How to Use Fully Automatic Washing Machine ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कैसे चलाते हैं?

How to use fully automatic washing machine whirlpool

चलिए दोस्तों आज आपको हम बताएंगे ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कैसे करते हैं।  सबसे पहले हम बात कर लेते हैं। कि अगर आपने पहले कभी सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन चलाई है। तो आपको थोड़ी सी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन चलाने में दिक्कत आ सकती है। सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन के मुकाबले ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करना बहुत ही सिंपल है।

तो चलिए दोस्तों अब आपको हम बताएंगे ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन को कैसे ऑपरेट करते हैं। हमारे पास जो ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है। वह 8kg में है सबसे पहले आपको चेक कर लेना है। की वाशिंग मशीन की वाटर पाइपलाइन और पावर सॉकेट प्रॉपर तरीके सेफ्टी के साथ अपनी निर्धारित जगह पर लगे होने चाहिए। अब आपको करना क्या है। वाशिंग मशीन में जो धुलाई का टैंक है।मशीन के हिसाब से आपको कपड़े डाल देने हैं।और डिटर्जेंट बॉक्स में डिटर्जेंट डाल देना है । और इसके डोर को आराम से छोड़ देना है। यह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा डोर पर ज्यादा प्रेशर नहीं लगाना है। अन्यथा यह खराब हो सकता है इसमें कुछ चीज हैं जो आपको हम समझा देते हैं।

How to use fully automatic washing machine

How to use fully automatic washing machine whirlpool

use fully automatic washing machine सबसे पहले इसमें soil water level का बटन है।जो सेट करना होता है । इसके बाद Beeper का बटन है जिसमें साउंड आता है । की कपड़े धुल गए हैं और वाटर लेवल आता है जिसमें कपड़ों के हिसाब से आप को वाटर का लेवल रखना पड़ता है। इसमें नंबर भी दिए हुए हैं इसके बाद wash का बटन आता है। जिसमें की आपको सेट करना होता है । की आपके कपड़े कितने गंदे हैं। आपको कितना टाइम लगाना है। 1 min.2 min. उसे हिसाब से आप टाइम सेट कर सकते हैं ।

इसके बाद आता है Rinse Rinse का मतलब है धुले हुए कपड़ों में से डिटर्जेंट का पानी बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें ऑप्शन दिए हुए हैं की आपको 1 बार 2 बार कर सकते हैं अब आता है। spin इसमें होता क्या है। इसमें कुछ ऑप्शन दिए गए है। Low,Mid,High,Air, Dry जिस पर आप सेट करना चाहे। उसे तरीके से कपड़े सुख सकते हैं । इसके बाद program ऑप्शन दिया गया है इसमें आप कैसी धुलाई करना चाहते हैं। कपड़ों की उसे हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं । power बटन दिया जाता है सप्लाई ऑन या ऑफ करने के लिए इसके बाद last बटन है। इसमें start and pause इसमें आपको करना क्या होता है । जैसे की आपने मशीन स्टार्ट कर दी है। और आपको इसमें कुछ चेंज करना है ।तो आप मशीन pause करके change कर सकते हैं ।और दोबारा से restart कर सकते हैं अब मशीन की डोर को बंद कर देते हैं। अब इसमें सारी चीज रेडी है एक बार फिर से चेक कर लेते हैं।वाटर पाइप और पावर सॉकेट ठीक से लगे हुए हैं ।या नहीं इसके बाद पावर बटन दबाकर स्टार्ट कर देते हैं ।अब आपकी टॉप लोड ऑटोमेटिक मशीन चलने के लिए तैयार है।

How to use fully automatic washing machine LG 8 Kg

अगर आप एलजी की 8 KG फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं। और आज से पहले अपने सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन यूज़ की है। लेकिन आपको नहीं पता इसको चलाने का तरीका इसको यूज़ करने का तरीका तो आप निश्चिंत रहिए। हम बहुत ही आसान और सरल तरीके से आपको बताएंगे कि use fully automatic washing machine LG 8 Kg LG 8 KG  फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को कैसे यूज़ किया जाता है।

use fully automatic washing machine LG 8kg के इस्तेमाल की यह एक टॉप लोड fully ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन है। आपको पहले में यही बताना चाहूंगा कि दोस्तों मशीन को कभी भी ऊंची या नीचे जगह पर नहीं रखना चाहिए। नहीं तो वाशिंग मशीन में नुकसान हो सकता है । हमेशा फ्लैट जगह पर और सीधा रखना चाहिए जिससे की मशीन सुरक्षित रहती है। और लाइफटाइम बिना किसी रूकावट के आपके इशारे पर चलती रहती है। और पानी लगेगा  और हां एक बात और मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस मशीन में जो पानी का पाइप होता है।उसे आप परमानेंट किसी भी नलकूप से कनेक्ट कर सकते हैं। जिससे की मशीन कपड़े के अनुसार ऑटोमेटेकली पानी लेती रहेगी ।इस मशीन में काफी ऑप्शन दिए गए हैं ।soil level, beeper,water level, wash,rinse,spin, program आदि ऑप्शन है। जिनका इस्तेमाल करके आप बढ़िया तरीके से अपने कपड़ों की धुलाई कर सकते हैं ।और कपड़ों की गंदगी को दूर कर सकते हैं। तो इस तरीके से आप इस मशीन का use कर सकते हैं।

How to use fully automatic washing machine LG

अब बात करते हैं हम मशीन को चलाने की सबसे पहले हम जो भी आपके पास लॉन्ड्री है। वह वाशिंग मशीन के ड्रम में डाल दीजिए और डिटर्जेंट बॉक्स में डिटर्जेंट को डाल देते हैं । इसके बाद पावर बटन को press करते हैं इससे आपकी वाशिंग मशीन ऑन हो जाएगी इसके बाद मशीन में ऑन होने पर आपकी डिस्प्ले पर आपको फंक्शन दिखाई देंगे । अब हम स्टार्ट बटन दबा देते हैं अब मशीन ऑटोमेटिक बताएगी कि उसको कपड़ा धोने और सूखने में कितना समय ।

और पानी लगेगा और हां एक बात और मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस मशीन में जो पानी का पाइप होता है। उसे आप परमानेंट किसी भी नलकूप से कनेक्ट कर सकते हैं। जिससे की मशीन कपड़े के अनुसार ऑटोमेटेकली पानी लेती रहेगी। इस मशीन में काफी ऑप्शन दिए गए हैं soil level, beeper,water level, wash,rinse,spin, program आदि ऑप्शन है। जिनका इस्तेमाल करके आप बढ़िया तरीके से अपने कपड़ों की धुलाई कर सकते हैं।और कपड़ों की गंदगी को दूर कर सकते हैं। तो इस तरीके से आप इस मशीन का use कर सकते हैं।

 मैं उम्मीद करता हूं। की आपको ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करना आ गया होगा। धन्यवाद।

फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने की कुछ शॉर्ट टिप्स इस प्रकार हैं ।-

सबसे पहले आपको वाशिंग मशीन के plug  को स्विच बोर्ड के साथ कनेक्ट करना है और कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन के डिटर्जेंट बॉक्स में डिटर्जेंट पाउडर को अपनी जरूरत के हिसाब से डालना चाहिए। और वाशिंग मशीन से निकलने वाले पानी के पाइप को नलकूप से कनेक्ट करते हैं। जिससे वह ऑटोमेटिक पानी की खपत को अपने अंदर संचित कर लेगी। और आगे बढ़ने से पहले आपको मैं यह बता दूं। की वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते वक्त बच्चों को इससे दूर रखें। उसके बाद आपको जितने कपड़े धोने हैं। मशीन की कैपेसिटी के हिसाब से उसके अंदर आप कपड़े डाल सकते हैं। और उसके बाद स्टार्ट या pause  बटन का इस्तेमाल करके इसे चालू कर सकते हैं ।

फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने के लिए आप फुल डिटेल की जानकारी ऊपर लिखे आर्टिकल से ले सकते हैं। हमने एक-एक बात को ध्यान में रखते हुए फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन इस्तेमाल के बारे में बताया है ।जिसे पढ़कर आप फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को चलाना सीख सकते हैं। अगर कोई बात आपको समझ में नहीं आती है। तो उसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं ।अगर हमसे हो सकेगा तो हम आपके कमेंट का रिप्लाई सोल्यूशन के साथ जरूर देंगे ।

FAQ:फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कैसे काम करती है?

ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के वर्क करने की प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है। इसमें आपको करना क्या है वाशिंग मशीन की कैपेसिटी के हिसाब से आपको ड्रम के अंदर कपड़े को डाल देना है। और डिटर्जेंट बॉक्स में डिटर्जेंट को डाल देना है और अगर चाहे तो आप वाशिंग मशीन के टाइम को भी सेट कर सकते हैं। और इसके बाद वाशिंग मशीन के पाइप लाइन को नलकूप से कनेक्ट कर दें जिससे वाशिंग मशीन ऑटोमेटिक पानी को ले लेगी आ।खिर मैं आपको वाशिंग मशीन के स्टार्ट बटन को दबा देना है। इन सब कार्यों के बाद वाशिंग मशीन ऑटोमेटेकली आपके कपड़ो को अच्छी तरह से धो और सुख भी देगी । और वैसे तो ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के अलग-अलग मॉडल के हिसाब से चलाना निर्भर  करता है।

FAQ:क्या फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़े सुखाती है?

सबसे पहले फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन कपड़ों को अच्छी तरीके से धो डालती है। उसके बाद यह फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़ों को धोने का कार्य समाप्त करने के बाद वाशिंग मशीन के  बिना किसी बटन को दबाए यह खुद ब खुद कपड़ों को सुखाने का कार्य शुरू कर देती है। फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के ड्रम के अंदर pre-programmed cycle लगा होता है। जो कपड़ो को पहले बहुत ही बढ़िया तरह से wash करता है। उसके बाद कपड़ों को सुखाने के कार्य में लग जाता है। तो कुछ इस तरह से फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़े धोने से लेकर कपड़ों को सूखने तक के कार्य को अंजाम देती है। तो आप इस बात से बिल्कुल निश्चित रहिए की फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़े सुखा भी सकती है। तो इस प्रकार अगर आप फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को लेने की सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए एक अच्छी सोच है। 

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment