Ceiling Fan Cleaning Tips सीलिंग फैन की गंदगी बनती है मुसीबत,

Ceiling Fan Cleaning घर में कुछ ऐसे समान होते हैं।  जिसका इस्तेमाल हम अपने रोजाना की दिनचर्या में करते हैं। जैसे कि आपका फ्रिज. वाशिंग मशीन, और खासकर की सीलिंग फैन जो गर्मियों के दिनों में रात और दिन के दोनों ही समय में इस्तेमाल में लिए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करने के साथ-साथ नियमित समय पर उनकी साफ-सफाई होते रहना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि एक अच्छा रखरखाव और साफ – सफाई ही घर के इन सामानों को सुरक्षित बनाए रखते हैं। अगर बात एक सीलिंग फैन की साफ करने की होती है। तो यह छत के ज्यादा ऊंचाई पर लगे होने की वजह से अक्सर लोग इन्हें साफ करना इग्नोर कर देते हैं।

तो हम आपको बताएंगे सीलिंग फैन की सफाई के बारे में और इसकी के साथ बताएंगे। अगर वह ऊंचाई पर लगे हैं । तो आप किस तरीके से सीलिंग फैन की सफाई कर सकते हैं ।तो हमने कुछ नीचे अपने इस आर्टिकल में सीलिंग फैन की सफाई के बारे में बताया है। जिस पर नजर डालना ना भूले । क्योंकि इस आर्टिकल में सीलिंग फैन की सफाई के लिए ऐसी टिप्स के बारे में बताया गया है। जिससे आप जिसके जरिए आप सीलिंग फैन को बहुत ही आसानी से साफ कर सकते हैं। अक्सर होता क्या है।  जब हम अपने घरों में पंखों का इस्तेमाल करते हैं । तो ऐसी स्थिति में पंखे के चलने के साथ-साथ हवा में उड़ रहे  कुछ धूल के कण हमारे पंखे से आकर चिपक जाते हैं । इन थोड़े-थोड़े धूल के कण के इकट्ठा होने के कारण पंखे पर काफी मात्रा में मिट्टी इकट्ठा हो जाती है। 

जिससे पंखे की चलने की स्पीड भी काफी धीमी हो जाती है।  और साथ ही में पंखा फ्रेश हवा नहीं फेक पाता है। पंखा चलने पर थोड़े – ज्यादा और न चलने पर थोड़े कम मात्रा में धूल के कण  इकट्ठे हो ही जाते हैं । इसलिए हमने नीचे कुछ टिप्स तैयार की है। जिसकी मदद से आप पंखों पर जमी मिटटी को बहुत ही बढ़िया तरीके साफ कर सकते है। और अगर आपने इन टिप्स को अपना लिया तो आप एक सीलिंग फैन के द्वारा फ्रेश हवा का आनंद ले सकते हैं ।

Ceiling Fan Cleaning गांव हो या शहर आजकल सीलिंग फैन तो हमें सभी जगह देखने को मिल जाते हैं। लेकिन हमेशा हमें एक  दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है। और वह है सीलिंग फैन में आए डस्ट पार्टिकल जो हमारे फैन में चिपक जाते हैं। जिसे देखते हुए हमारे घर में एक मुसीबत खड़ी हो जाती है। आमतौर पर सीलिंग फैन में डस्ट पार्टिकल जब चिपक जाते हैं जब अगर आपका मकान या घर खुला हुआ बना हुआ है। और अगर वहां पर अपने सीलिंग फैन को लगा रखा है तो यह सीलिंग फैन चलते समय ज्यादा मात्रा में धूल को कानों को अपनी ओर खींच लेते हैं। और अब अगर आपने एक बंद रूम  में अपने सीलिंग फैन को लगा रखा है। तो यह धूल के कण सीलिंग फैन पर कुछ कम मात्रा में चिपके हुए दिखाई देते हैं तो आप एक सीलिंग फैन को किस तरह से साफ कर सकते हैं। उसके लिए हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। । जिसकी मदद से आप अपने Ceiling Fan Cleaning की सफाई आसानी से कर सकते हैं। बिना समय गवाए तो चलिए शुरू करते हैं। की कौन-कौन सी वह टिप्स है जो आपके सीलिंग फैन को एकदम चमकदार बना देगी।

Ceiling Fan Cleaning सीलिंग फैन की सफाई कैसे करें

Ceiling Fan Cleaning Tips; सबसे पहले आप पंखे को बंद करें। फिर उसके बाद उसके बिजली कनेक्शन को हटा दे । अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको करंट भी लग सकता है। जो आपके लिए काफी घातक साबित हो सकता है। अगर आपने अपने सीलिंग फैन के बिजली के कनेक्शन को हटा दिया है तो आप अगला कम यह करें की अगर आपका सीलिंग फैन काफी ऊंचाई पर है। तो आप सीडी  का सहारा ले सकते हैं। नहीं तो आप अपने सीलिंग फैन को नीचे उतार कर बिना किसी डर के अच्छे ढंग से साफ कर सकते हैं । अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन रहेगा। अगर आपने अब सीलिंग फैन  नीचे उतार लिया है।  तो उसके सभी पंख  को और बाकी पार्ट को अलग-अलग कर ले । Ceiling Fan Cleaning करने के लिए सॉफ्ट कपड़े या ब्रश का उपयोग करें ।

अगर आपने अपने सीलिंग फैन के बिजली के कनेक्शन को हटा दिया है। तो आप अगला कम यह करें की सीलिंग फैन को साफ करने के लिए आप सबसे पहले इसमें सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। जिससे मोटे-मोटे धूल के कण या मिट्टी  अच्छे तरीके से साफ हो जाएगी । क्योंकि अगर आप पहले ही गीले कपड़े से इसकी पंखुड़ियां को साफ करते हैं। तो सीलिंग फैन की पंखुड़ी ठीक तरीके साफ नहीं हो पाती हैं।

इसके बाद Ceiling Fan Fको डस्ट रिमूवर और आप गर्म पानी करके सर्फ एक्सेल सर्फ के साथ भी क्लीन कर सकते हैं।अगर आपने गर्म पानी कर लिया है। तो उसमें अपने हिसाब से सर्फ को कुछ मात्रा में डालें फिर इसमें एक सूखे कपड़े को लेकर उसे उसे पानी में भिगोकर सीलिंग फैन की पंखुड़ियां पर बार-बार घूमे। इससे आपका सीलिंग फैनअच्छे तरीके से साफ हो जाएगा। उसके बाद पंखे को पूरी तरीके से सूखने दे । उसके बाद आप पंखे को उसकी निर्धारित जगह पर लगा सकते हैं । और  फिर चालू कर सकते हैं । डस्ट पार्टिकल हटने के बाद अब आपका पंखा बहुत तेजी से चलता है और एकदम फ्रेश हवा देता है ।अब आपका पंखा बिल्कुल नया जैसा हो जाता है।

Fan Cleaning Tips

ceiling fan cleaning services

काफी सारी ऐसी चीज हैं। जिसकी मदद से आप सीलिंग फैन को services साफ कर सकते हैं ।

जैसे की –

  • पुरानी टीशर्ट – अगर आपके घर में कोई भी पुराने टी-शर्ट है तो इसकी मदद से आप सीलिंग फैन मे जमी  मिट्टी को साफ कर सकते हैं
  • कुछ पुराने मोजे,तकियो  के कवर – आपके पास अगर फटे पुराने तकियो  के कवर या मोजे है तो इन्हे आप सीलिंग फैन के पंखो के बीच में फसाकर बहुत अच्छे तरीके से फैन की सफाई कर सकते है
  • बैकिंग पाउडर – बैकिंग पाउडर और सोडा की कुछ मात्रा को पानी में मिलाकर भी सीलिंग फैन की सफाई करी जा सकती है और चिकनाई के लिए इसमें आप निम्बू का इस्तमाल भी कर सकते है
  • गर्म पानी या डिटर्जेंट पाउडर के मिश्रण को आपस में मिलाकर आप सीलिंग फैन की सफाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं ध्यान रखें की पानी ज्यादा गर्म मात्रा में ना हो पानी को नॉर्मल ही गर्म करें अगर आप ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद सीलिंग फैन पर किसी कपड़े को पानी में भिगोकर मारते हैं तो उसे सीलिंग फैन की पंखुड़ी के रंग उड़ सकते हैं

इन सभी चीजों की मदद से आप अपने रूम में लगे । सीलिंग फैन की सफाई आसानी से कर सकते हैं । 

ceiling fan cleaning brush

Ceiling Fan Cleaning इस ब्रश की मदद से आप ऊंचे स्थानों पर लगे पंखों की सफाई बहुत आसानी से कर सकते हैं। यह ब्रश स्टेनलेस स्टील से बने 100 इंच लंबे पंखे की सफाई करने वाले डस्टर पोल के साथ बनाया गया है, जिसकी मदद से ऊंचे स्थान तक पहुंचने में आसानी रहती है।इस क्लीनिंग ब्रश को धोना बहुत ही आसान है। इस ब्रस  की टेलीस्कोपिक छड़ी को इसके सिर से  अलग कर दें। इस ब्रश के अंदर आये डस्ट पार्टिकल को आप गर्म  या कम गर्म पानी की मदद से अपने हाथ से धोकर बाहर निकाल सकते हैं। फिर स्पाइडर वेब क्लीनर स्टिक को एक हवादार जगह पर या धूप में सूखने के लिए रख दें।

घरों में लगे सीलिंग फैन की सफाई करने के लिए यह क्लीनिंग ब्रश एकदम बढ़िया उपकरण है।यह क्लीनिंग ब्रश एक लंबी छड़ के साथ आते हैं।आप को ऊंचे स्थानों पर पहुंचने में आपकी मदद करते हैं। इस क्लीनिंग ब्रश को झाड़ू की छड़ी भी  कहा जाता है । उपयोग में न होने पर आप इस क्लीनिंग ब्रूस को फोल्ड करके भी रख सकते है और यह उपकरण आपके लिए बाकि घरेलू कार्यों की सफाई करने में हेल्पफुल हो सकता है। ceiling fan cleaning brush price

FAQ: पंखा धीरे धीरे चलने का क्या कारण है?

अगर आपका पंखा धीरे-धीरे चलने लगता है। तो इसका कारण हो सकता है आपके सीलिंग फैन के अंदर लगा हुआ कैपेसिटर खराब हो चुका है।या खराब होने की स्थिति में आ गया है जिससे सीलिंग फैन के अंदर लगे हुए कैपेसिटर के खराब होने की वजह से पंखा बहुत कम स्पीड में चलने लगता है। अगर दोस्तों आप सीलिंग फैन के अंदर एक अच्छे कंपनी का नए कैपेसिटर को लगा लेते हैं। तो आप देख पाएंगे की आपका सीलिंग फैन नए पंखे की तरह तेज हवा फेंकने लगता है। तो यह कारण हो सकता है । आपका पंखा धीरे-धीरे चलने लगता है ।

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment