Whirlpool AC error code list प्रैक्टिकल के साथ पूरी जानकारी 

Whirlpool AC Error Code list को समझना बहुत ही जरूरी है। अगर आपको इनवर्टर एसी में एरर को की जानकारी नहीं है। तो आप कंपटीशन के दौर में काम नहीं कर पाएंगे ऐसे में अगर मैं आपसे कहूं कि आपको पूरी जानकारी के साथ वर्लपूल एसी एरर कोड लिस्ट दी जाए । और आपको बता दिया जाए कि किसी भी एरर कोड आने पर उसको कैसे सॉल्व किया जाए । कितना अच्छा होगा की आपको पहले से ही पता हो के वर्लपूल इनवर्टर एसी में क्या एरर आने पर क्या रिपेयर करना होगा। जिससे आपका एयर कंडीशनर पहले जैसा काम करने लगे।

Whirlpool AC Error Code list को समझना बहुत ही जरूरी है अगर आपको इनवर्टर एसी में एरर को की जानकारी नहीं है तो आप कंपटीशन के दौर में काम नहीं कर पाएंगे ऐसे में अगर मैं आपसे कहूं कि आपको पूरी जानकारी के साथ वर्लपूल एसी एरर कोड लिस्ट दी जाए और आपको बता दिया जाए कि किसी भी एरर कोड आने पर उसको कैसे सॉल्व किया जाए कितना अच्छा होगा की आपको पहले से ही पता हो के वर्लपूल इनवर्टर एसी में क्या एरर आने पर क्या रिपेयर करना होगा जिससे आपका एयर कंडीशनर पहले जैसा काम करने लगे

Whirlpool AC error code list

यह जो आप इमेज में देख रहे हैं  3 आउटडोर कि पीसीबी यह वर्लपूल इनवर्टर एसी की है तीनों पीसीबी व्हर्लपूल एयर कंडीशन में यूज़ की जाती हैऔर यह अलग-अलग कंपनियों में भी देखने को मिलेगी अगर आपको किसी अलग कंपनी में यह पीसीबी देखने को मिले तो आप यही whirlpool split ac error code list मैं दिए गए एरर कोड ही अप्लाई होंगे

whirlpool split ac error code list
whirlpool split ac error code list
INDOOR DISPLAY CODE
LED 1
LED 2
LED 3
Outdoor Failure Description
0
Off
Off
Off
Normal
1
Light
Off
Light
Outdoor coil temperature sensor in trouble
2
Light
Off
Off
Compressor exhaust temperature sensor in trouble
36
Off
Off
Flash
Communication failure between the indoor unit and outdoor unit
8
Light
Flash
Off
Current overload protection
9
Light
Flash
Light
Maximum current protection
11
Light
Light
Light
Outdoor EEPROM in trouble
13
Off
Flash
Light
Compressor exhaust temperature too high protection
14
Light
Light
Off
Outdoor ambient temperature sensor in trouble
15
Off
Light
Flash
Compressor shell temperature too high protection
16
Off
Flash
Flash
Ahti – freeze protection with cooling or overload protection
19
Flash
Off
Flash
Compressor drive in trouble
20
Flash
Flash
Light
Outdoor fan motor locked rotor protection
21
Off
Light
Off
Outdoor coil anti-overload protection with cooling
5
Off
Flash
Off
IPM module protection
17
Flash
Off
Off
PFC protection
6
Light
Light
Flash
AC voltage higher or lower protection
18
Flash
Flash
Off
DC compressor start failure
12
Light
Flash
Flash
Outdoor ambient temperature too low or too high protection
Whirlpool AC error code list
Whirlpool AC error code list

Whirlpool AC error code 01 = यदि आपके whirlpool एयर कंडीशनर में 01 का एरर कोड आ रहा है। तो इसका कारण होता है। आपके आउटडोर यूनिट का coil टेंपरेचर सेंसर खराब है। जिसकी वजह से 01 का एरर कोड शो हो रहा है।

Whirlpool AC error code 02 = अगर आपके एयर कंडीशनर के अंदर 02 एरर कोड शो हो रहा है । तो इस स्थिति में आपको एक बार अपने एयर कंडीशन के अंदर लगे Air सेंसर को चेक कर लेना चाहिए क्योंकि यह Air सेंसर सेंसर खराब होने पर डिस्प्ले पर 2 एरर कोड दिखता है जिसको चेंज करने से आपका वर्लपूल एयर कंडीशनर से 02 एरर कोड की समस्या खत्म हो जाएगी।

error code 36 Whirlpool AC = इस एरर कोड के आने का मतलब है। कि आपका एयर कंडीशनर में इनडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट के बीच कम्युनिकेशन नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में आपको एक बार चेक कर लेना है । की कोई वायरिंग ढीली तो नहीं और वायर कहीं से कटी हुई तो नहीं है। इन्हीं कारण की वजह से whirlpool एयर कंडीशनर में 36 एरर कोड दिखाई देता है।

error code 8 AC = whirlpool एयर कंडीशनर में जब 8 एरर कोड आता है। तो यह करंट ओवरलोड प्रोटेक्शन का होता है। यह एरर कोड आपके एयर कंडीशन में तब आता है। जब आपका एयर कंडीशनर ओवरलोड होता है। जैसे कि आपका एयर कंडीशनर की पीसीबी कंट्रोल कार्ड में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आने पर या कंप्रेसर के खराब हो जाने पर यह ओवरलोड प्रोटेक्शन का 08 एरर कोड आता है।

9 error code AC = 9 एरर कोड एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर शो होने पर मतलब होता है। कि मैक्सिमम करंट प्रोटेक्शन।मैक्सिमम करंट प्रोटेक्शन। यह होता है कि जब एयर कंडीशनर फुल लोड पर चल रहा होता है। तो उसको उतना लोड नहीं मिल पाता है जितना की उतनी स्पीड में लोड मिलना चाहिए। इसका कारण रेफ्रिजरेंट का काम हो जाना या एयर कंडीशनर में रेफ्रिजरेंट लीकेज हो जाना।

error code 11 Whirlpool AC = एरर कोड 11 एयर कंडीशनर में इसलिए आ जाता है। क्योंकि इसके आउटडोर EEPROM का डाटा करप्ट हो गया है। जिसकी वजह से आपके एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर एरर कोड 11 दिख रहा है।

ERROR CODE 13 =  अगर आपके वर्लपूल इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर 11 एरर कोड की प्रॉब्लम आ रही है तो यह एरर कोड कंप्रेसर के हाई टेंपरेचर के कारण आता है इसमें आपका इनवर्टर कंप्रेशर बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है जिसकी वजह से यह है 13 एरर कोड आता है एरर कोड 13  खत्म करने के लिए आपको कंप्रेसर को ठंडा करने के उपाय के बारे में सोचना चाहिए 

जिससे वह ठंडा चलने लगे जैसे कि ऐसी की सर्विस करना और एयर कंडीशनर ऐसी जगहर खा होना जहां पर गर्मी का बहुत ज्यादा टेंपरेचर रहना आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपका एयर कंडीशनर ऐसी जगह रखा होना चाहिए जहां पर ज्यादा गर्मी ना हो अधिकांश देखा गया है कि एयर कंडीशनर में कंप्रेसर गर्म होने का कारण वेंटीलेशन का सही ना होना और एयर कंडीशनर का टाइम पर सर्विस का ना होना

14 ERROR CODE Whirlpool AC = यदि आपके  whirlpool एयर कंडीशनर के अंदर एरर कोड 14 की समस्या आने लगती है। तो इस स्थिति में आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए। की इसका आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर सेंसर खराब तो नहीं हो गया है । और अगर इसका टेंपरेचर सेंसर खराब है तो इसे तुरंत चेंज कर देना चाहिए । इसके बाद एरर कोड 14 की समस्या खत्म हो जाएगी।

ERROR CODE 15 Whirlpool AC = व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर 15 एरर कोड का मतलब यह होता है कि आपका कंप्रेसर के टर्मिनल के बीच में एक ओवरलोड प्रोटेक्शन लगी होती है जो की कंप्रेसर के गर्म हो जाने पर यह ओवरलोड प्रोटेक्शन मैं चली जाती है अधिकांश यह 15 एरर कोड जब आता है जब एयर कंडीशन की टाइम पर सर्विस ना नहीं होती है

Whirlpool AC error code 16 = व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में  16 ERROR CODE आने का कारण indoor की Coil  बहुत ज्यादा ठंडी हो जाना या बहुत ज्यादा गर्म हो जाना यह दोनों प्रॉब्लम से वर्लपूल इनवर्टर एयर कंडीशनर में 16 एरर कोड आता है इसको सॉल्व करने के लिए आपको INDOOR  की फैन मोटर को चेक करना हो गाया और Air में कोई रूकावट या कोई समस्या का कारण पता करना होगा

19 Whirlpool AC error code = जब आपके एयर कंडीशन में एरर कोड 19 आने लगता है । तो आपको समझ जाना चाहिए कि इसके कंप्रेसर ड्राइव में दिक्कत आ चुकी है।अधिकांश इसमें आउटडोर की पीसीबी प्रॉब्लम रहती है। आप आउटडोर की पीसीबी कंट्रोल कार्ड को चेंज कर दीजिए या रिपेयर कर लीजिए आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर से 19 का एरर कोड सॉल्व हो जाए।

20 Whirlpool AC error code = जब आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। तो एरर कोड 20 की समस्या आने लगती है। इसका मतलब होता है कि आपका एयर कंडीशनर के आउटडोर के फैन की मोटर बंद हो चुकी है । या मोटर में कुछ गड़बड़ है जिसकी वजह से एरर कोड 20 की दिक्कत आ जाती है।

error code 21 = अगर आपकी एयर कंडीशनर में 21 ERROR CODE आ रहा है यह एरर कोड आउटडोर के कंडेनसर कोयल के बहुत ज्यादा हिट हो जाने पर यह 21 एरर कोड आता है। इसमें आपको आउटडोर की फैन मोटर और आउटडोर की अच्छी तरीके से सर्विस चेक कर लीजिए आपकी 21 एरर कोड का सॉल्यूशन हो जाएगा।

5 Whirlpool AC error code = आपके एयर कंडीशनर में 5 एरर कोड का मतलब यह होता है कि आपके आउटडोर कंट्रोल कार्ड में (IPM intelligent power module) लगा होता है जो कंप्रेसर को चलाने के यूज़ में लिया जाता है यह अगर खराब हो जाए या बहुत ज्यादा हिट हो जाए  प्रोटेक्शन के लिए 5 एरर कोड वर्लपूल इनवर्टर एयर कंडीशनर डिस्प्ले पर दिखाई देता है तो इसलिए आप एक बार IPM की जांच कर ले।

Whirlpool AC error code 17 = अगर आपके AC में 17 एरर कोड आ रहा है तो यह एरर कोड PFC protection  के लिए होता है अगर AC के चलने पर यह PFC अगर काम नहीं करता है तो सीएफसी प्रोटेक्शन का 17 एरर कोड डिस्प्ले पर आ जाता है इसमें आपकी आउटडोर की पीसीबी में प्रॉब्लम रहती है।

Whirlpool AC error code 6 = जब आपके एयर कंडीशनर में 6 एरर कोड डिस्प्ले पर दिखाई दे इस एरर कोड का मतलब यह होता है कि आपकी इनपुट 220AC  वोल्टेज बहुत ज्यादा हाई वोल्टेज हो रहे हैं। या बहुत ज्यादा लोग वोल्टेज हो रहे हैं जिसके कारण 6  एरर कोड आ रहा है अगर आपके वोल्टेज ठीक है तो आपकी आउटडोर की पीसीबी में प्रॉब्लम है आउटडोर की पीसीबी चेंज कर दीजिए आपका यह 6 एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।

18 Whirlpool AC error code = 18 एरर कोड का मतलब होता है। डीसी कंप्रेसर का स्टार्ट होने में  दिक्कत करना क्योंकि अधिकांश रूप में जब एयर कंडीशनर का DC compressor start fail हो जाता है। तब यह 18 एरर कोड आता है इसमें आप कंप्रेसर के खराब होनेकी जांच करें और कंप्रेसर पर अब वायर की अच्छी तरीके से जांच करें।

12 Whirlpool AC error code =whirlpool एयर कंडीशनर में एरर कोड 12 आने का कारण होता है । आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर का कम या ज्यादा हो जाना जिसकी वजह से एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर एरर कोड 12 की समस्या का सामना करना पड़ जाता है ।

FAQ: व्हर्लपूल 6 सेंस एयर कंडीशनर क्या है?

whirlpool एयर कंडीशनर के अंदर 6 सेंस एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है। जिस टेक्नोलॉजी के द्वारा बहुत कम बिजली की खपत होती है।यह 6 सेंस टेक्नोलॉजी रूम के टेंपरेचर के हिसाब से कितनी cooling होनी चाहिए । एयर कंडीशनर में यह टेक्नोलॉजी खुद वा खुद सेट कर लेती है। जिसका आपको काफी फायदा मिल जाता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप काफी बेनिफिट उठा सकते हैं।.

FAQ: व्हर्लपूल इन्वर्टर एसी के लिए स्टेबलाइजर की आवश्यकता है?

व्हर्लपूल इन्वर्टर एयर कंडीशनर के डिजाइन को इस प्रकार बनाया गया है।. जो खासकर रूप में रेंज 155v से नीचे या 250v से ऊपर अगर वोल्टेज नहीं जाता है।. तो आपको किसी स्टेबलाइजर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।. और अगर वोल्टेज इसे ऊपर या नीचे होता है।. तो आपको एक स्टेबलाइजर लगाना जरूर आवश्यक है।.

FAQ: एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

अगर आप एक एयर कंडीशनर इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। और आपके पास एक एयर कंडीशनर है। तो इसमें आपको सिंपली करना क्या होता है। एयर कंडीशनर को आप किसी बिजली के स्विच से कनेक्ट कर दीजिए और उसके बाद इसे अपने हिसाब से Cooling पर सेट कर लीजिए या आप इसे चलाने के लिए एयर कंडीशन के साथ आए हुए मैन्युअल की मदद भी ले सकते हैं। जिसमें आपको प्रॉपर तरीके से जानकारी दी होती है। आपको दिन के समय में एयर कंडीशनर का टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस रखना चाहिए और रात के समय में 22 डिग्री सेल्सियस रखना चाहिए जो एक नार्मल टेंपरेचर माना गया है।

FAQ: गर्मी में एसी के लिए कौन सा मोड बेस्ट है?

गर्मियों के दिनों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के लिए ड्राई मॉड एकदम बेस्ट माना गया है। इस ड्राई मोड को सेट करने पर एयर कंडीशनर का पंखा बहुत तेज गति से चलने लगता है। जो रूम के अंदर बनी नमी को बाहर निकलने में सफल होता है।

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment