Gas Geyser VS Electric Geyser कौन-सा है, आपके लिए सबसे ज्यादा खास

इसमें बात करेंगे एक Gas Geyser VS Electric Geyser के कंपैरिजन की और आपके लिए सबसे ज्यादा खास कौन सा होने वाला है। जिसमें हमने बताया है। एक Gas Geyser VS Electric Geyser के प्राइस कितना होने वाला है,मेंटेनेंस किस तरह से करना चाहिए। ,और किस प्रकार से उनकी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए। इन सब बातों को पॉइंट to पॉइंट समझाया गया है। तो चलिए शुरू करते हैं एक Gas Geyser VS Electric Geyser के कंपैरिजन की इस बात को ।

अगर बात geysers की करें तो यह गैस के रूप में और इलेक्ट्रिक दोनों के रूप में देखने को मिल जाते हैं। और दोनों ही geysers का काम पानी को गर्म करना होता है। और सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए हम दोनों टाइप के गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन समस्या यह आती है इसमें कुछ लोग गैस गीजर को बढ़िया मानते हैं। और कुछ लोग इलेक्ट्रिक गीजर को बढ़िया मानते हैं। तो ऐसे में कंफ्यूजन हो जाता है कि कौन सा गीजर खरीदना चाहिए। जो आपके मन के ऊपर निर्भर करता है। कि कौन सा बढ़िया है तो आपके इस कंफ्यूजन को हम दूर करेंगे। अपने इस आर्टिकल के द्वारा जिसमें दोनों प्रकार के गीजर का कंपैरिजन करेंगे। फुल डिटेल में और आपको समझाने की कोशिश करेंगे। जिसमें आपको हर सिंगल चीज का पता लग जाए। और

Gas Geyser VS Electric Geyser

आप इन दोनों में से किसी भी प्रकार के गीजर को खरीदना चाहते हैं। तो आपका डिसीजन आसान हो जाए। मैं अपने इस आर्टिकल में पूरी तरीके से कोशिश करूंगा एक-एक सिंगल पॉइंट को कवर करने की जिससे आपको समझने में आसानी हो सके।

  • गैस गीजर vs इलेक्ट्रिक गीजर के PRICE पर चर्चा 

अगर इनके price की बात करें तो गैस गीजर आपको थोड़े सस्ते मिल जाते हैं। यानी 2500rs. से लेकर 8000rs. तक आपको बढ़िया गैस गीजर मिल जाते हैं। यह गीजर अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से देखने को मिल जाते हैं। जैसे की कोई 6 लीटर का, 10 लीटर, 12 लीटर,15 लीटर, आदि कैपेसिटी के रूप में आते हैं। इनमें कोई स्टोरेज टाइप नहीं होता है। मान लो अगर कोई गीजर 6 लीटर का है। तो वह आपको 6 लीटर पानी 1 मिनट में गर्म करके दे सकता है तो इस प्रकार से गैस गीजर की कैपेसिटी मेजर की जाती है। पर मिनट के हिसाब से तो अब बात कर लेते हैं।

कि इलेक्ट्रिक गीजर की या एक स्टोरेज टाइप गीजर की तो इसके अंदर भी आपको काफी सारे कैपेसिटी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। जैसे की 3 लीटर, 5 लीटर, 8 लीटर, 10 लीटर आदि तो आप जिस हिसाब से कैपेसिटी का चयन करते हैं। तो उसी प्रकार इलेक्ट्रिक गीजर के प्राइस मिल जाते हैं ।अगर हम बात करें गैस गीजर के मुकाबले तो इलेक्ट्रिक गीजर काफी महंगे आते हैं। इसके अलावा आपको एक लोकल इलेक्ट्रिक गीजर 3 से 4000 की रेंज में मिल जाता है। लेकिन अगर आप एक बढ़िया ब्रांड का इलेक्ट्रिक गीजर लेना चाहता है। तो आपको कम से कम ₹5000 खर्च करने पड़ेंगे।और 15000 से 20000 तक का बजट चला जाता है। तो कुछ इस प्रकार से इलेक्ट्रिक गीजर थोड़े महंगे आते हैं। और गैस गीजर सस्ते आते हैं। 

  • गैस गीजर vs इलेक्ट्रिक गीजर का मेंटेनेंस (रखरखाव) 

इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए हमें इनकी मेंटेनेंस का काफी ध्यान रखना होता है। तभी यह सालों साल तक चल पाते हैं तो ऐसे में हमें पता होना जरूरी है। की किस टाइप के गीजर की मेंटेनेंस ज्यादा रहेगी अगर हम गैस गीजर के मेंटेनेंस की बात करें। तो इसकी मेंटिनेस कॉस्ट काफी कम रहती है। लेकिन इसको आपको सर्विस करानी पड़ती है। क्योंकि अगर आपके यहां पर हार्ड पानी यानी खारा पानी इस्तेमाल होता है। तो इसकी सर्विसिंग करनी पड़ेगी क्योंकि गैस गीजर के अंदर कॉपर की coil होती है उसमें से होकर पानी गुजरता है तो उसके अंदर  खार जम जाती है। और उसकी सर्विसिंग करवानी पड़ती है अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से गैस गीजर के अंदर जो लगे हुए पार्ट होते हैं। उनकी लाइफ काफी बढ़िया होती है। और इसके अंदर कुछ बैटरीज का इस्तेमाल होता है जो आपको हर साल बदलने पड़ते हैं। जिसमें एक मामूली सा खर्चा आता है।तो इस प्रकार से एक गैस गीजर की मेंटेनेंस का खर्चा बहुत कम होता है ।

अब बात कर लेते हैं इलेक्ट्रिक टाइप गीजर के मेंटेनेंस की इलेक्ट्रिक टाइप के गीजर सालों साल चलते हैं। और मेंटेनेंस फ्री रहते हैं और उनके अंदर किसी भी प्रकार की सर्विसिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके यहां पर हार्ड वाटर या खारा पानी भी हो तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन काफी सालों बाद इनके एलिमेंट खराब हो जाते हैं या एनोड रोड में कोई कमी आ जाती है। जिसे चेंज कर लेना चाहिए। अगर आपके यहां पर हार्ड वॉटर सप्लाई होती है तो अन्यथा कोई प्रॉब्लम नहीं है और इलेक्ट्रिक गीजर की भी मेंटिनेस कॉस्ट काफी कम रहती है इनके पार्ट्स काफी सस्ते में मिल जाते हैं। अगर इन दोनों के ही गीजर के मेंटिनेस कॉस्ट की बात करें। तो काफी कम रहती है इन्हें ठीक करवाने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

  • गैस गीजर vs इलेक्ट्रिक गीजर की सेफ्टी का ध्यान 

गीजर को चलाते हुए सेफ्टी भी बहुत जरूरी है। जिसमें गैस गीजर को चलाते समय आपको सिर्फ और सिर्फ इसकी एलपीजी सिलेंडर या गैस पाइपलाइन का ध्यान रखना होता है। क्योंकि इसमें होता क्या है छोटे बच्चे कोई छेड़खानी कर देते हैं। जिससे गैस लीक होने लगती है। और हादसा होने की संभावना बन जाती है। और एक गीजर को लगाने के लिए आपको बाथरूम के अंदर का एरिया नहीं बल्कि बाहर का एरिया पकड़ना चाहिए। क्योंकि आप एक गीजर को बाथरूम के अंदर लगते हैं। तो यह उसके अंदर के ऑक्सीजन लेवल को कम कर देता है। जिससे आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। बाकी इन सभी गैस गीजर के अंदर सभी सेफ्टी फीचर्स दिए होते हैं।tab ऑफ कर देते हैं तो गैस की सप्लाई रुक जाती है ।

अधिकतर रूप में गैस गीजर सेफ होते हैं लेकिन अगर बात करें एक इलेक्ट्रिक गीजर की तो इसके अंदर भी सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर्स दिए होते हैं। जैसे – ड्राइव हीटिंग, ओवर हीटिंग,ओवर प्रेशर सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए होते हैं। लेकिन बहुत सालों के बाद क्या होता है। कि कभी-कभी टैंक फट जाता है या फिर हीटिंग एलिमेंट खराब हो जाता है। तो इससे पानी के अंदर करंट आ जाता है। तो इस प्रकार से खतरे का रिस्क काफी बढ़ जाता है। लेकिन दोनों गीजर में कुछ ना कुछ कमी जरूर है। लेकिन फिर भी इलेक्ट्रिक गीजर जो है यह ज्यादा रिस्की हो सकते हैं। क्योंकि करंट आ जाता है पानी के अंदर लेकिन आप एक गैस गीजर को बाहर की तरफ लगाते हैं। तो आग लगने का कम खतरा रहता है क्योंकि यह वेंटीलेटर एरिया में लगा रहता है। तो हवा में गैस उड़ जाती है जिस वजह से गैस गीजर ज्यादा सेफ्टी रहते हैं। तो इस प्रकार से इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर बहुत सालों बाद दिक्कत आती है तो बहुत सतर्कता के साथ इस्तेमाल करना पड़ता है।

  • Gas Geyser VS Electric Geyser Durability (टिकाऊपन)

अगर बात करें एक गैस गीजर की तो यह 8 से 10 वर्ष तक बहुत ही आराम से चल जाते हैं। जो इसके लिए एक काफी लंबा टाइम पीरियड है इनकी बॉडी मटेरियल को मेटल के साथ डिजाइन किया जाता है। जो काफी मजबूत और टिकाऊ होती है और पाउडर कोटेड होती है जिस पर रस्ट नहीं आता है। अगर आप इसको वेंटीलेटर एरिया में इस्तेमाल करते हैं। और अगर बाथरूम के अंदर लगते हैं तो जंग जरूर लगता है। क्योंकि वहां पर नमी बनी रहती है और बाकी एक गैस गीजर में कोई कमी नहीं आती है एकदम पर्फेक्ट तरीके से चलता रहता है।

और अगर एक इलेक्ट्रिक गीजर की बात करें। तो यह 15 से 20 वर्ष तक आराम से चल जाते हैं इनमें कोई प्रॉब्लम नहीं आती है। अधिकतर लोग इसे बाथरूम में लगाना पसंद करते हैं जिससे इसमें जंग लग जाती है अगर आप इस मेटल बॉडी में लेते हैं। तो लेकिन आजकल इलेक्ट्रिक गीजर प्लास्टिक बॉडी मैटेरियल के साथ आने लगे हैं जिनमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं आती है। और अगर आप दोनों प्रकार के गीजर में हार्ड वाटर का इस्तेमाल करते हैं। तो इनकी लाइफ थोड़ी बहुत कम हो जाती है अन्यथा कोई प्रॉब्लम नहीं है। सालों साल तक चलते हैं यह गीजर।

  • Gas Geyser VS Electric Geyser में हॉट वॉटर सप्लाई 

हॉट वॉटर सप्लाई के मामले में गैस गीजर बाजी मार लेते हैं। क्योंकि गैस गीजर में हमें इंस्टेंट हॉट वॉटर सप्लाई मिलती है। इसमें आपको जब गर्म पानी चाहिए तब Tab ऑन करना है। उसके बाद गर्म पानी होने लगेगा और सेम टेंपरेचर के ऊपर आप कितना भी पानी निकाल सकते हैं। इसमें कोई लिमिट नहीं होती है आप जितना चाहे उतना पानी निकाल सकते हैं।

और इसी के साथ इलेक्ट्रिक गीजर की बात आती है। तो इसमें आपको टाइम देना पड़ता है उसे समय पहले चलाना पड़ता है ।तब जाकर हॉट वॉटर निकलता है कम से कम यह 30 – 40 मिनट लेता है हॉट वॉटर करने के लिए और अगर आपको दो-तीन बाल्टिया गर्म पानी चाहिए तो आप एक इलेक्ट्रिक गीजर से नहीं ले सकते हैं। क्योंकि यह पानी को गर्म करने के लिए 30 से 40 मिनट लगता है। और इसके अंदर एक टैंक होता है जो लिमिटेड पानी को गर्म करता है। तो इसके अंदर आप अनलिमिटेड हॉट वॉटर सप्लाई नहीं ले सकते हैं। और जैसे ही आप गर्म पानी इसके अंदर से निकलते रहते हैं। तो वैसे ही ठंडा पानी भी मिलता रहता है। तो ऐसे में उसका भी टेंपरेचर कम हो जाता है। लेकिन एक गैस गीजर के अंदर ऐसा कभी नहीं होता है। सेम टेंपरेचर पर भी पानी गर्म करता रहता है

  • Gas Geyser VS Electric Geyser की टेंपरेचर सेटिंग

और इसके बाद बात कर लेते हैं। टेंपरेचर सेटिंग की आप दोनों ही टाइप के गीजर के अंदर टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं। जैसे कि आपको कम गर्म पानी चाहिए या बहुत ज्यादा गर्म पानी चाहिए तो इस प्रकार से पानी के टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं । इलेक्ट्रिक गीजस के अंदर आपको नॉब मिल जाती है। घूमने के लिए और गैस गीजर के अंदर 2 नॉब होती हैं। गैस कंट्रोल और वाटर कंट्रोल की तो इस प्रकार से आप दोनों में ही हॉट वॉटर सप्लाई की सेटिंग टेंपरेचर पर सेट कर सकते हो।

  • Gas Geyser VS Electric Geyser लुक्स,डिजाईन & स्पेस

स्पेस के मामले में गैस गीजर बहुत ज्यादा slic होते हैं। जो बहुत ही आसानी से कहीं पर भी लग जाते हैं। लेकिन इन गैस गीजर के साथ एक प्रॉब्लम आ जाती है। जो इसके एलपीजी गैस सिलेंडर की होती है जिसे आप कहीं पर लगा नहीं सकते उसे ग्राउंड या फ्लैट जगह पर ही रखना होता है। जिसके लिए पाइपलाइन भी लगानी पड़ती है जो थोड़ा ज्यादा स्पेस ले लेता है।  लेकिन इलेक्ट्रिक गीजर दीवार पर बहुत आसानी से टुंग जाते हैं। नीचे आपको फुल स्पेस मिलता है जिसमें कोई टेंशन नहीं रहती है। इसके स्पेस के मामले में इलेक्ट्रिक गीजर ठीक रहते हैं और इनमें मैन्युअल ऑपरेशन रहते हैं। जो आपके हाथ से ही सब कुछ सेट करना होता है। इसमें कोई मोबाइल से या वाई-फाई के द्वारा कनेक्शन का कोई फीचर नहीं दिया होता है।

  • Gas Geyser VS Electric Geyser हॉट वॉटर वेस्टेज 

इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर एक स्टोरेज वॉटर टैंक होता है। जैसे की कोई इलेक्ट्रिक गीजर 25 लीटर का है। तो उसमें 25 लीटर पानी भरा रहता है। और यह जब भी चलेगा 25 लीटर पानी को ही गर्म करेगा अगर आप ऐसा सोचते हैं। कि आपको थोड़ा ही पानी गर्म चाहिए तो इसमें ऐसा नहीं होता । यह पूरे पानी को ही गर्म करता है और आपका अगर थोड़ा पानी चाहिए बाकी पानी इसमें पड़ा रहेगा और कुछ समय बाद ठंडा पानी मिक्स हो । आप इसको इस्तेमाल नहीं करोगे तो यह वेस्टेज हो जाएगा तो इस प्रकार से अगर आप अपनी को गर्म करते हैं। तो बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिकगीजर में इलेक्ट्रिसिटी की और हॉट वॉटर की बहुत ज्यादा वेस्टेज होती है।

और यही बात एक गैस गीजर की आती है। तो इसमें जीरो वेस्टेज होता है। नहीं गैस बेस्ट होती है और नहीं हॉट वॉटर बेस्ट होता है इसके अंदर ऑटोमेटिक सिस्टम होता है। जब आप tab ऑन करते हैं तब आपको गर्म पानी करके देता है। जैसे ही आप tab को सप्लाई बंद कर देते हैं। तो गैस की सप्लाई बंद हो जाती है और गीजर भी ऑफ हो जाता है। और गर्म पानी भी आना बंद हो जाता है। तो इस प्रकार से जीरो वेस्टेज होता है। और गैस गीजर के अंदर कोई स्टोरेज टैंक नहीं होता यह रनिंग पानी कोगर्म करता है। तो इसके अंदर पानी भी स्टोर नहीं होता है अगर आपको एक जीरो वेस्टेज गीजर चाहिए तोगैस गीजर एकदम बेस्ट है।

  • Gas Geyser VS Electric Geyser कौन सा पड़ेगा सस्ता और कौन सा पड़ेगा महंगा 

एक गीजर को खरीदने के लिए यह उसके मॉडल के ऊपर डिपेंड करता है। कि वह कितना सस्ता और महंगा है और इसी के साथ उसकी कैपेसिटी के ऊपर भी निर्भर हो जाता है। अगर बात करें गैस गीजर की तो इसमें एक इसके साथ सिलेंडर की भी जरूरत पड़ती है। जो आपके लिए बहुत बड़ी में मुसीबत बन जाती है और अगर आप सोचते हैं। किचन वाले सिलेंडर से इसका कनेक्शन कर देंगे। तो वह बार-बार जल्दी खाली होने लगता है तो ऐसी स्थिति में अगर आपके पास एक स्पेयर सिलेंडर है। तो आप एक गैस गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पाइपलाइन का कोई कनेक्शन है। तो कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है । एक गैस गीजर में होता क्या है पहले तो सिलेंडर बहुत कम दामों में मिल जाते थे ।लेकिन इनकी कास्ट अब बढ़ चुकी है। तो आजकल गैस गीजर को इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा महंगा हो गया है।

मान लो अगर आपकी छोटी फैमिली भी ।है तो उसमें 2 से 3 सिलेंडर लग जाते हैं। जिसकी कोस्ट 3 से 4000 तक चली जाती है। लेकिन इलेक्ट्रिक गीजर में इतना बिजली का बिल नहीं आता है। तो इस स्थिति में आजकल गैस गीजर का इस्तेमाल करना थोड़ा कॉस्टली हो गया है। और अगर आपके यहां पर पाइप लाइन कनेक्शन आता है। तो कम चार्जेबल हो जाता है और अगर इलेक्ट्रिक गीजर की बात करें। तो इसके अंदर 2000 वाट का हीटिंग एलिमेंट होता है। जो आधे घंटे में पानी को गर्म कर देता है मतलब एक यूनिट बिजली ले लेता है। या इससे थोड़ी कम या ज्यादा यूनिट बिजली भी ले सकता है।यह  डिपेंड करता है कितने ठंडे पानी को हम इसके अंदर गर्म कर रहे हैं। अगर आपकी छोटी फैमिली है या 3-4 बार आप दिन भर में पानी को गर्म करते हैं ।जिसमें 4 से 5 यूनिट बिजली खर्च हो जाती है ।तो आप अपनी दिनचर्या के हिसाब से अपने एरिया के हिसाब से पता लगा सकते हैं। कि महीने में आपके कितने यूनिट होंगे और बिजली का बिल कितना आएगा।

FAQ: कौन सा बेहतर गैस वॉटर गीजर या इलेक्ट्रिक है?

अगर आप गैस वॉटर गीजर लगाने की सोच रहे हैं। तो यह इलेक्ट्रिक वाटर गीजर की तुलना में थोड़े ज्यादा महंगे पड़ जाते हैं। इसी के दौरान एक इलेक्ट्रिक गीजर को लगाना सस्ता हो जाता है।जो बहुत कम बिजली की खपत करते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हैं। और मेरा तो यह सुझाव है कि आपकी किस प्रकार की आवश्यकता है। और बजट है एक गीजर को लेना उस पर निर्भर करता है।

FAQ: क्या इलेक्ट्रिक गीजर हानिकारक है?

बिल्कुल नहीं, गीजर कोई सा भी हो अगर इसे एक सेफ्टी के साथ चलाया जाए तो इसमें कोई हानिकारक वाली बात नहीं है। गीजर का उपयोग करते समय आपको सेफ्टी का ध्यान रखना काफी आवश्यक है।

FAQ: कौन सा गीजर कम बिजली की खपत करता है?

5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले गीजर बिजली की खपत बहुत कम करते हैं। 

FAQ: इलेक्ट्रिक गीजर की कीमत क्या है?

एक इलेक्ट्रिक गीजर की कीमत की शुरुआत ₹2500 से हो जाती है। और जो अलग-अलग मॉडल और कंपनी के हिसाब से बढ़ती जाती है। ₹5000 तक की रेंज वाला इलेक्ट्रिक गीजर एकदम बढ़िया आता है। जो पानी को 25 से 30 मिनट में गर्म कर देता है।

इसे भी देखें :-

Electric Geyser Connection

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment