हिंदी भाषा के माध्यम से प्रॉपर तरीके से समझाया गया है। कि Samsung Inverter Refrigerator Error Code के आने पर इसे कैसे ठीक किया जाता है। और आने वाले एरर कोड का मतलब क्या होता है। या यह एरर कोड सैमसंग इनवर्टर रेफ्रिजरेटर की किस खराबी की वजह से आता है। फुल सोल्यूशन के साथ जानकारी दी गई है। तो चलिए शुरुआत करते हैं Samsung Inverter Refrigerator Error Code की प्रॉब्लम को सॉल्व करने की।
जैसे कि आप सब लोग जानते हैं। गर्मी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है और ऐसे में आप अगर ठंडी चीजों को खाने के शौकीन है। जैसे आप पानी को ठंडा करके पीना चाहते हैं। या और भी किसी चीज को ठंडा करके खाना या पीना चाहते हैं। जिसमें आपको एक बढ़िया कंपनी के रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता होने वाली है। या मैं समझता हूं कि आप एक बढ़िया रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल कर रहे होंगे। हम बात कर लेते हैं सैमसंग कंपनी के रेफ्रिजरेटर की जिसमें सैमसंग कंपनी अपनी सभी प्रकार के प्रोडक्ट को हर वर्ष बहुत बढ़िया डिजाइन में लॉन्च करती रहती है। जिसमें सैमसंग कंपनी के रेफ्रिजरेटर अपने आप में एक ब्रांड होते हैं। जो काफी लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के चलते रहते हैं।
लेकिन इन Samsung Inverter Refrigerator का इस्तेमाल करने के साथ-साथ आपको इसमें एक परेशानी का सामना करना पड़ता है। और वह है Samsung Inverter Refrigerator Error Code की प्रॉब्लम जो रेफ्रिजरेटर के वक्त के साथ पुराना होने पर आती रहती है। या इसके अंदर किसी तरह की कोई खराबी आ जाती है। तो उस वजह से Samsung Inverter Refrigerator की डिस्प्ले पर अलग-अलग तरह के एरर कोड शो होने लगते हैं। जिसमें आपको समझ नहीं आता है कि यह एरर कोड किस चीज का है। तो आपकी इस परेशानी को देखते हुए हमने अपने इस आर्टिकल में आने वाले सभी एरर कोड को सॉल्यूशन के साथ बताया है। और आने वाले यह एरर कोड सैमसंग कंपनी के अलग-अलग मॉडल के हिसाब से रेफ्रिजरेटर की डिस्प्ले पर शो होते हैं।
Samsung Inverter Refrigerator 22E Error Code
जब आपके सैमसंग इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में 22E का एरर कोड शो होता है। तो इसका मतलब होता है जब रेफ्रिजरेटर का दरवाजा काफी लंबे समय तक खुला रहता है। तो इस स्थिति में फ्रिज का पंखा ठीक से काम नहीं कर पाता है। तब 20E का एरर कोड आ जाता है इसे ठीक करने के लिए आपको अपने फ्रिज के Plug को हटा देना चाहिए। और फ्रिज का डोर खुला छोड़ दें और कुछ समय बाद फ्रिज का डोर बंद कर दें । और plug को भी बिजली से कनेक्ट कर दें उसके बाद यह एरर कोड हट जाएगा।
Samsung Inverter Refrigerator led 1 times blinking Error Code
जब आपके इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में 1 टाइम्स ब्लिंकिंग का एरर कोड आता है। तो इस स्थिति में यह इनवर्टर कार्ड के खराब होने को बताता है।
Samsung Inverter Refrigerator led 2 times blinking Error Code
2 टाइम्स ब्लिंकिंग एरर कोड आने पर भी सैमसंग इनवर्टर रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर की सेंसर की खराबी को बताता है। या फिर कनेक्टर ढीला हो चुका है मतलब ठीक प्रकार से लगा हुआ नहीं है। इसके सेंसर को चेंज करने पर यह एरर कोड डिस्प्ले पर शो होना बंद हो जाता है।
Samsung Inverter Refrigerator led 3 times blinking Error Code
यदि सैमसंग इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में 3 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग होती है। तो इसमें आपको समझ जाना चाहिए। कि सेंसर में फॉल्ट है मतलब फ्रिज के अंदर कुलिंग नहीं हो रही है सेंसर ख़राब होने की बजह से । या शॉर्ट सर्किट हो गया है तो इस कारण की वजह से यह एरर कोड डिस्प्ले पर शो होने लगता है।
Samsung Inverter Refrigerator led 5 times blinking Error Code
जब आपके रेफ्रिजरेटर में 5 टाइम्स ब्लिंकिंग होती है तो इसका मतलब है। डिफ्रॉस्टिंग एरर से होता है जिसमें अगर आपके फ्रिज में बहुत ज्यादा बर्फ जम रही है। और वह डिफ्रास्ट नहीं हो रही है या ऑटोमेटेकली वर्क पिघल नहीं रही है। तो इसमें 5 टाइम्स ब्लिंकिंग एरर कोड शो होता है। इसे सॉल्व करने के लिए आपको इसके डिफ्रास्ट सेंसर को चेक कर लेना है कि वह ठीक है या नहीं।
Samsung Inverter Refrigerator led 6 times blinking Error Code
एलईडी लाइट 6 टाइम्स ब्लिंकिंग होने का मतलब है। रेफ्रिजरेटर का कैबिनेट सेंसर जो होता है वह खराब हो चुका है। या इसके अंदर कोई शार्ट सर्किट हो चुका है। तो इसे ठीक करने के लिए आपको इसके सेंसर को रिप्लेस कर लेना चाहिए। जिससे यह एरर कोड खत्म हो जाएगा।
Samsung Inverter Refrigerator led 9 times blinking Error Code
जब आपके रेफ्रिजरेटर में 9 टाइम्स एरर कोड शो होता है। तो यह रेफ्रिजरेटर के थर्मोस्टेट (टेंपरेचर कंट्रोल) के खराब होने पर आता है। या फिर इसके अंदर कोई कनेक्शन वायरिंग हट गई है। या उसके कनेक्टर का ढीला कनेक्शन हो गया है तो इस स्थिति में आपको इसके थर्मोस्टेट को चेक कर लेना चाहिए। कि वह काम करने की स्थिति में है या नहीं अन्यथा इसे चेंज कर देना चाहिए। जिससे यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Samsung Inverter Refrigerator led 10 times blinking Error Code
अगर आपके रेफ्रिजरेटर में 10 टाइम्स ब्लिंकिंग एरर कोड हो रहा है। तो इसका मतलब है की रेफ्रिजरेटर का कंप्रेसर स्टार्ट होने में प्रॉब्लम कर रहा है या फिर कंप्रेसर खराब हो चुका है। जिस वजह से स्टार्ट होने में दिक्कत कर रहा है। तो इसलिए यह एरर कोड आ रहा है। और इस एरर कोड के आने का एक कारण यह भी है। अगर इसमें UVW की बायर्स कट जाए या जल जाए तो भी एरर कोड आने लगता है।
Samsung Inverter Refrigerator led 11 times blinking Error Code
अगर सैमसंग इनवर्टर रेफ्रिजरेटर की पीसीबी की एलईडी लाइट 11 टाइम ब्लिंकिंग करती है। तो इसका मतलब है फ्रीजर के अंदर जो फैन लगा होता है उसकी फीडबैक इसे नहीं मिल रही है। मतलब इसका फैन जाम हो चुका है या खराब हो गया है। या इसके फ्रीजर में ice ज्यादा जमा हो जाती है। तो फैन बंद हो जाता है तो इस कारण से यह एरर आने लगता है।
76C Error Code Samsung Inverter Refrigerator
सैमसंग इनवर्टर रेफ्रिजरेटर में 76C का एरर कोड आने का मतलब होता है ऑटो वाटर फिल में पानी भर चुका है। जिसे सॉल्व करने के लिए आपको डिब्बे के नीचे का ढक्कन खोलकर आपको पानी निकालने की आवश्यकता है। जिससे आपके यह एरर कोड की प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी।
Samsung Refrigerator Error Code FF
सैमसंग रेफ्रिजरेटर में FF एरर कोड का आना कुलिंग ऑफ मोड़ से होता है। (जिसे हम डेमो मॉड और शॉप मोड़ के नाम से भी जानते हैं) इस एरर कोड के आने से रेफ्रिजरेटर की कुलिंग पावर बंद हो जाती है। और इससे रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर के अंदर बर्फ जमनी भी कम हो जाती है। तो इसलिए इसके कुलिंग ऑफ मोड़ में कुछ खराबी होने के कारण यह एरर कोड आ जाता है।
Samsung Refrigerator Error Code 21E
अगर आपके रेफ्रिजरेटर में 21E का एरर कोड आता है। तो यह फ्रिज के हीटर की खराबी की वजह से आता है। और दूसरा यह फ्रीजर की फैन मोटर की खराबी की वजह से भी आ जाता है। तो इन्हें आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए। अगर यह ठीक नहीं है तो इन्हें रिप्लेस या चेंज कर देना चाहिए। जिससे आपकी 21E एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Samsung Refrigerator Error Code 4E
यदि आपके सैमसंग रेफ्रिजरेटर में 4E का एरर कोड आता है। तो यह डिफ्रॉस्टिंग का होता है डिफ्रॉस्टिंग में आपको इसका हीटर चेक कर लेना है,थर्मल फ्यूज चेक करना है और फिर सेंसर को देख लेना है अगर इसके बाद तीनों चीज ठीक है। तो आपको इसके सेंसर पर 5 वोल्ट चेक कर लेना है। अगर इसके सेंसर में 5 वोल्ट नहीं आते हैं तो इसके पीसीबी में प्रॉब्लम हो जाती है।
FAQ: मैं अपने सैमसंग रेफ्रिजरेटर पर एरर कोड 88 कैसे ठीक करूं?
जब आप अपने रेफ्रिजरेटर को काफी लंबे समय तक इस्तेमाल में नहीं लेते हैं। जिससे वह बिजली के कनेक्शन के द्वारा हर समय चलता रहता है। तो यह एरर कोड की प्रॉब्लम आ जाती है तो इस एरर कोड को ठीक करने के लिए आपको अपने रेफ्रिजरेटर को कुछ समय के लिए ऑफ कर देना चाहिए। या फिर रेफ्रिजरेटर को रीबूट करके देख लेना चाहिए। जिससे यह एरर कोड 88 की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
FAQ:मैं अपना सैमसंग रेफ्रिजरेटर कैसे रीसेट करूं?
अगर आप अपने सैमसंग रेफ्रिजरेटर को रिसेट करना चाहते हैं तो इसमें आपको करना क्या है। इसके plug को सॉकेट से अलग करें या सर्किट ब्रेकर से बिजली के कनेक्शन को हटा दें और फिर इसमें से बिजली के चार्ज को खत्म होने के लिए 5 से 10 मिनट का इंतजार करें और फिर अपने रेफ्रिजरेटर को दोबारा से रीस्टार्ट करने की कोशिश करें। तो इस तरीके से आपका सैमसंग रेफ्रिजरेटर रिसेट हो जाएगा।
FAQ: सैमसंग रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस भरी जाती है?
कंपनी के द्वारा सैमसंग रेफ्रिजरेटर के अंदर पानी को ठंडा करने के लिए अमोनिया गैस का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी मदद से फ्रीजर के अंदर भी ठंडाई भी बरकरार बनी रहती है। और यह गैस बर्फ को जमाने का काम करती है।
FAQ:फ्रिज की गैस कितने साल तक चलती है?
रेफ्रिजरेटर के अंदर एक बार गैस भरने के बाद यह गैस 2 से 3 साल तक चल जाती है। और अगर रेफ्रिजरेटर में एक बार गैस भरने की खर्च की बात करें। तो इसमें गैस भरने की कीमत 2 से ₹5000 तक आ जाती है और बाकी यह आपके ऊपर डिपेंड करता है। कि आप एक रेफ्रिजरेटर को किस तरीके से इस्तेमाल करते हैं। और उसकी गैस कितने समय तक चल सकती है अगर आप इसका सही ढंग से उपयोग करते हैं। तो कंपनी के द्वारा बनाए गए रेफ्रिजरेटर को 10 से 12 साल तक बिना किसी रूकावट के इस्तेमाल में लिया जा सकता है। अन्यथा अगर आप काफी लंबे समय तक फ्रिज के अंदर किसी तरह के सामान को रखते हैं। तो फ्रिज के अंदर से बदबू भी आने लगती है जिससे फ्रिज में कुछ ना कुछ और भी कमी आने लगती है तो इसलिए आपको अपने फ्रिज के अंदर गैस कम होने पर इसकी गैस को प्रॉपर तरीके से भरवा लेना चाहिए ।
FAQ: मेरा रेफ्रिजरेटर लाइट ब्लिंक क्यों कर रहा है?
जब आपके रेफ्रिजरेटर में लाइट ब्लिंक करती है तो इसका मतलब हो सकता है । कि आपकी रेफ्रिजरेटर की लाइट किसी कारण से जल गई है । और चमक नहीं रही है अगर आपके साथ ऐसा होता है जब आप फ्रिज को खोलते हैं । तो यह लाइटे टिमटिमाती हैं या चमकती है । तो इसका कारण हो सकता है कि लाइट मॉड्यूल या असेंबली खराब हो चुका है । इसके खराब होने की कंडीशन कनेक्शन का ढीला होना,वायरिंग का सिकुड़ जाना, यह सर्किट बोर्ड चिप से आ जाती है ।
FAQ: फ्रिज में गैस कहां होती है?
आपको मालूम नहीं है। कि रेफ्रिजरेटर में गैस को कहां से भरा जाता है या इसकी पाइपलाइन कहां होती है। तो चलिए आपको बताते हैं।रेफ्रिजरेटर के अंदर गैस पहुंचने वाले पाइप फ्रिज के पीछे बाली साइड में लगे हुए होते हैं। जिससे फ्रिज के अंदर से निकलने वाली हीटिंग भी बाहर निकल जाती है । और फ्रिज की वायरिंग को भी पीछे दिया जाता है। और सेफ्टी के लिए एक जाल भी लगा हुआ होता है।
Table of Contents
इसे भी देखें :-
- Whirlpool refrigerator Wiring Diagram and error codes In Hindi
- Lg Inverter Refrigerator Error Code List,1,2,3,4,5,6,7,8 Light Blinking
- Fridge Cleaning Tips अब चमकेगा आपका फ्रिज एकदम नया जैसा
- Single Door Best Refrigerator In India [March 2024]
अगर दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो । तो इसे शेयर करने की कृपा करें और इसी तरीके के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। आपकी अपनी वेबसाइट Primax Channel के साथ।