आपके कमरे को बहुत कम समय में cool कर देता है।
अगर इसकी cooling पावर की बात करें तो यह 4.95 killowatts के साथ आता है।
Godrej कंपनी ने इस window ac 1.5 ton में कंडेनसर coil को कॉपर के साथ बनाया गया है। इस विंडो एसी में आपको1 वर्ष की पूर्ण वारंटी,pcb पर 5 वर्ष की और कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है।
इस विंडो एसी के साथ आपको एक रिमोट मिल जाता है। जिसकी मदद से आप इसे कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं ।और इसी के साथ इसमें एंटी डस्ट फिल्टर को लगाया गया है। जिसके द्वारा यह हवा में उड़ रहे हैं। बैक्टीरिया और धूल के कड़ो को अपनी ओर खींच लेता है।और फ्रेश हवा देता है।Godrej window ac 1.5 ton price 25,800
- ब्रांड Godrej
- capacity 1.5 Tons
- cooling power 4.95 killowatts
- condenser coil 100% copper
- energy rating 3 star
इसे भी देखें
- Best Semi Automatic Washing Machine in India 2024 कैसा भी मौसम हो अब कपडे धोना हुआ आसान
- How to Use Fully Automatic Washing Machine ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कैसे चलाते हैं?
- fully automatic Best Top Load Washing Machine in India 2024 कपड़े धोने के लिए बेस्ट वाशिंग मशीन
- Best Air Coolers Brands in India 2024 List
- Best 1 Ton AC In India 2024 चिलचिलाती गर्मी में भी चादर ओढ़ने के लिए मजबूर कर देंगे
Not
यह जानकारी और कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए primax channel उत्तरदायी नहीं है।Categories Home Appliance Electronic