क्या आप भी Haier inverter ac का यूज़ करते हैं। और आपके Haier inverter ac error code को पहचान ने में दिक्कत होती है। और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर गर्मी का सीजन होने के करण कस्टमर को जल्दी होती है। ऐसे में अगर आपको एरर कोड के बारे में जानकारी नहीं है। तब उसको रिपेयर करने में या कराने में में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है । और आपको किसी को फोन करना होता है या किसी से जानकारी लेनी होती है। इतने में बहुत ज्यादा टाइम चला जाता है और प्रॉपर जानकारी भी नहीं मिल पाती है।
इसीलिए इस पोस्ट में आपको हमने Haier inverter ac error code list दी हुई है । आपको Haier inverter ac के सभी error code इस list में सोल्यूशन के साथ मिल जाएंगे जैसे E7 F1 E9 E6 F28 F6 आदि एरर कोड की समस्या Haier inverter ac मैं देखने को मिल जाती है। और बाकी इनवर्टर एयर कंडीशनर में भी आपको अलग-अलग तरह के एरर कोड की समस्या का सामना करना पड़ता है। तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर में हमारी लिस्ट में दिए हुए किसी एरर कोड को देखने को मिलता है।
तो आप हमारी इस लिस्टके जरिए चेक कर सकते हैं। कि आपकी इनवर्टर एयर कंडीशन में कौन सा एरर कोड आया हुआ है। और उसका मतलब क्या है आजकल इनवर्टर एयर कंडीशनर में एरर कोड आना एक आम बात बन गई है। तो इस प्रकार आपको इनवर्टर एयर कंडीशन के अंदर आए हुए एरर कोड को फाइंड करना भी ज्यादा बड़ी मुश्किल बात नहीं है। कभी-कभी यह एरर कोड इनवर्टर एयर कंडीशनर के अंदर कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण आ जाते हैं। हर एरर कोड का अपना एक अलग मतलब होता है। जिसे हमारी लिस्ट को देखकर आप पहचान सकते हैं यह किस चीज का एरर कोड आया हुआ है।
Table of Contents
Haier inverter ac display error Code
आपके Haier Split AC Error Code डिस्पले पर एरर आउटडोर एरर कोड से अलग होता है। इसमें आपको आउटडोर में Error Code आने के 5 से 7 मिनट के बाद डिस्प्ले पर Error Code दिखाई देने को मिलता है। जब भी आप Haier Split AC को रिपेयर करने जा रहे हो। तो आपको ध्यान रखना है कि डिस्प्ले पर Error Code आने का इंतजार करना है उसके बाद ही आपको डिसाइड करना है। कि आउटडोर में प्रॉब्लम है या इंडोर में प्रॉब्लम है क्योंकि नीचे दी गई Haier inverter ac error code list में आपको बताया गया है इंदौर से Error Code आ रहा है या आउटडोर से Error Code आ रहा है।
Haier Inverter AC Error Code Outdoor Light Flash Times
outdoor light flash LED 1 Flash Times
आपको यह प्रॉब्लम होती होगी कि आप Haier के Outdoor PCB कंट्रोल कार्ड में लाइट फ्लैश को कैसे पहचाने कि वह क्या Error Code दे रही है। आपको बता दूं जब भी आप Haier inverter AC को रिपेयर करने जाते हो तो आपको सबसे पहले ध्यान पूर्व कएयर कंडीशनर को ऑफ करना है। फिर आपको आउटडोर का टॉप कबर खोलना है। उसके बाद आपको कंट्रोल कार्ड देखने को और उस कंट्रोल कार्ड पर एक और कबर मिलेगा जिसको आपको हटाना है। तब आप देखेंगे कि आपको कंट्रोल कार्ड का पीछे का हिस्सा नजर आएगा।
अब आपको ध्यानपूर्वक एसी को ऑन करना है। एसी ऑन होने के बाद आपको नजर आएगी रेड कलर की दो लाइट आपको थोड़ा इंतजार करना है। एरर कोड आने का ध्यान रहे जो भी एरर कोड आएगा उसमें थोड़ा टाइम लगेगा आपको सबर से कम देना होगा क्योंकि जो भी आउटडोर में Error Code आएगा तब ही आपकी लाइट फ्लैश करेगी।
अब आपको जो भी लाइट फ्लैश हो रही होगी उसको आपके अकाउंट करना है। जो भी आपने अकाउंट किया है। उसी के हिसाब से Haier inverter ac error code list लिस्ट में चेक कीजिए कि आपकी आउटडोर की लाइट कितनी बार फ्लैश कर रही है। और एरर कोड पहचान लीजिएऔर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकल आएगा।
Haier inverter ac error code Description
Description
जो भी Error कोड आपका डिस्प्ले पर या आउटडोर पर लाइट फ्लैशिंग के दौरान होता है। वह Error Code Description सॉल्यूशन के साथ दिखाई देगा इसमें आपको एरर कोड आने पर सॉल्यूशन देख सकते हैं। कि इस एरर कोड का क्या सॉल्यूशन है क्या मतलब है और उसके हिसाब से आप एरर को रिपेयर कर सकते हो।
Haier Split AC Error Code E7
haier split ac error code E7 एरर कोड डिस्प्ले पर दिखाई दे रहा है। Haier कंपनी के मुताबिक E7 एरर कोड का मतलब है कम्युनिकेशन एरर यानी Indoor और Outdoor के अंदर कम्युनिकेशन नहीं हो रहा है। कभी-कभी होता क्या है indoor or outdoor की wire सही नहीं होने के कारण E7 error code की दिक्कतें आ जाती है। आपके आउटडोर की PCB कंट्रोल कार्ड के खराब होने से E7 का एरर कोड आता है।
Haier inverter ac error code F1
Haier Split AC Error Code E6
अगर दोस्तों आपका haier इनवर्टर एयर कंडीशनर में E6 का एरर कोड दिख रहा है। तो आपको समझ लेना चाहिए इसमें इंदौर और आउटडोर यूनिट की वायरिंग मैं खराबी आ गई है। जिसकी वजह से यह E6 का एरर कोड दिखा रहा है क्योंकि कभी-कभी होता क्या है इंदौर और आउटडोर यूनिट के कनेक्शन के कुछ तार टूट जाते हैं जिसकी वजह से यह एरर कोड इनवर्टर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर शो करने लगता है। इस एरर कोड को ठीक करने के लिए आप मल्टीमीटर से चेक कर सकते हैं की सही में इनवर्टर एयर कंडीशनर के आउटडोर और इनडोर यूनिट वायरिंग कनेक्शन में कुछ खराबी आई है या नहीं ।
haier split system fault codes
display error | Description | outdoor light flash LED 1 Flash Times |
F12 | Outdoor EEPROM error | 1 |
F1 | The Protection of IPM | 2 |
F22 | Overcurrent Protection of AC electricity | 3 |
F3 | Communication fault between the IPM and CBD | 4 |
F20 | Over pressure or Overheat protection for the Compressor | 5 |
F19 | Power Voltage is too high or low over protection for exhaust temperature | 6 |
F27 | Compressor blocked | 7 |
F4 | Overheat protection for Discharge temperature | 8 |
F8 | Overpressure or Overheating protection for the Compressor | 9 |
F21 | Fast removing temperature sensor failure | 10 |
F7 | Suction temperature sensor failure | 11 |
F6 | Ambient temperature sensor failure | 12 |
F25 | Exhaust temperature sensor failure | 13 |
F30 | Suction temp. of compressor is too high | 14 |
E7 | Suction temp. of a compressor is too high | 15 |
F13 | Less gas charge | 16 |
F14 | 4-way valve fault | 17 |
F11 | Deviate from the normal for the Compressor | 18 |
F28 | The loop of the station detects error | 19 |
F2 | Communication faults between indoor and outdoor units | 24 |
F23 | Over-current of the compressor | 25 |
Indore error code list
E1 | Room Temperature sensor failure |
E2 | Heat exchange sensor failure |
E4 | Indoor EEPROM error |
E14 | Indoor fan motor malfunction |
Haier inverter AC error code F12
जब आपकी हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर में एरर कोड F12 आता है। तो इसका मतलब आउटडोर EEPROM एरर से होता है। जिसमें EEPROM IC के लगा हुआ होता है जिसके खराब होने पर यह F12 एरर कोड आने लगता है। तो इस कंडीशन में आपको अपने एयर कंडीशनर को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए। और दोबारा से रीस्टार्ट करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर किसी वजह से यह रीस्टार्ट नहीं होता है तो आपको उसकी पीसीबी रिपेयर करा लेनी चाहिए।
Haier inverter AC error code F1
F1 एरर कोड आने की वजह से आउटडोर के IPM मैं कोई खराबी होने के कारण शो होने लगता है। और इसमें आउटडोर की LED लाइट 2 टाइम्स ब्लिंकिंग भी होती है इस एरर कोड को सॉल्व करने के लिए आपको आउटडोर के IPM में आई खराबी को ठीक करने के लिए सर्विस कराने की जरूरत है। जिससे यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। और इसी के साथ हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर में F1 एरर कोड के आने का मतलब है। इंडोर यूनिट pcb और आउटडोर यूनिट pcb आपस में कम्युनिकेशन नहीं कर पा रहे है। या हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर में कंप्रेसर खराब हो गया है,या कंप्रेसर गर्म हो गया है तो भी यह F1 एरर कोड की दिक्क़त आ जाती है। या कंडेंसर गंदा होने की वजह से,वायरिंग कनेक्शन को चेक करें। क्योंकि अगर कहीं से वायरिंग कनेक्शन कट जाता है। तो यह F1 एरर कोड की प्रॉब्लम होने लगती है। तो इसलिए आपको एक बार वायरिंग कनेक्शन को चेक कर लेना है। कि वह प्रॉपर तरीके से ठीक है या नहीं जिससे आपकी F1 एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Haier inverter AC error code F22
Haier inverter AC error code F3
यदि आपके हायर इनवर्टर एयर कंडीशन में F3 का एरर कोड शो होता है। तो यह आउटडोर के कम्युनिकेशन फाल्ट या IPM और CBD की किसी खराबी की वजह से आता है। तो इसमें आपको इसकी पीसीबी को रिपेयर कर लेना चाहिए या चेंज कर देना चाहिए जिससे यह एरर कोड सॉल्व हो जाएगा। और इसके साथ ही यह F3 एरर कोड आने पर 4 टाइम्स लाइट ब्लिंकिंग करने लगता है।
Haier inverter AC error code F20
जब आपके हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर पर F20 का एरर कोड आता है। तो यह कंप्रेसर के ओवर प्रेशर और ओवर हीट होने के कारण आता है।
Haier inverter AC error code F19
F19 एरर कोड आने का कारण है कि पावर वोल्टेज बहुत अधिक या कम है। जिस वजह से एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर यह एरर कोड होने लगा है।
Haier inverter AC error code F27
Haier इनवर्टर एयर कंडीशनर पर जब F27 का एरर कोड दिखाई देता है। तो इसमें आपको चेक कर लेना है कि आउटडोर का कंप्रेसर कहीं खराब तो नहीं हो गया है। क्योंकि यह एरर कोड तभी आता है जब आउटडोर के कंप्रेसर में किसी चीज़ में कोई कमी आने लगती है या कंप्रेसर ब्लॉक हो जाता है। तब इस स्थिति में F27 का एरर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर शो होने लगता है।
Haier inverter AC error code F4
यदि आपके एयर कंडीशन में F4 एरर कोड दिख रहा है तो यह Overheat protection for discharge temperature के कारण आता है।
Error code F8 Haier inverter AC
F8 एरर कोड आने के कारण 9 टाइम्स LED लाइट ब्लिंकिंग करती है। (Overpressure or Overheating protection for the Compressor) जिसमें आपको आउटडोर यूनिट के कंप्रेसर को चेक कर लेना चाहिए कि वह प्रॉपर तरीके से वर्क कर रहा है या नहीं।
Error code F21 Haier inverter AC
हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर जब F21 का एरर कोड शो होने लगता है। तो इसकी वजह है कि आउटडोर की जो पीसीबी है उसका फास्ट रिमूविंग सेंसर फाल्ट हो चुका है। या शॉर्ट सर्किट हो चुका है या कनेक्टर लूज हो गया है यह वायरिंग कट हो चुका है तो इसे आपको चेक कर लेना है जिससे यह एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।
Error code F7 Haier inverter AC
F7 एरर कोड के आने पर आउटडोर यूनिट की सक्शन टेंपरेचर सेंसर के खराब होने के कारण आता है। इसमें आपको इसके सेंसर को चेंज कर देना चाहिए जिससे यह एरर कोड की समस्या खत्म हो जाएगी।
Error code F6 Haier inverter AC
अगर आपके एयर कंडीशनर में F6 एरर कोड की प्रॉब्लम आती है। तो यह एंबिएंट टेंपरेचर सेंसर के फौल्टी होने की वजह से आती है। जिसमें आपको सेंसर की वायरिंग को ठीक प्रकार से चेक कर लेना है। कि कहीं यह चूहे ने तो नहीं काट दी है अगर ऐसा होता है तो इसकी वायरिंग को ठीक प्रकार से जोड़ लेना चाहिए जिससे यह एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।
Error code F25 Haier inverter AC
यदि आपके हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर में F25 एरर कोड डिस्प्ले पर दिखाई देता है। तो यह आउटडोर यूनिट के एक्स्हौस्त टेंपरेचर सेंसर में दिक्कत आने की वजह से आता है। इसमें आपको सेंसर की वायरिंग को चेक कर लेना है कि यह कहीं से जल तो नहीं गई है या इसमें कोई कट तो नहीं हो गया है। अगर इसका सेंसर चलने की स्थिति में नहीं है तो उसे चेंज कर देना चाहिए जिससे यह एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।
Error code F30 Haier inverter AC
F30 एरर कोड आने की वजह से आउटडोर यूनिट के सक्शन टेंपरेचर. कंप्रेसर की क्षमता बहुत अधिक हो जाती है। जिसमें आपको इसके कंप्रेसर को चेक कर लेना चाहिए।
F13 Error code Haier inverter AC
जब इनवर्टर एयर कंडीशन में F13 एरर कोड दिखाई पड़ता है। तो यह आउटडोर यूनिट में गैस कम होने के कारण आता है इसमें गैस लीकेज होने पर भी आ जाता है जिसमें आपको उसकी गैस को पूरा कर देना चाहिए। जिससे यह एरर कोड आना बंद हो जाएगा।
F14 Error code Haier inverter AC
F14 एरर कोड हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर तब आता है। जब इसका 4 way valve खराब हो जाता है या उसमे किसी प्रकार की कोई कमी आने लगता है।
F11 Error code Haier inverter AC
यदि आपके हायर इनवर्टर एयर कंडीशन में F11 का एरर कोड आ जाता है (Deviate from the normal for the Compressor) जिसका मतलब होता है। आउटडोर यूनिट का कंप्रेसर जाम हो चुका है जिस वजह से F11 एरर कोड की प्रॉब्लम आ रही है।
F28 Error code Haier inverter AC
F28 एरर कोड आने पर LED लाइट19 टाइम्स ब्लिंकिंग करती है (The loop of the station detects error) जिसका मतलब है। आउटडोर यूनिट की जो पीसीबी है और आईपीएम पीसीबी है इसने कंप्रेसर को डिटेक्ट ही नहीं किया है यानी कि कंप्रेसर की जो बाइंडिंग है। उसे डिटेक्ट नहीं किया है तो इस कारण से यह एरर कोड आ जाता है। और इसके अंदर से अगर कोई वायरिंग जल जाती है या डिस्कनेक्ट हो जाती है तो इस वजह से भी F28 का एरर कोड आने लगता है।
F2 Error code Haier inverter AC
हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर F2 एरर कोड आने पर इंदौर और आउटडोर यूनिट के बीच कम्युनिकेशन में किसी समस्या को बताता है। इसके अलावा वायरिंग की प्रॉब्लम, गलत सेंसर, या दोनों यूनिट्स में नियंत्रण बोर्ड की प्रॉब्लम कम्युनिकेशन F2 एरर कोड का कारण बन जाता हैं।
F23 Error code Haier inverter AC
अगर आपके एयर कंडीशनर में F23 का एरर कोड आता है। तो इस स्थिति में आपको इसके आउटडोर के पीसीबी कनेक्शन वायर की कनेक्टिविटी को चेक कर लेना चाहिए। कि वह कहीं से डैमेज तो नहीं हो गई है यह प्रॉपर तरीके से लगी हुई है या नहीं।
E1 Error code Haier inverter AC
हायर इनवर्टर एयर कंडीशनर पर E1 एरर कोड तब आता है। जब इसका Indoor रूम टेंपरेचर सेंसर खराब हो जाता है इस एरर कोड को सॉल्व करने के लिए आपको सेंसर को चेंज करना पड़ेगा। या फिर इसकी कोई वायरिंग कट गई है तो इसमें जॉइंट लगाकर इसे ठीक किया जा सकता है तो इस प्रकार E1 का एरर कोड सॉल्व हो जाएगा।
Error code E2 Haier inverter AC
जब आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर में E2 का एरर कोड आने लग जाता है। तो Heat exchange sensor failure की वजह से आता है जिसमें यह इंदौर यूनिट की coil सेंसर मैं किसी खराबी या वायरिंग कट के कारण भी आता है।
Error code E4 Haier inverter AC
जब भी E4 एरर कोड एयर कंडीशनर की डिस्प्ले पर शो होता है। तो इस कंडीशन में इंदौर यूनिट की पीसीबी खराब हो चुकी है। और इसकी EEPROM खराब हो गई है तो एयर कंडीशनर के आपको EEPROM को चेंज कर देना चाहिए। जिससे यह दोबारा से वर्किंग करना शुरू कर देगा और E4 का एरर कोड भी सॉल्व हो जाएगा।
E14 Error code Haier inverter AC
अगर आपके हायर इनवर्टर एयर कंडीशन में E14 का एरर कोड डिस्प्ले पर शो होता है। तो इस कंडीशन में आपको इंदौर फैन की मोटर को चेक कर लेना चाहिए। कि वह प्रॉपर तरीके से वर्क कर रही है या नहीं अगर इसकी मोटर चल रही है। तो उसमें फीडबैक जनरेट नहीं हो रहा है। तो इसके फीडबैक कनेक्टर को चेक कर लेना चाहिए कि कहीं पर लूज कनेक्शन तो नहीं है। अगर वह ठीक है तो इसकी फैन मोटर को चेंज करके देख लेना चाहिए इससे यह E14 का र्एरर कोड हट जाएगा अगर इसके बावजूद भी है। यह एरर कोड नहीं हटता है। तो इसके पीसीबी को रिपेयर कर लेना चाहिए क्योंकि उसमें भी प्रॉब्लम हो जाती है।
FAQ:कौन सा एसी सबसे अच्छा है इन्वर्टर या बिना इन्वर्टर के?
वैसे तो कोई सा भी इनवर्टर एयर कंडीशनर खराब नहीं है दोनों ही एयर कंडीशनर अपने आप में बेस्ट है।बस इनमें फर्क इतना होता है कि इनवर्टर एयर कंडीशनर बिजली के न होने पर भी इनवर्टर की बिजली के द्वारा चालू रहते हैं। और non इनवर्टर एयर कंडीशनर बिजली के चले जाने पर बंद हो जाते हैं। जिससे आपको बिजली के आने का इंतजार करना पड़ता है। तभी आप इन एयर कंडीशनर को चला पाते हैं एक बात मैं आपको और बता दूं इनवर्टर एयर कंडीशनर non इनवर्टर एयर कंडीशनर के कंपैरिजन में बहुत ही ज्यादा पावरफुल वाले होते हैं। जो आपके कमरे को बहुत कम समय में cool करने की पावर रखते हैं।और यह इनवर्टर एयर कंडीशन non इनवर्टर एयर कंडीशनर के कंपैरिजन में 40% तक की बिजली की खपत करते हैं। और इनवर्टर एयर कंडीशनर के कंप्रेसर को बहुत ही पावर के साथ बनाया जाता है जो बिना किसी रूकावट के कार्य करता रहता है। इनवर्टर एयर कंडीशनर के अंदर कुछ खास बातें होती हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें लेने के लिए ज्यादा पसंद करते हैं। और अगर आप इनवर्टर एयर कंडीशनर के बारे में लेने का मन बना रहे हैं। तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। क्योंकि यह मार्केट में अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से अवेलेबल कराए गए हैं जिन्हें आप चाहे उन्हें अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
FAQ:E6 का मतलब ड्रायर पर क्या होता है?
अगर आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर में डिस्प्ले पर E6 का एरर कोड शो करता है। तो इसका मतलब हो सकता है कि आपका ड्रायर ज्यादा गर्म हो चुका है। जिसकी वजह से E6 का एरर कोड इनवर्टर एयर कंडीशनर के डिस्प्ले पर शो कर रहा है। अगर आपके इनवर्टर एयर कंडीशनर का ड्रायर ज्यादा गर्म होता है तो आपको एक बार इसे चेक कर लेना चाहिए। कभी-कभी होता है कि इसकी नली ब्लॉक हो जाती है जिसकी वजह से ड्रायर ज्यादा गर्म हो जाता है। और आखिर में E6 एरर कोड की समस्या आने लगती है।
इसे भी देखें
- Carrier Inverter AC Error Code List 2-Ton E1,P2,F2,F1,P1,FO
- LG Inverter AC Error Code List
- Voltas inverter ac error code EL, 01, E6, E1, E3,FO,F3 In Hindi
Categories Inverter AC Error Code