Reconnect Inverter AC Error Code List, Lloyd, Reliance,Media रिकनेक्ट एसी एरर कोड

Reconnect Inverter AC Error Code List लॉयड रिकनेक्ट रिलायंस और भी बहुत सारे air conditioner कंडीशनर मॉडलों में ही है पीसीबी देखने को मिलती है। और यह मैकेनिकों के हिसाब से यूनिवर्सल पीसीबी बोला जाता है। क्योंकि यह पीसीबी कंट्रोल कार्ड बहुत ज्यादा air conditioner में USE की जाती है । अगर आपको ऐसा लगता है की अलग कंपनी का air conditioner होता है तो एरर कोड भी अलग होने चाहिए जी हां बिल्कुल इनडोर के डिस्प्ले पर एरर कोड अलग हो सकता है। लेकिन अगर आप आउटडोर की लाइट बिलिंग के हिसाब से देखेंगे। तो आपको एरर कोड सेम  मिलेंगे यहां पर मैंने Reconnect Inverter AC Error Code List दी हुई है। जब आप आउटडोर का कार्ड देखेंगे उसमें आपको 3 लाइट एलईडी नजर आएंगे जिसमें  जो रेड कलर की जलती हुई। नजर आएंगे उन्हें LED से आपको एरर कोड निकालना होते हैं।

यह पीसीबी बोर्ड reconnect रिकनेक्ट  Media मीडिया Lloyd लॉयड और भी काफी कंपनियों के मॉडल में यह पीसीबी देखी गई है। यह पीसीबी खराब होने पर आप किस तरीके से पहचानेंगे पीसीबी में क्या प्रॉब्लम आ रही है। इस पीसीबी में F1 का error एरर सबसे ज्यादा आता है। जो आपकी परेशानी को बदा देता है इसलिए आप आपकी इस परेशानी को देखते हुए हमने कुछ एरर कोड की लिस्ट तैयार की है। जो आपको काफी कम आने वाली है।

E1,E2,F5,F6 जैसे एरर कोड की समस्या देखने को मिलती रहती है। इन एरर कोड की फुल डिटेल आपको इसकी लिस्ट में देखने को मिल जाएगी। जिसे देखकर आप समझ सकते हैं। कि इन्हें कैसे ठीक किया जाए इन एरर कोड की वजह से आप लोग काफी उलझन में फंसे रहते हैं आमतौर पर एरर कोड की समस्या सभी कंपनियों के एयर कंडीशन में आती रहती है। इसमें आप ज्यादा परेशान होकर रिपेयर इंजीनियर की तलाश में लग जाते हैं। अगर एक अच्छे एक्सपीरियंस वाले  रिपेयर इंजीनियर नहीं मिल पाता है तो यह समस्या और बढ़ जाती है। 

Reconnect Inverter AC Error Code
Reconnect Inverter AC Error Code

Must pull out the plug before maintenance Electric control patch (Sensor) heavy current

Indoor display ErrorOutdoor light
flase times
Outdoor light
flase times
Outdoor light
flase times
FaultError codeFlase codeLED1LED2LED3Check point
Normal operation0FlashFlashFlash
Room temp sensor faultE11 time/8s11lightFlashlightcheck room coil sensor,terminals winding and wiring ok or not
OD coil temp sensor faultE25lightFlashFlashcheck OD coil sensor,terminals winding and wiring ok or not
ID coil temp sensor faultE33 time/8s12lightFlashoffcheck ID coil sensor,terminals winding and wiring ok or not
ID motor PG feedback faultE44 time/8s13offFlashlightcheck for motor,terminals winding and wiring ok or not
ID&OD communication faultE55 time/8s7Flashlightlightcheck IDU and OUD powered or not,then check connection cables and terminals winding ok or not
IPM modular faultF11FlashFlashlightcheck winding of ODU main pcb ok or not (check by replacing main pcb)
PFC modular faultF22FlashFlashoffcheck winding of ODU main pcb ok or not (check by replacing main pcb)
Compressor operation faultF33FlashlightFlashcheck main pcb and compressor terminals winding
Discharge temp sensor faultF44FlashoffFlashcheck discharge sensor,terminals winding and wiring ok or not
Compressor top cover protectionF523offlightDarkcheck top cover sensor terminals winding and wiring ok or not
OD ambient temp sensor faultF66offFlashFlashcheak ambient sensor terminals winding and wiring ok or not
Over/under voltage protectionF724
off

off
lightcheck the voltage ok or not (low voltage(65V/High voltage 265V)
OD modular communication faultF88FlashlightDarkcheck ODU main pcb ok or not
OD EEPROM faultF99FlashDarklightcheck EEPROM connected ok or not
OD fan motor faultF010FlashDarkDarkCheck OD Fan motor terminals winding and wiring ok or not (AC FAN motor does not have this fault)
Suction temp sensor faultFA16lightDarkFlashCheck Section sensor terminals winding and wiring ok or not
Over power protection17DarklightFlashcheck winding of ODU main pcb ok or not (check by replacing main pcb)
Over current protection18DarkDarkFlashNormal function protection (change ODU main pcb when it occurs frequently)
Discharge temp protection19lightlightDarkNormal function protection
Overload protection20lightDarklightNormal function protection
High temp protection21DarklightlightNormal function protection
Freeze protection22lightDarkDarkNormal function protection

Remark; Set temp to 16 or 32 C by remote controller, then press; the 0 times temp button continuously, you can enter the inquiry function when it displays “CC”, and set temp to 16 C again. It will display if there is any fault or protection. (11326006000045).

Reconnect Inverter AC E1 ERROR CODE:- यह एरर कोड रूम टेंपरेचर सेंसर का होता है। सबसे पहले आप वायर चेक करें अगर वायरल कटी हुई नहीं है। तो आप रूम सेंसर को चेंज कर दीजिए आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। 

Reconnect Inverter AC E2 ERROR CODE:- जब यह एरर कोड डिस्प्ले पर शो होता है तो ये आउटडोर coil टेम्परेचर सेंसर की खराबी की बजह से आता है। इसमें आप वायर को चेक आउट कर लीजिये नहीं तो सेंसर बदलकर देख लीजिये। जिससे E2 एरर कोड की प्रॉब्लम solve हो जायगी । 

Reconnect Inverter AC E3 एरर कोड:- यदि यह एरर कोड एयर condisnor पर दिखाई देता है। तो इसमें आपको indoor coil सेंसर के लिए चेक करना पड़ेगा या कोई वायर कट तो नहीं गयी है। एक बार चेक आउट जरुर कर लीजिये E3 एरर कोड के आने का एक कारण ये भी है। इसमें 3 टाइम्स लाइट ब्लिंक करती है। 

Reconnect Inverter AC E4 एरर कोड:- इस एरर कोड के आने का कारण है। indoor की मोटर में फाल्ट हो जाना, मोटर का जाम हो जाना, मोटर की स्पीड स्लो हो जाना इन सब कारणों की बजह से E4 एरर की समस्या आ जाती है। और इसी के साथ 4 टाइम्स लाइट भी ब्लिंक करने लगती है इस एरर के आने से। 

Reconnect Inverter AC E5 error code:-   यह एरर कोड रिलायंस लॉयड Inverter AC में यह कम्युनिकेशन एरर कोड होता है। इसमें आपको इनडोर से आउटडोर वायरिंग चेक करनी होगी। अगर वायरिंग ठीक रहती है तब आपको इनवर्टर पीसीबी कंट्रोल कार्ड चेंज करना होगा। फिर यह एरर कोड इनवर्टर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर शो नहीं होगा।

Reconnect Inverter AC error code F1, Lloyd, Reliance,Media

Reconnect Inverter AC error code F1:- यह एरर कोड आमतौर पर IPM module का खराब होना या ओवरलोड होने पर आता है। लेकिन इस मॉडल में आपको F1 एरर high voltage और low voltage हो रहे है या डीसी बोल्ट high voltage और low voltage हो रहा है और भी कई सारे प्रॉब्लम में F1 एरर ही देता है। इसमें आपको प्रॉपर तरीके से पीसीबी को रिपेयर करना होगा तब ही आपका एरर कोड निकल पाएगा।

F2 error code Reconnect Inverter AC:- यदि आपके इन्वर्टर एयर condisnor में F2 एरर कोड की समस्या आती है। तब आपको समझ लेना है की PFC module में खराबी हो गयी है। और इसी के साथ इसके आउटडोर की मैन pcb को चेक कर लेना है। कि बह ठीक प्रकार से वर्क कर रही है या नहीं अगर यह काम नहीं करती है। तब आउटडोर की मैन pcb को रिप्लेस करके देख लेना है जिससे आपकी F2 एरर की समस्या ठीक हो जाएगी।

F3 ERROR CODE Reconnect Inverter AC:- इस एरर कोड के आने का कारण है। कंप्रेसर मे खराबी आ जाना,अगर कंप्रेसर ठीक है तो PCB को चेक करके देख लीजिये। क्यंकि pcb में भी प्रॉब्लम होने पर भी F3 का एरर आ जाता है।

F4 ERROR CODE Reconnect Inverter AC:- जब ये एरर कोड इन्वर्टर एयर condisnor की डिस्प्ले पर शो होता है। तब इसमें आपको डिस्चार्ज टेम्परेचर सेंसर को चेक करने की आबस्यकता है। कही ये ख़राब तो नहीं है या इसमें कोई वायर कट तो नहीं गयी है। क्यूंकि कभी कभी चूहे भी वायर को काट देते है इसलिए ये F4 एरर की दिक्कत आ जाती है।

F5 ERROR CODE Reconnect Inverter AC:- सबसे पहले इस एरर कोड के आने पर आपको वायर को चेकआउट कर लेना है। कही पर यह कटी हुई तो नहीं है इसके बाद टॉप कवर सेंसर में प्रॉब्लम की जांच करने की आबस्यकता है। अगर इसका सेंसर ख़राब निकलता है तो इसमें आपको F5 एरर की समस्या आय्र्गी क्यूंकि यह एरर कोड Compressor top cover protection के बारे बताता है।

F6 ERROR CODE Reconnect Inverter AC:- यदि आपको इन्वर्टर एयर condisnor में F6 एरर कोड की समस्या का सामना करना पड़ता है। तो यह आउटडोर एम्बिएंट टेम्परेचर सेंसर की खराबी के कारण आता है। जिसमे आपको सेंसर के बदल देना है और उसके बाद F6 एरर कोड खत्म हो जायेगा।

F7 ERROR CODE Reconnect Inverter AC:- जब आपके एयर condisnor पर F7 का एरर कोड आता है। तब ये ओवर voltage के कारण आता है। जिसमे अगर low voltage 65 से कम और high voltage 265 से ज्यादा voltage पॉवर होती है। तो इसमें आपको F7 का एरर देखने को मिलता है। इस एरर कोड को solve करने के लिए आपको voltage सप्लाई पर ध्यान देना आबस्यक है।

Reconnect Inverter AC ERROR CODE F8:- जब आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर F8 का एरर कोड दिखाई देता है। तो यह है आउटडोर माड्यूलर कम्युनिकेशन फाल्ट की वजह से आता है। और इसी के साथ इसमें पीसीबी की प्रॉब्लम भी आ जाती है। जिसमें आपको पीसीबी को एक बार चेक आउट कर लेना चाहिए। कि वह पूरे तरीके से वर्क कर रही है या नहीं।

Reconnect Inverter AC ERROR CODE F9:- इस एरर कोड के आने की बजह से आउटडोर यूनिट का EEPROM ख़राब होने की आशंका रहती है।

Reconnect Inverter AC ERROR CODE F0 :- यदि आपके इन्वर्टर एयर condisnor में F0 एरर कोड की प्रॉब्लम आती है। तो ये आउटडोर यूनिट के फेन मोटर में किसी प्रकार की खराबी के बारे में बताता है। जिसमे मोटर का फूंक जाना,मोटर जाम हो जाना। तो इन कारणों के बजह से मोटर में प्रॉब्लम आने लगती है। तो ये इन्वर्टर एयर condisnor की डिस्प्ले पर F0 का एरर कोड आ जाता है।

Reconnect Inverter AC ERROR CODE FA :- यदि आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर FA का एरर कोड दिखाई पड़ता है। तो इस एरर कोड के आने का मतलब होता है सक्शन टेम्परेचर सेंसर की खराबी से होता है।

FAQ:इन्वर्टर एसी में एरर कोड F9 क्या है?

अगर आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर F9 का एरर कोड शो करता है। तो आपको इसमें यह समस्या हो सकती है।की सेंसर का प्रतिरोध ठीक तरीके से कार्य नहीं कर रहा है। अगर एयर कंडीशनर का सेंसर ठीक तरीके से काम नहीं करता है। तो आपको इसे बदलने की जरूरत पड़ सकती है। उसके बाद आपका इनवर्टर एयर कंडीशनर f9 का एरर कोड दिखने में असफल रहता है। अगर आप इसको ठीक कर लेते हैं तो F9 एरर कोड की समस्या खत्म हो जाएगी।

FAQ:रीकनेक्ट एसी में F1 एरर कैसे दूर करें?

जब एयर कंडीशनर के outdoor यूनिट की पीसीबी और indoor यूनिट की पीसीसी आपस में कम्युनिकेशन नहीं करती हैं। तब F1 एरर कोड की समस्या आ जाती है। इसे ठीक करने के लिए आपको इसके कनेक्शन की ठीक प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए। कि वह पूरे तरीके से सही लगे हुए हैं या नहीं क्योंकि इस एरर कोड के आने का एक कारण यह भी है। इसके कनेक्शन में जंग आने की वजह से भी F1 एरर कोड की प्रॉब्लम आ जाती है। जिसे साफ कर लेना चाहिए जिससे आपके एयर कंडीशन में आने वाली एरर कोड की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।

FAQ:एसी कूलिंग नहीं हो रहा है तो क्या करें?

अगर आपका एयर कंडीशनर रूम को कूलिंग नहीं कर रहा है तो सबसे पहले, क्या वह पावर ऑन हो रहा है या नहीं ।क्या आपका एयर कंडीशनर स्विच बोर्ड से कनेक्ट हैं या नहीं एक बार ठीक से चेक कर ले। एयर कंडीशनर के काफी समय से एयर फिल्टर साफ न होने की वजह से वह कूलिंग करना बंद कर देता है। तो एक बार एयर फिल्टर को भी साफ कर ले। यदि आवश्यक हो तो नया फिल्टर लगाएं। एयर कंडीशनर के कंडेंसर कॉइल, और कंप्रेसर को एक बार ठीक से चेक करने की वह सही है या नहीं दोनों को अच्छे से साफ कर ले इसके बाद एयर कंडीशनर के मोटर को भी चेक कर ले।

इसे सुनिश्चित हो जाएगा कि वह ठीक है या नहीं तो एयर कंडीशनर के कूलिंग न करने के यह कुछ कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से मैं कूलिंग करने में असफल हो सकती है। तो इन कारणो को ध्यान में रखते हुए तो आपका एयर कंडीशनर कूलिंग करना चालू कर देगा। समय-समय पर अपने एयर कंडीशनर की सफाई करते रहना भी चाहिए जिससे एयर कंडीशनर कूलिंग करना बंद नहीं करता है। इसमें होता क्या है गंदे होने की वजह से इसके एयर फिल्टर और कंप्रेसर के अंदर कुछ धूल जमा हो जाती है। जिसकी वजह से कूलिंग करना बंद कर देता है। 

FAQ:कूलिंग के लिए एसी का तापमान कैसे सेट करें?

एयर कंडीशनर की कूलिंग के तापमान को सेट करने के लिए आपको उसके साथ एक रिमोट दिया रहता है। जिससे आप टेंपरेचर को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं। अगर किसी एयर कंडीशनर के साथ रिमोट नहीं दिया गया हो तो आप एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर जाकर भी फ्रंट पर से भी एयर कंडीशन का टेंपरेचर को सेट कर सकते हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि16 से 18 डिग्री टेंपरेचर के बीच एयर कंडीशनर को चलकर बिजली का खर्चा कम होता है। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इससे बिजली और भी ज्यादा खर्च हो जाती है।

इसलिए आपको हमेशा 24 से 28 डिग्री के टेंपरेचर के बीच में ही एयर कंडीशनर को चलना चाहिए। जिससे अच्छी Colling भी रहती है और इसमें बिजली का खर्चा 30% से 40% तक कम हो जाता है। और ऐसा करने से एनवायरनमेंट का वातावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। अगर आप एयर कंडीशनर के टेंपरेचर को 1 डिग्री भी बढ़ाते हैं तो उसे बिजली का खर्चा 4% से 5% कम आ जाता है। तो इसलिए हमेशा आप लोगों को ना ज्यादा ना कम एकदम और नॉर्मल तरीके से एयर कंडीशन का टेंपरेचर को सेट करना चाहिए।

FAQ:क्या एसी गैस से बदबू आती है?

बिल्कुल नहीं, एयर कंडीशनर के रेफ्रिजरेंट से गैस की बदबू नहीं आती है। अगर किसी वजह से आपको गैस के बदबू आ जाती है। तो इस स्थिति में आपको रूम के दरवाजे और खिड़की को खोल देना चाहिए। और जल्द से जल्द रूम में ताजी हवा आने देनी चाहिए और इसके बाद आपको गैस की बदबू आती है। तो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का उपयोग करना बंद कर देना है। फिर इसके बाद चारों तरफ गैस पाइपलाइन को चेक केर लेना है। जिससे हो सकता है आपके एयर condisnor के रेफ्रिजरेंट से गैस की गंद न आये।

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment