Whirlpool refrigerator Wiring Diagram and error codes In Hindi

यहां पर आपको Whirlpool refrigerator Wiring Diagram और Whirlpool refrigerator Error Codes के बारे में बताया है जिसमें आपको इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर 500 लीटर की वायरिंग और रेफ्रिजरेटर में आने वाले एरर कोड के बारे में प्रॉपर तरीके से जानकारी दी गई है

अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको Whirlpool double door inverter refrigerator की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आप बहुत ही आसानी से वर्लपूल रेफ्रिजरेटर वायरिंग डायग्राम और error codes के बारे में बहुत ही सरल तरीके से सीख सकते हैं और वर्लपूल रेफ्रिजरेटर को रिपेयरकर सकते हैं

Whirlpool refrigerator Error Codes आने वाले एरर कोड के बारे में भी बताया है जैसे 01, 02, E1,E0, E2,E3, PO,H20

अधिकांश रिपेयरिंग मैकेनिक को वर्लपूल डबल डोर इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर को रिपेयर करने में बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैकेनिक समझ नहीं पता है  कि वह पीसीबी किस तरीके से कम कर रही है और इसका वायरिंग डायग्राम कैसा है कौन सी वायर कहां जा रही है इसको समझने के लिए वायरिंग डायग्राम को समझना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन रेफ्रिजरेटर पर जो डायग्राम होता है वह सभी मैकेनिक को को समझ नहीं आ पाता है इसीलिए हमने मैकेनिक की समस्या को देखते हुए समस्या को समझा और हमने Whirlpool refrigerator Wiring Diagram तैयार किया है

Whirlpool refrigerator test mode Find Out Troubleshoot Problem

अगर आप वर्लपूल का रेफ्रिजरेटर रिपेयर करने जा रहे हैं और आपको सभी पार्ट्स को चेक करने में प्रॉब्लम आती है तो आप वर्लपूल रेफ्रिजरेटर टेस्ट मोड का यूज़ कर सकते हैं और एक एक पार्ट्स को आप चेक कर सकते हैं जैसे डिस्प्ले के बटन काम कर रहे हैं या नहीं फैन मोटर काम कर रहा है या नहीं रेफ्रिजरेटर का डोर लॉक और वर्लपूल रेफ्रिजरेटर टेस्ट मोड में आप डायरेक्ट कंप्रेसर को चलाकर चेक कर सकते हैं कंप्रेसर चल रहा है या नहीं चल रहा आप डिफ्रास्ट हीटर को चेक कर सकते हैं सब कुछ आप बहुत ही आसानी से बिना कुछ फ्रिज को ओपन किए  टेस्ट मोड में चेक कर सकते हैं
तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप वर्लपूल रेफ्रिजरेटर टेस्ट मोड को कैसे यूज़ करके अपना टाइम बचा सकते हैं और प्रॉपर तरीके से आप रेफ्रिजरेटर को रिपेयर कर सकते हो


सबसे पहले हम डिस्प्ले को चेक करेंगे की डिस्प्ले काम कर रही है या नहीं कर रही  जितने डिस्प्ले में बटन दिए गए हैं वह बटन प्रॉपर तरीके से कम कर रहे हैं या नहीं सबसे पहले आपको डिस्प्ले में दिए गए टेंपरेचर के अप डाउन दोनों टच बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबाकर रखना है आप देखेंगे डिस्प्ले पर 1- दिखाई देगा


उसके बाद आपको एक-एक टच बटन को चेक करना है कि टच बटन काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे तो उसके लिए आपको डिस्प्ले पर 1- आने पर सबसे पहले power saver बटन को टच करना है अगर टच करते ही डिस्प्ले पर 11 आ जाता है तो power saver बटन अच्छी तरीके से वर्किंग में है मतलब पावर सेवर बटन काम कर रहा है

अब आपको दूसरा बटन चेक करना है इंटेल सेंसर बटन को टच करने पर 12 आना चाहिए अगर 12 आ रहा है तो आपका इंटेल सेंसर बटन काम कर रहा है


उसके बाद आपको कन्वर्ट मोड बटन को चेक करना है कन्वर्ट मोड बटन को टच करने पर आपकी डिस्प्ले पर 13 दिखाई देगा अगर 13 आ रहा है तो आपका कन्वर्ट बटन भी अच्छी तरीके से कम कर रहा है

Whirlpool refrigerator Wiring Diagram 500 Litre Intellifresh convertible

यह रहा आपके सामने Whirlpool refrigerator Wiring Diagram का कनेक्शन डायग्राम जिसका मॉडल intellifresh convertible है यह डायग्राम 500 लीटर कहां है जिसमें आपको दो पीसीबी देखने को मिलती हैं पहले नंबर की पीसीबी कंप्रेसर को चलाने के काम में आती है और दूसरी पीसीबी सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए उपयोग  की जाती है जिसका काम Defrost Heater फैन मोटर और कूलिंग आदि को कंट्रोल करने के लिए यूज़ किया जाता है

वर्लपूल के इस 500 लीटर मॉडल में UVW वेरिएबल स्पीड इनवर्टर कंप्रेशर का यूज़ किया गया है जिसमें तीन टर्मिनल होते हैं पहले टर्मिनल (U) कहलाता है और दूसरा टर्मिनल (V) कहलाता है जो पीसीबी के मिडिल कनेक्टर में होता है और तीसरा टर्मिनल (W) कहलाता है

  • वर्लपूल डबल डोर 500 लीटर कंप्रेसर नंबर VND1113Y होता है
Whirlpool refrigerator Wiring Diagram
Whirlpool refrigerator Wiring Diagram

Whirlpool double-door Refrigerator sensor value

अगर आपके वर्लपूल इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में सेंसर खराब हो गया और आपको नहीं पता के सेंसर कितनी वैल्यू का होता है तो आप निश्चित रहिए हमने नीचे मेंशन किया गया है कि वर्लपूल रेफ्रिजरेटर में कितनी वैल्यू का कौन सा सेंसर होता है

  • RC NTC SENSOR (4.7K)
  • DEFROST NTC SENSOR (4.7K)
  • AMBIENT SENSOR (4.7K)
  1. इस पीसीबी में आपको तीन सेंसर देखने को मिलेंगे जिसमें पहला सेंसर (RC NTC SENSOR) होता है जो कनेक्टर P3 के 1 और 2 नंबर पर लगा होता है 
  2. दूसरा सेंसर P3 कनेक्टर के 3 और 4 नंबर पर लगा होता है जिसको  (DEFROST NTC SENSOR) कहलाता है
  3. तीसरा सेंसर P3 कनेक्टर के 5 और 6 नंबर पर लगा होता है (AMBIENT SENSOR) कहलाता है

whirlpool refrigerator light blink error code fix

Whirlpool refrigerator मैं यह पीसीबी इनवर्टर कंप्रेसर को चलाने के लिए  उपयोग की जाती है वर्लपूल इनवर्टर डबल डोर रेफ्रिजरेटर में अगर यह पीसीबी आपको दिखाई देती है और पीसीबी काम नहीं कर रही पीसीबी में LED light blink कर रही है तो आप कैसे जानेंगे कैसे पहचानेंगे की रेफ्रिजरेटर में क्या प्रॉब्लम आ रही है क्या Light Blink Error Code आ रहा है जिसको पहचान कर हम वर्लपूल रेफ्रिजरेटर को रिपेयर कर सके

Whirlpool refrigerator error code
Whirlpool refrigerator error code

Whirlpool Refrigerator 7 light blink error code

यदि वर्लपूल डबल डोर इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में 7 बार की लाइट ब्लिंक हो रही है, तो यह कंप्रेसर के जाम होने के कारण आता  है। कंप्रेसर के जाम होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि कंप्रेसर में तेल की कमी, कंप्रेसर के अंदर की पिस्टन के जाम होने की वजह से, या फिर कोई और मैकेनिकल संबंधित समस्या।

कंप्रेसर को चेंज करने से पहले या कंप्रेसर में किसी भी तरीके का काम करने से पहले आपको सुनिश्चित करना है। कि आपकी इनवर्टर को चलने वाली पीसीबी सही है या उसमें कोई प्रॉब्लम तो नहीं है सबसे पहले आप सुनिश्चित कर लें कि आपकी इनवर्टर पीसीबी सही है या खराब क्योंकि अधिकांश देखा गया है कि रेफ्रिजरेटर को चलने वाली पीसीबी ही खराब निकलती है।

Whirlpool Refrigerator गारंटी: यदि आपका वार्लपूल रेफ्रिजरेटर गारंटी के मैं है, तो आपको उनके गारंटी मैं ही कंप्रेसर को चेक करना चाहिए। वे शायद आपको निशुल्क सेवा प्रदान कर सकते हैं, यदि समस्या गारंटी के में ना हो।तब आपको लोकल इंजीनियर से रिपेयर कर लेना चाहिए।

Whirlpool refrigerator error code

1. “E0” Error Code Whirlpool refrigerator आइस मेकर फॉल्ट

यदि आपके Whirlpoo डबल डोर रेफ्रिजरेटर में  डिस्प्ले पर “E0” error code  दिखाई दे रहा है यह एरर कोड फ्रिज के आइस मेकर से संबंधित है। “E0”  error code  को “आइस मेकर फॉल्ट एरर” कहा जाता है। यह समस्या आमतौर पर आइस मेकर के इनलेट वाटर साप्लाई की के जोक होने के कारण आता है औरआइस मेल्ट नहीं होने के कारण भी यह एरर कोड आता है अगर आपका हीटर डिफरोज मोड काम नहीं करता तब भी यह “E0” error code आता है

1. सबसे पहले, अपने फ्रिज की बिजली बंद करें और फिर से चालू करें। और आइस को मेल्ट होने के लिए छोड़ दें कभी-कभी, इससे समस्या सॉल्व हो जाती है।

2. आइस मेकर के फिल्टर को चेक करें और यदि आवश्यक हो तो उसे साफ करें या बदलें।

3. आइस मेकर की प्रॉब्लम की जांच करें। क्या वह सही ढंग से काम कर रहा है या नहीं है? क्या कोई आइस या कुछ और अटका हुआ तो नहीं है ?

2. “E1” Error Code Whirlpool refrigerator सेंसर फॉल्ट 

यदि आपके whirlpool रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर E1 एरर कोड की समस्या शो होती है। तो यह फ्रिज के अंदर लगे हुए। सेंसर फॉल्ट की समस्या को बताता है। क्योंकि सेंसर से रिलेटिव रेफ्रिजरेटर में जब समस्या आती है। तो यह E1 एरर कोड को दिखाने लगता है। तो इसलिए आपको अपने रेफ्रिजरेटर के अंदर लगे हुए सेंसर को एक बार चेक कर लेना चाहिए। कि वह खराब तो नहीं हो गया है। या उसे रिपेयर करने की जरूरत तो नहीं है ।तो आप एक बार यह सुनिश्चित कर ले की रेफ्रिजरेटर के अंदर सेंसर ठीक है या नहीं उसके बाद यह एरर कोड आना बंद हो जाएगा।

3. “E2” Error Code Whirlpool refrigerator

“E2” error code का मतलब होता है कि आपके Whirlpool फ्रिज का डिफ्रॉस्ट सेंसर खराब हो सकता है। डिफ्रॉस्ट सेंसर का काम फ्रिज के फ्रोस्ट को कंट्रोल करना होता है। यदि यह सेंसर काम नहीं कर रहा है, तो आपके फ्रिज डिफ्रास्ट होने की समस्या आती है या तो आपका फ्रिज बहुत ज्यादा बर्फ जमेगा या फिर कुलिंग बहुत काम करेगा इसमें आप सेंसर की जांच करें सेंसर की जांच करने के लिए आपके पास मल्टीमीटर होना चाहिए और यह सेंसर 4.7K का होता है यदि आपके रेफ्रिजरेटर में “E2” error code रहता है तो आपको सेंसर चेंज करके देखना चाहिए।

4. “E3” Error Code Whirlpool refrigerator डिफ्रास्ट सेंसर फॉल्ट 

तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं। E3 एरर कोड कब आता है whirlpool रेफ्रिजरेटर के अंदर डिफ्रास्ट करने का एक बटन दिया होता है। जिसमें डिफ्रास्ट के बटन साथ-साथ एक सेंसर लगा हुआ होता है । और उस सेंसर में कोई दिक्कत आ रही है। या इस सेंसर के अंदर कोई फॉल्ट है। जिसकी वजह से रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर E3 का एरर कोड आने वाला है।

5. “E5” & “E4” Error Code Whirlpool refrigerator फ्रिज डिफ्रास्ट सेंसर फॉल्ट 

E4 & E5 एरर कोड की दिक्कत तब आती है। जब आपके whirlpool रेफ्रिजरेटर में डिफ्रास्ट सेंसर में कुछ फॉल्ट होने लगता है। जिसकी वजह से E4 & E5 एरर कोड रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर शो होने की संभावना बनी रहती है। तो आपको इसमें एक बार ठीक प्रकार से जांच लेना चाहिए। की रेफ्रिजरेटर के अंदर नया सेंसर लगाने की संभावना तो नहीं है।

6. “E6” Error Code Whirlpool refrigerator मेन कंट्रोल बोर्ड और डिस्प्ले बोर्ड फॉल्ट

यदि आपके whirlpool रेफ्रिजरेटर के अंदर जो डिस्प्ले बोर्ड और मेन कंट्रोल बोर्ड लगा हुआ होता है। और उनके अंदर कोई फॉल्ट आ जाता है। या कोई खराबी आती है। तो E6 एरर कोड रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर शो होने लगता है । इसमें आपको करना क्या है। अगर आप इस एरर कोड को हटाना चाहते हैं। और आपको खुद इसकी नॉलेज है। तो इसे रिपेयर कर सकते हैं । अगर आपको इस रेफ्रिजरेटर के बारे में नॉलेज नहीं है। तो आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं। जहां पर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। 

7. “E7” & “E8” Error Code Whirlpool refrigerator एनवायरमेंटल टेंपरेचर सेंसर फॉल्ट 

whirlpool रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर E7 & E8 एरर कोड आने इसमें रेफ्रिजरेटर के अंदर टेंपरेचर की समस्या आने लगती है। जिससे आपका फ्रिज ठीक प्रकार से cooling नहीं कर पता है। क्योंकि फ्रिज के अंदर टेंपरेचर सेंसर फॉल्ट हो सकता है। या खराब होने की कंडीशन में आ जाता है। जिसकी वजह से फ्रिज को सही टेंपरेचर पर सेट करना मुमकिन नहीं होता है। जब आप फ्रिज के टेंपरेचर cooling को बढ़ाते हैं। तो कुछ टाइम के बाद फ्रिज की cooling पावर कम हो जाती है।

8. “E9” Error Code Whirlpool refrigerator फ्रीजर हाई टेंपरेचर अलार्म 

कई बार होता क्या है। जब आप रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करते हैं । और जब आप फ्रिज को बार-बार खोलने या बंद करते हैं। तो इस स्थिति में फ्रिज का दरवाजा ठीक तरीके से बंद नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से फ्रिज और फ्रिज के डोर के बीच कुछ डिस्टेंस रह जाता है। और ऐसी स्थिति में बाहर की हवा मिलने के कारण फ्रिज का टेंपरेचर गरम हो जाता है। और आपका रेफ्रिजरेटर अच्छी तरीके से Cooling नहीं कर पाता है। और “E9” Error Code Whirlpool refrigerator की डिस्प्ले पर शो होने लगता है ।

जिसकी वजह से आपका फ्रीज हाई टेंपरेचर अलार्म करने लग जाता है। तो इस स्थिति में आपको करना क्या है। जो आपका फ्रिज है उसका डोर को आराम से लगा देना है जिससे फ्रिज और डोर के बीच में कोई डिस्टेंस ना रहे। और अगर फिर भी यह E9 का एरर कोड आता है। तो आपको एक बार कस्टमर केयर पर बात कर लेनी चाहिए।

9. “EE” Error Code Whirlpool refrigerator आइस मेकर सर्किट फॉल्ट

यदि दोस्तों आपका whirlpool रेफ्रिजरेटर EE के एरर कोड को डिस्प्ले पर शो करता है। जो फ्रिज के अंदर आइस मेकर होता है । या उसके वायरिंग के अंदर शॉर्ट सर्किट हो जाता है या फॉल्ट हो जाता है तो इस कंडीशन में EE का एरर कोड आने लगता है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

2 thoughts on “Whirlpool refrigerator Wiring Diagram and error codes In Hindi”

  1. वेरी इंटरेस्टिंग अप प्राईमैक्स चैनल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हमारे को हर एक इलेक्ट्रॉनिक जैसे की फ्रिज एसी वाशिंग मशीन इन सबके एरर कोड के बारे में प्राइम मैक्स चैनल से जानकारी मिलती है मैं प्राइवेट चैनल का बहुत आभारी हूं जिसे हम सभी तकनीशियन को एक नई राह दिखाई इस बदलते युग में जहां पर हर चीज इलेक्ट्रॉनिक में कन्वर्ट होती जा रही है जैसे कि एक फ्रिज वाशिंग मशीन माइक्रोवेव धन्यवाद प्राईमैक्स चैनल

    Reply

Leave a Comment