एक स्थान से दूसरे स्थान तक उठाकर ले जाए जाने वाले Portable AC जो कूलिंग के मामले में भी है, माहिर। 

आज एक ऐसे Portable AC को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मेंशन किया गया है। जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बहुत ही आसान हो जाता है। अगर आप एक ऐसे मकान में निवास करते हैं। जो किराए का है तो अब आपको एक स्प्लिट एयर कंडीशनर या विंडो एयर कंडीशनर लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन एयर कंडीशनर के Portable होने के साथ-साथ इन्हें आप कभी भी इधर-उधर ले जा सकते हैं। और इन Portable AC को परमानेंट एक जगह पर फिट करने की भी जरूरत नहीं है।

आप लोगों ने स्प्लिट एयर कंडीशनर,या विंडो एयर कंडीशनर का तो इस्तेमाल किया होगा या कर रहे होंगे। तो इन सब एयर कंडीशनर से हटकर आज हम बात करेंगे एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर के बारे में जिसमे आपको काफी सारी सुविधा मिल जाती है। इन पोर्टेबल एयर कंडीशनर की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है। कि इन्हें एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जाना बहुत आसान रहता है। क्योंकि एक स्प्लिट एयर कंडीशनर या विंडो एयर कंडीशनर की बात करें। तो उनमें फिटिंग करने की झंझट काफी रहती है।

लेकिन इन पोर्टेबल एयर कंडीशनर में ऐसा कुछ नहीं होता है। और यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर कुलिंग करने के मामले में भी काफी हद तक बढ़िया रहते हैं। जो छोटे से बड़े प्रकार के रूम को बहुत जल्दी से ठंडा कर देते हैं। इनमें कॉपर कंडेंसर coil का इस्तेमाल किया गया है जो एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर को लॉन्ग टाइम तक चलने के लिए सहायता करता है। इसी के साथ इनमें कुछ एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। हमने अपने इस आर्टिकल में 2 कंपनी के पोर्टेबल एयर कंडीशनर को मेंशन किया है जिसमें Blue Star,LIyod जैसे ब्रांड को शामिल किया है ।

1.) Blue Star 1 Ton Portable AC

यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर blue star कंपनी के रूप में आता है जिसकी कैपेसिटी 1 Ton की है। और इसी के साथ इसमें एक पाइप लगा होता है। इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को आपके घर की किसी भी खिड़की पर या किसी भी जगह पर उठाकर ले जाया जा सकता है। और बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है। यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर 110 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कुलिंग करने में माहिर रहता है। अगर कभी ऐसा भी होता है। की आप जहा पर रह रहे है और बहा पर आपके एरिया में गर्मी का टेंपरेचर 50 डिग्री टेंपरेचर तक भी पहुंच जाता है। तो यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर बहुत नॉर्मल तरीके से कुलिंग करते रहते हैं।

यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर छोटे आकार के रूम के लिए बहुत ही बढ़िया है। अगर इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर की वारंटी की बात करें तो आपको पूर्ण रूप से 1 वर्ष की वारंटी पीसीबी पर 5 वर्ष और इसके अलावा कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में कॉपर कंडेंसर coil का इस्तेमाल किया गया है। जो कुलिंग को बरकरार बनाए रखती है। और इसके साथ कम रखरखाब की आवश्यकता रहती है इसे कंट्रोल करने के लिए आपको रिमोट भी दे दिया जाता है। तो यह ब्लू स्टार कंपनी का पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपको 30,000 से 40,000 की रेंज में देखने को मिल जाता है।  

स्पेसिफिकेशन:-

  • ब्रांड = Blue Star
  • नॉइस लेवल = 51 (DB)
  • कैपेसिटी = 1 टन 
  • स्पेशल फीचर्स = डस्ट फिल्टर 
  • ऑटो मोड
  • कंट्रोल टाइप = रिमोट कंट्रोल 
  • रंग = सफ़ेद

2.) Llyod 1 Ton Portable AC (GLP12B01TP)

यह नॉन इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाला Lloyd कंपनी का पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपके कार्यालय,ऑफिस, और घर की आवश्यकता के अनुसार बिल्कुल ठीक बैठने वाला है। इसकी कैपेसिटी को 1 टन के रूप में दर्शाया गया है जो छोटे आकार के रूम (90 स्क्वायर फुट) को ठंडा करने में सफल रहता है। इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को काफी स्मार्ट और बढ़िया तरीके से डिजाइन किया गया है। इस प्रोडक्ट पर आपको 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए नीचे की साइड में 360° घूमने वाले मजबूत कास्टर पहिये का इस्तेमाल किया गया है।

जो इसे चलाने में आसान बना देते हैं इसके अंदर ब्लू फिन कॉइल्स का इस्तेमाल किया गया है। जो बेहतर कुलिंग को बढ़ावा देता है इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को आप दूर बैठकर भी उपयोग में ले सकते हैं। क्योंकि इसके साथ आपको रिमोट कंट्रोल दिया जाता है जिसकी मदद से आपको इसे उपयोग में लेना बहुत आसान हो जाता है। और इसी के साथ इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में R-410 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है। जो एनवायरनमेंट के पूरे तरीके से अनुकूल है इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर का कुल वजन 30 किलोग्राम है। 

स्पेसिफिकेशन:-

  • ब्रांड = Llyod
  • रंग = सफ़ेद
  • कैपेसिटी = 1 टन 
  • स्पेशल फीचर्स = स्लीप मॉड,स्मार्ट LED डिस्प्ले,रिमोट कंट्रोल,टाइमर सेटिंग्स
  • वारंटी = 1 वर्ष

FAQ: क्या पोर्टेबल एसी घर के लिए अच्छा है?

जी हां,बिल्कुल अगर आप एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिए सही ऑप्शन रहेगा क्योंकि इनके पोर्टेबल होने के साथ-साथ इन्हें कभी भी और कहीं भी उठा कर ले जाया जा सकता है। पोर्टेबल एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बिजली के बिल पर ज्यादा असर नहीं आता है। और इसी के साथ इनका नॉइस लेवल भी बहुत कम होता है। जो मामूली सा साउंड वाइब्रेट करते हैं। 

FAQ: पोर्टेबल एसी की लाइफ कितनी होती है?

अगर आप एक पोर्टेबल एयर कंडीशन की लाइफ की बात करते है। तो यह आपके इस्तेमाल करने के ऊपर निर्भर करता है। कि आप किस तरह से इसके मेंटेनेंस का ख्याल रखते हैं। अगर एक अच्छा रखरखाव बना रहता है तो पोर्टेबल एयर कंडीशनर 10 से 15 साल तक बिना किसी रुकावट के चलते रहते हैं। जिसमें कभी आपको बीच-बीच में इसकी सर्विस कराने की भी जरूरत रहती है। तो इससे भी इसकी लाइफ बरकरार बनी रहती है। 

FAQ: पोर्टेबल AC को एक कमरे को ठंडा करने में कितना समय लगता है?

अगर आप एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। तो यह रूम को ठंडा करने में 15 से 20 मिनट का टाइम लेता है। और यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर 90 स्क्वायर फीट से लेकर 110 स्क्वायर फीट के एरिया में आने वाले रूम को ठंडा करने में सहायक रहते हैं। 

FAQ: मेरा पोर्टेबल एसी कमरे को ठंडा क्यों नहीं कर रहा है?

आपको एक बार चेक कर लेना है। कि इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को आपने कूलिंग मोड पर सेट किया है या नहीं और इसी के साथ पावर सप्लाई की भी ठीक प्रकार से चेकिंग कर लेनी है। की एयर कंडीशनर का कनेक्शन ठीक प्रकार से जुड़ा हुआ है या नहीं अगर यह सब ठीक है तो आपका पोर्टेबल एसी रूम को ठंडा करने में सफल रहता है।

इसे भी देखें:-

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment