Whirlpool AC Error Code list को समझना बहुत ही जरूरी है। अगर आपको इनवर्टर एसी में एरर को की जानकारी नहीं है। तो आप कंपटीशन के दौर में काम नहीं कर पाएंगे ऐसे में अगर मैं आपसे कहूं कि आपको पूरी जानकारी के साथ वर्लपूल एसी एरर कोड लिस्ट दी जाए । और आपको बता दिया जाए कि किसी भी एरर कोड आने पर उसको कैसे सॉल्व किया जाए । कितना अच्छा होगा की आपको पहले से ही पता हो के वर्लपूल इनवर्टर एसी में क्या एरर आने पर क्या रिपेयर करना होगा। जिससे आपका एयर कंडीशनर पहले जैसा काम करने लगे।
Whirlpool AC Error Code list को समझना बहुत ही जरूरी है अगर आपको इनवर्टर एसी में एरर को की जानकारी नहीं है तो आप कंपटीशन के दौर में काम नहीं कर पाएंगे ऐसे में अगर मैं आपसे कहूं कि आपको पूरी जानकारी के साथ वर्लपूल एसी एरर कोड लिस्ट दी जाए और आपको बता दिया जाए कि किसी भी एरर कोड आने पर उसको कैसे सॉल्व किया जाए कितना अच्छा होगा की आपको पहले से ही पता हो के वर्लपूल इनवर्टर एसी में क्या एरर आने पर क्या रिपेयर करना होगा जिससे आपका एयर कंडीशनर पहले जैसा काम करने लगे
Table of Contents
Whirlpool AC error code list
यह जो आप इमेज में देख रहे हैं 3 आउटडोर कि पीसीबी यह वर्लपूल इनवर्टर एसी की है तीनों पीसीबी व्हर्लपूल एयर कंडीशन में यूज़ की जाती हैऔर यह अलग-अलग कंपनियों में भी देखने को मिलेगी अगर आपको किसी अलग कंपनी में यह पीसीबी देखने को मिले तो आप यही whirlpool split ac error code list मैं दिए गए एरर कोड ही अप्लाई होंगे
INDOOR DISPLAY CODE | LED 1 | LED 2 | LED 3 | Outdoor Failure Description |
0 | Off | Off | Off | Normal |
1 | Light | Off | Light | Outdoor coil temperature sensor in trouble |
2 | Light | Off | Off | Compressor exhaust temperature sensor in trouble |
36 | Off | Off | Flash | Communication failure between the indoor unit and outdoor unit |
8 | Light | Flash | Off | Current overload protection |
9 | Light | Flash | Light | Maximum current protection |
11 | Light | Light | Light | Outdoor EEPROM in trouble |
13 | Off | Flash | Light | Compressor exhaust temperature too high protection |
14 | Light | Light | Off | Outdoor ambient temperature sensor in trouble |
15 | Off | Light | Flash | Compressor shell temperature too high protection |
16 | Off | Flash | Flash | Ahti – freeze protection with cooling or overload protection |
19 | Flash | Off | Flash | Compressor drive in trouble |
20 | Flash | Flash | Light | Outdoor fan motor locked rotor protection |
21 | Off | Light | Off | Outdoor coil anti-overload protection with cooling |
5 | Off | Flash | Off | IPM module protection |
17 | Flash | Off | Off | PFC protection |
6 | Light | Light | Flash | AC voltage higher or lower protection |
18 | Flash | Flash | Off | DC compressor start failure |
12 | Light | Flash | Flash | Outdoor ambient temperature too low or too high protection |
Whirlpool AC error code 01 = यदि आपके whirlpool एयर कंडीशनर में 01 का एरर कोड आ रहा है। तो इसका कारण होता है। आपके आउटडोर यूनिट का coil टेंपरेचर सेंसर खराब है। जिसकी वजह से 01 का एरर कोड शो हो रहा है।
Whirlpool AC error code 02 = अगर आपके एयर कंडीशनर के अंदर 02 एरर कोड शो हो रहा है । तो इस स्थिति में आपको एक बार अपने एयर कंडीशन के अंदर लगे Air सेंसर को चेक कर लेना चाहिए क्योंकि यह Air सेंसर सेंसर खराब होने पर डिस्प्ले पर 2 एरर कोड दिखता है जिसको चेंज करने से आपका वर्लपूल एयर कंडीशनर से 02 एरर कोड की समस्या खत्म हो जाएगी।
error code 36 Whirlpool AC = इस एरर कोड के आने का मतलब है। कि आपका एयर कंडीशनर में इनडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट के बीच कम्युनिकेशन नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में आपको एक बार चेक कर लेना है । की कोई वायरिंग ढीली तो नहीं और वायर कहीं से कटी हुई तो नहीं है। इन्हीं कारण की वजह से whirlpool एयर कंडीशनर में 36 एरर कोड दिखाई देता है।
error code 8 AC = whirlpool एयर कंडीशनर में जब 8 एरर कोड आता है। तो यह करंट ओवरलोड प्रोटेक्शन का होता है। यह एरर कोड आपके एयर कंडीशन में तब आता है। जब आपका एयर कंडीशनर ओवरलोड होता है। जैसे कि आपका एयर कंडीशनर की पीसीबी कंट्रोल कार्ड में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आने पर या कंप्रेसर के खराब हो जाने पर यह ओवरलोड प्रोटेक्शन का 08 एरर कोड आता है।
9 error code AC = 9 एरर कोड एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर शो होने पर मतलब होता है। कि मैक्सिमम करंट प्रोटेक्शन।मैक्सिमम करंट प्रोटेक्शन। यह होता है कि जब एयर कंडीशनर फुल लोड पर चल रहा होता है। तो उसको उतना लोड नहीं मिल पाता है जितना की उतनी स्पीड में लोड मिलना चाहिए। इसका कारण रेफ्रिजरेंट का काम हो जाना या एयर कंडीशनर में रेफ्रिजरेंट लीकेज हो जाना।
error code 11 Whirlpool AC = एरर कोड 11 एयर कंडीशनर में इसलिए आ जाता है। क्योंकि इसके आउटडोर EEPROM का डाटा करप्ट हो गया है। जिसकी वजह से आपके एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर एरर कोड 11 दिख रहा है।
ERROR CODE 13 = अगर आपके वर्लपूल इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर 11 एरर कोड की प्रॉब्लम आ रही है तो यह एरर कोड कंप्रेसर के हाई टेंपरेचर के कारण आता है इसमें आपका इनवर्टर कंप्रेशर बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है जिसकी वजह से यह है 13 एरर कोड आता है एरर कोड 13 खत्म करने के लिए आपको कंप्रेसर को ठंडा करने के उपाय के बारे में सोचना चाहिए
जिससे वह ठंडा चलने लगे जैसे कि ऐसी की सर्विस करना और एयर कंडीशनर ऐसी जगहर खा होना जहां पर गर्मी का बहुत ज्यादा टेंपरेचर रहना आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपका एयर कंडीशनर ऐसी जगह रखा होना चाहिए जहां पर ज्यादा गर्मी ना हो अधिकांश देखा गया है कि एयर कंडीशनर में कंप्रेसर गर्म होने का कारण वेंटीलेशन का सही ना होना और एयर कंडीशनर का टाइम पर सर्विस का ना होना
14 ERROR CODE Whirlpool AC = यदि आपके whirlpool एयर कंडीशनर के अंदर एरर कोड 14 की समस्या आने लगती है। तो इस स्थिति में आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए। की इसका आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर सेंसर खराब तो नहीं हो गया है । और अगर इसका टेंपरेचर सेंसर खराब है तो इसे तुरंत चेंज कर देना चाहिए । इसके बाद एरर कोड 14 की समस्या खत्म हो जाएगी।
ERROR CODE 15 Whirlpool AC = व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर 15 एरर कोड का मतलब यह होता है कि आपका कंप्रेसर के टर्मिनल के बीच में एक ओवरलोड प्रोटेक्शन लगी होती है जो की कंप्रेसर के गर्म हो जाने पर यह ओवरलोड प्रोटेक्शन मैं चली जाती है अधिकांश यह 15 एरर कोड जब आता है जब एयर कंडीशन की टाइम पर सर्विस ना नहीं होती है
Whirlpool AC error code 16 = व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में 16 ERROR CODE आने का कारण indoor की Coil बहुत ज्यादा ठंडी हो जाना या बहुत ज्यादा गर्म हो जाना यह दोनों प्रॉब्लम से वर्लपूल इनवर्टर एयर कंडीशनर में 16 एरर कोड आता है इसको सॉल्व करने के लिए आपको INDOOR की फैन मोटर को चेक करना हो गाया और Air में कोई रूकावट या कोई समस्या का कारण पता करना होगा
19 Whirlpool AC error code = जब आपके एयर कंडीशन में एरर कोड 19 आने लगता है । तो आपको समझ जाना चाहिए कि इसके कंप्रेसर ड्राइव में दिक्कत आ चुकी है।अधिकांश इसमें आउटडोर की पीसीबी प्रॉब्लम रहती है। आप आउटडोर की पीसीबी कंट्रोल कार्ड को चेंज कर दीजिए या रिपेयर कर लीजिए आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर से 19 का एरर कोड सॉल्व हो जाए।
20 Whirlpool AC error code = जब आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। तो एरर कोड 20 की समस्या आने लगती है। इसका मतलब होता है कि आपका एयर कंडीशनर के आउटडोर के फैन की मोटर बंद हो चुकी है । या मोटर में कुछ गड़बड़ है जिसकी वजह से एरर कोड 20 की दिक्कत आ जाती है।
error code 21 = अगर आपकी एयर कंडीशनर में 21 ERROR CODE आ रहा है यह एरर कोड आउटडोर के कंडेनसर कोयल के बहुत ज्यादा हिट हो जाने पर यह 21 एरर कोड आता है। इसमें आपको आउटडोर की फैन मोटर और आउटडोर की अच्छी तरीके से सर्विस चेक कर लीजिए आपकी 21 एरर कोड का सॉल्यूशन हो जाएगा।
5 Whirlpool AC error code = आपके एयर कंडीशनर में 5 एरर कोड का मतलब यह होता है कि आपके आउटडोर कंट्रोल कार्ड में (IPM intelligent power module) लगा होता है जो कंप्रेसर को चलाने के यूज़ में लिया जाता है यह अगर खराब हो जाए या बहुत ज्यादा हिट हो जाए प्रोटेक्शन के लिए 5 एरर कोड वर्लपूल इनवर्टर एयर कंडीशनर डिस्प्ले पर दिखाई देता है तो इसलिए आप एक बार IPM की जांच कर ले।
Whirlpool AC error code 17 = अगर आपके AC में 17 एरर कोड आ रहा है तो यह एरर कोड PFC protection के लिए होता है अगर AC के चलने पर यह PFC अगर काम नहीं करता है तो सीएफसी प्रोटेक्शन का 17 एरर कोड डिस्प्ले पर आ जाता है इसमें आपकी आउटडोर की पीसीबी में प्रॉब्लम रहती है।
Whirlpool AC error code 6 = जब आपके एयर कंडीशनर में 6 एरर कोड डिस्प्ले पर दिखाई दे इस एरर कोड का मतलब यह होता है कि आपकी इनपुट 220AC वोल्टेज बहुत ज्यादा हाई वोल्टेज हो रहे हैं। या बहुत ज्यादा लोग वोल्टेज हो रहे हैं जिसके कारण 6 एरर कोड आ रहा है अगर आपके वोल्टेज ठीक है तो आपकी आउटडोर की पीसीबी में प्रॉब्लम है आउटडोर की पीसीबी चेंज कर दीजिए आपका यह 6 एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।
18 Whirlpool AC error code = 18 एरर कोड का मतलब होता है। डीसी कंप्रेसर का स्टार्ट होने में दिक्कत करना क्योंकि अधिकांश रूप में जब एयर कंडीशनर का DC compressor start fail हो जाता है। तब यह 18 एरर कोड आता है इसमें आप कंप्रेसर के खराब होनेकी जांच करें और कंप्रेसर पर अब वायर की अच्छी तरीके से जांच करें।
12 Whirlpool AC error code =whirlpool एयर कंडीशनर में एरर कोड 12 आने का कारण होता है । आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर का कम या ज्यादा हो जाना जिसकी वजह से एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर एरर कोड 12 की समस्या का सामना करना पड़ जाता है ।
Whirlpool AC error code EE = यदि आपके एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर EE का एरर कोड दिखाई दे। तो इसका मतलब होता है। इंडोर मशीन EE फाल्ट जिसमे EEPROM का डाटा Crupt हो जाने के कारण EE का एरर कोड शो होने लगता है।
Whirlpool AC error code E0 = E0 एरर कोड आने की वजह से आउटडोर EEPROM फॉल्ट होता है। इसमें आउटडोर EEPROM का डाटा करप्ट हो जाता है। जिसकी वजह से E0 एरर कोड आने लगता है।
Whirlpool AC error code E1 = अगर आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में E1 का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह इंडोर फेन फाल्ट की बजह से आता है। इसमें आपको इंडोर यूनिट की फेन को प्रॉपर तरीके से जाच कर देनी चाहिए।
Whirlpool AC error code E2 = E2 के आने का कारण है। कि कंप्रेसर का दबाव बहुत कम है। जिस वजह से यह एरर कोड आ रहा है। इस स्थिति में आपको फिल्टर और Coil की सफाई करके देख लेना चाहिए। और इसके अलावा कंडेनसर की भी ठीक प्रकार से जाच करे।
Whirlpool AC error code E3 = जब आपकी व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर E3 का एरर कोड दिखाई पड़ता है। तो इस स्थिति में इंडोर coil टेंपरेचर सेंसर के खराब होने की वजह रहती है। जिसमें आपको टेंपरेचर सेंसर को बदलकर देख लेना है। जिससे आपकी E3 एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी है।
Whirlpool AC error code E4 = जब आपके AC में E4 का एरर कोड आता है। तो इसका मतलब डीफ़्रॉस्ट मोड से होता है। टेम्परेचर सेंसर के खराब होने की प्रॉब्लम में डीफ़्रॉस्ट मोड हो जाता है।
Whirlpool AC error code E5 = यदि आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में E5 का एरर कोड आता है। तो यह फेन मोटर में दिक्क़त की बजह से आता है। तो इसमें आपको मोटर को चेकआउट कर लेना है।
Whirlpool AC error code E6 = अगर आपके whirlpool एयर कंडीशनर में एरर कोड E6 आता है। तो ये दो बजह से आता है। पहला कम्युनिकेशन एरर होता है और इंडोर पीसीबी में खराबी है। जिसमे आपको पीसीबी चेंज कर लेनी है। जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगी।
Whirlpool AC error code E8 = व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में E8 एरर कोड गैस लीकेज की बजह से आता है। जो इंडोर या आउटडोर किसी में भी गैस लीकेज की दिक्क़त आ जाती है। मतलब रेफ्रिजरेंट कम होने की वजह से ही यह एरर कोड आता है। तो इसके लिए आपको गैस मीटर से चेक करना है की गैस कितनी है। तो इसके लिए आपको गैस लीकेज को चेक करना है। कि कहां से गैस लीक हो रही है उसे बंद करें और दोबारा से गैस को भरे जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सोल्व हो जायगी।
Whirlpool AC error code F1 = जब कभी आपके एयर कंडीशनर में F1 एरर कोड आता है तब ये कंप्रेसर स्टार्टिंग अबनार्मल (Phase,failure,reverse) के कारण आता है। इस स्थिति में आपको कंप्रेसर को चेक कर लेना है की कंप्रेसर पूरी तरीके से काम कर रहा है या नहीं ।
Whirlpool AC error code F2 = व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर जब F2 का एरर कोड आ जाता है। तो इसमें कंप्रेसर आउट ऑफ स्टेप फाल्ट हो जाता है। तो इस स्थिति में आपको कंप्रेसर को चेक आउट कर लेना है या फिर कंप्रेसर को चेंज कर देना है जिससे आपकी F2 का एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Whirlpool AC error code F3 = F3 एरर कोड के आने की वजह से आपके एयर कंडीशनर में IPM module फाल्ट हो जाता है। जिसमे आपको IPM को बदल कर देख लेना चाहिए जिससे आपका F3 एरर कोड खत्म हो जाएगा।
Whirlpool AC error code F4 = किसी स्थिति में अगर आपका व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में F4 का एरर कोड शो करता है। तो यह कंप्रेसर शैल रूफ/प्रोटेक्शन का होता है जिसमें आपको कंप्रेसर को प्रॉपर तरीके से चेक कर लेना है। कि यह ठीक तरीके से काम कर रहा है या नहीं।
Whirlpool AC error code F5 = डिस्चार्ज टेंपरेचर सेंसर फाल्ट होने की वजह से F5 एरर कोड व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर शो होने लगता है। इस कंडीशन में आपको एयर कंडीशनर पर टेंपरेचर सेंसर को चेंज कर देना चाहिए। नहीं तो उसमें पहले चेक कर लेना चाहिए टेंपरेचर सेंसर सही है या नहीं।
Whirlpool AC error code F6 = जब व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर आपको F6 का एरर कोड दिखाई देता है। तो उस कंडीशन में सक्शन टेम्परेचर सेंसर फाल्ट आ जाता है। तो इसमें आपको एक बार टेंपरेचर सेंसर की जांच लेनी चाहिए। कि वह प्रॉपर तरीके से वर्क कर रहा है या नहीं, नहीं तो उसके अलावा इस सेंसर को चेंज करके देख लेना चाहिए। जिससे आपकी F6 एरर कोड की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।
Whirlpool AC error code F7 = जब आपके स्प्लिट व्हर्लपूल एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट में COIL टेंपरेचर सेंसर की खराबी आ जाती है। तो यह F7 एरर कोड एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर शो होने लगता है। तो इसमें आपको सेंसर को बदल देना चाहिए जिससे आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Whirlpool AC error code F8 = यदि आपके एयर कंडीशनर में F8 एरर कोड आता है। तो यह आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर सेंसर फाल्ट का होता है।
Whirlpool AC error code F9 = जब आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में F9 एरर कोड आ रहा है। तो इसका मतलब है कि आउटडोर डीसी फैन फाल्ट हो गया है। मतलब आउटडोर यूनिट के डीसी फैन में खराबी है। जिसे आपको ठीक करवाने की आवश्यकता है फन ठीक होने पर आपकी यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Whirlpool AC error code P1 = इस एरर कोड के आने का मतलब है कि आउटडोर मशीन एसी करंट प्रोटेक्शन।
Whirlpool AC error code P2 = यदि आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशन में P2 एरर कोड आ जाता है। तो इस कंडीशन में यह कंप्रेसर फेस करंट प्रोटेक्शन का होता है इसमें आपको कंप्रेसर की जांच कर लेनी चाहिए।
Whirlpool AC error code P3 = P3 एरर कोड आने का कारण है। कि आउटडोर यूनिट ओवर हाई/ओवर लो एसी वोल्टेज प्रोटक्शन इसका मतलब है कि आपको इसमें वोल्टेज हाई और लो को देखना चाहिए।
Whirlpool AC error code P4 = यदि आपके एयर कंडीशनर में P4 का एरर कोड आता है। तो यह एरर कोड डीसी वोल्टेज ओवर हाई और ओवर लो वोल्टेज प्रोटक्शन का होता है।
Whirlpool AC error code P5 = जब आपकी व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर P5 का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह IPM ओवर हाई टेंपरेचर प्रोटेक्शन के कारण आता है। जिसमें आपको आईपीएल की जांच कर लेनी चाहिए। या फिर इसको चेंज करके देख लेना चाहिए। जिससे आपकी P5 एरर कोड की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।
Whirlpool AC error code P6 = जब आपके एयर कंडीशनर में P6 का एरर कोड आ रहा है। तो इसका मतलब है डिस्चार्ज टेंपरेचर ओवर हीट प्रोटक्शन इस एरर कोड के आने पर आपको टेंपरेचर के ओवर हीट होने के कारण की जांच करनी चाहिए।
Whirlpool AC error code P7 = इस एरर कोड के आने का मतलब है। कि कूलिंग इंडोर COIL एंटी फ्रीजिंग प्रोटेक्शन।
Whirlpool AC error code P8 = यदि आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर में P8 एरर कोड की समस्या आती है। तब इसके आने पर कूलिंग आउटडोर COIL ओवर हिट प्रोटेक्शन का एरर होता है।
Whirlpool AC error code P9 = इस P9 एरर कोड की प्रॉब्लम होने पर हीटिंग इंडोर COIL ओवर हिट प्रोटेक्शन का एरर आता है।
Whirlpool AC error code PC = PC एरर कोड आने का मतलब है कूलिंग आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर ओवर लो प्रोटेक्शन।
Whirlpool AC error code PH = जब आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर PH एरर कोड आता है। तो इसका मतलब है। हीटिंग आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर ओवर हाई प्रोटेक्शन से होता है।
Whirlpool AC error code L1 = यदि आपकी व्हर्लपूल एसी की डिस्प्ले पर L1 का एरर कोड शो होता है। तो यह ड्राइव बस वोल्टेज ओवर हाई प्रोटेक्शन की वजह से होता है।
Whirlpool AC error code L2 = यह एरर कोड जब डिस्प्ले पर दिखाई पड़ता है। तो यह ड्राइव बस वोल्टेज ओवर लो प्रोटेक्शन के कारण आता है।
Whirlpool AC error code L3 = इस L3 एरर कोड के आने का मतलब है। कि ड्राइव फेस करंट ओवर लोड का कारण होता है। इस एरर कोड को डिस्प्ले पर से हटाने के लिए आपको करंट ओवरलोड की खराबी की पहचान करनी चाहिए।
Whirlpool AC error code L4 = जब आपके व्हर्लपूल एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर L4 एरर कोड शो होता है। तो इसका मतलब होता है। फेस करंट सैंपलिंग अबनोर्मल।
FAQ: व्हर्लपूल 6 सेंस एयर कंडीशनर क्या है?
whirlpool एयर कंडीशनर के अंदर 6 सेंस एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है। जिस टेक्नोलॉजी के द्वारा बहुत कम बिजली की खपत होती है। यह 6 सेंस टेक्नोलॉजी रूम के टेंपरेचर के हिसाब से कितनी cooling होनी चाहिए । एयर कंडीशनर में यह टेक्नोलॉजी खुद वा खुद सेट कर लेती है। जिसका आपको काफी फायदा मिल जाता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप काफी बेनिफिट उठा सकते हैं।.
FAQ: व्हर्लपूल इन्वर्टर एसी के लिए स्टेबलाइजर की आवश्यकता है?
व्हर्लपूल इन्वर्टर एयर कंडीशनर के डिजाइन को इस प्रकार बनाया गया है। जो खासकर रूप में रेंज 155v से नीचे या 250v से ऊपर अगर वोल्टेज नहीं जाता है।. तो आपको किसी स्टेबलाइजर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।. और अगर वोल्टेज इसे ऊपर या नीचे होता है।. तो आपको एक स्टेबलाइजर लगाना जरूर आवश्यक है।.
FAQ: एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
अगर आप एक एयर कंडीशनर इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। और आपके पास एक एयर कंडीशनर है। तो इसमें आपको सिंपली करना क्या होता है। एयर कंडीशनर को आप किसी बिजली के स्विच से कनेक्ट कर दीजिए और उसके बाद इसे अपने हिसाब से Cooling पर सेट कर लीजिए या आप इसे चलाने के लिए एयर कंडीशन के साथ आए हुए मैन्युअल की मदद भी ले सकते हैं। जिसमें आपको प्रॉपर तरीके से जानकारी दी होती है। आपको दिन के समय में एयर कंडीशनर का टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस रखना चाहिए और रात के समय में 22 डिग्री सेल्सियस रखना चाहिए जो एक नार्मल टेंपरेचर माना गया है।
FAQ: गर्मी में एसी के लिए कौन सा मोड बेस्ट है?
गर्मियों के दिनों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के लिए ड्राई मॉड एकदम बेस्ट माना गया है। इस ड्राई मोड को सेट करने पर एयर कंडीशनर का पंखा बहुत तेज गति से चलने लगता है। जो रूम के अंदर बनी नमी को बाहर निकलने में सफल होता है।