क्या आप भी एक मैकेनिक के तौर पर काम करते हैं। और आप सेमी आटोमेटिक Washing Machine Timer Connection Diagram के बारे में नहीं जानते तो आपको मैं बता दूं। यहां पर हर एक प्रकार के टाइमर के बारे में डायग्राम बनाकर बताया गया है। की कौन सी वायर कहां कनेक्ट की जाएगी। आप बहुत ही आसानी से पहचान सकते हैं। और प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकाल सकते हैं। अक्सर देखा गया है। कि मैकेनिक बहुत ज्यादा वायर देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं। और वह भूल जाते हैं। की वायरिंग कैसे की जाए। लेकिन अगर आप यह पोस्ट नीचे तक ध्यान पूर्वक देख लेते हैं। पढ़ लेते हैं तो आपको किसी भी टाइमर कनेक्शन वायरिंग को करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं आएगी। और आप बहुत ही आसानी से किसी भी Washing Machine Timer Connection Diagram को देखकर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकाल सकते हैं।
आपको मैं बता दूं। यहां पर हर एक प्रकार के टाइमर की वायरिंग दी गई। जैसे Lg, Whirlpool, Godrej आदि।
- 7-wire washing machine timer Connection Diagram
- 4-wire washing machine timer connection diagram
- 5-wire washing machine timer connection diagram
- 6-wire washing machine timer connection diagram
- 8-wire washing machine timer connection diagram
आपको एक बार यह चेक कर लेना है कि आपका टाइमर सही है या नहीं, इसके लिए मैन्युअल को ठीक तरीके से चेक करें। हाथ से घुमाने पर टाइमर को घूमना चाहिए और टाइमर को काम करते समय बजर से साउंड आना चाहिए। एक बार चेक करें कि जब आप मैन्युअल टाइमर शुरू करें तो टाइमर अटक न जाए। यदि दिए गए 7-वायर वॉशिंग मशीन टाइमर कनेक्शन डायग्राम के अनुसार सब कुछ सही ढंग से जुड़ा हुआ है। और वह फिर भी काम नहीं कर पा रहा है तो आपको टाइमर बदलने की जरूरत है।
- मोटर कनेक्शन: आमतौर पर, मोटर कनेक्शन में 2 वायर मोटर में दिए होते हैं। इन्हें मोटर टर्मिनलों से कनेक्ट करना होता है।
- पावर सप्लाई कनेक्शन: बिजली कनेक्शन वायरो को टाइमर पर टर्मिनलों से कनेक्ट करें। इन्हें अक्सर लाइन के लिए “L” line या “N” neutral के रूप में लेबल किया जाता है।
- न्यूट्रल कनेक्शन: पावर सप्लाई कनेक्शन: बिजली के कनेक्शन वायरो को टाइमर पर टर्मिनलों से कनेक्ट करें। इन्हें अक्सर लाइन के लिए “L” line या “N” neutral के रूप में लेबल किया जाता है।
- कॉमन कनेक्शन: न्यूट्रल तार को मोटर के कॉमन तार से कनेक्टकरना होता है ।
- स्टार्ट स्विच कनेक्शन:आपकी वॉशिंग मशीन के टाइमर में एक स्टार्ट स्विच होता है। स्टार्ट स्विच तारों को टाइमर पर संबंधित टर्मिनलों से कनेक्ट करें। इन्हें आमतौर पर “ST” लेबल किया जाता है।
- सिलेक्टर स्विच कनेक्शन:यदि आपकी वॉशिंग मशीन में सिलेक्टर स्विच है तो उसके तारों को टाइमर पर संबंधित टर्मिनलों से कनेक्ट करें। इन्हें “C1,” “C2,” आदि के रूप में लेबल किया जाता है।
Table of Contents
Care
इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स के साथ काम करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। यदि आप Washing Machine Timer Connection Diagram के काम के बारे में नहीं जानते हैं, तो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर या तकनीशियन से सलाह लेना आवश्यक है। गलत Washing Machine Timer Connection Diagram वायरिंग से खराबी हो जाती है और वायरिंग की जानकारी न होने से आपको भी नुकसान पहुंच सकता है।
4 wire washing machine timer connection diagram
4 Wire Washing Machine Timer Connection Diagram की वायरिंग कैसे की जाती है। इसे मोटर से,बजर,कैपेसिटर से कैसे कनेक्ट किया जाता है। इस बारे में जानेंगे। 4 Wire Washing Machine Timer Connection आपको किसी भी वाशिंग मशीन में देखने को मिल जाता है। चाहे वह lg, whirlpool, godrej आदि कंपनियों की वाशिंग मशीन क्यों ना हो। किसी भी वाशिंग मशीन में 4 तार वाला टाइमर आपको देखने को मिल जाता है।तो इसकी वायरिंग किस प्रकार की जाती है।
इसके बारे में हम आपको बताएंगे। इन चार तारों में से एक तार छोटा होता है। उस तार को बजर से कनेक्ट करें। जब मशीन बंद होने वाली होती है। तब यह थोड़ी देर पहले आवाज करने लगता है। इसके बाद टाइमर की 3 वायर बचती हैं। जो काफी बड़ी होती है। इनमें 3 वायर में से टाइमर की 2 वायर को मोटर से कनेक्ट कर देते हैं। और इसी के साथ कैपेसिटर मैं भी 2 वायर होती हैं। जिन्हें जैसे टाइमर की 2 वायर को मोटर के साथ कनेक्ट किया था। उसी में ही कैपेसिटर की दोनों वायर को अटैच कर देते हैं। टाइमर के 1 तार को न्यूट्रल, फेस से कनेक्ट कर देते हैं।
और इसी के साथ इसमें बजर को भी अटैच कर लेते हैं। इसके बाद आप इसे ऑन कर सकते हैं। आपको चेक कर लेना है।की मोटर चल रही है या नहीं ।टाइमर को भी सेट कर लेना है। अगर आपने टाइमर को 5 मिनट के पर सेट किया है। तो मोटर के बंद होने से कुछ समय पहले ही बजर आवाज करने लगेगा उसके थोड़ी देर बाद मोटर बंद हो जाएगी। और अगर आप टाइमर को दोबारा से घुमाएंगे तो वह दोबारा से स्टार्ट हो जाएगा। तो इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से 4 Wire Washing Machine Timer Connection Diagram कर लेते हैं।
5 wire washing machine timer connection diagram
जब आप 5 wire Washing Machine Timer Connection Diagram करते हैं। तो इसके लिए आपको 5 तार वाला,टाइमर,बजर,बॉश मोटर,कैपेसिटर इन सब चीजों का इस्तेमाल करना होता है। और इसके अलावा आपको एक मेन वायर रखना है। जिसमें 2 तार लगे होते हैं। तो चलिए दोस्तों पहले टाइमर वायर के बारे में समझ लेते हैं। कौन किसका वायर होता है। किनारे वाला वायर बजर का होता है। बजर के बराबर वाला इनपुट का होता है।
जिसमे मेन सप्लाई दी जाती है। और इसके बाद वाला तार मोटर से अटैक के लिए दिया होता है। और बाकी 2 तार लेफ्ट राइट करने के होते हैं। मतलब इन 2 तार से ही कैपेसिटर से कनेक्ट करेंगे। और कैपेसिटर से मोटर को कनेक्ट करेंगे। तो चलिए अब जानते हैं। 5 wire Washing Machine Timer Connection Diagram को कैसे किया जाता है।
सबसे पहले मोटर में 3 तार दिए होते हैं। जिसमें एक कॉमन होता है। उस कॉमन तार को मेन सप्लाई के 1 तार से कनेक्ट कर देते हैं। और मेन सप्लाई के दूसरे तार को टाइमर के एक वायर को इनपुट वायर से कनेक्शन कर लेते हैं। अब टाइमर के एक वायर को बजर से कनेक्शन कर देते हैं। बजर के दूसरे वायर को वहां जोड़ देते हैं। जहां पर कॉमन वायर को कनेक्शन किया था। इससे यह होगा कि बजर के दोनों कनेक्शन मिल गए हैं।
यानी न्यूट्रल और फेस एक टाइमर से और दूसरा डायरेक्ट कनेक्शन हो गया है। अब टाइमर को भी डायरेक्ट न्यूट्रल दे देते हैं। अब मोटर के जो 2 तार बचे हुए हैं। उन्हें कैपेसिटर के 4 तारों में से दो तार के साथ जोड़ देना है। और इसी के साथ टाइमर के बाकी 2 तारों को भी जोड़ देना है। इसके बाद पूरी तरीके से 5 wire Washing Machine Timer Connection Diagram हो चुका है।
और आपको चेक कर लेना है। कि लगी हुई सभी चीज पूरी तरीके से वर्क कर रही है या नहीं। इसकी सप्लाई को चालू कर देना है । और आपको देखना है। की मोटर चल रही है या नहीं अगर मोटर लेफ्ट और राइट दोनों तरफ मूव करती है।
आपका कनेक्शन बिल्कुल ठीक है। और इसके बाद देखना है । की बजर काम करता है या नहीं जैसे-जैसे टाइमर पीछे जाने की स्थिति में आएगा वैसे ही बजर साउंड करने लगेगा। और अगर आपका बजर बजने लगता है ।तो आपका कनेक्शन पूरी तरीके से ठीक है। किसी भी कनेक्शन में कोई गड़बड़ नहीं है । तो इस प्रकार से आप 5 wire washing machine timer connection कर सकते हैं ।
6-wire washing machine timer connection diagram
इसमें हम बात करेंगे 6-wire washing machine timer connection कैसे किया जाता है। इस वॉश टाइमर में लेफ्ट साइड में 3 वायर और राइट साइड में 3 वायर दी होती हैं। मतलब टोटल 6 वायर दी होती हैं । कभी भी आपको टाइमर की वायर का कलर देखकर कनेक्शन को समझना नहीं चाहिए।बल्कि टाइमर में कौन सी वायर किस साइड में लगनी चाहिए। यह देखकर सीखना चाहिए। क्योंकि कलर देखकर कनेक्शन सीखने से हर टाइमर की वायर का कलर अलग-अलग देखने को मिल जाता है।अगर आप टाइमर का कौन सी वायर कहां पर लगेगी।
इस तरीके से सीखेंगे ।तो आप कोई से भी टाइमर आने से कनेक्शन कर पाएंगे।चलिए दोस्तों टाइमर के लेफ्ट साइड के वायर से शुरू करते हैं। जो किनारे वाला वायर है। उसे बजर के साथ कनेक्ट करना है ।बजर क्या होता है। वाशिंग मशीन का जो टाइमर होता है। टाइमर को 15 या 20 मिनट के लिए चला कर जब छोड़ देते हैं। तो टाइम पूरा होने पर वाशिंग मशीन के अंदर से एक साउंड आने लगता है। तो वह साउंड बजर से आता है बजर के अंदर 2 टर्मिनल दिए होते हैं।जिसमें एक न्यूट्रल की सप्लाई दी होती है दूसरा टर्मिनल खाली होने पर उसे टाइमर से कनेक्ट कर दिया जाता है। फिर इसके बाद टाइमर में लेफ्ट साइड का जो मिडिल वायर होता है। उसे मेन सप्लाई के फेस वायर से कनेक्ट करना होता है।
अगला जो वायर आता है उसे वाटर सिलेक्टर से कनेक्ट करना होता है। यह 3 पिन वाटर सिलेक्टर होता है। इसके किसी भी 1 पिन मैं टाइमर के वायर को जोड़ देना है। तो इस तरीके से लेफ्ट साइड के 3 तारो का कनेक्शन पूरा हो जाता है। अब राइट साइड के किनारे वाले वायर को वाटर सिलेक्टर के दूसरे पिन में लगा देना है। और इसके बाद बचे हुए राइट साइड के 2 तार को कैपेसिटर के साथ कनेक्ट कर देना है। और फिर वाश मोटर से भी कनेक्ट कर देना है। अगर आपका 6-wire Washing Machine Timer Connection Diagram पूरा हो गया है। तो सप्लाई ऑन कर देना है। अगर आपकी मोटर क्लाकवाइज और एंटीक्लाकवाइज मूव करती है। तो आपका कनेक्शन पूर्ण तरीके से ठीक है।
7-wire washing machine timer Connection Diagram
यहां पर दी गई जानकारी 7-wire washing machine timer Connection Diagram के बारे में है। जो कि आपको किसी भी वाशिंग मशीन में मिल सकता है। लेकिन अगर आप यह डायग्राम देखकर वाशिंग मशीन की वायरिंग करते हैं। तो आपको किसी भी तरीके की प्रॉब्लम नहीं आएगी। नीचे दिए गए
कनेक्शन डायग्राम को देखकर आप 7-wire washing machine timer Connection Diagram कर सकते हो। लेकिन ध्यान रहे। कि जब आप किसी भी वाशिंग मशीन की टाइमर कनेक्शन कर रही हो।तो आपको ध्यानपूर्वक यह चेक कर लेना है।
कि मोटर की वायरिंग कहां लगेगी । और कैपेसिटर किस जगह कनेक्ट किए जाएंगे। और स्पिन टाइमर के कनेक्शन कहां पर दिए जाएंगे। क्योंकि यह सुनिश्चित करना जरूरी होता है। अगर आपकी वायरिंग गलत तरीके से की जाएगी। तो आपकी वाशिंग मशीन प्रॉपर ऊपर तरीके से काम नहीं कर पाएगी। आप दिए गए डायग्राम में देखकर बहुत ही आसानी से वायरिंग कनेक्शन कर सकते हो।
8 wire washing machine timer connection diagram
अगर आप जानना चाहते हैं। 8-wire washing machine timer connection किस तरह से किया जाता है। तो हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहिए ।और इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ने और समझने की कोशिश कीजिए । 8 तार वाले कनेक्शन टाइमर में राइट साइड में 5 तार और लेफ्ट साइड में 3 तार बाहर निकले हुए होते हैं।तो सबसे पहले इसमें हम लेफ्ट साइड के 3 तार का कनेक्शन को जोड़ेंगे किनारे वाले वायर मैं एक पिन लगी होती है।
जिसे बजर के एक खाली वाले पिन के साथ कनेक्शन कर देते हैं। बजर वाले वायर के बाद अगले वायर मैं 2 पिन दिए होते हैं।इन दोनों पिनो को वाटर सिलेक्टर के साथ कनेक्ट कर देना है। जिस सिस्टम में 8 वायर वाला टाइमर लगा होता है। उसमें वाटर सिलेक्टर के साथ 5 टर्मिनल देखने को मिलती हैं। तो इनमें से किसी भी 2 टर्मिनल के साथ लेफ्ट साइड की दूसरी वायर को कनेक्ट कर देना है ।इसके बाद लेफ्ट साइड की तीसरी वायर आपको बड़ी देखने को मिलती है। इसको मेन सप्लाई की फेस इनपुट करना है इस तरीके से लेफ्ट साइड की तीनों वायर का कनेक्शन हो जाता है ।
अब बारी आती है। राइट साइड के 5 वायर के कनेक्शन की इसमें 3 वायर की पिन को वाटर सिलेक्टर के बचे हुए 3 टर्मिनलों के साथ कनेक्ट कर देना है। इसके बाद राइट साइड की बची हुई 2 वायर को कैपेसिटर में जोड़ देना है जब हम टाइमर को चालू करेंगे।तब यह मोटर को एक बार क्लाकवाइज और एक बार एंटीक्लाकवाइज घूमने की सप्लाई यह टाइमर भेजता है । इन दोनों तार के माध्यम से इस तरह से 8-wire washing machine timer connection पूरा हो जाता है।
FAQ: मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा वॉशर टाइमर खराब है?
जब आप वाशिंग मशीन के अंदर कपड़े धोना शुरू कर देते हैं। तब यह चक्र नॉर्मल तरीके से लंबा लगने लगता है। तब इस कंडीशन में आपकी वाशिंग मशीन का वॉशर टाइमर ख़राब हो जाता है। जिससे वॉशर चक्र या स्पिन चक्र फंस जाता है। और समय अधिक लगता है। इससे वॉशर कपड़े धोने के काम को ठीक तरीके से नहीं कर पाता है।यदि आपके वॉशर का चक्र फंस जाता है और टाइमर में खराबी होती है, तो वाशिंग मशीन बढ़िया तरीके से काम नहीं करती है। और कपड़ों को धोने में अधिक समय लगने लगता है। इससे ज्यादा उपयोग की बजाय समय और बिजली का भी अधिक खर्च हो सकता है।तो इस तरीके से आप पहचान सकते हैं। कि आपकी वाशिंग मशीन का अतिरिक्त टाइमर ख़राब हो चुका है।
FAQ: वॉशिंग मशीन टाइमर कैसे काम करता है?
वाशिंग मशीन टाइमर कुछ इस प्रकार काम करता है। जब वाशिंग मशीन के टाइमर को सेट करते हैं। तो टाइमर के अंदर एक सिस्टम ट्रैक होता है। की कितना समय बीत चुका है। पहले से निर्धारित समय को यह सिस्टम स्विच को स्टार्ट करता है।
FAQ: क्या सभी वाशिंग मशीनों में टाइमर होते हैं?
अधिकतर वॉशिंग मशीन में टाइमर कनेक्शन की सुविधा देखने को मिल जाते हैं। लेकिन वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने के बावजूद भी काफी लोग इस टाइमर के बारे में नहीं जानते हैं। अगर आप भी एक वाशिंग मशीन को खरीदने की सोच रहे हैं। तो वाशिंग मशीन को खरीदते समय इसके अंदर टाइमर कनेक्शन को चेक कर लेना बहुत जरूरी होता है। जिससे काफी फायदा रहता है। और वॉशिंग मशीन भी ठीक प्रकार से वर्क करती रहती है।
FAQ: वॉशिंग मशीन के वॉटर सप्लाई कनेक्शन को कैसे जोड़ा जाता है?
वॉशिंग मशीन के वॉटर सप्लाई कनेक्शन को जोड़ने के लिए, पहले यह चेक कर लेना है कि वॉशिंग मशीन के लिए सही पाइप अवेलेबल हैं। फिर, वॉटर सप्लाई वाल्व के साथ एक चालू नल को जोड़ें और उसे वॉशिंग मशीन के निकट स्थान पर लगाएं।
FAQ: क्या वाशिंग मशीन इन्वर्टर पर चल सकती है?
हां, वाशिंग मशीन इन्वर्टर पर चल सकती है। इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीनें इलेक्ट्रिक बिजली का उपयोग करती हैं इन्वर्टर टेक्नोलॉजी में, वाशिंग मशीन की मोटर बढ़िया तरीके से वर्क करती है, जिससे बिजली की बचत होती है और मोटर का उपयोग बेहतर प्रकार से होता है। इसके अलावा, इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीनें आवाज भी बहुत काम करती हैं, और साथ ही इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसलिए, वाशिंग मशीन इन्वर्टर पर चलाने के फायदे हैं, जैसे कि बिजली की बचत, कम साउंड वाइब्रेट, और उपयोग के लिए अनुभव में सुधार।
FAQ: क्या इन्वर्टर वाशिंग मशीन को स्टेबलाइजर चाहिए?
हां, बिल्कुल आप अपनी इनवर्टर वॉशिंग मशीन के इस्तेमाल के साथ स्टेबलाइजर को उपयोग में लेते हैं। तो इससे आपकी वॉशिंग मशीन सेफ्टी के साथ चलती रहती है। अगर आपके एरिया में पावर सप्लाई के वोल्टेज में गड़बड़ होती रहती है। तो आपको अपनी वाशिंग मशीन के साथ एक स्टेबलाइजर लगाना बहुत जरूरी है। जिससे वाशिंग मशीन काफी सुरक्षित रहती है।
FAQ: वॉशिंग मशीन का टब क्यों नहीं घूम रहा है?
अगर आपकी वाशिंग मशीन का टब मूव नहीं करता है। या घूमता नहीं है। तो इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे की – तार कनेक्शन में प्रॉब्लम,मोटर जल गई है, या मोटर की प्लेटों पर गंदगी जमा होने लगी है। जिसकी वजह से वाशिंग मशीन का टब घूमने में दिक्कत कर रहा है। तो इन सब चीजों को आपको ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए।
FAQ: यदि वॉशर ड्रम चालू है तो क्या मैं उसमें पानी को छूने से बिजली का झटका लग सकता है?
वैसे तो वाशिंग मशीन को इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है। जिससे आपको कोई नुकसान न पहुंचे तो इसलिए वॉशर ड्रम के चालू होते हुए भी उसमें पानी को छूने से बिजली का झटका नहीं लगता है। लेकिन फिर भी मेरा यही कहना है की आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि कुछ चांस रहते हैं ।अगर आप घूमते हुए ड्रम में अपने हाथ को डालते हैं। तो उससे नुकसान हो सकता है।
1 thought on “Washing Machine Timer Connection Diagram In Hindi”