Electric Geyser Connection,अब दूर होगी, इलेक्ट्रिक गीजर के वायरिंग कनेक्शन की समस्या। 

आज का हमारा यह टॉपिक एक Electric Geyser Connection के ऊपर होने वाला है। जिसमें हमने अपने इस आर्टिकल में एक इलेक्ट्रिक गीजर की कनेक्शन वायरिंग को किस प्रकार से अंजाम दिया जाता है। उसके बारे में सटीक जानकारी देने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में समझाया गया है। की एक इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर किन-किन कॉम्पोनेंट्स का उपयोग किया जाता है और यह इलेक्ट्रिक गीजर किस प्रकार से वर्क करता है ।तो आइए दोस्तों एक बार नजर डालते हैं। अपने इस आर्टिकल पर जो एक Electric Geyser Connection के बारे में सूचित करता है।

जैसा कि दोस्तों आप जानते हैं। की सर्दियों के दिनों में अधिकतर घरों में गर्म पानी मैं नहाने के लिए Electric Geyser को उपयोग में लिया जाता है। जिसे आप चालू करके पानी को गर्म कर लेते हैं। और इन इलेक्ट्रिक गीजर में बहुत कम समय में पानी को गर्म किया जा सकता है। और यह  Electric Geyser 6 लीटर से लेकर 100 लीटर तक की कैपेसिटी में आपको मार्केट में देखने को मिल जाते हैं । इन इलेक्ट्रिक गीजर को आप अपनी फैमिली के मेंबर के हिसाब से एक सही कैपेसिटी में चुन सकते हैं। काफी कंपनियों के अलग-अलग मॉडल के रूप में यह आते हैं जिन्हें कंपनियां हर बार बहुत ही बढ़िया डिजाइन देने की कोशिश में लगी रहती है।

और इन Electric Geyser में कुछ ना कुछ बदलाव लाती रहती हैं। और इनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। और आपको एक बात में बता देता दू की वाटर गीजर का मेन कॉम्पोनेंट्स इसका हीटर होता है। जो पानी को गर्म करने में मदद करता है और इस हीटर को पावर सप्लाई देने के लिए 3 पिन प्लग टॉप का इस्तेमाल किया जाता हैं। तो इस तरह से कुछ  Electric Geyser में कंपोनेंट्स होते हैं। जो गीजर में पानी गर्म करने के लिए सहायक होते हैं।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं । या लेने की सोच रहे हैं। और आपको नहीं मालूम है कि इलेक्ट्रिक गीजर की वायरिंग कनेक्शन को कैसे किया जाता है । तो चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं Electric Geyser के वायरिंग Connection के बारे में कि इस Electric Geyser Connection की वायरिंग किस तरह से की जाती है और इस गीज़र के अंदर किन-किन कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल होता है। तो इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे एक Electric Geyser Connection की वायरिंग करना इसके बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता होता है। और अब आप घर बैठे – बैठे सिख जायंगे की कैसे इलेक्ट्रिक गीजर की वायरिंग की जाती है तो अब दूर होगी इलेक्ट्रिक गीजर के वायरिंग कनेक्शन की समस्या।

Electric Geyser Connection Wiring (Components)

Electric Geyser Connection,
Electric Geyser Connection,

इलेक्ट्रिक गीजर के साथ उपयोग में आने वाले कॉम्पोनेंट्स

  • हीटर (इलेक्ट्रिक गीजर का सबसे मेन कॉम्पोनेंट्स होता है)
  • 3 पिन प्लग (हीटर को पावर सप्लाई देने के लिए प्लग टॉप का इस्तेमाल करना होता है) 
  • थर्मोस्टेट (पानी के टेंपरेचर को सेट करना)  
  • ऑटो कट ऑफ (थर्मोस्टेट)
  • इंडिकेशन हीटर ऑन
  • इंडिकेशन हीटर टेंपरेचर ऑफ़

जानेंगे, इलेक्ट्रिक गीजर की वायरिंग कनेक्शन कैसे की जाती है। 

अब सबसे पहले इलेक्ट्रिक गीजर के हीटर को पावर सप्लाई देने के लिए प्लग टॉप का इस्तेमाल करते हैं। यह प्लग टॉप 3 पिन का होता है। इसके दाहिने पिन को एक वायर से कनेक्ट करके ले जाकर हमारा जो ऑटो कट ऑफ स्विच है। उसके एक टर्नल से कनेक्ट कर लेते हैं। अब ऑटो कट ऑफ स्विच की दूसरी टर्नल में वायर कनेक्ट करके थर्मोस्टेट के एक टर्नल से कनेक्शन कर देते हैं। और जो यह हमारा थर्मोस्टेट है इसके stumler से एक वायर कनेक्ट करके ले जाते हैं ।और इसके बाद हीटर के एक टर्नल से कनेक्शन कर देंगे अब हीटर को फेस सप्लाई मिल चुकी है। और अब हीटर को न्यूट्रल सप्लाई देने के लिए 3 पिन प्लग की लेफ्ट हैंड साइड की पिन से वायर कनेक्ट करके ले जाएंगे और हीटर के दूसरे टर्नल से कनेक्शन कर देंगे।

जिससे अब हमारे हीटर को फेस और न्यूट्रल दोनों सप्लाई मिल जाएगी अब बात कर लेते हैं। इसके इंडिकेशन के कनेक्शन की ऑफ इंडिकेशन को कनेक्ट करने के लिए ऑटो कट ऑफ स्विच जो होता है। उसके आउटपुट टर्नल से वायर कनेक्ट करके ले जाते हैं और आफ इंडिकेशन से कनेक्शन कर लेते हैं जिससे फेस सप्लाई मिल जाती है। और इसे न्यूट्रल सप्लाई देने के लिए हीटर और 3 पिन प्लग के बीच की वायरिंग को रिमूव करके उससे कनेक्ट कर दिया जाता है। अब ऑन इंडिकेशन को पावर सप्लाई देने के  लिए हमारा जो थर्मोस्टेट है।

इसके आउटपुट टर्नल से जो वायर गई है। उसमें से वायर को रिमूव करके ऑन इंडिकेशन को पावर सप्लाई दे देते हैं। और न्यूट्रल सप्लाई के लिए हीटर और प्लग के बीच की वायरिंग में से सप्लाई दे देते हैं। आपका जो गीजर है उसे आर्थिंग जरूर दी जाएगी। क्योकि आप अपने गीजर को इलेक्ट्रिक पावर सप्लाई दे रहे है।और गीजर में पानी भी मौजूद है तो बहा पर इलेक्ट्रिक सोक लगने का खतरा बहुत ज्यादा हो जाता है। तो इसलिए आपको आर्थिंग का कनेक्शन करना बहुत जरुरी है। तो इस प्रकार से आपके इलेक्ट्रिक गीजर का वायरिंग कनेक्शन पूरा हो जाता है।

मैं आशा करता हु कि हमारे इस र्आटिकल की मदद से आपको इलेक्ट्रिक गीजर की वायरिंग करना पूरी तरह से समझ आ गया होगा।

अब देखते है, इलेक्ट्रिक गीजर कैसे वर्क करता है।

अगर आपको अपने इलेक्ट्रिक गीजर को चालू करना है तो इसके प्लग टॉप को सोकेट से कनेक्ट करना पड़ेगा। उसके बाद स्विच ओन करना है। जैसे ही आप स्विच ओन करते है तो सप्लाई फ्लो होते हुए ऑटो कट ऑफ में चली जाती है। और इसके बाद थर्मोस्टेट में सप्लाई चली जाती है । और अगर आपके पानी का टेंपरेचर नार्मल है या कम है यानि जितना आपने थर्मोस्टेट से सेटिंग करके सेट क्या था उससे कम है। तो इस कंडीशन में थर्मोस्टेट क्या करेगा यह इसमें पॉवर सप्लाई को आउटपुट टेम्परेचर दे देगा यानी की इसके टर्नल पर पॉवर सप्लाई आ जाएगी। इसके बाद थर्मोस्टेट की एक वायर हीटर से जो कनेक्ट है उससे हीटर ओन हो जायेगा जैसे ही पानी गरम होता है।

यह थर्मोस्टेट पॉवर सप्लाई को ब्रेक कर देता है । क्यूंकि थर्मोस्टेट के अंदर biomatric स्प्लिट लगा होता है यह टेम्परेचर को सेंस करता है टेम्परेचर को सेंस करने के बाद ऑपरेट हो जाता है। इसके बाद पॉवर सप्लाई को ब्रेक कर देता है जिसके कारण से हीटर को phase सप्लाई नहीं मिलगा और हीटर ऑफ हो जायेगा जैसे ही दोवारा आपका पानी का टेम्परेचर कम हो जाता है। बैसे ही हीटर दोवारा ओन हो जायेगा इसका इंडिकेशन का कनेक्शन भी आउटपुट turnal से क्या गया है इसमें हीटर ओन रहेगा तो इंडिकेशन भी ओन रहेगा और अगर हीटर ऑफ रहता है तो इंडिकेशन भी ऑफ रहेगा अगर किसी बजह से थर्मोस्टेट काम नहीं करता है। तो ऑटो कट ऑफ ऑपरेट हो जायेगा जिसकी कारण एक तरफ से ऑटो कट ऑफ दूसरी तरफ पॉवर सप्लाई भेजना ब्रेक कर देगा इसका इंडिकेशन लैंप ग्रो करना बंद कर देगा ।

और इसके बाद थर्मोस्टेट में सप्लाई चली जाती है और अगर आपके पानी का टेंपरेचर नॉरमल है या कम है। अगर आपको ऑटो कट ऑफ स्विच को नॉर्मल करना है तो गीजर के नीचे लगे ढक्कन को ओपन करना होगा। और और ऑटो कट ऑफ स्विच को प्रेस करना है। उसके बाद यह नॉर्मल हो जाएगा उसके बाद ढक्कन को बंद करके गीजर को ऑन करना है। तो इस तरीके से आपका इलेक्ट्रिक गीजर स्टार्ट हो जाएगा।  

FAQ: बेस्ट गीजर कंपनी कौन सी है?

इलेक्ट्रिक गीजर आपको havells,crompton,bajaj आदि कंपनियों के रूप में देखने को मार्केट में मिल जाते हैं। और इन कंपनियों के अलावा भी काफी ऐसी कंपनियां है। जो अपने आप में एक बेस्ट इलेक्ट्रिक गीजर बनाने का दावा करती हैं। और यह आपके मन के ऊपर निर्भर करता है। कि आप किस कंपनी को एक बेस्ट इलेक्ट्रिक गीजर मानते हैं। क्योंकि सभी कंपनियां के इलेक्ट्रिक गीजर अपने आप में एक बेस्ट गीजर है। और इन इलेक्ट्रिक गीजर को इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है। जिसे चलाते समय आप सेफ रह सके। सर्दियों के मौसम में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक गीजर एक बहुत जरूरी उपकरण बन गया है।

FAQ: 4 सदस्यों के परिवार के लिए मुझे कितने लीटर गीजर चाहिए?

अगर आपकी फैमिली में सदस्यों की संख्या 4 है या इससे अधिक है। तो आपको इस हिसाब से अपने बाथरूम के लिए 25 लीटर के स्टोरेज का इलेक्ट्रिक गीजर को चुनना आवश्यक है। जो आपकी फैमिली के सदस्यों के आवश्यकता के अनुसार एकदम ठीक रहता है। 

FAQ: गीजर में लाल और हरी बत्ती का क्या अर्थ है?

इलेक्ट्रिक गीजर में हरी led शो होने का का मतलब होता है। की गीजर स्टार्ट हो चुका है जिस वजह से ग्रीन लाइट गीजर में इंडिकेट कर रही है। और जब बिजली की सप्लाई चालू होती है तो इसमें लाल led इंडिकेट होने लगती है। जब गीजर के अंदर लगा हिटर पानी को सेट करे हुए टेंपरेचर से ज्यादा टेंपरेचर पर पानी को गर्म कर देता है। तो भी इसी स्थिति में लाल बत्ती जलने लगती है और थर्मोस्टेट ऑटोमेटेकली बिजली के सप्लाई को बंद कर देता है। 

FAQ: क्या गीजर से करंट लग सकता है?

गीजर का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से आपको करंट लग सकता है। एक इलेक्ट्रिक गीजर पर प्रेशर बढ़ने से उसके अंदर ब्लास्ट होने की संभावना भी बनी रहती है। और इलेक्ट्रिक गीजर का boiler लीक होने से इसकी वायरिंग में करंट आ जाता है। जिसको आपके द्वारा छूने पर करंट लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।तो इसलिए आपको एक इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे आपकी सेफ्टी बनी रहती है और आप करंट लगने से बच जाते हैं।

FAQ: क्या गीजर कट ऑफ के बाद बिजली की खपत करता है?

जी हां, बिल्कुल ऑफ होते समय सभी गीजर की हीटिंग पावर खत्म हो जाती है। और थोड़े टाइम के बाद यह फिर से स्टार्ट हो जाता है। और सेट करे हुए टेंपरेचर पर पहुंचने के बाद ऑफ हो जाता है। तो इस प्रकार से जब भी आप एक इलेक्ट्रिक गीजर को चालू करते हैं ।या बंद करते हैं तो उस समय यह बिजली की खपत करता है।

FAQ: गीजर को बिना पानी के छोड़ दिया जाए तो क्या होता है?

अगर आप इलेक्ट्रिक गीजर को बिना पानी के न मौजूद हुए भी चलाते हैं। तो इसमें ड्राई हीटिंग एलिमेंट और थर्मोस्टेट मैं खराबी आ जाती है। तो ऐसी स्थिति में आपको अपने गीजर को बंद ही रखना चाहिए।

इसे भी देखें :-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment