LG Washing Machine Error Code list DE,PE,UE,IE,LE, CL,OE Explained

अगर आप भी LG Washing Machine  का यूज़ करते हैं। तो आपके लिए है ।यह आर्टिकल बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है। इस आर्टिकल में हमने LG Washing Machine Error Codes की जानकारी दी है। जिसमें आप  किसी भी मॉडल LG Washing Machine मैं समस्या या एरर कोड आने पर आप बहुत ही आसानी से एरर कोड को पहचान सकते हैं ।और LG Washing Machine Error Codes लिस्ट में देखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

भारत और विदेश भर में अधिक संख्या में आपको वाशिंग मशीन अधिकतर घरों में देखने को मिल जाती हैं। यह वाशिंग मशीन अलग-अलग Model के रूप में मार्केट में उपलब्ध कराई गई है। इन वाशिंग मशीन का उपयोग आप लोग कपड़े धोने के लिए करते हैं। लेकिन हमने अपने इस पूरे आर्टिकल में LG Washing Machine Error Code के बारे में बात की है। क्योंकि आप जब LG वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। तो कुछ समय अंतराल इन LG washing machine में एरर कोड की दिक्कतें आने लगती हैं। तो ऐसी दिक्कत में आपकी वाशिंग मशीन काम करना बंद कर देती है। या वाशिंग मशीन के अंदर लगे हुए।कुछ अंदर के पार्ट्स जैसे – मोटर,ड्रेन पंप,या कोई सेंसर आदि चीजों में खराबी होने के कारण वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर एरर कोड शो होने लगते हैं। इस स्थिति में पूरी तरीके से वाशिंग मशीन रुक जाती है। या बिल्कुल काम करना बंद कर देती है।

LG Washing Machine Error Code list

यह एरर कोड एलजी फ्रंट लोड टॉप लोड दोनों में काम करेंगे यह एरर कोड जो आप नीचे इमेज में देख रहे हैं एलजी की इनवर्टर वाशिंग मशीन में इस लिस्ट को देखकर आप अपनी एरर कोड को देखकर प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हो

LG Washing Machine Error Code list
LG Washing Machine Error Code list

“PE” Error code LG washing machine

PE एरर कोड आने की वजह से होता क्या है। यह बताता है कि वाशिंग मशीन के अंदर लगे वाटर लेवल प्रेशर सेंसर में कोई खराबी आ गई है। जिसकी वजह से वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर PE का एरर कोड सो होने लगा है। इस कंडीशन में आपको अपनी वाशिंग मशीन को बिजली कनेक्शन से हटा देना चाहिए। और कुछ समय इंतजार करें वाशिंग मशीन को दोबारा से स्टार्ट करके कपड़े धोने के चक्र के द्वारा रिसेट करने की कोशिश करें। इस प्रक्रिया से आपका एरर कोड खत्म हो जाएगा ।और अगर ऐसा करने से कुछ नहीं होता है तो आपको एक मैकेनिकल इंजीनियर की मदद लेनी चाहिए।

LG washing machine Error code “PF” {पावर कट होना} 

जब आपके LG वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर PF एरर कोड शो होने लगता है। तो इसका मतलब होता है पीसीबी,वायरिंग,कनेक्शन, की समस्या या वाशिंग मशीन के चलते समय बार-बार पावर कट होने से LG वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर PF एरर कार्ड आने का कारण है।

LG washing machine error code “IE” (ड्रम में पानी नहीं भरना) 

जब LG के वाशिंग मशीन में IE का एरर कोड दिखता है। तब इसका मतलब होता है की वाशिंग मशीन के ड्रम में जितना पानी भरता है। उतना पानी नहीं भर रहा है। तो इस स्थिति में आपको चेक कर लेना है। वाशिंग मशीन की पाइपलाइन ठीक तरीके से लगी हुई है या नहीं, सेंसर को भी एक बार देख लेना कि वह सही से कम कर रहा है। या नहीं, सुनिश्चित करें कि वॉटर इनलेट वाल्व ठीक से काम कर रहा है। और इन सभी चीजों के बाद भी वाशिंग मशीन में IE का एरर कोड दिखता है। तो आपको पीसीबी को चेंज करके देख लेना चाहिए।

Error code “UE”(मशीन पर लोड ज्यादा पढ़ना)

यदि आपके वाशिंग मशीन में UE एरर कोड की समस्या आती है। तो इसका मतलब है कि आपने वाशिंग मशीन के ड्रम के अंदर इसकी कैपेसिटी से ज्यादा कपड़ों को भर दिया है। जिसकी वजह से वाशिंग मशीन ओवरलोड होने लगी है। और ड्रम के स्पिन चक्र को घूमने में दिक्कत आ रही है। तो इस स्थिति में आपको वाशिंग मशीन की कैपेसिटी के हिसाब से कपड़ों को डालना चाहिए। और एक बार यह भी सुनिश्चित कर ले। कि आपने अपनी वाशिंग मशीन को एक फ्लैट जगह पर रखा है। या नहीं आमतौर पर, कपड़ों की ज्यादा क्वांटिटी होने के कारण ही वाशिंग मशीन में UE का एरर कोड आने लगता है।

LG washing machine Error code “SE”(मोटर खराब है या पीसीबी में दिक्कत है)

SE एरर कोड आने का मतलब होता है। की वाशिंग मशीन के मोटर कनेक्शन या पावर वायरिंग में कोई समस्या आ गई है,और इसी के साथ-साथ ही पीसीबी में भी कोई दिक्कत है। जिसकी वजह से SE एरर कोड आ रहा है। तो इसकी मोटर और पीसीबी को स्पष्ट रूप से चेक कर लेना चाहिए। या इनमें कोई कमी है तो इसे रिपेयर करने के लिए इंजीनियर मैकेनिक की मदद लेनी चाहिए। जिससे आपकी SE एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

Error Codes “CL” (चाइल्ड लॉक का लग जाना)

अगर आपकी LG Washing Machine Error Code, “CL” दिख रही है इसका यह मतलब है कि मशीन चाइल्ड लॉक मोड में है, जिसके कारण Washing Machine के बटन और डिस्प्ले काम नहीं करेंगे। 

चाइल्ड लॉक विशेष रूप से तब उपयोगी होता है। जब छोटे बच्चों घर में रहते  हैं। और आप चाहते हैं की वाशिंग मशीन के चलते हुए कोई दुर्घटना ना हो। और बच्चों के द्वारा किसी भी फंक्शन को चेंज ना किया जाए। अगर आपकी वाशिंग मशीन में चाइल्ड लॉक लगा हुआ है। तब आप कोई भी बटन दबाएंगे। तो वह काम नहीं करेगा जब तक कि आप चाइल्ड लॉक ओपन ना कर दें। LG Washing Machine के डिस्पले पैनल पर यह मेंशन किया रहता है। कि बटन 3 सेकंड दबाने से “CL” चाइल्ड लॉक हट जाएगा या लग जाएगा।

Error code “CE”(पीसीबी और मोटर में शॉर्ट सर्किटिंग)

एरर कोड CE आने का कारण होता है। आपके घर की बिजली मैं खराबी होना तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले, वॉशिंग मशीन को बिजली से डिस्कनेक्ट करें। नहीं तो वाशिंग मशीन के पीसीबी और मोटर में खराबी आ सकती है। तो इस कंडीशन में आपको एक तकनीकी पेशेवर पर से मदद लेनी चाहिए।

LG machine Error code “DE”(वाशिंग मशीन के डोर का खुलना)

LG वाशिंग मशीन के डिस्प्ले पर DE का एरर कोड तब आता है। जब आप कपड़े धो रहे हो और अपने वाशिंग मशीन के डोर को ठीक तरीके से बंद ना किया हो ।तब DE एरर कोड आने लगता है आपको एक बार यह भी चेक कर लेना चाहिए ।की वाशिंग मशीन का डोर लॉक ठीक से कम कर रहा है। या नहीं यह एक आम समस्या है। क्योंकि डोर लॉक की खराबी की वजह से भी यह एरर कोड आने लगता है।

LE” Error code कपड़ों का वजन ज्यादा

यदि LG वाशिंग मशीन में LE एरर कोड दिखाई देता है। तो इसका मतलब है कि आपने वाशिंग मशीन के बोसर में किसी ज्यादा वजनदार बड़े कपड़े को डाल दिया है। और इस एरर कोड को हटाने के लिए आपको यह चेक करना होगा ।कि आपने वाशिंग मशीन का डोर ठीक प्रकार से लगाया है या नहीं और अगर आपके वाशिंग मशीन  का सेफ्टी लॉक काम नहीं करता है। तो इसे चेंज करने की जरूरत है वाशिंग मशीन में बड़े प्रकार के कपड़ों को धोना, कपड़ों का डोर के बीच में फस जाना, सेफ्टी लॉक का खराब होना आदि चीजों की कमी की वजह से वाशिंग मशीन में LE का एरर कोड आने लगता है।

Error code “FE” LG washing machine{वाशिंग मशीन overflow करती है}

LG वाशिंग मशीन के अंदर FE एरर कोड आने का कारण है। डिटर्जेंट बॉक्स में ज्यादा डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करना,प्रेशर सेंसर में कोई खराबी,यह वायरिंग में किसी समस्या का आ जाना इन सबको ठीक प्रकार से चेक करने के बाद आपको अपनी वाशिंग मशीन को खाली कर देना है। और उसके बाद दोबारा से स्टार्ट करना है।

Error code “TE”{वाशिंग मशीन के वॉटर हिटर,और एलिमेंट मैं कमी}

अगर आपके वाशिंग मशीन में TE एरर कोड दिखाई पड़ता है। तो यह वॉटर हिटर की खराबी,एलिमेंट यह इसके थर्मिस्टर में खराबी होने के कारण आता है। क्योंकि कभी-कभी होता क्या है वाशिंग मशीन के अंदर कुछ कीड़े – मकोड़े  जैसे चूहा बढ़ जाता है। जो इसके वायरिंग कनेक्शन को काट देता है। जिसकी वजह से वाशिंग मशीन के अंदर TE एरर कोड देखने को मिल जाता है। तो आपको इसकी ठीक प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए।

“PE” Error code LG washing machine

PE एरर कोड आने की वजह से होता क्या है। यह बताता है कि वाशिंग मशीन के अंदर लगे वाटर लेवल प्रेशर सेंसर में कोई खराबी आ गई है। जिसकी वजह से वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर PE का एरर कोड सो होने लगा है। इस कंडीशन में आपको अपनी वाशिंग मशीन को बिजली कनेक्शन से हटा देना चाहिए। और कुछ समय इंतजार करें वाशिंग मशीन को दोबारा से स्टार्ट करके कपड़े धोने के चक्र के द्वारा रिसेट करने की कोशिश करें। इस प्रक्रिया से आपका एरर कोड खत्म हो जाएगा ।और अगर ऐसा करने से कुछ नहीं होता है तो आपको एक मैकेनिकल इंजीनियर की मदद लेनी चाहिए।

LG washing machine Error code “PF” {पावर कट होना} 

जब आपके LG वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर PF एरर कोड शो होने लगता है। तो इसका मतलब होता है पीसीबी,वायरिंग,कनेक्शन, की समस्या या वाशिंग मशीन के चलते समय बार-बार पावर कट होने से LG वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर PF एरर कार्ड आने का कारण है।

LG Front Load Washing Machine वायरिंग डायग्राम

अगर आपको एलजी फ्रंट लोड की वायरिंग डायग्राम चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक करकेवह डायग्राम देख सकते हैं अगर आपकी वाशिंग मशीन में वायरिंग में कहीं प्रॉब्लम आती है तो इस डायग्राम को देखकर आप बहुत ही आसानी से वायरिंग कर सकते हैं यहां क्लिक करें LG Front Load Washing Machine Wiring Diagram

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

1 thought on “LG Washing Machine Error Code list DE,PE,UE,IE,LE, CL,OE Explained”

  1. What i dont understood is in reality how youre now not really a lot more smartlyfavored than you might be now Youre very intelligent You understand therefore significantly in terms of this topic produced me personally believe it from a lot of numerous angles Its like women and men are not interested except it is one thing to accomplish with Woman gaga Your own stuffs outstanding Always care for it up.

    Reply

Leave a Comment