Blue Star Inverter AC Error Code List troubleshoot and Fixes

Blue Star Inverter AC भारत में काफी ज्यादा लोगों को पसंद आने वाला एक लोकप्रिय एयर कंडीशनर है। अक्सर Blue Star Inverter AC Error Code एयर कंडीशनर में एरर कोड आना एक आम बात है। और यहे तकनीकी समस्याएं एयर कंडीशनर पुरानी होने के साथ-साथ बढ़ती जाती हैं। जहां पर एयर कंडीशनर अपना काम करना बंद कर देता है। या अच्छी तरीके से वर्क नहीं कर पता है।

जब Blue Star Inverter AC Error Codes आता है। तो आपके एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर कुछ एरर कोड दिखाई देता है। कुछ ब्लू स्टार इन्वर्टर एसी के रिमोट पर एरर कोड दिखाई देता है। जो आपकी एयर कंडीशनर को रिपेयर करने में या समाधान करने में मदद करते हैं। आपका AC में क्या समस्या आ रही है। और इसको कैसे रिपेयर किया जाए। तो आप संपूर्ण तरीके से Blue Star Inverter AC Error Codes की लिस्ट को समझने के लिए इस आर्टिकल कों ध्यान से पढ़ें ।

जब भी Blue Star Inverter AC डिस्प्ले पर एरर कोड दिखाता है, तो आपको पता नहीं होता। कि जो एरर कोड डिस्प्ले पर क्यों आ रहा है। ओंर उस एरर कोड का क्या मतलब है। और उसको कैसे रिपेयर किया जाए। उसका क्या समाधान है।यदि आपको पता है। कि एरर कोड का क्या मतलब है। तो आप अपने AC में समस्या का सॉल्यूशन करने में मदद मिलती हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए सभी Blue Star Inverter AC Error Codes List तैयार की है। और उनका समाधान और Error Code का क्या मतलब होता है। और उन एरर कोड को कैसे रिपेयर किया जाए , यदि आपको पता है। कि आप इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं,या स्वयं AC यूनिट रिपेयर करना चाहते हैं। तो यहां Blue Star Inverter AC Error Codes List लिस्ट दी गई है।

Blue Star Inverter AC Error Codes List और समाधान

यह Blue Star Inverter AC Error Code List नीचे दिए गए इनवर्टर आउटडोर पीसीबी की फोटो देख सकते हैं यह लिस्ट इस आउटडोर पर ही मैच करेगी अगर आपके एयर कंडीशन में इस मॉडल की पीसीबी रहती है तो आप नीचे दिए गए एरर कोड लिस्ट से अपने एरर कोड को देख कर एयर कंडीशनर को रिपेयर कर सकते हैं और एरर कोड को रिजॉल्व कर सकते हैं।

यह इनवर्टर पीसीबी ब्लू स्टार के 1.5 टन एयर कंडीशनर में आती है इस इनवर्टर पीसीबी में 3 सेंसर होते हैं और और इस पीसीबी में आउटडोर डीसी फैन यूज़ किया गया है जिसमें आपको 5 वायर होती है।

Blue Star Inverter AC सेंसर की वैल्यू कितनी होती है?

इस आउटडोर पीसीबी में 3 सेंसर होते हैं जिनका कलर White Yellow Black होता है जिनकी वैल्यू कुछ इस तरीके से हैं।

  1. White Sensor value = 45K
  2. Yellow Sensor value = 10K
  3. Black Sensor value = 10K
Blue Star Inverter AC Error Code
Blue Star Inverter AC Error Code

EE” Blue Star Error Code =आउटडोर EEPROM डाटा क्राफ्ट हो जाने के कारण आपके Blue Star Inverter AC में EE का एरर कोड आता है।

E6″ Blue Star AC Error Code = ब्लू स्टार एयर कंडीशनर में E6 का एरर कोड आने पर यह आउटडोर से Indoor कम्युनिकेशन नहीं होने का कारण से E6 Error Code आता है।  

LC” Blue Star Inverter AC Error Code = LC एरर कोड की समस्या तब आती है। जब ब्लू स्टार एयर कंडीशनर के अंदर कंप्रेसर स्टार्टअप फेल हो जाता है।  और कंप्रेसर खराब होने के कारण भी है LC एरर कोड आता है। और कंप्रेसर जाम होने के कारण भी है। एरर कोड आता है और पीसीबी खराब होने की समस्या से भी यह EC एरर कोड आता है।  

LC” Blue Star Inverter AC Error Code =इस एरर कोड के आने का मतलब होता है। की आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर में कंप्रेसर आउट आफ स्टेप फाल्ट आ चुका है।  जिसकी वजह से ओवरलोड हो रहा है। और कंप्रेसर मैच नहीं कर पा रहा या इसकी पीसीबी मिसमैच होती है। जिसके कारण यह LC का एरर कोड दिख रहा है।  

P7″ Blue Star Split AC Error Code = P7 का एरर कोड ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर पर अगर दिखाई देता है। तो यह IPM के खराब होने के कारण एरर कोड आता है।  

F5″ Blue Star Inverter AC Error Code = ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर का आउटडोर डिस्चार्ज टेंपरेचर सेंसर खराब हो चुका है। या खराब होने की कंडीशन बनने लगी है। तो इस स्थिति में आपको आउटडोर डिस्चार्ज टेंपरेचर सेंसर को चेंज कर देना चाहिए। उसके बाद F5 एरर कोड डिस्प्ले पर दिखाई नहीं देगा।

F4″ Blue Star Inverter AC Error Code = यदि आपके ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर F4 का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह आउटडोर Coil कोइल के खराब होने के कारण यह एरर कोड आता है आपके आउटडोर Coil कोइल टेंपरेचर सेंसर को बदलकर देखना चाहिए आउटडोर कोयल टेंपरेचर सेंसर को चेंज करने से F4 एरर कोड आपकी एयर कंडीशनर से हट जाएगा

F3″ Blue Star Split Inverter AC Error Code = एयर कंडीशनर में F3 एरर कोड आने की स्थिति में एंबिएंट मिडिल टेंपरेचर सेंसर खराब होने के कारण आता है। इस सेंसर का काम आउटडोर कंडेनसर के मिडिल टेंपरेचर को नापना होता है अगर यह सेंसर खराब रहता है तो आपके Blue Star Inverter AC में F3 का एरर कोड आता है।

L3″ Blue Star AC Error Code = यदि ब्लू स्टार एयर कंडीशनर में L3 का एरर कोड आता है। तो यह आउटडोर डीसी फैन फॉल्ट होता है। जो डीसी पंखे के खराब होने की समस्या को बताता है। इस डीसी फैन फॉल्ट एरर कोड की वजह से मोटर जाम, या डैमेज हो जाती है। जिसकी वजह से L3 का एरर कोड दिखाई देने लगता है।

E5″ Blue Star Inverter AC Error Code = अगर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर E5 का एरर कोड आता है। तो इसका मतलब है यह AC इनपुट ओवर करंट प्रोटेक्शन के बारे में बताता है। जिसमें आपको चेक कर लेना चाहिए। कि यह एयर कंडीशनर सुरक्षा पूर्वक लगा हुआ है या नहीं।

P5″ Blue Star Split AC Error Code = P5 एरर कोड आने की वजह से कंप्रेसर फेस करंट प्रोटेक्शन में दिक्कत आने लगती है। जिसका मतलब है।आपकी आपकी एयर कंडीशनर का UVW कंप्रेसर ज्यादा करंट ले रहा है। जिसकी वजह से कंप्रेसर खराब होने लगता है। और कंप्रेसर की वायर अपनी जगह से हट जाती है। और इसी के साथ-साथ इसके पीसीबी में भी परेशानी होने लगती है। तो यही कारण है। जिसकी वजह से P5 एरर कोड ब्लू स्टार एयर कंडीशन के डिस्प्ले पर शो करने लगता है।

PH” Blue Star Inverter AC Error Code = PH एरर कोड आने की स्थिति में होता क्या है। यह एयर कंडीशनर के ओवर वोल्टेज और अंडर वोल्टेज प्रोटक्शन के बारे में बताता है। इसमें आपको चेक कर लेना चाहिए। की  आपका एयर कंडीशनर ओवर वोल्टेज पर तो नहीं चल रहा है । जिसकी वजह से PH का एरर कोड देखने को मिल रहा है।

P4″ Blue Star Inverter AC Error Code = अगर आपके ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर में P4 का एरर कोड आता है। जिसकी वजह से इनपुट डीसी बस बार हाई वोल्टेज और लो वोल्टेज प्रोटक्शन दिखने लगता है। वोल्टेज के बार-बार कम और ज्यादा होने के कारण P4 एरर कोड आने लगता है।

P8″ AC Error Code = यदि AC के डिस्प्ले पर P8 का एरर कोड दिखाई देता है। तो इसका कारण होता है की आईपीएम का टेंपरेचर ओवर हाई है। या यह भी कारण होता है।Heat Sink का पेस्ट सूख गया है जिसकी वजह से आईपीएम ओवर हाई टेंपरेचर प्रोटेक्शन P8 का एरर कोड आ जाता है। और अगर आपने काफी समय से अपनी एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं कराई होगी।तो भी आपका एयर कंडीशनर हीटिंग को बाहर नहीं फेक पाएगा जिसकी वजह से यह P8 का एरर कोड आ जाता है ।

E4″ Blue Star Split AC Error Code = E4 का एरर कोड बताता है। कि आपकी एयर कंडीशनर में डिस्चार्ज टेंपरेचर हाई का एरर है। एयर कंडीशनर का टेंपरेचर ज्यादा हाई होने के कारण E4 का एरर कोड आने लगता है।

E2″ Blue Star Split Inverter AC Error Code = अगर आपके भी Blue Star Split एयर कंडीशनर में E2 Eroor आ रहा है तो यह एरर कोड Indoor की COIL पर बहुत ज्यादा बर्फ होने के कारण ज्यादा Cooling होने के कारण यह E2 एरर कोड आता है इसमें आपका Indoor का फैन मोटर खराब हो सकता है जिसकी वजह से Air फ्लो नहीं होने के कारण इंडोर पर ज्यादा कूलिंग हो जाती है जिसकी प्रोटेक्शन में E2 एरर कोड आता है।

E1″ Blue Star Split Inverter AC Error Code = ब्लू स्टार एयर कंडीशनर में जब E1 का एरर कोड आता है । तो यह आउटडोर Coil मीडियम हाई एरर को दिखता है।

EO” Blue Star AC Error Code = अगर आपके Blue Star split AC में EO का एरर दिखा रहा है। तो इसका मतलब होता है।  तो यह एरर आउटडोर के EEPROM  डाटा करप्ट हो जाने की प्रॉब्लम से EO Code आता है ।

H6″ Blue Star Error Code Inverter AC =Blue Star इन्वर्टर एसी H6 एरर आने पर यह एरर कोड Indoor  की फैन मोटर खराब होने के कारण H6 एरर आता है। इसमें आप इंडोर की फैन मोटर चेंज करके देखें। और मोटर की वायर जरूर चेक करें क्योंकि वायर अधिकांश चूहा काट देते हैं। अगर आपकी मोटर सही है तो आप की पीसीबी मैं प्रॉब्लम है। आप Indoor की पीसीबी चेंज कीजिए आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

E8″ Blue Star Error Code Inverter AC = यदि आपके ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर E8 का एरर कोड दिखता है। तो यह जीरो क्रॉसिंग एरर का होता है और इस एरर कोड के आने की वजह से एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर रेड लाइट बार-बार ब्लिंकिंग होने लगती है। क्योंकि आप जब काफी समय से एयर कंडीशन की सर्विसिंग नहीं करते हैं ।तो यह प्रॉब्लम आने लगती है। और इसके साथ ही इसके ड्रेन पंप में दिक्कत आने लगती है जिसकी वजह से E8 का एरर कोड आने लगता है।

F2″ Blue Star Error Code = अगर आपके एयर कंडीशनर में F2 एरर कर की समस्या आ रही है। तो यह इंदौर यूनिट की Coil टेंपरेचर सेंसर की प्रॉब्लम की वजह से आता है। अगर इसकी सेंसर में कोई वायर कट हो जाए। या यह ठीक प्रकार से कनेक्ट ना हो तो भी यह एरर कोड आने लगता है। तो इसके सॉल्यूशन के लिए आपको इसकी वायरिंग को ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए। और इसके कनेक्टर को चेक करें। अगर वह सही है तो इसके टेंपरेचर सेंसर को चेंज कर ले इसके बाद F2 एरर कोड की समस्या खत्म हो जाएगी।

F1″ Blue Star AC Error Code = एयर कंडीशनर में F1 एरर कोड आने की वजह indoor यूनिट का रूम टेंपरेचर सेंसर खराब होने के कारण F1 का एरर कोड एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर शो होने लगता है। इस स्थिति में आपको रुम टेंपरेचर सेंसर को चेंज करके देख लेना चाहिए। उसके बाद F1 एरर कोड नहीं आएगा।

EC” Blue Star Split AC Error Code =अगर आपके ब्लू स्टार एयर कंडीशनर में भी “EC Error Code”  आ रहा है तो इसका मतलब यह होता है कि आपका एयर कंडीशनर में रेफ्रिजरेंट बहुत कम है या हो सकता है रेफ्रिजरेंट लीक हो रहा हो जिसके कारण एयर कंडीशनर चलने में प्रॉब्लम होती है जब एयर कंडीशनर चलती है तो रेफ्रिजरेंट कम होने के कारण कंप्रेसर पर लोड नहीं आ पाता है जिसके कारण “EC Error Code” एरर कोड आ जाता है

Blue Star Inverter AC Error Codes 8 कैपेसिटर आउटडोर PCB

इस ब्लू स्टार इनवर्टर AC पीसीबी  में आपको 8 कैपेसिटर मिलेंगे और इसके एरर कोड निकालने का तरीका अलग औरकंपनियों से थोड़ा अलग होता है इसका एरर कोड आउटडोर की 3 LED के जरिए निकाले  जाते हैं

इसका एरर कोड कुछ टाइम में आपको मिल जाएगा यहां पर मैं अपडेट करता रहूंगा

Blue Star Inverter AC Error Codes
Blue Star Inverter AC Error Codes

Blue star inverter ac error code 36 manual = ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर में 36 एरर कोड आने का मतलब है कि Indoor और outdoor यूनिट के बीच कम्युनिकेशन एरर है। इसे ठीक करने के लिए आपको अपने एयर कंडीशनर के अंदर लगे हुए किसी केवल को देखना होगा वह ढीला तो लगा हुआ नहीं है।

Blue Star inverter ac error code 39 = 39 एरर कोड आने का कारण है। कि indoor मोटर में फॉल्ट है। जिस वजह से यह काम नहीं कर रही है। या जाम हो चुकी है या फिर इसका फीडबैक कनेक्शन खराब हो चुका है। जिस वजह से 39 का एरर कोड डिस्प्ले पर शो कर रहा है। तो इसलिए एक बार चेक कर ले की इसके कनेक्टर ढीले तो नहीं हो गए। एक बार निकाल कर दोबारा लगा ले। जिससे 39 एरर कोड जाएगा और इसके बावजूद भी यह एरर कोड डिस्प्ले से नहीं हटता है। तो आप इसकी पीसीबी या इंदौर मोटर को चेंज कर ले या रिपेयर कर ले ।

FAQ: ब्लू स्टार एसी में F3 क्या है?

Blue Star इन्वर्टर एयर कंडीशनर में F3 एरर कोड आने का मतलब है। आउटडोर कंप्रेसर सेंसर में खराबी हो गई है। जिस वजह से F3 का एरर कोड डिस्प्ले पर शो होने लगा है। और यह चेक कर लेना चाहिए कि पीसीबी ठीक प्रकार से जुड़ा हुआ है या नहीं। इस एरर कोड को सॉल्व करने के लिए आपको सेंसर के बीच कनेक्शन को चेक करना होगा।

FAQ: एसी पर E4 का क्या मतलब है?

E4 एरर कोड तब आता है।जब एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं हो पाती है। और इसके फिल्टर में धूल जमी होने के कारण पंखा खराब हो जाता है। इस वजह से Coil में हवा flow नहीं हो पाती है। और एयर कंडीशनर को ज्यादा हाई टेंपरेचर पर चलने पर भी E4 का एरर कोड आने लग जाता है।

FAQ: एसी में E8 एरर कोड क्या है?

जब आप अपने एयर कंडीशनर को लगातार इस्तेमाल में लेते हैं। तब इस स्थिति में एयर कंडीशनर के हिट होने के कारण इसकी डिस्प्ले पर E8 का एरर कोड शो होने लगता है। इस एरर फोटो सॉल्व करने के लिए आपको अपने एयर कंडीशनर को कुछ समय के लिए ऑफ करना होगा। और दोबारा से इसे स्टार्ट करने के लिए 5 से 10 मिनट का इंतजार करें। उसके बाद यह एरर कोड खत्म हो जाएगा।

FAQ: पावर कूल एसी में एरर कोड E1 क्या है?

यदि ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर E1 का एरर कोड शो होने लगता है। तो इसका मतलब है Indoor और आउटडोर यूनिट के साथ कोई कम्युनिकेशन एरर होता है।

FAQ: एयर कंडीशनर पर F6 का क्या मतलब है?

एयर कंडीशनर का जब टेंपरेचर सेंसर टूट जाता है या खराब हो जाता है।और इसके अलावा रेफ्रिजरेंट का लेवल बहुत अधिक होने के कारण भी एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर F6 का एरर कोड आने लग जाता है। इसे ठीक करने के लिए आपको एक अनुभवी टेक्नीशियन की मदद लेनी चाहिए। और अगर आपको इसके बारे में नॉलेज है । तो आप खुद भी इसे ठीक कर सकते हैं या रिपेयर कर सकते हैं।

FAQ: एसी में E3 एरर कोड क्या है?

E3 एरर कोड तब आता है। जब indoor fan की स्पीड कुछ समय के लिए स्लो हो जाती है। जब इसकी स्पीड स्लो हो जाती है। तो आपको चेक कर लेना चाहिए कि इसमें कोई वायरिंग यह फन की मोटर में कोई खराबी तो नहीं है। indoor fan को कुछ समय के लिए ऑफ कर देना चाहिए।

FAQ: ब्लू स्टार एसी में F2 एरर कोड क्या है?

Blue Star Inverter AC Error Code F2 कोई टेंपरेचर सेंसर की खराबी होने के कारण आता है। इसे आपको रिपेयर करना चाहिए या चेंज कर देना चाहिए।

FAQ: अगर एसी ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करें?

अगर आपका ब्लू स्टार इनवर्टर एयर कंडीशनर रूम को ठंडा नहीं कर पा रहा है। तो इसके कुछ पार्ट्स को चेक कर लेना है। जैसे की – इसके एयर फिल्टर को साफ कर ले क्योंकि उसमें धूल जमा हो जाती है,कंडेंसर कॉइल की कमी, मोटर,कंप्रेसर आदि को ठीक प्रकार से चेक कर लेना है। अगर एयर कंडीशनर के इन सभी पार्ट्स में कोई प्रॉब्लम आ जाती है। तो वह cooling करने में दिक्कत करने लगता है।

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

1 thought on “Blue Star Inverter AC Error Code List troubleshoot and Fixes”

Leave a Comment