Hitachi error code list हिताची इन्वर्टर एसी में Error Code को कैसे पहचाने

अगर आप भी हिताची का एयर कंडीशन Use करते हैं और हिताची एयर कंडीशन में Hitachi error code आना आम बात है लेकिन हिताची में Error Code आने पर मैकेनिक बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं कि यह Hitachi Error Code किस चीज का है और कहां से आ रहा है और कैसे रिपेयर करें तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि Hitachi error code को कैसे शूटआउट करें और AC से ठंडी ठंडी हवा खाना शुरू करें

Hitachi error code list हिताची इन्वर्टर एसी में Error Code को कैसे पहचाने सॉल्यूशन

Hitachi-error-code-list
Hitachi-error-code-list

यह रहे आपके सामने Hitachi error code list जिसमें बताया गया है स्टेप बाय स्टेप की Hitachi error code का क्या मतलब होता है और इसको कैसे रिपेयर किया जाए कैसे सॉल्यूशन निकल जाए आप इन्हें देखकर अपनी प्रॉब्लम का हल निकाल सकते हैं अगर पोस्ट अच्छी लगेतो प्लीज पोस्ट को शेयर जरूर कर दीजिएगा और किसी भी एरर कोड के बारे में कुछ समझ ना आए तो कमेंट कर लीजिएगा

Hitachi ac error code 1 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi एयर कंडीशन में 1 time blinking रेगुलरली हो रही है तो यह नॉरमल कंडीशन होती है जब आपका कंप्रेसर स्टार्ट हो जाएगा तो यह लाइट रेगुलर चलने लगेगी

Hitachi ac error code 2 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi एयर कंडीशन में 2 time blinking हो रही है तो यह तो यह एरर कंप्रेसर से की वजह से आता है आता है जैसे कंप्रेसर का जाम हो जाना सर्विस वाल्व  SERVICE VALVE CLOSE खराब हो जाना कंप्रेसर की वायर अपनी जगह से हट जाना यह सारे एरर 2 time blinking में आते हैं

Hitachi ac error code 3 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi एयर कंडीशन में 3 time blinking हो रही है तो यह यह एरर कोड ज्यादातर ओवरलोड का होता है अगरआप हिताची में दूसरे मॉडल का कार्ड लगते हैं तब भी यह एरर कोड 3 time blinking आता है अगर आपकाहिताची मॉडल का ही कार्ड हैतब आपके PCB कंट्रोल कार्ड में प्रॉब्लम है इसको चेंज करके देख लीजिए

Hitachi ac error code 4 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi एयर कंडीशन में 4 time blinking हो रही है तो यह यह एरर कोड आपके कंप्रेसर वायर मिसमैच होने से आता है और( PCB के IPM मोडल IGBT) के प्रॉब्लम होने से आता है इस कंडीशन में आपको पीसीबी रिपेयर करनी होगी या आउटडोर का कार्ड चेंज करना हो कंप्रेशन से खराब होने से भी यह एरर कोड आता है

Hitachi ac error code 5 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi ac error cod में 5 time blinking हो रही है तो यह यह यह एरर कोड कंप्रेसर की वाइंडिंग खराब होने से आता है इसमें आपका UVW वाइंडिंग चेक कीजिए कंप्रेसर के तीनों प्वाइंटों पर सेम क्वांटिटी आनी चाहिए अगर कंप्रेसर पर सेम क्वांटिटी नहीं आ रही है तो आपको कंप्यूटर चेंज कर देना है

Hitachi ac error code 6 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi ac error code में 9 time blinking हो रही है तो यह Code LEAKAGE OF REFRIGERANT  गैस लीक होने की वजह से आता है जब कंप्रेसर चलता है और लोड पर आता है मतलब हाई स्पीड पर आता है तो उसको प्रॉपर लोड नहीं मिल पाता जितना उसको चाहिए इसका मतलब यह होता है कि कंप्रेसर बिना गैस के चल रहा है इस कंडीशन में आप सबसे पहले गैस चेक कीजिए अन्यथाआउटडोर का कार्ड चेंज करके देख लीजिए
  • अगर आपकी Hitachi ac error code में 9 time blinking हो रही है तो यह 6 time blinking आपके कंप्रेसर पर जो सेंसर होता है वह खराब हो जाता है तब भी6 time blinking आती है

Hitachi ac error code 7 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi ac error code में 7 time blinking हो रही है तो यह error code आउटडोर के सेंसर का होता है जो कि आपकोरेड और व्हाइट कलर का देखने को मिलेगा और यह सेंसर बाहर का टेंपरेचर चेक करने के लिए लगाया जाता है यह सेंसर आपको आउटडोर के पिछली साइट पर लगा हुआ मिलेगा
  • आप चेक कीजिए आपके आउटडोररेड कलर के सेंसर की वायर कटी हुई तो नहीं है 
  • अगर आपकी आउटडोर में सेंसर की वायर अगर आपको ठीक नजर आ रही है फिर भीआपके आउटडोर में 7 time blinking नहीं जा रही तब आपको रेड और व्हाइट सेंसर को चेंज करके देखना है

Hitachi ac error code 9 time blinking

  • अगर आपकी Hitachi ac error code में 9 time blinking हो रही है तो यह एरर कोड कम्युनिकेशन एरर होता है इसमें आपको सबसे पहले वायर चेक करनी है क्योंकि वायर सबसे ज्यादा चूहा काट देते हैं इसी की वजह से कम्युनिकेशन एरर आता है
  • दूसरा आपको चेक करना है कि वायर न्यूटन लाइन कम्युनिकेशन आउटडोर से इंदौर सही लगनी चाहिएअगर यह सब सही है तबआपके इंदौर या आउटडोर की पीसी में प्रॉब्लम है

Hitachi ac error code 10 time blinking

  • अगर आपके Hitachi ac error code 10 time blinking आ रहा है यह एरर कोड आपके ( AC INPUT 220 high and low ) होने के कारण आता है वोल्टेज अगर आपके इनपुट वोल्टेज 220 वोल्टेज से 15% high हो जाते हैं या  low हो जाते हैं तो यह 10 time blinking का error code आता है

Hitachi ac error code 11 time blinking

  • अगर आपके Hitachi ac error code 11 time blinking आ रहा है यह एरर कोड आपके UVW फैन मोटर के मिसमैच होने के कारण आता है डैमेज होने के कारण भी आता है मोटर पर अगर ब्लड टूट जाते हैं तब भी यह  error code आता है लास्ट में आपकी आउटडोर की पीसीबी में प्रॉब्लम रहती है अगर आप हिताचीएयर कंडीशनर मेंअगर कोई भी यूवी मोटर का उपयोग करते हैं तो वह काम नहीं करेगी और आपको  11 time blinking  देगी

Hitachi ac error code 12 time blinking

  • अगर आपके Hitachi ac error code 12 time blinking आ रहा है यह एरर कोड आपके UVW फैन मोटर लॉक हो जाने के कारण आता है लॉक होने का मतलब होता है कि आपकी मोटर जाम हो चुकी है या मोटर की वाइंडिंग खराब हो चुकी है अगर आपके पास दूसरी मोटर हो तो लगा कर चेक कर लीजिए और अगर इससे भी काम ना चले तो PCB कंट्रोल कार्ड भी खराब हो जाती है PCB  को भी चेंज करके देखना होता है
  • मोटर वायर चेक कीजिए
  • मोटर लॉक होने के लिए चेक कीजिए
  • मोटर की वाइंडिंग चेक कीजिए UVW पर सेम सेम कंटिन्यूटी आनी चाहिए

Hitachi ac error code 13 time blinking

  • अगर आपके Hitachi ac error code 13 time blinking आ रहा है यह एरर कोड आपके आउटडोर इलेक्ट्रिसिटी PCB बोर्ड में मेमोरी करप्ट हो जाने के कारण आता है इसमें आपको आउटडोर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को चेंज करना होगा तभी आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो पाएगी अन्यथा आपको किसी मैकेनिक से आउटडोर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को रिपेयर करना होगा

Hitachi ac error code 14 time blinking

  • अगर आपके Hitachi ac error code 14 time blinking आ रहा है यह एरर कोड आउटडोर इलेक्ट्रिसिटी PCB बोर्ड में  DC voltage high and low हो रहे हैं इसमें भी आपको आउटडोर का कार्ड चेंज करना होगा या अच्छे से मैकेनिक से इसको रिपेयर करना होगा 

Hitachi AC error code 15 times blinking

  • अगर आपके Hitachi ac error code 15 time blinking आ रहा है यह एरर कोड आउटडोर के डिफेक्टिव होने के कारण आता है इसमें आपको आउटडोर की PCB  सर्किट बोर्ड को चेंज ही करना होता है क्योंकि यह error code इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के डैमेज होनेके कारण आता है

Hitachi ac error code 16 time blinking

  • अगर आपके Hitachi ac error code 15 time blinking आ रहा है यह एरर कोड HIGH LOAD STOP हाई लोड होने के कारण आता है
  • SERVICE VALVE CLOSE; इनडोर फैन खराब होने के कारण इसमें फन में इनडोर फ़न नहीं चलने के कारण गैस का लोड अधिक होने से  15 time blinking  एरर कोड आ जाता है
  • CLOSED FILTER IN INDOOR; इनडोर के फिल्टर को अच्छी तरीके से साफ कीजिए

Hitachi inverter indoor error code

यह एरर कोड हिताची इनवर्टर एयर कंडीशनर इनडोर पर लाइट बिलिंग के लिए एरर कोड है अगर आपकी इनडोर  किसी और मॉडल की रही तो एरर कोड बदल भी सकते हैं 

LAMP BLINKING MODEMAIN DEFECTIVE
ONCE REFRIGERANT CYCLE DEFECTIVE
2 TIMESFORCED COOLING OPERATION
3 TIMESCOMMUNICATION ERROR ( INDOOR)
4 TIMESOUTDOOR UNIT DEFECTIVE
5 TIMESPOWER RELAY CONTACT WELDING
9 TIMESINDOOR THERMISTOR DEFECTIVE
10 TIMESABNORMAL RPM OF DC FAN MOTOR
12 TIMESCOMMUNICATION ERROR (OUTDOOR)
13 TIMESIC531 DEFECTIVE
CHECK POINT ACTION/REPLACEMENT PARTS etc.
FU1 (3A) FUSE BLOWNREPLACE THE PART WHICH CAUSED BLOWING /DISCONNECTION FU1 (3A) FUSE
COME OFF OR DISCONNECTION OF THE CONNECTOR FOR INDICATING P.C.B.FIX CN16S CONNECTOR
FAILURE OF CONTROLER PCB REFER TO THE SERVICE GUIDE FOR HOW TO DETERMINE THE FAILED PART
Hitachi error code list 
Hitachi-error-code-list
Hitachi-error-code-list

Hitachi inverter indoor error code 1 time blinking

  • अगर आपकी indoor की डिस्प्ले पर 1 time blinking आता है तो यह एरर कोड जैसे नॉर्मल एसी चल रहा है अगर वह किसी वजह से गैस की प्रॉब्लम या सर्विस की प्रॉब्लम या अन्य कोई प्रॉब्लम की वजह से प्रॉब्लम आती है तो यह Hitachi inverter indoor error code 1 time blinking एरर कोड आने लगते हैं

Hitachi inverter indoor error code 2 time blinking

अगर आपकी indoor की डिस्प्ले पर 2 time blinking आता है तो यह एरर कोड आपके indoor का ऑन ऑफ बटन स्विच ब्लैक कलर का परमानेंट दवा रहने के कारण यह एरर कोड आता है 

  • आपको चेक करना है कि आपका स्विच परमानेंटली दबा हुआ तो नहीं है
  • आप डिस्प्ले चेंज करके देख सकते हैं
  • आपको डिस्प्ले का स्विच ब्लैक कलर का बटन चेंज करके देखना होगा
  • indoor की फ्रंटकर की सेटिंग फिटिंग सही न होने का कारण

Hitachi inverter indoor error code 3 time blinking

  • अगर आपकी indoor  की डिस्प्ले पर 3 time blinking आता है तो यह एरर कोड आउटडोर से indoor का कम्युनिकेशन एरर होता है इसमें आप वायर चेक कीजिएअगर वायर ठीक है तब आपके इंदौर या आउटडोर की PCB सर्किट बोर्ड में में प्रॉब्लम है

Hitachi inverter indoor error code 4 time blinking

  • अगर आपकी indoor की डिस्प्ले पर 4time blinking आता है तो यह एरर कोड आउटडोर सर्किट बोर्ड डिफेक्टिव होने के कारण आता है जिसमें आपका आउटडोर कार्ड खराब होता है यह आपको चेंज करना होता है

Hitachi inverter indoor error code 5 time blinking

  • Indoor में पावर रिले के खराब हो जाने के कारण आपको इंदौर डिस्प्ले पर 4 time blinking
  •  देखने को मिलेगी Indoor में आपको ब्लैक कलर की  रिले नजर आएगी यह डैमेज हो जाने पर यह एरर कोड आता है

Hitachi inverter indoor error code 9 time blinking

  • अगर आपके हिताची इन्वर्टर एसी की डिस्प्ले पर  9 time blinking  हो रही है तो यह एरर कोड आपके इनडोर  के रूम सेंसर और कोयल सेंसर का होता है यह एरर कोड कोयल सेंसर और रूम सेंसर दोनों का एक ही एरर कोड होता है जो 9 time blinking का रहता है

Hitachi inverter indoor error code 10 time blinking

  • यह एरर कोड Indoor की फैन मोटर का होता है मोटर सही से काम नहीं करने का कारण होता है सबसे पहले आप मोटर को चेक कीजिए आपकी मोटर जाम तो नहीं चल रही है और मोटर की वायर भी चेक कीजिए क्योंकि वायर चूहा काट देते हैं लास्ट में मोटर चेंज करके देख लीजिए

Hitachi inverter indoor error code 12 time blinking

  • अगर आपके Hitachi inverter indoor error code डिस्प्ले पर 12 time blinking आ रही है यह एरर कोड आउटडोर से इंदौर वायर लूज या वायर गलत तरीके से लगा देना अगर आपकी वायर ब्लैक कार्बन आ जाता है तब भी यह एरर कोड आपको देखने को मिलेगा वायर ज्यादा पुरानी हो जाने से वायर ब्लैक पड़ जाती है इस वजह से भी यह एरर कोड आता है

Hitachi inverter indoor error code 13 time blinking

  • अगर आपके Hitachi inverter indoor error code डिस्प्ले पर 13 time blinking आ रही है यह एरर कोड indoorकी मेमोरी करप्ट हो जाने से आता है इसमें आपको indoorकी PCB को चेंज करना होगा
Hitachi error code new model
Hitachi error code new model
Hitachi-error-code-list
Hitachi-error-code-list

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

3 thoughts on “Hitachi error code list हिताची इन्वर्टर एसी में Error Code को कैसे पहचाने”

  1. hitachi इन्वर्टर ac मे white and grean लाइट लगातार billing कर रही है ।
    ac का आउटडोर बंद हो जाता ह कूलिंग भी बंद हो जाति है
    2 घंटे बाद फिर से Ac चलो चल जाता ह but फिर से वाही प्रोबलम होती है

    Reply
    • जिस टाइम आपका ac कट ऑफ होता है तब आपके आउटडोर पीसीबी में एक रेड कलर की लाइट ब्लिंक होती है जिसको आपके काउंट करना है और एरर कोड फाइंड आउट करना होता है जितनी बार लाइट ब्लिंक होगी उसी हिसाब से आपको एरर कोड लिस्ट में एरर कोड चेक करना हें

      Reply
  2. हिताची rsc318hbd के इंदौर में मोटर नहीं चल रही है और सात बार सफेद वाली लाइट बिलिंग कर रही है

    Reply

Leave a Comment