अगर आपके घर भी है Godrej inverter AC तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही पावरफुल जानकारी देने वाली है इस पोस्ट में godrej inverter ac error code list की पूरी इनफार्मेशन और कैसे एरर कोड को सही करेंगे मैंने इसमें आपको बताया है Godrej Air conditioner में जो भी एरर कोड आते हैं।
उनको कैसे सही करेंगे यह एरर कोड आपको दूसरी कंपनी के Air conditioner में भी मिल सकते हैं लेकिन मैं यहां पर आपको आउटडोर की पीसीबी का फोटो दे दिया है जो मैंने फोटो दिया है यह एरर को इन सभी PCB पर मैच करेंगे ध्यान रहे जब भी कोई एयर कंडीशनर में दिक्कत आता है तो वह ज्यादातर लाइट के फ्लकचुएशन से या नमी मॉइश्चर सेआती है तो चलिए मैं आपको Godrej inverter AC error code को स्टेप बाय स्टेप बताता हूं।
Table of Contents
इनवर्टर एयर कंडीशनर में एरर कोड क्यों आता है?
आप सभी को पता है कि एयर कंडीशनर में अब नई-नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आ रही ऐसे में अगर आपकी एयर कंडीशनर खराब हो जाती है और डिस्प्ले पर कुछ एरर कोड दिखाई दे रहा हो तो आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह एरर कोड किस प्रॉब्लम की वजह से का आ रहा है और एयर कंडीशन में क्या प्रॉब्लम आ रही है।
ऐसे में सभी कंपनियां अपनी प्रोडक्ट एयर कंडीशनर में एरर कोड देती हैं जो कि हर कंपनी का एयर कंडीशनर के हिसाब से एरर कोड अलग-अलग होता है जिससे कि एयर कंडीशनर में प्रॉब्लम आने पर यह पता लगाया जा सके कि AC में क्या प्रॉब्लम आ रही है और इसको कैसे सॉल्व किया जा सके इससे एरर कोड आने पर ऐसी को रिपेयर करने में बहुत ही आसानी हो जाती है
अगर आपके Godrej inverter AC मैं लिस्ट से अलग कोई डिस्प्ले पर AC Error Code दिखाई दे रहा होतो आप मुझे इस पोस्ट के नीचे कमेंट कीजिए मैं आपको उसका प्रॉपर तरीके से सॉल्यूशन बताऊंगा।
Godrej inverter AC error code List
Error Codes | Meaning |
---|---|
E0 | Indoor EEPROM error |
E1 | communication error Indoor to outdoor |
E3 | out of control, Indoor fan speed motor |
E4 | sensor T1 open circuit or short circuit Indoor room temperature |
E5 | T2 open circuit or short circuit Evaporator coil temperature sensor |
EC | Refrigerant Leakage Detection |
F1 | Outdoor ambient temperature sensor T4 open a short circuit |
F2 | Condenser coil temperature sensor T3 open circuit or short circuit |
F3 | Compressor discharge temperature sensor T5 open |
F4 | Outdoor unit EEPROM error |
F5 | Outdoor fan Error |
P0 | IPM malfunction or IGBT over-strong current protection |
P1 | protection Over voltage or over low voltage |
P2 | High-temperature compressor overheat error |
P4 | Inverter compressor drive problem error |
P5 | Mode conflict error |
P6 | UVW Compressor voltage protection |
Godrej inverter AC error code EO
आपके गोदरेज इन्वर्टर एसी में एरर कोड EO डिस्प्ले पर दिख रहा है, जो इंडोर यानी अंदर के हिस्से इंदौर पीसीबी कंट्रोल कार्ड में। यह एरर कोड EEPROM मेमोरी करप्ट होने का संकेत देती है, जिसे ठीक किया जा सकता है।
- इंडोर और आउटडोर इकाई के बीच की दूरी की जाँच करें: सुनिश्चित करें कि इंडोर और आउटडोर इकाई के बीच की दूरी सही है। इसे सेवा मैनुअल में दी गई निर्देशों के अनुसार सेट करें।
- कभी-कभी इंदौर से आउटडोर की दूरी काफी ज्यादा हो जाती है जिससे कम्युनिकेशन करने में प्रॉब्लम होती है
- एसी को रीसेट करें: कई बार, एसी को रीसेट करने से समस्या हल हो जाती है। इसके लिए, एसी की पावर सप्लाई को कम से कम 5 मिनट के लिए बंद करें और फिर से चालू करें।
E1 Godrej inverter AC error code
गोदरेज एसी में E1 error code एक Indoor टू Outdoor कम्युनिकेशन error code का संकेत देता है। इसे ठीक करने के लिए, कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है
वायरिंग की जाँच करें: आपको एसी के इंडोर और आउटडोर के बीच की वायरिंग की जाँच करनी चाहिए। किसी कारण वायरिंग पर कार्बन या कटी हुई वायर को निकालें और उन्हें सही ढंग से जोड़ें।
godrej ac 02 error code
godrej split ac e2 error code एसी में E2 error code इंदौर की मोटर जीरो क्रॉसिंग के कारण से आता है इसमें अधिकांश देखा गया है कि इंदौर की पीसीबी में प्रॉब्लम रहती है अगर आपकी इंदौर पीसीबी में प्रॉब्लम है तो आप रिपेयर कर लीजिए और एक बार मोटर को जरुर चेक करें मोटर को चेंज करने से भी यह प्रॉब्लम दूर हो जाती है
E3 Godrej inverter AC error code
गोदरेज इन्वर्टर एसी में E3 Error Code इंदौर की फैन मोटर की स्पीड आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने पर यह E3 Error Code आता है इसमें आप मोटर की वायरिंग वायर चेक कीजिए वायर कार्बन से या किसी और कारण से खराब तो नहीं हो गई है।
अधिकांश इंदौर की पीसीबी में प्रॉब्लम आ जाती है जिसके कारण से मोटर नहीं चल पाती है और मोटर का एरर E3 डिस्प्ले पर आ जाता है आप सबसे पहले मोटर चेंज करके देखें उसके बाद पीसीबी को रिपेयरिंग मैकेनिक से रिपेयर करने के लिए सोच।
Godrej AC 05 error code solution
Godrej AC E4 error code
गोदरेज इन्वर्टर एसी में E4 error code इंदौर के रूम सेंसर के खराब होने के कारण आता है इसमें आप इंदौर के रूम सेंसर की वायर चेक कीजिएऔर इंदौर के रूम सेंसर को चेंज करके देखिए आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी
Godrej Invertor AC error code E5
- गोदरेज इन्वर्टर एसी में E5 error code इंदौर के Coil Sensor के खराब होने के कारण आता है इसमें आप इंदौर के Coil Sensor की वायर चेक कीजिएऔर इंदौर के Coil Sensor को चेंज करके देखिए आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी
Godrej Normal AC error code E6
अगर आपका गोदरेज का नों इनवर्टर एयर कंडीशनर है और उसमें E6 error code आ रहा है तो यह एरर कोड इंदौर की फैन मोटर के खराब होने से आता है और अगर आपकी इंदौर की पीसी भी कोई प्रॉब्लम रहेगी तब भी यह एरर कोड आता है
Godrej Invertor AC error code E6
- अगर आपके गोदरेज इन्वर्टर एसी में E6 का एरर आ रहा है और वह इनवर्टर एयर कंडीशनर होना चाहिए और उसमें E6 एरर आ रहा है तो यह एरर कोड इंदौर से आउटडोर कम्युनिकेशन नहीं होने पर E6 एरर आता है
EC Error Code Godrej Invertor AC (Refrigerant Leakage Detection)
- अगर आपकी गोदरेज इन्वर्टर एसी में EC Error Code आ रहा है तो यह एरर को रेफ्रिजरेंट गैस लीक होने पर आता है इसका मतलब यह होता है कि गोदरेज के इनवर्टर एसी में गैस नहीं है या बहुत काम रेफ्रिजरेंट हैइसमें एयर कंडीशनर करीब 5 से 10 मिनट चलेगा और चलने के कुछ देर के बाद यह EC Error Code आ जाता है
F1 Godrej inverter AC error code
- अगर आपके गोदरेज इन्वर्टर एसी में F1 का एरर आ रहा है तो यह एरर कोड आउटडोर Air sensor सेंसर के खराब होने के कारण आता है आउटडोर के कंट्रोल कार्ड पर T4 सेंसर मेंशन रहता है जिसको हम Air sensor सेंसर कहते हैं अक्सर Air sensor सेंसर को मंकी बंदर वगैरा खराब कर देते हैं इसको रिप्लेस कर दीजिएआपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी
F2 godrej inverter ac error code fix
- अगर आपकी गोदरेज एसी में F2 एरर कोड आ रहा है। तो यह एरर कोड आउटडोर के coil temperature sensor T3 सेंसर के खराब होने के कारण आता है इसमें आपका ओपन शॉर्ट सर्किट और सेंसर खराब पीसीबी आउटडोर कंट्रोल कार्ड खराब होने के कारण भी यह है f2 कोड आता है।
दी गई list एरर code के अलावा अन्य कोई कोड्स की जानकारी आपको चाहिए तो कॉमेंट करें। आर्टिकल पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।
Godrej inverter ac error code F3 how to fix
यदि गोदरेज एयर कंडीशनर में F3 का एरर कोड दिख रहा है। आने पर यह डिस्चार्ज सेंसर के खराब होने के कारण F3 एयर कोड आता है तो इसमें सबसे पहले आपको सेंसर को चेक कर लेना है। आपको एसी के फ़्रंट पैनल को हटाना है। ध्यान से उसे हटाएं और कंप्रेसर के पास सेंसर को ढूंढें।और इसके बाद सेंसर के कनेक्शन को ठीक प्रकार से कनेक्ट करें। क्योंकि कभी-कभी सेंसर की वायरिंग हट जाने से F3 एरर कोड आने लगता है।
How to remove F4 error in ac
जब गोदरेज इन्वर्टर एयर कंडीशनर पर F4 का एरर कोड आता है। तब यह आउटडोर यूनिट की EEPROM कनेक्टर की कमी के बारे में बताता है। आउटडोर यूनिट को ओपन करें। और इसके ईप्रॉम कोड को चेक करें। कई बार, ईप्रॉम की समस्या हो जाती है। जिसके कारण गोदरेज एयर कंडीशनर में F4 का एरर कोड आ जाता है।
Godrej ac error code F5
F5 एरर कोड आने का कारण है। आउटडोर यूनिट का फैन जब जाम हो जाता है। या चलने की कंडीशन में नहीं रहता है। तो इस कंडीशन में गोदरेज इन्वर्टर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर F5 का एरर कोड शो होने लगता है।
P0 Error Code in Godrej AC
गोदरेज इन्वर्टर एयर कंडीशन पर P0 एरर कोड तब आता है। जब इसके IPM intelligent power module फंक्शन में खराबी होती है। या यह एरर कोड तब भी आ जाता है। जब कंप्रेसर को अलग प्रकार का Signal वोल्टेज मिलने लगता है। इस एरर कोड को हटाने के लिए आपको आउटडोर यूनिट को अच्छे तरीके से चेक कर लेना चाहिए।अगर आपकी प्रॉब्लम बनी रहती है। तो आपको आउटडोर की पीसीबी चेंज करनी होगी।
Godrej AC P1 Error Code
जब एयर कंडीशनर में P1 एरर कोड की समस्या आने लगती है। तो इसका मतलब होता है कि अधिक वोल्टेज या अधिक कम वोल्टेज की प्रॉब्लम होने लगी है। तो इस स्थिति में आपको अपने घर की बिजली कनेक्शन के वोल्टेज को चेक करने की जरूरत है।
P2 Error Code AC
P2 एरर कोड आने की वजह से होता क्या है। इसमें आपको यह चेक कर लेना चाहिए कंप्रेसर ओवरहीट तो नहीं होने लगा है। क्योंकि एयर कंडीशनर का टेंपरेचर हाई होने के कारण कंप्रेसर ओवरहीट होने लगता है। जिसकी वजह से P2 एरर कोड दिखने लगता है।
Godrej inverter ac error code P4
P4 एरर कोड एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर दिखाई दे रहा है। तो कंप्रेसर के इनवर्टर ड्राइव को ठीक प्रकार से चेक करें। कि यह सही ढंग से काम कर रहा है या नहीं। कभी-कभी कंप्रेसर के इलेक्ट्रिकल कनेक्शन में किसी खराबी के कारण यह प्रॉब्लम हो जाती है। कनेक्शन को भी चेक करें और सही करने की कोशिश करें। उसके बाद P4 एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।
P5 error code AC
गोदरेज इन्वर्टर एयर कंडीशनर पर जब P5 का एरर कोड दिखने लगता है। तो इसका मतलब है। कि आपका एयर कंडीशनर मैं conflict Mode का एरर आ गया है। इसे रिसेट करने के लिए आपको अपनी एयर कंडीशनर को कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए। और दोबारा रीस्टार्ट करें उसके बाद P5 एरर कोड अपने आप हट जाएगा।
error code AC P6
अगर आपके गोदरेज इन्वर्टर एयर कंडीशनर में P6 का एरर कोड शो होने लगता है। तो इसका मतलब होता है। कि UVW कंप्रेसर वोल्टेज प्रोटेक्शन की वजह से P6 एरर कोड आता है। इस कंडीशन में आपको अपनी एयर कंडीशन की आउटडोर पीसीबी को चेक करना होगा अगर प्रॉब्लम बनी रहती है तो आपकोआउटडोर कंट्रोल कार्ड को चेंज करना होगाऔर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
H6 Error Code in Godrej AC
अगर आपके Godrej split AC की Indoor पर H6 दिखाई दे रहा है तो यह Error Code मोटर के फीडबैक या मोटर के खराब होने के कारण आता है। इसमें आप चेक कर सकते हैं की मोटर के वायर कटे हुए या खराब तो नहीं है। और मोटर के खराब होने की जांच करेंऔर पीसीबी को भी चेक करें क्योंकि पीसीबी के खराब होने के कारण भी मोटर नहीं चल पाती है और H6 Error Code डिस्प्ले पर दिखाई देता है।
E9 Godrej ac error code fix
अगर आपके Godrej split AC की Indoor पर E9 Error Code दिखाई दे रहा है तो यह Error Code Indoor की coil सेंसर के खराब होने के कारण आता है अगर indoor की काफी टाइम से सर्विस नहीं होती है इस कारण से भी e9 एरर कोड आता है अधिकांश जब मैकेनिक इंजीनियर एयर कंडीशन की सर्विस करते हैं तो वह सेंसर का जैक लगाना भूल जाते हैं औरe9 एरर कोड indoor कोयल सेंसर का डिस्प्ले पर दिखाई देने लगता है।
Godrej ac H3 error code
अगर आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर में H3 का एरर कोड आता है। तो इसमें कंप्रेसर ओवरलोड की समस्या हो जाती है।क्योंकि आप काफी समय से अपने इंदौर यूनिट की सर्विस नहीं कराए हैं। और उसके अंदर काफी ज्यादा धूल, मिट्टी जमा हो जाती है। जिसकी वजह से कंप्रेसर ओवरलोड या हिट होने की स्थिति में आ जाता है।
EE Godrej ac error code = गोदरेज इन्वर्टर एसी में EE एरर कोड का कारण इंदौर की पीसीबी कंट्रोल कार्ड में मेमोरी करप्ट हो जाने पर आता है
Godrej window invertor ac error code e0
pcb photo bhaji whatsapp 9690679919
Very nice
Thank
Hi there, all is going sound here and ofcourse every
one is sharing facts, that’s actually excellent, keep up writing.
Thanks