Lg Inverter Refrigerator Error Codes अक्सर आप लोग एक रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे । लगभग सभी LG सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर्स एडवांस स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। जिसमें रोज की खाने – पीने की चीजों को रखा जाता है,यह LG इनवर्टर रेफ्रिजरेटर एक सीमित समय तक खराब होने से इन चीजों को बचाता है। इस फ्रिज के अंदर दूध,पानी,हरी सब्जियां,आदि सामानों को रखने के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन कुछ समय के बाद LG सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर जब पूर्ण रूप से पुराना होने लगता है। तब इस फ्रिज का प्रयोग करने के साथ-साथ हमें एक प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। और वह है Lg Inverter Refrigerator Error Codes की समस्या जो आपको एक ऐसी उलझन में डाल देती है।
जिसमें आपको समझ में नहीं आता है। कि LG सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में आया हुआ एरर कोड किस चीज का है। और इस प्रकार आप एक परेशानी में फंस जाते हैं। तो हमने अपनी इस लिस्ट में या अपने इस आर्टिकल में थोड़े बहुत Lg Inverter सिंगल डोर Refrigerator मैं आने वाले Error Codes को शामिल किया है। और इन्हें समय-समय पर अपडेट भी किया जाता रहेगा । जिसकी मदद से आप Lg Inverter सिंगल डोर Refrigerator मैं आए Error Codes को पहचान सकते हैं। की फ्रिज के अंदर कौन सा एरर कोड आ रहा है। और इस एरर कोड के आने की वजह से क्या दिक्कत हो सकती है। तो हमारे इस छोटे से आर्टिकल में एरर कोड की लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डालें। जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाली है।
इसे भी देखें = Whirlpool refrigerator Wiring Diagram and error codes In Hindi
Table of Contents
Lg Inverter Refrigerator Error Codes List
1, 1 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Codes
अगर आपका सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 1 टाइम लाइट ब्लिंकिंग करता है। आपको चेक कर लेना चाहिए। इसका पीसीबी कार्ड मैं कोई fault है पीसीबी का कंपोनेंट जल तो नहीं गया है । इसको ठीक प्रकार से चेक कर लेना है। पीसीबी में कमी आने के कारण ही 1 टाइम लाइट ब्लिंकिंग का एरर कोड आने लगता है।
2, 2 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Codes
LG इनवर्टर फ्रिज में 2 टाइम लाइट ब्लिंकिंग होती है। तो इसमें मैं भी आपको एक बार ध्यान से देख लेना चाहिए। कि पीसीबी के कार्ड का कॉम्पोनेंट जल तो नहीं गया है। या ठीक है । और अगर नहीं जला है या प्रॉपर तरीके से वर्क कर रहा कर रहा है । तो एक बार फिर से आपको चेक कर लेना है ।कि फ्रिज के अंदर से गैस तो लीक नहीं हो रही है। और अगर गैस लीक हो रही है। जिसकी वजह से कंप्रेसर थोड़ी देर चलेगा ।और फिर बंद हो जाएगा। क्योंकि जब गैस लीक होने लगती है। तो कंप्रेसर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है। और इसमें आपको एक बार इसके गैस चोकिंग को भी चेक कर लेना है। जिसकी वजह से एरर 2 आने लगता है।
3, 3 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Codes
जब LG सिंगल डोर इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में 3 टाइम लाइट ब्लिंकिंग करती है। इस कंडीशन में चेक कर लेना है। फ्रिज का जो कंप्रेसर है वह स्टार्ट होने में कोई परेशानी तो नहीं कर रहा है। कंप्रेसर तक नीचे जो सप्लाई पहुंच रही है। UVW सप्लाई को चेक आउट कर लेना है। और इसके OLP को देख लेना है। कि यह खराब तो नहीं हो गया है। और अगर OLP ज्यादा हिट हो रहा है। तो इसे रिप्लेस करने की जरूरत है। तो यही कारण है रेफ्रिजरेटर में 3 टाइम लाइट ब्लिंकिंग हो जाती है।
4, 4 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Codes
यदि आपके इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में 4 टाइम लाइट ब्लिंकिंग आती है। तब कंप्रेसर की सप्लाई को चेक कर लेना है। इसमें वहां तक सप्लाई पहुंच रही है या नहीं। या OLP की कोई वायरिंग तो कट नहीं हो गई है । या UVW का कोई वायरिंग कट तो नहीं है। और इसकी कंप्रेसर बाइंडिंग को भी चेक कर लेना है। इन सभी चीजों को आपको एक बार ध्यान पूर्वक देख लेना चाहिए। अगर यह सब चीज ठीक है। तो 4 टाइम लाइट ब्लिंकिंग की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
5, 5 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Codes
LG सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में 5 टाइम ब्लिंकिंग की समस्या आने पर एक बात तो क्लियर है। कि आपकी पीसीबी मैं कोई fault नहीं है इसमें होता क्या है। जब आपका कंप्रेसर फॉल्ट होता है। या रेफ्रिजरेटर का कहीं से चौक है। तब यह दिक्कत आती है। और इसके साथ ही इसका पाइप पंच है। और कंप्रेसर हैंग हो रहा है । मतलब थोड़ी देर चलने के बाद फिर रुक जा रहा है । और ऐसा होने से roter पूरी तरीके से घूम नहीं पता है। तो इन सब चीजों को एक बार आपको ध्यान से चेक आउट कर लेना है। उसके बाद सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 5 टाइम ब्लिंकिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।
6. 6 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Codes
अगर LG डबल डोर इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में 6 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग करती है। तो इसमें आपको चेक कर लेना है रेफ्रिजरेटर के अंदर एक हीडिंग कंडेनसर के पास एक फैन लगा होता है। अगर वह रन नहीं करता है आपके रेफ्रिजरेटर में एक छोटा पीसीबी कार्ड और बड़ा पीसीबी कार्ड लगा हुआ होता है। तो इसमें 6 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग होती है तो इसमें आपको फैन को चेक कर लेना है। कि वह प्रॉपर तरीके से वर्क कर रहा है या नहीं अगर इसके फैन में कोई दिक्कत होती है। तो उसे आपको रिप्लेस कर देना चाहिए। जिससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी अगर आपका फैन ठीक है। तो आपको उसकी हीडिंग कंडेनसर को भी चेक आउट कर लेना है। क्योंकि उसमें भी कभी डस्ट जमा हो जाती है इस वजह से यह प्रॉब्लम होने लगती है। और इसके बाद आपको इसमें गैस लीकेज को चेक कर लेना है या गैस कहीं से चोक तो नहीं है। और अगर यह सब चीज ठीक है तो आपको चेक कर लेना चाहिए कि वह प्रॉपर तरीके से वर्क कर रही है या नहीं।
7. 7 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Code
आपके LG इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में 7 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग करने का मतलब है। कि इसके पीसीबी का IPM खराब है तो इस कंडीशन में आपको अपनी पीसीबी को रिप्लेस कर लेना चाहिए। नहीं तो इसे पूरी तरीके से चेंज करके देख लेना चाहिए जिससे यह एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।
8. 8 time light blinking Lg Inverter Refrigerator Error Code
LG इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में 8 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग होती है। तो इसमें भी इसका पीसीबी का आईपीएम फौल्टी होता है। जिसे आपको चेंज कर देना चाहिए।
F dS Error Code Lg Inverter Refrigerator
F dS एरर कोड आने का कारण है। एलजी इनवर्टर रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर का डिफ्रास्ट सेंसर फेल्ड हो चुका है। तो इस स्थिति में आपको फ्रिज के अंदर रखे सभी सामान को बाहर निकाल लेना है। और इसके बाद सेंसर को चेंज करके देख लेना है। जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
मैं अपने एलजी रेफ्रिजरेटर पर त्रुटि कोड कैसे ढूंढूं?
FAQ: LG फ्रिज पर CFE का क्या मतलब है?
जब आपके LG इनवर्टर रेफ्रिजरेटर की डिस्प्ले पर CFE का एरर कोड दिखाई देता है। तो इसका मतलब होता है की रेफ्रिजरेटर के फैन मोटर में कोई प्रॉब्लम है। जिसे आपको चेक कर लेना चाहिए ।
FAQ: कंप्रेसर खराब क्यों हो जाता है?
रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर के खराब होने या फुक जाने के दो कारण है। जिसमें पहला है रेफ्रिजरेटर को काफी लंबे समय से उपयोग में लिया जा रहा है। दूसरा यह भी हो सकता है कि high voltage होने के कारण कट ऑफ न होने की वजह से यह फूंक जाता है। जिसमें कंप्रेसर के खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं ।
FAQ: मेरे LG इनवर्टर रेफ्रिजरेटर पर Er Fs एरर कोड क्या है?
अगर आपके LG इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में Er Fs के रूप में एरर कोड दिखाई देता है। तो यह रेफ्रिजरेटर के अंदर लगे हुए फ्रीजर में जो सेंसर होता है। उसमें आई किसी खराबी के कारण आता है। जिसे आपको रिपेयर करने की जरूरत रहती है।
FAQ: Er rS एरर कोड का क्या मतलब है?
यदि LG इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में Er rS एरर कोड आ जाता है। जो रेफ्रिजरेटर सेंसर की वजह से आता है। मतलब रेफ्रिजरेटर के अंदर जो सेंसर होता है। अगर इसमें किसी कारण से कोई समस्या आ जाती है। तो यह Er rS एरर कोड LG इनवर्टर रेफ्रिजरेटर की डिस्प्ले पर शो होने लगता है। इस एरर कोड को सॉल्व करने के लिए आपको इसकी सेंसर को बदलने की आवश्यकता रहती है।
FAQ: मेरे एलजी रेफ्रिजरेटर पर एरर कोड 1fe क्या है?
इस एरर कोड के आने का कारण है कि रेफ्रिजरेटर के अंदर जो बर्फ जमाने वाला फैन होता है। उसमें कोई प्रॉब्लम आ गई है यह प्रॉब्लम तब आ जाती है। जब बर्फ बनाने वाले फैन के आसपास बर्फ जमा होने लगती है।
अगर दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो । तो इसे शेयर करने की कृपा करें और इसी तरीके के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। आपकी अपनी वेबसाइट Primax Channel के साथ।
इसे भी देखें :-
Whirlpool refrigerator Wiring Diagram and error codes In Hindi