Samsung vs LG Refrigerator India कौन सा रहेगा सबसे बेहतर

Samsung Vs LG Refrigerator, जैसा कि आप सभी जानते हैं।  धीरे-धीरे गर्मियों का मौसम आने वाला है। और ऐसे में आपको आपको मार्केट जाकर तलाश करना पड़ सकता है। ऐसे में मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपना प्रोडक्ट को अच्छे से अच्छा फीचर देते हुए।  अपनी तरफ अट्रैक्ट करती हैं। अगर आप रेफ्रिजरेटर लेने मार्केट जाते हैं।  तब आपको बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन रहती है।  की Samsung Vs LG Refrigerator फ्रिज में कौन सा सबसे अच्छा रेफ्रिजरेटर है।

एक्चुअली में होता क्या है।  जब आप रेफ्रिजरेटर लेने के लिए मार्केट में पहुंचते हैं।  तो आप काफी सोच – विचार करते रहते हैं । कि कौन सी कंपनी का रेफ्रिजरेटर लिया जाए और इस सोच विचार के चक्कर में वह अपना काफी कीमती समय मार्केट में घूमते – घूमते बर्बाद कर देते हैं। और अपना पसंदीदा रेफ्रिजरेटर नहीं चुन पाते इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं।  एलजी कंपनी Best LG Refrigerator के बेस्ट रेफ्रिजरेटर और सैमसंग कंपनी के  Samsung Refrigerator जो आपके बजट के हिसाब से एक ब्रांड रेफ्रिजरेटर है। इसलिए देर किस बात की आज ही अपने घर ले आये । 

भारत का No. 1 फ्रिज कौन सा है?

वैसे तो सभी कंपनियों के रेफ्रिजरेटर बढ़िया होते हैं । और अगर बात आती है। भारत का नंबर वन फ्रिज कौन सा है ।  तो यह आपकी जरूरत  और आपके बजट के हिसाब पर निर्भर करता है। कि आप कौन सा रेफ्रिजरेटर खरीद रहे हैं।  अगर बात करी जाए  Samsung Vs LG Refrigerator India की तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे।  सैमसंग कंपनी के यह फ्रिज आपकी बजट के हिसाब से थोड़ा हाई हो सकते हैं। लेकिन एलजी कंपनी के रेफ्रिजरेटर आपके बजट में और आपकी फैमिली के हिसाब से एकदम जबरदस्त है।

Samsung vs LG Refrigerator India कौन सा फ्रीज सबसे अच्छा है?

अगर आप LG Refrigerator या Samsung Refrigerator मैं कोई एक कंपनी का रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हैं। और आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा।  कि सैमसंग या एलजी कौन सा फ्रीज सबसे अच्छा है।  तो मैं आपको बताना चाहता हूं । कि LG और सैमसंग दोनों ही  भारत में नंबर वन पोजिशन बनाई हुई है ऐसे में अगर आपको दोनों कंपनियों में से किसी एक कंपनी का रेफ्रिजरेटर खरीदना चाहते हो।  तो मैं आपको रेकमेंट करूंगा कि आप सैमसंग रेफ्रिजरेटर लेने की कोशिश करें । इसमें आपका थोड़ा सा high बजट होना चाहिए । क्योंकि Lg Refrigerator  के मुकाबले Samsung Refrigerator थोड़ा हाई रेंज रहता है। अगर आपका बजट थोड़ा कम है । तो आप LG Refrigerator  में जा सकते हैं । दोनों ही फ्रिज इंडिया में नंबर वन पोजीशन पर आते हैं। 

Samsung vs LG Refrigerator India


कम बिजली खर्च करने वाला फ्रिज कौन सा है? Samsung vs LG Refrigerator

अगर आप सोच रहे हैं । कि हम फ्रिज का ठंडा ठंडा पानी भी पिए और बिजली का बिल भी बहुत काम आए।  तो ऐसे में आपको इनवर्टर टेक्नोलॉजी रेफ्रिजरेटर लेना चाहिए । सबसे अच्छा कम बिजली खर्च करने वाला फ्रिज इनवर्टर टेक्नोलॉजी बाला होता है । इनवर्टर टेक्नोलॉजी रेफ्रिजरेटर में आपको बिजली का बिल बहुत ही मुनासिब आता है । इसी के चलते अगर आपके घर में अगर नॉर्मल रेफ्रिजरेटर है । तब आपका बिल बहुत ही ज्यादा आने के चांस रहते हैं।  इसमें होता क्या है की जो रेफ्रिजरेटर में कंप्रेसर लगा होता है । वह हाई पावर कंज्यूम करता है।  इसी वजह से वह पायर ज्यादा लेने के कारण बिजली ज्यादा खपत करता है । लेकिन अगर इनवर्टर टेक्नोलॉजी रेफ्रिजरेटर की बात करें । तो इसमें वेरिएबल स्पीड का कंप्रेसर लगा होने के कारण बिजली का बिल बहुत ही मुनाफिक आता है। 

सैमसंग फ्रिज कितने समय तक चलता है?

वैसे तो सैमसंग कंपनी अपने फ्रिज को काफी लंबे समय तक चलने के हिसाब से बनाती है । और अगर बात आती है की सैमसंग फ्रिज कितने समय तक चलने की क्षमता रखता है।  तो यह आपके फ्रिज को अच्छे रख-रखाव के ऊपर डिपेंड करता है । कि आप अपने फ्रिज को कितने बढ़िया तरीके से मेंटेन करते हैं मेरा कहना यही है।  कि आपको हमेशा अपने फ्रिज को एकदम फ्लैट जगह पर रखना चाहिए।  और  पानी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए, फ्रिज के डोर को अपनी जरूरत के हिसाब से खोलें ज्यादा लंबे समय तक खुला ना रहने दे।  समय-समय पर  फ्रिज की सफाई  करते रहें । अगर आप ऐसा नहीं करते हैं।  तो आपका फ्रिज 2-3 साल तक ही चल पाता है । अगर आप सैमसंग कंपनी के हिसाब से फ्रिज की अच्छी मेंटेनेंस रखते है । तो फ्रिज 10 से 12 साल तक बिना किसी रुकावट के चलता रहता है। 

Samsung vs LG Refrigerator India

कितने स्टार का फ्रिज लेना चाहिए?

 अगर दोस्तों आप भी कंफ्यूज रहते हैं । इस बात को लेकर की आपको  कितने स्टार का रेफ्रिजरेटर लेना चाहिए । तो  आपके इस कंफ्यूजन को  में दूर करूंगा पहले मैं आपको यह बता दूं । कि अगर आप जितने कम स्टार का रेफ्रिजरेटर खरीदने हैं वह आपकी उतनी ही बिजली के खर्चे को बढ़ा देता है।  इसलिए हमेशा मेरा यही कहना रहता है । कि आप 3 स्टार से लेकर 5 स्टार तक के रेफ्रिजरेटर को ही अपने घर लाए।  जो आपकी बिजली की खपत को कम कर देते हैं । जिससे आप इन्हें लॉन्ग टाइम तक चला सकते हैं । और आप अधिक से अधिक जितने स्टार का रेफ्रिजरेटर खरीदने हैं।  उसे हिसाब से आपकी बिजली का खर्चा कम हो जाता है । 

कौन सा फ्रिज ज्यादा बिजली लेता है?

आपको मैं बता दूं  2024 में टेक्नोलॉजी को देखते हुए।  जो नॉर्मल रेफ्रिजरेटर होते हैं।  वह आपके बिजली की सबसे ज्यादा खपत करते हैं।  अगर आपके घर इनवर्टर टेक्नोलॉजी रेफ्रिजरेटर है।  तो वह लाइट की खपत कम करते हैं। 

कोई भी फ्रिज ऐसा नहीं है।  जो कम या ज्यादा बिजली लेता हो । यह आपके फ्रिज को चलाने के ऊपर डिपेंड करता है । उदाहरण के लिए हम ले लेते हैं । कि अगर आपके पास 200 लीटर का फ्रिज है । और आप उसे इस्तेमाल में ले रहे हैं । उसकी कैपेसिटी 200 लीटर की है।  और आप इसमें उसकी कैपेसिटी के हिसाब से ज्यादा सामान भर देते हैं।  जिससे कि उसकी कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है । गैस ज्यादा प्रोवाइड करनी पड़ती है । और कूलिंग ज्यादा करनी पड़ती है जिससे लाइट का बिल ज्यादा आता है । कभी भी अपने फ्रिज को बार-बार चालू या बंद ना करें । बार-बार चालू या बंद करने से इसके कंप्रेसर पर बहुत लोड पड़ता है । रेफ्रिजरेटर के टेंपरेचर को नॉर्मल मोड पर रखें । इस बार-बार कम या ज्यादा ना करें । इन सब बातों का ध्यान रखते हुए आपका फ्रिज ज्यादा बिजली नहीं खाएगा । 

क्या फ्रिज को 24 घंटे चालू रखना चाहिए?

आजकल अधिकतर घरों में फ्रिज तो देखने को मिल जाता है।  लेकिन क्या आपको पता है । कि फ्रिज को  24 घंटे तक लगातार चलने से वाकई कोई नुकसान हो सकता है । अगर नहीं पता है।  तो हम आपको अपने द्वारा बताएंगे। 

दोस्तों होता क्या है । दूध, दही, सब्जी,आदि चीज ज्यादा समय तक चलें और खराब ना हो इसलिए हम फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं।  कंपनियां आपको कभी यह नहीं बताती हैं । कि आपको फ्रिज को कितने समय तक चलना चाहिए । या कब बंद करना चाहिए।  अगर आप फ्रिज को बीच में एक-दो घंट बंद कर देते हैं।  तो इससे फ्रिज की कूलिंग पर भी असर पड़ता है । और उसके अंदर रख खाना खराब भी हो सकता है।  और आप यह सोचते हैं कि ऐसा करने से आपके फ्रिज द्वारा ली गई बिजली का खर्चा कम हो सकता है । तो ऐसा बिल्कुल कुछ नहीं है फ्रिज के अंदर एक ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी लगा होता है । जो कूलिंग करने के बाद ऑटोमेटिक बंद हो जाता है । और कूलिंग खत्म होने पर ऑटोमेटिक रीस्टार्ट हो जाता है । अगर आप काफी लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं।  तो अपने फ्रिज  के अंदर रखे खाने को फ्रिज के अंदर से निकाल दें । और उसके बाद फ्रिज को बंद करें अन्यथा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं।  और फ्रिज को ऑफ कर देते हैं।  तो इससे आपके फ्रिज  बहुत ज्यादा बदबू आने लगेगी।  इसलिए दोस्तों मैं तो हमेशा यही कहूंगा कि आप अपने फ्रिज को 24 घंटे चालू रखें। 

क्या रात में फ्रिज बंद कर देना चाहिए?

रात हो या दिन फ्रिज को कभी बंद नहीं करना चाहिए।  वह बात अलग है अगर आप कभी लंबे समय तक घर से बाहर जा रहे हैं । तो ऐसी कंडीशन में आप फ्रिज को ऑफ कर सकते हैं।  लेकिन ऐसा करने से भी आपके फ्रिज  के कंप्रेसर पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है । क्योंकि फ्रिज के अंदर यह ऑटोमेटिक सिस्टम होता है । कि अगर आपके फ्रिज में कूलिंगआ चुकी है तो आपका फ्रिज ऑटोमेटेकली बंद हो जाता है ।  हमेशा फ्रिज को रेगुलरली चले ही रहना देना चाहिए । इससे फ्रिज के अंदर कूलिंग भी बनी रहेगी । और साथ ही फ्रिज को भी कोई नुकसान नहीं होगा । 

फ्रिज में 5 स्टार का क्या मतलब होता है?

2010 मैं गवर्नमेंट सरकार ने यह कंपलसरी कर दिया था।  कि जो भी रेफ्रिजरेटर बनाए जाएंगे उन पर स्टार  रेटिंग का होना बहुत जरूरी है।  गवर्नमेंट सरकार ने ऐसा दावा किया था।  कि जब तक आप अपने उपकरण पर स्टार रेटिंग नहीं देते हैं । तो उसे आप बेच नहीं सकते गवर्नमेंट सरकार ने 1 MARCH 2002  को BEE(BUREAU ENERGY EFFICIANCY) संगठन लागू किया।  इस संगठन का कार्य है हर इंडस्ट्री को गाइडलाइन देना की किस बेस पर किसी उपकरण को रेटिंग दी जाए । यह रेटिंग EER ( ENERGY EFFICIANCY RATIO ) के हिसाब से दी जाती है।  भारत में इसे ISEER (INDIAN SEASONAL ENERGY EFFICIANCY RATIO) कहा जाता है।  इसलिए  गवर्नमेंट सरकार के नियम के अनुसार इन स्टार रेटिंग को  बढ़ावा दिया गया। 

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment