Voltas inverter ac error code E1,F1,F9,P1,P4 and Solution

Voltas inverter ac error code list क्या आपके घर भी है Voltas inverter ac और आपको बार-बार रिपेयरिंग करने में हो रही है। प्रॉब्लम और मैकेनिक आने पर आपको एरर कोड के बारे में नहीं बता रहा ।और आप प्रॉब्लम से परेशान है। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ लीजिए। आपको बेहतरीन रिपेयरिंग के साथ प्रॉपर्ली एरर कोड के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। और आप घर बैठे ही मैकेनिक बन जाएंगे सबसे पहले आपको जांचना है। कि जिस पीसीबी का एरर कोड आप जानना चाहते हैं। वह पीसीबी इस पीसीबी से मैच कर रही हो। वोल्टास का आपका कोई भी मॉडल हो अगर उसे मॉडल में इस तरह की पीसीबी लग रही हो। जैसे मैंने फोटो में दिखाया है। तो आप इस एरर कोड लिस्ट से पता लगा सकते हैं। कि हमारे Voltas inverter ac error code क्यों आ रहा है

Error वोल्टास के इनवर्ट एयर कंडीशनर पर अगर कोई भी एरर कोड आ रहा है। तो यह प्रॉब्लम का संकेत है और आपको इस Voltas inverter ac error code list में जो भी एरर आ रहा है। देख कर प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

Voltas inverter ac error code list Indoor

voltas inverter ac el 01 error code

अगर आपके वोल्टेज इनवर्टर एसी में voltas inverter ac el 01 error code  आ रहा है। तो  यह एरर कोड outdoor से  indoor  communication नहीं होने के कारण EL 01 एरर कोड आता है।

Voltas inverter ac error code यहां कुछ सामान्य सॉल्यूशन दिए गए हैं। जिन्हें आप देखकर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकाल सकते हैं।यदि आपके वोल्टास इन्वर्टर एसी में कोई error code आता है।

voltas inverter ac error code indoor unit PCB Image

ODU LIGHT FLASH

IDU DISPLAYFAULT DETAILS
25EEIndoor machine EE fault
26E1Indoor fan fault
27E2Indoor fan zero-crossing detection abnormal)
28E3Indoor coil fault and sensor fault
29E4Indoor ambient temperature sensor fault
Voltas inverter ac error code
Voltas inverter ac error code
voltas AC EE error code = इसमें आप मेमोरी को दोबारा से सॉफ्टवेयर अपडेट कर दीजिए।
voltas AC E1 error code Error Code =Voltas Inverter ac E1 Error Code INDOOR की मोटर खराब होने की प्रॉब्लम से आता है। इनडोर फैन की वायर चेक कीजिए अगर आपकी इंदौर मोटर की वायर ठीक है। तब आप पीसीबी को चेक कीजिए। अगर पीसीबी ठीक तरीके से कम कर रही है। तो मोटर चेंज करके देखिए।
voltas AC E2 error code, 27-ODU Time Blink Voltas inverter AC error code Voltas Indoor fan zero-crossing detection abnormal
  • वोल्टास इन्वर्टर एसी पर error code E2 इनडोर पंखे जीरो-क्रॉसिंग डिटेक्शन के साथ एक समस्या का संकेत देता है। यह error code इनडोर पंखे की मोटर या उसके संबंधित में कोई समस्या होती है है। जीरो-क्रॉसिंग डिटेक्शन एक ऐसी तकनीक है। जिसका उपयोग मोटर नियंत्रण में एसी वोल्टेज प्रेगनेंसी के जीरो -क्रॉसिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्विचिंग को सिंक्रनाइज़ करने के लिए किया जाता है।
voltas AC E3 error code, 28-Time Blink Indoor coil fault and sensor fault Voltas inverter AC error code
  • वोल्टास Inverter AC पर error code E3 के द्वारा आई समस्या को indoor coil sensor से संबंधित खराबी को दूर करता है।
voltas AC E4 error code, 29-Time Blink Voltas inverter AC error code E4 Indoor Room temperature sensor fault
  • अगर आपके वोल्टास इनवर्टर AC पर E4 error – code की दिक्कत आती है। तो यह indoor coil के खराब होने को बताता है। वोल्टास इनवर्टर एसी मैं जब सेंसर वायर कट जाता है तो उसे स्थिति में  भी ERROR E4 की समस्या हो जाती है। इस स्थिति में आपको अच्छे repairman को दिखाना चाहिए। जिससे आपकी समस्या का सॉल्यूशन हो जाएगा।

2 किलोवाट सोलर पैनल की मार्केट में कितनी है। कीमत जानेंगे,प्रॉपर जानकारी के साथ।?


ODU LIGHT FLASH

IDU DISPLAYFAULT DETAILS
1EOOutdoor EE fault
2E6Indoor and outdoor communication fault
4F1Compressor starting abnormal (phase failure. reverse)
5F2Compressor out-of-step fault
6F3IPM module fault
7F4Compressor shell roof fault/protection
8F5Discharge temperature sensor fault
9F6Suction-temperature sensor fault
10F7Outdoor coil temperature sensor fault
11F8Outdoor ambient temperature sensor fault
12F9Outdoor DC fan fault
/E8Outdoor communication fault
13P1Outdoor machine AC current protection
14P2Compressor phase current protection
15P3Outdoor unit over-high/over-low AC voltage protection
16P4DC voltage over-high or over-low voltage protection
17P5IPM over-high temperature protection
18P6Discharge temperature overheat protection
19P7Cooling indoor coil anti-freezing protection
20P8cooling outdoor coil overheat protection
21P9Heating indoor coil overheat protection
22PCCooling outdoor ambient temperature over-low protection
23PHHeating outdoor ambient temperature over low protection
31L1Drive bus voltage over-high protection
32L2Drive bus voltage over-low protection
33L3Drive phase current overload fault
34L4Phase current sampling abnormal

voltas Inverter AC यह सारे मॉडल मैचिंग हो जाएंगे आपके Indoor की पीसीबी पर

  1. Model=MITE50ED-HV-3S
  2. Model=MITE50VT
  3. Model=MITE50AB-WP-3S
Voltas inverter ac error code list
Voltas inverter ac error code list

voltas inverter ac error code list pdf download

voltas AC EO, error code, 1-Time Blink Outdoor EE (EEPROM data corrupt) Voltas inverter ac error code

  •  वोल्टास एयर कंडीशनर में EO error code दिखाई पड़ने पर होता क्या है। इसमें एक EEPROM IC लगा होता है। जिसके खराब होने पर एरर कोड EO देखने को मिलता है। इस स्थिति में आपको एयर कंडीशनर बंद कर देना है। और दोबारा से रीस्टार्ट करना है। अगर यह स्टार्ट नहीं होता है तो आपको पीसीबी को रिपेयर करना पड़ेगा। एरर कोड EO का मतलब होता है। EEPROM OUTDDOR

voltas AC E6, error code, 2-Time Blink Voltas Indoor and Outdoor Communication Fault:

वोल्टास एसी error code E6 का explained: error code E6 को समझें। और इसे कैसे ठीक कैसे करें? यह error code कोड इंडोर और आउटडोर यूनिट्स के बीच कम्युनिकेशन समस्या को दर्शाता है। वायर की समस्याएँ, गलत सेंसर, या दोनों यूनिट्स में नियंत्रण बोर्ड की समस्याएँ कम्युनिकेशन error code का कारण बन जाता हैं।

voltas AC F1 error code 4-Time Blink Voltas inverter AC error code Voltas Compressor starting abnormal (phase failure. reverse)

वोल्टास इन्वर्टर एसी पर voltas F1 error code इनवर्टर  UVW कंप्रेशर स्टार्टिंग प्रॉब्लम करने की प्रक्रिया में एक समस्या के कारण आता है। विशेष रूप से, यह वोल्टास इनवर्टर एसी कंप्रेसर के चलने में असमर्थ संबंधित F1 error code होता है।

Voltas inverter AC F2 क्यों आता है?

  • “Voltas AC F2” क्यों आता है? वोल्टास एसी इनवर्टर में F1 एरर इसलिए आता है। की Compressor out-of-step fault यह एरर कोडओवरलोड के कारण औरकंप्रेसर मैच न होने के कारण या आउटडोर की pcb  मिसमैच  होने के कारण आता है।

Voltas inverter ac error code F3 how to fix

  • Voltas AC F3  अगर आपके वोल्टास एयर कंडीशनर में डिस्प्ले पर F3 error code डिस्प्ले पर दिखाई दे रहा है। तो यह एरर कोड IPM मॉड्यूल इंटेलिजेंट मॉड्यूल का होता है।

F4 Voltas inverter ac error code

  • वोल्टास इनवर्टर एसी F4 error code Compressor shell roof fault/protection के लिए होता है। जिसमें आपका कंप्रेसर खराब होने पर कंप्रेसर का जाम हो जाने पर कंप्रेसर का UVW वायर गलत लगने पर F4 error code आता है।

F5 Voltas Inverter AC Error Code

  • “वोल्टास इनवर्टर एसी में F5 error code डिस्चार्ज टेंपरेचर सेंसर की खराब होने के कारण आता है। इसमें आप सेंसर चेंज कर दीजिए आपकी F5 error code खत्म हो जाएगा।

F6 Voltas Inverter AC Error Code

  • “वोल्टास इनवर्टर एसी में F6 error code क्सक्शन टेंपरेचर सेंसर की खराब होने के कारण आता है। इसमें आप सेंसर बादल दीजिए आपकी F5 error code खत्म हो जाएगा।”

F7  Voltas Inverter AC Error Code

  • “वोल्टास इनवर्टर एसी में F7 Error Code  आउटडोर कोयल टेंपरेचर सेंसर की खराब होने के कारण आता है।  इसमें आप सेंसर बादल दीजिए आपकी F7 Error Code  एरर कोड प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

F8  Voltas Inverter AC Error Code 

  • वोल्टास इनवर्टर एसी में F8  एरर कोड आउटडोर कंडेनसर के मिड Outdoor ambient temperature sensor fault सेंसर खराब होने के कारण F8 एरर कोड आता है। इसमें आपका आउटडोर कंट्रोल कार्ड का सेंसर खराब होता है।

F9  Error Code  Voltas Inverter AC

  • अगर आपके voltas ac f9 error code आ रहा है। तो यह एरर कोड आउटडोर Outdoor DC fan fault डीसी पंखे में किसी समस्या के होने के कारण आता है।इसमें आपकी मोटर खराब होना मोटर जाम हो जाना मोटर के ब्लेड  का डैमेज हो जाना। खराब हो जाना।

E8  Voltas Inverter AC Error Code 

  • वोल्टास एसी E8 एरर कोड आने पर सिर्फ और सिर्फ आउटडोर की पीसीबी का कम्युनिकेशन नहीं होने के कारण E8 एरर कोड आता है।  E8 एरर कोड आने पर सिर्फ आउटडोर की पीसीबी आपको चेंज करनी होगी या रिपेयर करनी होगी।

P1  Voltas Inverter AC Error Code 

  • अगर आपके वोल्टास इनवर्टर एसी में P1 एरर कोड आ रहा है। तो यह एरर कोड एसी करंट एम्पीयर Outdoor machine AC current protection ज्यादा लेने पर आता है। इसमें अधिकांश आउटडोर की पीसीबी का खराब हो जाना या AC की सर्विस टाइम टू टाइम नहीं करना कारण हो सकता है।

P2  Voltas Inverter AC Error Code 

  • अगर आपके एक में P2 एरर कोड आ रहा है तो इस एरर कोड का मतलब होता है। कि आपका UVW कंप्रेसर करंट ज्यादा ले रहा है P2 Error Code आने मैं कंप्रेसर खराब होना और कंप्रेसर की वायर का अपनी जगह से हट जाना या पीसीबी का प्रॉब्लम होना इन सभी के कारण P2 Error Code  आ सकता है।

P3  Voltas Inverter AC Error Code

  • अगर आपके Voltas Inverter एयर कंडीशनर में P3 एरर कोड आ रहा है। इस एरर कोड की आने की वजह इनपुट ( AC 200V ) Outdoor unit over-high/over-low AC voltage protection AC वोल्टेज का काम या बहुत ज्यादा हो जाने के कारण f3 एरर कोड आता है।

 P4 Voltas Inverter AC Error Code

  • अगर आपके Voltas Inverter एयर कंडीशनर में P4  एरर कोड आ रहा है। इस एरर कोड की आने की वजह इनपुट DC voltage over-high or over-low voltage protection (DC मैन कैपेसिटर वोल्टेज) का कम या बहुत ज्यादा हो जाने के कारण F4  एरर कोड आता है।

P5 Voltas Inverter AC Error Code

  • वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में P5 एरर कोड आने का कारण IPM का ओवरहीट हो जाना इसमें आपका heat sink पेस्ट सूख जाने पर भी यह IPM over-high temperature protection P5 एरर कोड आता है। हो सकता है कि आपने एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं की हो क्योंकि अगर एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं होगी। तो आपका एयर कंडीशनर heating को सही तरीके से बाहर नहीं फेक एयर कंडीशनर का IPM  इंटेलिजेंट पावर माड्यूल बहुत ज्यादा हिट हो जाने के कारण P5 एरर कोड आता है।

 P6 Voltas Inverter AC Error Code

  • अगर आपके वोल्टास एयर कंडीशनर में P6 एरर आ रहा है तो यह एरर कोड Discharge temperature overheat protection के कारण आता है। इसमें आपका एयर कंडीशनर बहुत ज्यादा हिट होने के कारण आता है। अक्सर इसमें सर्विस ना होने का कारण रहता है।

 P7 Voltas Inverter AC Error Code

  • P7 एरर कोड वोल्टास एयर कंडीशनर में इंडोर की Coil पर बर्फ आने पर या indoor की कवाल ज्यादा ठंडी होने पर यह P7 एरर कोड आता है। इस P7 एरर कोड में आप मोटर की स्पीड या मोटर खराब होने के  लिए चेक करें।

P8 Voltas Inverter AC Error Code

  • वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में P8 एरर कोडआउटडोर कीकंडेंसर कॉइल के ओवरहेडके कारण आता है।  cooling outdoor coil overheat protection  इसमें आपका रेफ्रिजरेंट ज्यादा होने का कारण भी हो सकता है। औरआउटडोर का फैन भी खराब हो सकता है जिससे अच्छी तरीके से और हवा Air बाहर नहीं निकल पा रही होगी  या एयर कंडीशन की सर्विस न होने का कारण भी हो सकता है।

P9 Voltas Inverter AC Error Code

  • P9 एरर कोड Indoor overheat Coil  के ज्यादा हिट होने के कारण Heating indoor coil overheat protection यह P8 एरर कोड आता है।

 PC Voltas Inverter AC Error Code

  • इनवर्टर एयर कंडीशनर में PC Error Code Cooling outdoor ambient temperature over-low protection रेफ्रिजरेंट के लीक हो जाने के कारण आता है इसमें रेफ्रिजरेंट बहुत कम हो जाने के कारण PC Error Code आता है।

PH Error Code Voltas AC

  • इनवर्टर एयर कंडीशनर यह PH  एरर कोड (हिट मोड पर काम करता है।)Heating outdoor ambient temperature over low protection अगर  कंडेंसर कॉइल ज्यादा हिट हो जाती है तो यह PH एरर कोड आता है।

Error Code L1 Voltas AC

  • अगर आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में L1  का एरर कोड आता है। तो इसका मतलब होता है। कि हाई वोल्टेज प्रोटक्शन की प्रॉब्लम । अगर आपके एरिया में बिजली के वोल्टेज हाई है तो एयर कंडीशनर में L1 एरर कोड आने लगता है। अगर कंटीन्यू आपके एरिया में वोल्टेज high या low की दिक्कत रहती है तब इस एरर कोड को दूर करने के लिए आपको अपने इनवर्टर एयर कंडीशनर के साथ एक स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत है। उसके बाद यह एरर कोड है। हट जाएगा।

Voltas inverter AC L3 Error Code

  • जब ड्राइव फेस करंट ओवरलोड हो जाता है। तब वोल्टास एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर L3 का एरर कोड शो होने लगता है।

Error Code L2 Voltas AC

  • L2  एरर कोड आने का कारण है। Low वोल्टेज प्रोटक्शन प्रॉब्लम इसमें होता क्या है। अगर आपके एरिया में बार-बार वोल्टेज low होते हैं। तो इस कंडीशन में आपका एयर कंडीशनर L2 का एरर कोड शो करने लगता है।

Voltas inverter AC L4 Error Code

  • यदि वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर L4 एरर कोड शो होने लगता है। तो इसका मतलब होता है। कि फेस करंट सैंपलिंग Abnormal मतलब एयर कंडीशनर को जो करंट है। प्रॉपर ना मिलकर काफी abnormal तरीके से मिले। तब L4 का एरर कोड देखने को मिलता है।
यह जो आप पीसीबी कार्ड देख पा रहे है इसमें आने वाले सभी एरर कोड को list में नीचे मेन्शन क्या गया है और साथ ही फुल solution के साथ जानकारी दी गयी:-
Voltas inverter ac error code
Voltas inverter ac error code
Name of MalfunctionDisplay of Double Eight Code
AC over-current protectionE1
Anti-freezing protectionE2
Compressor exhaust high-temperature protectionE4
Over-voltage protection for PNE5
Communication failure between indoor unit and outdoor unitE6
Anti-high temperature protectionE8
Overload limit/drop frequencyH6
Jumper cap malfunction protectionC5
Indoor ambient sensor open or short circuitF1
Indoor tube sensor open or short circuitF2
Outdoor ambient sensor open or short circuitF3
Outdoor tube sensor open or short circuitF4
Exhaust sensor open or short circuitF5
Compressor overload protectionF6
Over-voltage protection for PNF8
High exhaust temperature limit/drop frequencyF9
Compressor demagnetization protectionPH
AC current detect circuit malfunctionU5
Compressor reverse protectionU4
Over compressor phase current protectionP5
Intel tube sensor malfunctionb5
Outdoor DC fan motor malfunctionL3
Outlet tube sensor malfunctionb7
Door malfunctionFC
Compressor overload sensor malfunctionFE
DefrostingH1
Static clearing dust protectionH2
IPM high-temperature protectionH3
System abnormal protectionH4
IPM protectionH5
PFC protectionHC
Compressor loss step protectionH7
Heating anti-high temperature drop frequencyH0
Startup failureLc
Compressor protection against loss of phaseUZ
Compressor phase current detection circuit malfunctionU1
Anti-freezing limit/drop frequencyHE
Loading EEPROM malfunctionEE
Communication failure between main board and driver boardP6
Capacitor charge malfunctionPU
IPM sensor circuit malfunctionP7
Compressor-locked rotary protectionP8
PN voltage drop protectionU3
Low PN voltage protectionPL
Current detect circuit malfunction or Current sensor malfunctionPo
Compressor loss of phase protectionLd
IPM over temperature limit drop frequencyLE
Anti-freezing limit/drop frequencyEU
4-way valve reversal abnormalU7
Disconnection of the exhaust temperature sensorU8
AC power zero voltage detectU9
Over tube temperature drop frequencyFA
Anti-freezing limit/drop frequencyFH

voltas inverter AC E1 error code:- वोल्टास इनवर्टर एसी मैं E1 एरर कोड का मतलब होता है। AC ओवर करंट प्रोटेक्शन से होता है। इसके लिए आपको ac में आ रही है पावर सप्लाई को चेक कर लेना चाहिए कही यह ओवर करंट तो नहीं ले रही है।

E2 error code:-यह एरर कोड coil पर ज्यादा बर्फ जमने के कारण, या coil ज्यादा ठंडी होने कारण E2 का एरर कोड आने लग जाता है। इसमें आपको मोटर को चेक करके देख लेना चाइये।

E4 एरर कोड वोल्टास इनवर्टर AC:- जब आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर पर E4 का एरर कोड आता है। तो यह कंप्रेसर हाई टेंपरेचर प्रोटेक्शन के कारण आता है। इसमें आपको कंप्रेसर की ठीक प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए।

E5 एरर कोड:- वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर पर E5 का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह एयर कंडीशनर पर ओवर वोल्टेज पढ़ने के कारण आता है। इस एरर कोड को हटाने के लिए आपको वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर के साथ एक स्टेबलाइजर लगाने की आवश्यकता है। जिससे यह एरर कोड आना बंद हो जाता है।

E6 error code:- यह एरर कोड indoor यूनिट और outdoor यूनिट के बीच कम्युनिकेशन मैं किसी खराबी के बारे में बताता है। इस एरर कोड के आने की वजह से वायरिंग में किसी प्रकार की समस्या,गलत सेंसर, या दोनों यूनिट्स में नियंत्रण बोर्ड की समस्याएँ कम्युनिकेशन एरर कोड आने का कारण है।

E8 एरर कोड वोल्टास इनवर्टर AC:- यदि आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर E8 का एरर कोड शो होता है। तो यह हाई टेंपरेचर की वजह से आता है जिसका मतलब होता है। एंटी हाई टेंपरेचर प्रोटेक्शन इसमें आपको टेंपरेचर का हाई होने के लिए जांच करनी चाहिए। 

H6 एरर कोड:- एरर कोड H6 डिस्प्ले पर शो होता है तो इसका मतलब होता है। ओवरलोड लिमिट/ड्राप फ्रीक्वेंसी यानी इसमें आपको एयर कंडीशनर पर ओवरलोड पड़ने की जाच कर लेनी चाहिए। 

C5 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- C5 एरर कोड आने का कारण है जम्पर कैप malfunction प्रोटेक्शन इसका मतलब होता है जम्पर कैप की खराबी से है।

एरर कोड F1:- जब आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में F1 का एरर कोड शो होता है। तो इसका मतलब होता है मैं indoor एंबिएंट टेंपरेचर सेंसर की खराबी जिसमें आपको सेंसर को चेंज मतलब बदल देना चाहिए। जिससे आपकी वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में F1 का एरर कोड आना सॉल्व हो जाता है।

एरर कोड F2:- जब आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में indoor tube सेंसर में किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ जाती है। तो इस बजह से एरर कोड F2 आने लग जाता है।

F3 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- आपकी एयर कंडीशनर में F3 एरर कोड आने का कारण है। आउटडोर एंबिएंट टेंपरेचर सेंसर की खराबी हो जाना,या शॉर्ट सर्किट हो जाना तो इन कारणों की वजह से आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में F3 का एरर कोड शो होने लगता है। इस एरर कोड को डिस्प्ले पर से हटाने के लिए आपको इसमें सेंसर को बदल देना चाहिए। और शॉर्ट सर्किट होने की जांच कर लेनी चाहिए उसके बाद यह एरर कोड खत्म हो जाएगा।

एरर कोड F4 वोल्टास इन्वर्टर AC:- F4 एरर कोड आने की बजह से भी एयर कंडीशनर के आउटडोर यूनिट ट्यूब सेंसर में समस्या आ जाती है। या शॉर्ट सर्किट हो जाता है तब भी F4 का एरर कोड आने लगता है।

F5 एरर कोड:- सेंसर में प्रॉब्लम आने की वजह से या शॉर्ट सर्किट होने के कारण F5 एरर कोड दिखाई देने की संभावना रहती है।

F6 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर पर अगर आपको F6 का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह कंप्रेसर ओवरलोड प्रोटेक्शन का होता है।

F8 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- यदि आपके एयर कंडीशनर के चलते समय वोल्टेज बार-बार ज्यादा बढ़ जाते हैं। तो मतलब ओवर वोल्टेज हो जाते हैं तो इस स्थिति में F8 का एरर कोड आने लगता है।

F9 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- जब आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में F9 का एरर कोड आता है तो इसका मतलब होता है (High exhaust temperature limit/drop frequency) जिसमें टेंपरेचर के ज्यादा हाई होने की वजह से यह एरर कोड आता है ।

PH Error code:- PH एरर कोड आने का कारण है की (कंप्रेसर डीमैग्नेटाइजेशन प्रोटेक्शन) इसमें कंप्रेसर में प्रॉब्लम आने की वजह से ph एरर कोड की दिक्क़त आ जाती है।

U5 error code:- यह एरर कोड के आने का कारण है। कि ac current सर्किट की खराबी के कारण आता है।

U4 एरर कोड:- U5 एरर कोड आने की वजह से (कंप्रेसर रिवर्स प्रोटेक्शन) एयर कंडीशनर में कंप्रेसर की समस्या आ जाती है।जिसे आपको रिपेयर कर लेना चाहिए।

P5 एरर कोड:- यदि आपका वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर P5 का एरर कोड शो होता है तो यह ओवर कंप्रेसर Phase करंट की वजह से आता है।

b5 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- जब b5 एरर कोड दिखता है तब आपको समझ जाना चाहिए। यह intel ट्यूब सेंसर की खराबी की बजह से आया हुआ है।

L3 error code:- इस एरर कोड के आने की वजह से आउटडोर डीसी पंखे की मोटर में खराबी आ जाती है। इसमें आपको मोटर को रिपेयर करा कर देख लेना चाहिए जिससे L3 का एरर कोड खत्म हो जाता है।

b7 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- जब b7 का एरर कोड दिखता है तब आपको समझ जाना चाहिए। यह outlet ट्यूब सेंसर की खराबी की बजह से आया हुआ है।

FE error code:- यह एरर कोड तब आता है जब कंप्रेसर पर ओवरलोड की प्रॉब्लम होने लगती है। तो इस स्थिति में सेंसर खराब हो जाता है जिसमें आपको सेंसर को बदल लेना चाहिए और यह FE एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। 

एरर कोड H1 वोल्टास AC:- H1 का एरर कोड तब आता है जब एयर कंडीशनर ज्यादा कुलिंग करने लगता है या फेन की स्पीड तेज हो जाती है।  

एरर कोड H2 वोल्टास AC:- एरर कोड H2 आने की स्थिति में होता क्या है।  इसमें अगर आपके एयर कंडीशनर के अंदर ज्यादा डस्ट जमा हो जाती है या ज्यादा टाइम से एयर कंडीशनर की सर्विस नहीं हो पाती है।  तब यह H2 का एरर कोड आ जाता है। इस एरर को सोल्व करने के लिए आपको इसके अंदर आई गंदगी को साफ़ कर लेना चाहिए। जिससे यह एरर कोड हट जायेगा।

H3 error code:- यह H3 एरर कोड आने का कारण है कि IPM का ओवरहीट हो जाना इसमें आपका heat sink पेस्ट सूख जाने पर भी यह IPM high temperature protection H3 एरर कोड आ जाता है। और इसी के साथ IPM इंटेलिजेंट पावर माड्यूल भी बहुत ज्यादा हिट हो जाने के कारण H3 एरर कोड आता है।

H5 error code:- अगर आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में H5 का एरर कोड दिखाई पड़ता है।तो यह IPM प्रोटेक्शन के बारे में बताता तो इसमें आपको एक बार आईपीएम को चेक आउट कर लेना चाहिए। कि वह ठीक प्रकार से वर्क कर रहा है या नहीं।

HC एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:-अगर आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर में HC का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह PFC प्रोटेक्शन का होता है।

H7 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- अगर कभी आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर में H7 का एरर कोड आता है। तो यह कंप्रेसर में किसी प्रकार की दिक्कत की वजह से h7 का एरर कोड आ जाता है।   

H0 एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- टेंपरेचर के ज्यादा हाई होने की वजह से H0 एरर कोड की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ जाता है। कि इसमें आपको एयर कंडीशनर के चलते समय इसके टेंपरेचर को ठीक प्रकार से सेट करने की आवश्यकता है।

UZ एरर कोड वोल्टास इन्वर्टर AC:- आपके वोल्टास एयर कंडीशनर में UZ का एरर कोड आता है। तो यह (Compressor protection against loss of phase)  कंप्रेसर में कमी के कारण आता है।

U1 error code:- अगर आपको U1 एरर कोड की प्रॉब्लम आती है। तो यह UVW कंप्रेसर करंट ज्यादा लेने की वजह से आती है। और इसके अलावा कंप्रेसर की खराबी,या कंप्रेसर के अंदर किसी वायर का हट जाना और पीसीबी में किसी प्रकार की समस्या आने की वजह से भी यह U1 एरर कोड की प्रॉब्लम आ जाती है।

एरर कोड वोल्टास AC HE:- यदि आपके वोल्टास इन्वर्टर एयर कंडीशनर में HE का एरर कोड आ रहा है तो यह ज्यादा बर्फ जमने के कारण आ जाता है।

P6 एरर कोड वोल्टास AC:- P6 error code आने का कारण है main board और driver board के बीच कम्युनिकेशन में किसी बजह से कोई समस्या आ जाती है।

PU error code:- इस एरर कोड के आने का कारण है कि कैपेसिटर चार्ज की किसी प्रकार की खराबी हो जाना। इसमें आपको कैपेसिटर को ठीक प्रकार से चेक कर लेना है। हो सके तो इसे चेंज करके देख लेना चाहिए जिससे यह PU का एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।

P7 error code:- जब यह एरर कोड डिस्प्ले पर शो होता है। तब इसमें आपको IPM को चेक करने की आवश्यकता रहती है। क्योंकि इसमें IPM सेंसर सर्किट की समस्या आ जाती है। इस P7 एरर कोड को हटाने के लिए आपको इसमें IPM सेंसर को चेंज करके देख लेना चाहिए जिससे यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

P8 एरर कोड:- जब कभी कंप्रेसर लॉक्ड हो जाता है। तब इस स्थिति में वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर P8 का एरर कोड शो होने लगता है। 

PL एरर कोड:- यदि आपके वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर PL का एरर कोड आता है।  तो यह (Low PN voltage protection) कम वोल्टेज होने की वजह से आ जाता है।  इसमें आपको पॉवर सप्लाई की चेकिंग करने की आवश्यकता है।   

Po एरर कोड:- Po एरर कोड वोल्टास इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर तब दिखाई देता है। जब इसमें सर्किट की खराबी या करंट सेंसर में किसी प्रकार की खराबी आने लगती है।

Ld error code voltas inverter AC:- जब वोल्टास इन्वर्टर एयर कंडीशनर में Ld का एरर कोड दिखाई देता है तो कंप्रेसर में नुक्सान होने की बजह से आता है।

LE error code voltas inverter AC:- यदि आपके एयर कंडीशनर में LE का एरर कोड देखने को मिलता है। तब ये आईपीएम ओवर टेम्परेचर के होने के कारण आता है। इस एरर को solve करने के लिए आपको आईपीएम को चेंज करने की जरुरत है।

U8 error code voltas inverter AC:- अगर आपके AC की डिस्प्ले पर U8 एरर कोड परेशानी का कारण बनता है तब इसमें टेम्परेचर सेंसर की समस्या आ जाती है।

अगर दी हुई एरर कोड लिस्ट से अन्य कोई एरर कोड आपके एयर कंडीशनर में आता है तो आप हमें मैसेज कमेंट कर सकते हैं उसका रिप्लाई आपको जल्द से जल्द मिल जाएगा

FAQ

Q1; मैं अपने एयर कंडीशनर पर F9 त्रुटि कैसे ठीक करूं?

आपके एयर कंडीशन में F9 Error Code आ रहा है तो उसको कैसे ठीक करना होगा यह एरर कोड आउटडोर के फैन मोटर में प्रॉब्लम होने पर F9 एरर कोड आता है उसमें आपका आउटडोर का फैन खराब होता हैआउटडोर का फैन चेंज कर दीजिए।

Q2; मेरा एसी एरर कोड क्यों दिखा रहा है?

अगर आपके एयर कंडीशन में Error Code दिखा कर रहा है तो यह Error Code सेंसर का हो सकता है या BLDC मोटर का Error  हो सकता है। इसमें आपको जांचना है कि एरर कोड क्या आ रहा है। और उसका क्या मतलब होता है जो भी एरर कोड आ रहा है आप हमारी वोल्टास एरर कोड लिस्ट में सॉल्यूशन चेक कर सकते हैं।

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

22 thoughts on “Voltas inverter ac error code E1,F1,F9,P1,P4 and Solution”

  1. I absolutely love your site.. Pleasant colors & theme. Did
    you develop this web site yourself? Please reply back as I’m wanting
    to create my own website and want to know where you got this from
    or what the theme is called. Many thanks!

    Reply
  2. I am interested to purchase your LG single door PCB 10 piece please share your contact numbers your contact number is switch off I am from Aurangabad Maharashtra I am busy repairing

    Reply

Leave a Comment