Panasonic Inverter AC Error Code List Megmeet PCB

जिस कंपनी की मैं आज Error Code की बात करने जा रहा हूं वह है Panasonic Inverter AC Error Code जी हां दोस्तों यह Megmeet  PCB Panasonic में भी यूज़ किया जाता है

आजकल सभी कंपनियां (Megmeet मेगमीट) कंपनी की पीसीबी अपने इनवर्टर एयर कंडीशन में यूज़ करते हैं लेकिन इसमें आने वाली समस्या और एरर कोड को जानेंगे और एरर कोड को कैसे रिपेयर किया जाए कैसे उसका सॉल्यूशन निकला जाए यहां पर सभी एरर कोड के बारे में बहुत ही स्पष्ट तरीके से बताया गया है 

यह आउटडोर की पीसीबी आपको बहुत से कंपनियों के एयर कंडीशन में देखने को मिलेगी आप जब भी कभी एयर कंडीशनर को रिपेयर करने के लिए जाते हैं और और आपको एयर कंडीशनर में यह Megmeet  कंपनी का इनवर्टर पीसीबी कार्ड दिखाई दे तो आपको यह एरर कोड के द्वारा आप उन एरर कोड को बहुत ही आसानी से जान सकते हैं और समस्या का समाधान भी कर सकते हैं

YF50GD-3S-WVB-23-M (470UF-500V AC) JAK

F50AB-SY-3S (680UF 500V DC-AC)

F35AB-LP-3S (470UF-500V AC )

FR35PG-3S (470UF-500V AC ) JAK

F50AB-LP-3S (680UF-500V AC )

F50AB-WP-5S (680UF-500V DC)

FR50AB-22 (680UF-500V AC )JAK 3 SENCER

Panasonic Inverter AC Error Code List

OUTDOOR
LIGHT FLASH
INDOOR DISPLAYFAULT DETAILS
/H00No fault
1E00Outdoor EEPROM fault
2H11Indoor-to-outdoor communication fault
4F93Compressor starting abnormal
5F02Compressor out-of-step abnormal
6F03IPM module fault
7F04Compressor shell temperature overheat protection
8H15Compressor discharge temperature sensor fault
9F06Compressor Suction temperature sensor fault
10H28Outdoor condenser temperature sensor fault
11H27Outdoor ambient temperature sensor fault
12F09Outdoor DC fan motor fault
/E08Outdoor communication error
30F91Refrigeration cycle abnormality
24F114-way valve switching failure
13F98Outdoor AC current protection
14F99Compressor phase current protection
15P02Outdoor unit over-high/over-low AC voltage protection
16P03Outdoor unit over-high/over-low DC voltage protection
17F96IPM overheat temperature protection
18F97Compressor discharge temperature overheat protection
19H99Colling indoor unit coil anti-freezing protection
20P07Colling outdoor coil overheat protection
21P08Heating indoor coil overheat protection
22P09Colling outdoor ambient temperature over-low protection
23PAHeating outdoor ambient temperature over-high protection
31H25Nanoe-G air purifying system abnormal
25EEIndoor unit EEPROM fault
26E01Indoor fan motor fault
27E02Indoor PCB zero-crossing fault
28H23Indoor evaporator temperature sensor fault
29H14Indoor room temperature sensor fault

E00 Error Code = इसमें outdoor यूनिट का EEPROM खराब हो गया है। या EEPROM डाटा crupt हो जाता है। जिसमे E00 एरर कोड आने पर 1 बार लाइट flash करती है।

H11 Error Code = इसका मतलब है कि indoor to outdoor का कम्युनिकेशन फाल्ट हो जाता है। तब यह H11 का एरर कोड आता है। जिसमे आउटडोर यूनिट कि पीसीबी पर 2 बार लाइट फ़्लैश करती है।

F93 = इस एरर का मतलब होता है। कि कंप्रेसर abnormal तरीके से चालू हो रहा है जिसे आपको चेक करने की आवश्यकता है। या फिर कंप्रेसर को रिपेयर करा लेना चाहिये जिससे F93 एरर कोड की प्रॉब्लम सोल्वे हो जाएगी।

F02 = इस एरर के आने की बजह है। कि Compressor out-of-step abnormal ही वर्क कर रहा है। यह एरर कोड ओवरलोड,या कंप्रेसर मैच न होने के कारण आता है।

F03 = यह एरर कोड आने का कारण है। IPM मॉड्यूल में किसी प्रकार का फाल्ट होता है। जिसकी बजह से F03 का एरर आता है।

F04 = यह एरर कोड Compressor shell temperature overheat protection के लिए होता है जिसका मतलव है। कि कंप्रेसर खराब हो जाने पर कंप्रेसर का जाम हो जाने पर कंप्रेसर का UVW वायर गलत लगने पर F04 एरर कोड आता है।

H15 = यह एरर कोड तब आता है जब कंप्रेसर डिस्चार्ज टेम्परेचर सेंसर में कोई खराबी आ जाती है।

F06 = इस एरर कोड का मतलब होता है कंप्रेसर सक्शन टेम्परेचर सेंसर से होता है। जिसमे सेंसर को चेंज करके देख लेना है और आपका F06 एरर कोड ख़तम हो जायेगा।

H28 = इस एरर कोड के आने की बजह से आउटडोर यूनिट का कंडेंसर टेम्परेचर सेंसर ख़राब हो जाता है।

H27 = इस एरर कोड के आने का कारण है की इसके आउटडोर यूनिट के एम्बिएंट टेम्परेचर सेंसर में कोई प्रॉब्लम आ गयी है। जिस बजह से H27 का एरर कोड दिख रहा है इसे ठीक करने के लिए आपको सेंसर को बदल लेना है।

F09 = यह एरर कोड आउटडोर DC फेन मोटर के ख़राब होने के कारण आता है। जिसमे अगर मोटर जाम हो जाती है। या मोटर के ब्लेड डैमेज हो जाते है तब भी F09 का एरर आने लगता है।

EO8 = इस एरर कोड का मतलब है की आउटडोर कम्युनिकेशन एरर जिसमे आउटडोर की पीसीबी का कम्युनिकेशन नहीं होने के कारण E08 एरर कोड आता है। E08 एरर कोड आने पर सिर्फ आउटडोर की पीसीबी आपको चेंज करनी होगी या रिपेयर करनी होगी।

F91 = जब यह एरर कोड एयर Condisnor की डिस्प्ले पर आये तो इसमें गैस कम होने का कारण है। और इसके अंदर ज्यादा डस्ट जमा होने से भी F91 का एरर कोड आ जाता है।

F11 = यह एरर कोड आने का कारण है। कि 4-way valve switching failure

F98 = यह एरर कोड एसी करंट एम्पीयर Outdoor AC current protection ज्यादा लेने पर आता है। इसमें अधिकांश आउटडोर की पीसीबी का खराब हो जाना या AC की सर्विस टाइम टू टाइम नहीं होने के कारण F98 एरर कोड आ सकता है।

F99 = इस एरर कोड का मतलब होता है। कि आपका UVW कंप्रेसर करंट ज्यादा ले रहा है F99 एरर कोड आने मै कंप्रेसर खराब होना और कंप्रेसर की वायर का अपनी जगह से हट जाना या पीसीबी का प्रॉब्लम होना इन सभी के कारण F99 एरर कोड आ सकता है।

PO2 = इस एरर कोड की आने की वजह इनपुट ( AC 200V ) Outdoor unit over-high/over-low AC voltage protection AC वोल्टेज का कम या बहुत ज्यादा हो जाने के कारण P02 एरर कोड आता है।

P03 = इस एरर कोड की आने की वजह इनपुट DC voltage over-high or over-low voltage protection (DC मैन कैपेसिटर वोल्टेज) का कम या बहुत ज्यादा हो जाने के कारण P03 एरर कोड आता है।

F96 = F96 एरर कोड आने के कारण IPM का ओवरहीट हो जाना इसमें आपका heat sink पेस्ट सूख जाने पर भी यह IPM overheat temperature protection F96 एरर कोड आता है। हो सकता है कि आपने एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं की हो क्योंकि अगर एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं होगी तो आपका एयर कंडीशनर heating को सही तरीके से बाहर नहीं फेक पायगा एयर कंडीशनर का IPM  इंटेलिजेंट पावर माड्यूल बहुत ज्यादा हिट हो जाने के कारण F96 एरर कोड आता है।

F97 =एयर कंडीशनर में F97 एरर आ रहा है तो यह एरर कोड Comprssor Discharge temperature overheat protection के कारण आता है। इसमें आपका एयर कंडीशनर बहुत ज्यादा हिट होने के कारण आता है। अक्सर इसमें सर्विस ना होने का कारण रहता है।

H99 = एयर कंडीशनर में इंडोर की Coil पर बर्फ आने पर या indoor की coil ज्यादा ठंडी होने पर यह H99 का एरर कोड आता है। इस H99 एरर कोड में आप मोटर की स्पीड या मोटर खराब होने के  लिए चेक करें।

P07 = एयर कंडीशनर में P07 एरर कोड आउटडोर की कंडेंसर कॉइल के ओवरहीट के कारण आता है।  cooling outdoor coil overheat protection  इसमें आपका रेफ्रिजरेंट ज्यादा होने का कारण भी हो सकता है। और आउटडोर का फैन भी खराब हो सकता है जिससे अच्छी तरीके से और हवा Air बाहर नहीं निकल पा रही होगी  या एयर कंडीशन की सर्विस न होने का कारण भी हो सकता है।

P08 = P08 एरर कोड Indoor overheat Coil  के ज्यादा हिट होने के कारण आता है जिसमे Heating indoor coil overheat protection यह P08 एरर कोड आता है।

P09 = एयर कंडीशनर में P09 एरर कोड Cooling outdoor ambient temperature over-low protection रेफ्रिजरेंट के लीक हो जाने के कारण आता है। इसमें रेफ्रिजरेंट बहुत कम हो जाने के कारण P09 एरर कोड आता है।

PA = एयर कंडीशनर पर यह PA एरर कोड (हिट मोड पर काम करता है।)Heating outdoor ambient temperature over high protection अगर  कंडेंसर कॉइल ज्यादा high हो जाती है। तो इसमें PA का एरर कोड आने लग जाता है।

H25 = इस एरर कोड के आना का कारण है। की इंडोर यूनिट की coil का AIR फ्लो स्लो हो जाना या डस्ट का जम जाना,या टाइम पर सर्विस न होने के कारण H25 एरर कोड आ जाता है।

E01 = E01 एरर कोड INDOOR फेन की मोटर खराब होने की प्रॉब्लम से आता है। इनडोर फैन की वायर चेक कीजिए अगर आपकी इंदौर फेन की मोटर की वायर ठीक है। तब आप पीसीबी को चेक कीजिए अगर पीसीबी ठीक तरीके से काम कर रही है तो मोटर चेंज करके देखिए।

E02 = E02 एरर कोड इनडोर पीसीबी जीरो-क्रॉसिंग फाल्ट के साथ एक समस्या का संकेत देता है। यह error code इनडोर पंखे की मोटर या उसके संबंधित में कोई समस्या होती है। जीरो-क्रॉसिंग एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग मोटर नियंत्रण में एसी वोल्टेज प्रेगनेंसी के जीरो -क्रॉसिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्विचिंग को सिंक्रनाइज़ करने के लिए किया जाता है।

H23 = यह एरर कोड आने की बजह है Indoor evaporator temperature sensor fault जिसमे indoor यूनिट का टेम्परेचर सेंसर ख़राब होने की बजह से H23 एरर कोड आ जाता है ।

H14 = यह एरर कोड indoor रुम टेम्परेचर के सेंसर की किसी प्रॉब्लम के कारण आता है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment