मोबाइल से कनेक्ट होने वाले Robotic Vacuum Cleaners, जो छोटे से छोटे डस्ट पार्टिकल को भी साफ कर देंगे।

Robotic Vacuum Cleaners For Home:- अब आपकी तलाश हुई खत्म क्योंकि मार्केट में आ चुके हैं। आपके घर की सफाई को अंजाम देने वाले Robotic Vacuum Cleaners जो एक बार चार्ज होने पर 7 से 8 घंटे चल जाते हैं। और मिनटों में गंदगी का सफाया कर देते हैं तो देर ना करते हुए जल्दी से खरीद डालिए। इन Robotic Vacuum Cleaners को और जिससे आपका समय भी काफी बच जाता है।

घर छोटा हो या बड़ा उसकी साफ सफाई करना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। और ऐसे में साफ सफाई करने में पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। और फिर भी आपकी घर की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है। और इसके अलावा आप बहुत जल्दी थकान महसूस करने लगते हैं। या थक जाते हैं और अगर आप भी झाड़ू, पोछा लगाने से थक चुकी हैं। और आप चाहती हैं। कि आपको एक काम वाली बाई की जरूरत भी ना पड़े और आप बेड पर बैठे बैठे ही घर की साफ सफाई को अंजाम दे सकें । तो ऐसे में आप अगर साफ सफाई करने के लिए बेस्ट सॉल्यूशन की तलाश कर रहे हैं। तो यह आपके लिए मुमकिन साबित होने वाला है।

जिसमें हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ चुनिंदा Robotic Vacuum Cleaners को लेकर आए हैं। जिनमें से आपको जो पसंद हो उसे अपने बजट के हिसाब से उन्हें चुन सकते हैं। तो इन Robotic Vacuum Cleaners को लेकर आपकी साफ सफाई का काम बहुत आसान होने वाला है। और यह Robotic Vacuum Cleaners आपके घर की फर्श को और रूम के कोने-कोने से छोटे-छोटे डस्ट पार्टिकल को अपने अंदर खींच लेते हैं। और फर्श को साफ करने में मदद करते हैं इन Robotic Vacuum Cleaners के अंदर कुछ एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिनकी मदद से आप बेड पर बैठे-बैठे ही सफाई को अंजाम दे सकते हैं।

मोबाइल से कनेक्ट होने वाले Robotic Vacuum Cleaners,

क्योंकि यह रिमोट कंट्रोल द्वारा चलते हैं और आपके मोबाइल से app के द्वारा भी कनेक्ट हो जाते हैं। जिसकी मदद से आपका काम और भी आसान हो जाता है। यह Robotic Vacuum Cleaners कॉम्पेक्ट साइज में मिलते हैं और इनका नॉइस लेवल भी बहुत कम होता है। और एक बात यह भी है यह Robotic Vacuum Cleaners आम वैक्यूम क्लीनर की तुलना में काफी बेहतर होते हैं क्योंकि आम वैक्यूम क्लीनर में आपको वायर कनेक्ट करने की झंझट रहती है। जिसमें आपको इन Robotic Vacuum Cleaners में ऐसा कुछ करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

  • ECOVACS Deebot N10 2-in-1 Robot Vacuum Cleaner 

ईकोवेक्स ब्रांड का यह रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर मॉडल काफी हद तक बढ़िया होने वाला है। और अगर आप अपने घर की बढ़िया सफाई करना चाहते हैं। तो इसे चुन सकते हैं इसका कलर आपको सफेद देखने को मिल जाता है। इस रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर के द्वारा आप टाइल,मार्बल, वुड,कार्पेट्स जैसे आदि के द्वारा बने फर्श की क्लीनिंग आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 5200 mah की बैटरी के साथ आता है। जो एक बार चार्ज होने के बाद 4000 स्क्वायर फीट के एरिया को साफ करने की कैपेसिटी रखता है। और इसी के साथ इस वैक्यूम क्लीनर में आपको एडवांस्ड Dtof मैपिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। जो पुरानी तकनीक की कंपैरिजन में काफी पावरफुल टेक्नोलॉजी होती है। और यह 2 in 1 फीचर्स के साथ आता है इसके बजन की बात करें तो यह 6.7 ग्राम के रूप में आता है। तो इस तरह से यह वैक्यूम क्लीनर आपके घर में कोने-कोने से गंदगी को अपनी तरफ खींच लेते हैं। और आपके घर की सफाई कर देते हैं। PRICE 29,990

खरीदने का कारण :- 

  • 2 in 1 रोबोट वेक्यूम क्लीनर 
  • 4300pa पावरफुल सक्शन 
  • 5200 mah बैटरी 
  • 4000+ स्क्वायर फीट एरिया को कवर कर लेता है।
  • एडवांस्ड Dtof टेक्नोलॉजी दी गई है।

ना खरीदने का कारण :-

  • प्रोडक्ट में कोई कमी नहीं है।
  • MI Xiaomi Robot Vacuum Cleaner 2Pro 

Mi कंपनी के रूप में आने वाला यह रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर में  2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फ़ंक्शन दिए होते हैं। और इसी के साथ इसमें 3000pa का पावरफुल सक्शन दिया होता है। जिसकी मदद से धूल मिट्टी को कोने-कोने से बाहर निकाला जा सकता है। यह वैक्यूम क्लीनर आपको ब्लैक कलर में मिल जाता है। इस वैक्यूम क्लीनर को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके घर की सफाई कर सकते हैं। इस कंपनी का यह मॉडल स्मार्ट ऐप कंट्रोल और वॉयस कंट्रोल एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के रूप में देखने को मिल जाते हैं। जिससे आपको इसे कंट्रोल करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। और इसी के साथ इसमें 19 हाई प्रिसिशन सेंसर लगे हुए होते हैं। और इसमें आपको स्मार्ट वॉटर टैंक और वर्चुअल wall भी मिल जाता है। mi कंपनी का यह मॉडल 2000 स्क्वायर फीट तक के एरिया को क्लीन करने की कैपेसिटी रखता है। इस मॉडल का वजन 3600 ग्राम का होता है इस वैक्यूम क्लीनर में HEPA फिल्टर का प्रयोग किया गया है।PRICE 24,999

खरीदने का कारण :- 

  • 5200 mah बैटरी 
  • 2 in 1 स्वीपिंग एंड मोपिंग फंक्शन 
  • 2000 स्क्वायर फीट एरिया कवर कर लेता है। 
  • स्मार्ट ऐप कंट्रोल,और वॉइस कंट्रोल 

ना खरीदने का कारण :-

  • कोई खास कारण नहीं है।
  • ILIFE V3x Robotic Vacuum Cleaner

कंपनी के द्वारा बनाए गए आईलाइफ के रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर काफी कम दामो में आपको मार्केट में मिल जाते हैं। और यह वैक्यूम क्लीनर घरों की सफाई करने के लिए काफी हद तक सक्षम रहता है। आपको इस वैक्यूम क्लीनर में वैक्यूम ओर मोप दिया जाता है ।आईलाइफ कंपनी के इस मॉडल को कंट्रोल करने के लिए आपको एक रिमोट दिया जाता है। और इसी के साथ आप इसे अपने स्मार्टफोन के द्वारा कनेक्ट भी कर सकते हैं जिसके लिए एक ऐप दिया होता है। यह वैक्यूम क्लीनर टाइल्स, ग्रेनाइट, वुडन जैसे सरफेस एरिया को सफाई करने मैं काफी हेल्पफुल साबित होता है। इसके वजन की बात करें तो यह 1.81 kg होता है और इस वैक्यूम क्लीनर के अंदर 2x HEPA फिल्टर लगा हुआ होता है। और इस वैक्यूम क्लीनर का नॉइस लेवल भी बहुत कम होता है। और अगर आप एक पालतू जानवर को पालने के शौकीन हैं जिससे घर में उसके काफी सारे बाल झड़ जाते हैं गिर जाते हैं। तो यह वैक्यूम क्लीनर बालों और छोटे-छोटे डस्ट पार्टिकल्स को बहुत ही आसानी के साथ साफ करने में सफल रहता है।PRICE 15,900

खरीदने का कारण :- 

  • बहुत कम दामों में मिल जाता है। 
  • इसके अंदर शक्तिशाली सक्शन है। 
  • हार्ड फ्लोर, ग्रेनाइट,टाइल्स को बहुत आसानी से साफ कर देता है। 
  • गूगल होम,अलेक्सा, स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है।

ना खरीदने का कारण :-

चार्जिंग प्रॉब्लम हो सकती है। 

  • Eureka Forbes Robotic Vacuum Cleaner

यह यूरेका फोर्ब्स रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर wet और ड्राई फंक्शन के साथ आता है। जो सफाई करने के लिए काफी मदद करता है यह रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर 32 mah  की बैटरी के साथ आता है। और इसी के साथ इसमें 2700pa सक्शन पावर पर दी होती है इस वैक्यूम क्लीनर में कुछ स्पेशल फीचर्स को ऐड किया गया है। जैसे की Gyroscope Navigation,app कंट्रोल,auto docking आदि प्रकार के फीचर्स को शामिल किया गया है। यह सभी फीचर्स वैक्यूम क्लीनर को छोटे से बड़े प्रकार के एरिया को साफ करने में काफी मदद करते हैं कंपनी के द्वारा इस मॉडल की वारंटी 1 वर्ष की दी जाती है। यह घर में लगे हुए भारी से भारी मार्बल, पत्थर, फर्श पर बहुत ही आसानी से सफाई को अंजाम देता है ।अगर इस वैक्यूम क्लीनर के वजन की बात करें तो यह 3.2 kg के रूप में आता है।  अगर आप इस यूरेका फोर्ब्स रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को खरीद लेते हैं। तो यह आपके घर की सफाई करने के साथ-साथ आपके घर को काफी चमकदार बना देगा बाकी सभी कंपनियों के हिसाब से यह मॉडल बहुत कम दाम में मिल जाता है। अगर इसके कंट्रोल टाइप की बात करें तो यह ऐप कंट्रोल द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।PRICE 18,999

खरीदने का कारण :- 

  • मल्टीसर्फेस क्लीनिंग कर देता है 
  • 3200 mah बैटरी 
  • ऑटो docking फीचर 
  • 1 वर्ष प्रोडक्ट वारंटी 
  • app कंट्रोल 

ना खरीदने का कारण :-

  • ऐसा कोई कारण नहीं 
  • Dreametech DreameBot D9 Max Robotic Vacuum Cleaner

इस ड्रीमटेक वैक्यूम क्लीनर की मदद से छोटे से बड़े प्रकार के मकान को बहुत ही आसानी से साफ किया जा सकता है। और इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ड्रीमटेक वैक्यूम क्लीनर के अंदर आपको 4000pa का पावरफुल सक्शन मिल जाता है। जो घर के अंदर जमे हुए छोटे-छोटे डस्ट पार्टिकल को भी अपने अंदर खींच लेता है। और इसी के साथ इस ड्रीमटेक वैक्यूम क्लीनर में Lidar Navigaton देखने को मिल जाता है जो घर की मैपिंग को बहुत अच्छी तरीके से कर लेता है। जिससे आपको सफाई करते समय कोई प्रॉब्लम नहीं होती है इस ड्रीमटेक वैक्यूम क्लीनर में आपको स्विप और मॉप का 2 in 1 फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसकी बैटरी पॉवर 5200 mah के साथ आती है इसका मतलब है। कि वेक्यूम क्लीनर लगातार 180 मिनट तक सकता है और इसी के साथ-साथ यह वैक्यूम क्लीनर 2700 वर्ग फुट तक के एरिया को कवर करने की कैपेसिटी रखता है। और इस ड्रीमटेक वैक्यूम क्लीनर को कंट्रोल करने के लिए वाई-फाई, अलेक्सा, एप का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें मल्टी फ्लोर मैपिंग का फीचर्स भी दिया होता है। चाहे तो आप इसे अपने मोबाइल के द्वारा ही कंट्रोल कर सकते हैं 5.24 किलोग्राम इसका वजन होता है। PRICE 24,999

खरीदने का कारण :- 

  • ऐसा कोई कारण नहीं 
  • 4000pa स्ट्रांग सक्शन 
  • स्वीप एंड मोप 2 in 1 
  • एक बार चार्ज होने पर 3 से 4 घंटे चलने की कैपेसिटी 
  • अलेक्सा,wifi,रिमोट द्वारा कंट्रोल

ना खरीदने का कारण :-

  • प्रोडक्ट में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

FAQ: रोबोटिक फ्लोर क्लीनर कैसे काम करता है?

यह रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर कॉम्पैक्ट साइज़ में बहुत आसानी से मिल जाते हैं। जिन्हें स्मार्टफोन के द्वारा कनेक्ट करके चलाया जा सकता है। इन वेक्यूम क्लीनर के अंदर आपको HEPA, ड्राई, बैग आदि प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जो आपके घर को सफाई करने में मदद करते हैं।

FAQ: रोबोट वैक्युम किस सेंसर का उपयोग करते हैं?

रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर के अंदर कुछ ऐसे सेंसर का उपयोग किया जाता है। जिससे वह घर के अंदर साफ सफाई के दौरान मैपिंग कर सके और रखे हुए सामान से बिना टकराए क्लीनिंग कर सके जैसे ऑप्टिकल सेंसर,इंफ्रारेड सेंसर आदि तरह के सेंसर लगाए जाते हैं। जिनकी मदद से वैक्यूम अपने अंदर एरिया के नक्शे को फिट कर लेता है। और बिना किसी चीज से टकराए उसके किनारे से निकलकर साफ सफाई करने में मदद करता है।

FAQ: क्या रोबोट वैक्युम में कैमरे होते हैं?

बिल्कुल नहीं, रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर में कैमरे का उपयोग नहीं किया जाता है। बल्कि इसकी बजाय नेविगेशन और मैपिंग के लिए लिडार या इंफ्रारेड सेंसर लगे हुए होते हैं।

FAQ: रोबोट क्लीनर के नुकसान क्या हैं?

रोबोट वेक्यूम से कोई नुकसान नहीं है। लेकिन आपको इसमें एक दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ जाता है। और वह यह है कि जब आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। तो यह साफ सफाई के दौरान चार्जिंग खत्म होने की वजह से बंद हो सकता है। जिसमें आपको थोड़ी सी प्रॉब्लम आ सकती है। क्योंकि आपको साफ सफाई का काम दोबारा से चालू करने के लिए और बैटरी के चार्ज होने तक कुछ समय का इंतजार करना होगा। बाकी इसमें कोई आपको दिक्कत नहीं है।

FAQ: रोबोट वेक्यूम क्लीनर कितनी बिजली लेते हैं?

रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर को जब चार्ज किया जाता है। तब इसमें बिजली का इस्तेमाल होता है जिसमें बहुत ही मामूली बिजली की खपत होती है। और यह एक बार चार्ज होने पर 4 से 5 घंटे लगातार वर्क कर सकते हैं। और बाकी इनकी अलग-अलग बैटरी पावर की कैपेसिटी के ऊपर डिपेंड करता है यह कितना चल सकते हैं।

इसे भी देखें:-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment