1.5 Ton Air conditioner एक घंटे में कितनी यूनिट बिजली की खपत करता है?

एक AC 24 घंटे में कितनी बिजली खाता है?

अगर आप भी आने वाली गर्मी के बारे में सोच रहे हैं और आप एक 1.5 Ton Air conditioner का इस्तेमाल करते हैं और AC का इस्तेमाल से आपकी बिजली का खर्चा बहुत ज्यादा आ रहा है तो मैं आपको बताऊंगा जिससे आप Air conditioner को इस्तेमाल  करते हुए भी बिजली का बिल बहुत नॉर्मल आने वाला है अधिकतर फैमिली में 1.5 Ton Air conditioner का उसे किया जाता है इसे चलाने पर आपको डर लगा रहता है कि आपका बिजली का बिल आपकी जेब पर भारी पड़ेगा

अगर आप दिन में 9:00 AM बजे से रात के 5:00 PM बजे तक 1.5 टन एसी को  USE करते हैं तो आपका बिजली का बिल आपके एरिया की लाइट के अकॉर्डिंग आता है जैसे कि आपके क्षेत्र में बिजली का यूनिट अगर कम PRICE में है  जो वहां की गवर्नमेंट दे रही होगी और अगर आप अपनी AC को कम समय चलते हैं तो आपकी बिजली का खर्चा बहुत कम हो जाता है आप अपनी Air conditioner को कम समय तक प्रयोग में लीजिए और अपने रूम के खिड़की दरवाजों को कम से कम खोलिए जिससे कि आपका एयर कंडीशनर की Cooling आपके रूम में ज्यादा समय तक बनी रहे और जिससे आपका बिजली का खर्चा कम आएगा

जो आपके पास एयर कंडीशनर है वह 4 या 5 स्टार रेटिंग का है तो उससे  आपकी बिजली का खर्चा थोड़ा ज्यादा बढ़ने वाला है 4 या 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर हमेशा लगभग 3.5 से 4.5 किलोवाट तक की बिजली ले सकते हैं जिसका सीधा उदाहरण है अगर आप AC को लगातार 6 घंटे चलते हैं तो इसके अनुसार आपका बिजली का बिल एक्स्ट्रा खर्चा बड़ा सकता है

अगर आप भी हमेशा 1.5 TON 5 STAR rating वाले AC को दिन या रात में 10 घंटे तक इस्तेमाल मैं लेते हो तो इससे आपके बिजली के बिल पर कितना असर पड़ता है

1.इसमें आपको हम एयर कंडीशनर के वाट की खपत के बारे में बताते हैं : 1.5 ton, 5 स्टार AC लगभग 850W तक की बिजली 1 घंटे में खा लेती है

2.चलिए दोस्तों अब बिजली  के खपत की गणना करते हैं : यदि आप दोस्तों AC को  दिन भर में 10 से 12 घंटे चलते हैं तो आपकी आपकी दिन भर की खपत लगभग 7.5 UNIT से 8.5 UNIT तक होगी ( 850W = 0.85 kilowatt,average 0.85*8 = 6.2 kilowatt/hr) होती है

1.5 Ton Air conditioner
1.5 Ton Air conditioner

कितने तापमान पर 1.5 Ton Air conditioner को चलाने से बिल कम आता है?

1.5 Ton Air CondisnorTemperature ताप्ती गर्मियों में घर से बाहर निकलते ही अगर आपकी भी हालत गर्मी से बुरी हो जाती है तो ऐसे में आप  करते क्या  हैं आप अपने घर या ऑफिस पहुंचकर एयर कंडीशनर को सबसे कम टेंपरेचर पर स्टार्ट कर देते हैं  ऐसा करने से तो आपको गर्मी से तो छुटकारा मिल जाता है लेकिन इसके बाद आपको बहुत ही  कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है अगर आप ऐसा सोचते हैं कि कम से कम टेंपरेचर पर ऐसी को चलाने से हमें कैसी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा दोस्तों आपको मैं यह बता दूं कि इससे आपकी बिजली का खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ सकता है और आपकी इम्युनिटी पावर भी बहुत गिर सकती है अगर आप यह सोच रहे हैं कि AC को कितने टेंपरेचर पर चलना चाहिए जिससे किAC का खर्चा भी कम आए और आपकी इम्युनिटी पावर पर भी कोई असर न पड़े तो आईए जानते हैं

1.5 Ton Air conditioner का कम से कम तापमान कितना होना चाहिए 

अगर आप एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो 24 डिग्री का न्यूनतम तापमान बिल्कुल बढ़िया माना गया है इस टेंपरेचर को सेट करने पर आपकी बिजली का खर्चा भी बहुत कम हो जाता है और आपके शरीर पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है अगर आप लगातार 18 या 20 तापमान पर AC को चलते हैं तो AC की कॉलिंग से आपकी तबीयत बिगड़ सकती है

कम से कम टेंपरेचर पर एयर कंडीशनर को चलाने से कमरा जल्दी ठंडा होता है क्या 

अधिकतर AC को चलाने वाला सोचत है कि AC को कम से कम टेंपरेचर पर चलने से जल्दी कॉलिंग हो जाती है जिससे कि कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है तो ऐसा कुछ नहीं होता है मान लो अगर आप 16 डिग्री के टेंपरेचर पर एयर कंडीशनर को चलते हैं तो आपको एक अच्छी कॉलिंग का एहसास होगा लेकिन ऐसा करने से आपका नुकसान भी हो सकता है अगर आपका इनवर्टर एसी हैऔर उसको अपने 18 से 20 टेंपरेचर पर सेट करके चलते हैं तो आपका बिजली का बिल और भी ज्यादा आने की संभावना रहती है एयर कंडीशनर को जब आप 16 से 20 डिग्री के टेंपरेचर पर चलते हैं तो इसके कंप्रेसर पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है और यह आपके बिजली के खर्चे को भी बढ़ा सकता है इसलिए आप हमेशा 24 से 28डिग्री के टेंपरेचर पर AC को चलाइए जो कि आपके कमरे को एकदम Cool और फ्रेश हवा का एहसास देगा

1.5 Ton Air conditioner AC को इस्तेमाल करने का एकदम आसान तरीका

एयर कंडीशनर को हमेशा कम से कम टेंपरेचर पर ना चलाकर 24 से 28 डिग्री के टेंपरेचर पर चलाइए जिससे आपके बिजली के बिल का खर्चा एकदम मुनासिब दामों में आएगा और इससे आपकी 40% बिजली का खर्चा कम होगा और यह पर्यावरण को और आपके शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा अपने कमरे को हमेशा बंद रखें जिससे एयर कंडीशन की कॉलिंग ज्यादा समय तक आपके कमरे में बनी रहे अगर आप एयर कंडीशनर वाले कमरे में नहीं है तो AC को बंद रखें

एसी के लिए कौन सा मोड बेस्ट है? बिजली बचाने के लिए एसी के लिए कौन सा मोड सबसे अच्छा है?

 एयर कंडीशनर में कुछ मोड दिए होते हैं जिनका इस्तेमाल  करना बहुत ही आसान और सिंपल है इन  मोड के जरिए हम कमरे में cooling और हवा में नमी को ला सकते हैं और यह मोड रूम के टेंपरेचर को बिना कम किया हवा में आई नमी को हटा देता है इसके जरिए आपके कमरे में बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल फील होता है 1.5 Ton Air conditioner को हमेशा ऑटोमेटिक मोड पर ना रखें अगर आप एयर कंडीशनर को ऑटोमेटिक मोड पर रखते हैं तो टेंपरेचर के हिसाब से वह वह बहुत ज्यादा बिजली को खर्च कर करेगा एयर कंडीशनर को हमेशा अपने हिसाब से ही रूम टेंपरेचर सेट कीजिए इससे आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा नहीं आएगा

FAQ; क्या 16 डिग्री पर एसी चलाना ठीक है?

जी नहीं 16 डिग्री पर एसी को चलाना ठीक नहीं है क्योंकि अगर आप ऐसी को 16 डिग्री टेंपरेचर पर चलते हैं तो आपका एसी खराब होने के चांसेस बहुत ज्यादा है और मेंटेनेंस भी बहुत ज्यादा होता है इसलिए आप एसी को 23 से 28 के बीच में चलाएंगे इससे आप का एसी का मेंटेनेंस बहुत कम रहेगा और बिजली का बिल भी बहुत काम आएगा

FAQ; एसी का तापमान कितना रखना चाहिए?

ऐसी को हमेशा चलने से पहले रूम का वेंटीलेशन अच्छे से कर लीजिए और ऐसी को हमेशा 24 से 28 टेंपरेचर पर चलना चाहिए इससे आपकी ऐसी की परफॉर्मेंस लॉन्ग टाइम रहता है

FAQ; 12×12 कमरे के लिए कितना टन एसी चाहिए?

अगर आप ऐसी लेने की सोच रहे हैं और आपका रूम 12×12 का है तो आपको 1.5 टन एसी ही लेना चाहिए इससे आपका रूम जल्दी ठंडा हो जाएगा और वह कट ऑफ हो जाएगा जिससे आपका बिजली का बिल काम आएगा

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment

जल्दी लें आए यह वाशिंग मशीन बीवी खुश हो जाएगी
WHOOOO इतनी सुंदर सीलिंग फैन