Which AC is better inverter or normal? अक्सर जब भी हम AC खरीदने मार्केट जाते हैं तो सेल्समेन आपको Air condisnor के फीचर बताता है लेकिन आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि Inverter AC खरीदना चाहिए या नॉर्मल AC खरीदना चाहिए तो आप निश्चिंत रहिए हम आपको बताएंगे कि आपको कौन सा ऐसी बेहतर रहेगा जिसमें आप अपने घर के हिसाब से AC को चुन सकते हैंअक्सर नॉर्मल एयर कंडीशनर बिजली की बहुत ज्यादा खपत करता है इसीलिए इनवर्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है लेकिन इनवर्टर एसी में बहुत सी दिक्कतें हैं जिसकी वजह से इनवर्टर एसी को खरीदने की कोई भी सलाह नहीं देता है लेकिन मैं यह कहूंगा कि हो सकता है कि आपके लिए इनवर्टर टेक्नोलॉजी ही बेहतर रहे तो आप क्या सोचेंगे कि मैं इनवर्टर एयर कंडीशनर लेने की सलाह दे रहा हूं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है मैं आपको प्रॉपर तरीके से समझने की कोशिश करता हूं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने लिए बेहतर एयर कंडीशनर का सिलेक्शन कीजिए
Table of Contents
एयर कंडीशनर इन्वर्टर टेक्नोलॉजी क्या है
Which AC is better inverter or normal? एयर कंडीशनर इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का सीधा संबंध बिजली की बचत करना है जो की इनवर्टर टेक्नोलॉजी तकनी की वजह से होता है और इसी टेक्नोलॉजी की वजह से बिजली की खपत काम करने में मदद मिलती है इनवर्टर टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक पीसीबी लगी होने का कारण फ्रिकवेंसी कंट्रोल करंटऔर वोल्टेज कंट्रोल करके इस टेक्नोलॉजी का उसे किया जाता है इसीलिए इसे इनवर्टर टेक्नोलॉजी कहा जाता है
यह सच है कि इनवर्टर टेक्नोलॉजी एयर कंडीशनर बिजली की खपत बहुत काम करती है इनवर्टर एयर कंडीशनर NON इनवर्टर एसी की तुलना मेंआपके घर का 30% से 40% बिजली बचा सकती है जब से inverter air conditioner टेक्नोलॉजी मार्केट में आई है अधिकांश लोग सोचते हैं कि इनवर्टर एयर कंडीशनर में इन्वर्टर लगा होता है अक्सर सोचा जाता है इसीलिए इनवर्टर टेक्नोलॉजी कहा जाता है तो ऐसा नहीं है इनवर्टर टेक्नोलॉजी का यह कतई मतलब नहीं है इनवर्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग सिर्फ और सिर्फ बिजली को बचाना और कंज्यूमर को इसका फायदा पहुंचाना जिससे कि जब भी AC को चलाया जाए तब आपकी बिजली बहुत कम खर्च की जाए इनवर्टर एयर कंडीशनर में एक इलेक्ट्रॉनिक पीसीबी लगी होती है जिसके कारण से यह पूरी टेक्नोलॉजी काम करती है इसमें एक variable speed compressor वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है जब भी आप ऐसी को उपयोग करते हैं तो आप एयर कंडीशनर में टेंपरेचर सेट करते हैंऔर जब कमरे का टेंपरेचर उसके आसपास आ जाता है तो इनवर्टर टेक्नोलॉजी वेरिएबल कंप्रेसर हाई स्पीड से नॉर्मल स्पीड पर आ जाता है और आपकी ऐसी जो भी करंट ले रही होती है वह वेरिएबल स्पीड के कारण कम खर्च करने लगती है
इन्वर्टर एसी क्यों नहीं खरीदना चाहिए?
Which AC is better inverter or normal? इनवर्टर एसी हमें क्यों नहीं खरीदना चाहिए जबकि इनवर्टर एसी बिजली की खपत बहुत काम करता है यहां पर कुछ ऑप्शन बताए हैं जिनको ध्यान में रखते हुए आप एयर कंडीशनर को खरीदना है या नहीं खरीदना है आप डिसाइड कर सकते हैं
- इनवर्टर एसी में AC Powerको DC में यूज़ करने के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक पीसीबी का यूज़ किया जाता और कंट्रोल कार्ड में खराबी आ जाने पर इनको बदलना बहुत महंगा खर्चा होता है
- अगर आपके घर का वेंटिलेशन अगर अच्छा नहीं है आपकी खिड़की दरवाजे से बाहर AIR एयर अगर अंदर कमरों में आती है तब आपको इनवर्टर एसी नहीं खरीदना चाहिए
- अगर आपके एरिया में बिजली की आना जाना बहुत ज्यादा है तब आपको इनवर्टर एसी नहीं खरीदना चाहिए
- अगर आपके एरिया में वोल्टेज का बहुत ज्यादा फ्लकचुएशन रहता है तब आपको इनवर्टर एसी नहीं खरीदना चाहिए
इन्वर्टर एसी का क्या फायदा है?
Which AC is better inverter or normal? आपके मन में एक सवाल हमेशा आता है कि इनवर्टर टेक्नोलॉजी का क्या फायदा है इनवर्टर टेक्नोलॉजी का बहुत फायदा है जब भी आप एयर कंडीशन को यूज़ करते हैं तब आपकी बिजली की 40% परसेंट की बचत होती है इनवर्टर एसी जब उपयोग की जाती है तो शोर बहुत काम करता है अगर आपका एयर कंडीशनर 1.5 टन का है और आप उसे 1 TON का बनना चाहते हैं तब इनवर्टर टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपनी ऐसी को 1 TON मैं बदल सकते हैं और आप 1 TON से 0.75 TON भी बना सकते हैं और आप इसे 2 TON का भी बना सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है तो यह इनवर्टर टेक्नोलॉजी उसे करके ही संभव हो सकता है चलिए मैं आपको थोड़ा विस्तार से बताता हूं होता क्या है जब आप AC को 18 डिग्री रूम टेंपरेचर सेट करके चलते हैं तब एयर कंडीशनर बहुत ही ज्यादा पावर कंज्यूम करता है और जल्दी से जल्दी कूलिंग करने की कोशिश करता है और जब आप उसको 24 से 28 डिग्री रूम टेंपरेचर सेट करके चलते हैं तब आपका एयर कंडीशनर बिजली की खपत बहुत काम करता है लेकिन यह तभी हो सकता है जब आपके घर पर इनवर्टर टेक्नोलॉजी एयर कंडीशनर होगा यह फायदा आपको नॉर्मल एसी में नहीं मिल पाएगा
इन्वर्टर एसी के नुकसान क्या है?
Which AC is better inverter or normal? इन्वर्टर एसी के नुकसान क्या है? इनवर्टर एसी में जो कंट्रोल कार्ड PCB लगी होती है वह कंप्रेसर को चलाने का काम करती है जो की वेरिएबल कंप्रेसर की स्पीड को कंट्रोल करती है पूरी एक का कंट्रोल कंट्रोल कार्ड से ही होता है अगर यह कार्ड खराब हो जाता हैतो उसको रिपेयर करने में मरम्मत करने में बहुत महंगा खर्चा आता है और एयर कंडीशनर में जो भी स्पेयर पार्ट्स बदले जाते हैं वह नॉर्मल एसी के मुकाबले इनवर्टर एसी में महंगे होते हैं इनवर्टर एसी को रिपेयर करने के लिए एक अच्छा प्रोफेशन मैकेनिक ही चाहिए होता है
कौन सा एसी बेहतर इन्वर्टर है या नॉर्मल? Which AC is better inverter or normal?
Inverter AC Which AC is better inverter or normal?
- इनवर्टर एसी नॉर्मल एसी के मुकाबले 30 से 40% की बिजली की बचत कर सकता है
- इनवर्टर एसी शोर बहुत काम करता है
- इनवर्टर एयर कंडीशनर बार-बार ऑन ऑफ नहीं होता है अगर एक बार स्टार्ट हो जाता है तो ऑफ नहीं होता है वेरिएबल स्पीड के द्वारा स्पीड स्लो हो जाती है जिसकी वजह से बिजली की बचत होती है
- इनवर्टर एसी में Indoor को कंट्रोल करने के लिए indoor PCB कंट्रोल कार्ड दिया जाता है
- इनवर्टर एसी में आउटडोर में कंट्रोल कार्ड होता है होता है
- इनवर्टर एयर कंडीशनर में में R410 Refrigerant Gas और R32 जैसे गैस का उसे किया जाता है जो कि वातावरण के लिए बहुत ही अच्छी होती है
Non Inverter AC Which AC is better inverter or normal?
- नॉर्मल एसी बिजली की बहुत ज्यादा खपत करता है
- नॉर्मल एसी में आउटडोर कंट्रोल कार्ड पीसीबी नहीं होता है जिसकी वजह से पार्ट्स को बदलने में कम खर्च आता है
- नॉर्मल AC को रिपेयर करने के लिए प्रोफेशनल मैकेनिक की जरूरत नहीं होती है लेकिन आपको इलेक्ट्रॉनिक का कोई भी कम एक अच्छे मैकेनिक से ही करना चाहिए
- नॉर्मल एसी में आउटडोर में कंट्रोल कार्ड नहीं होता है
- नॉर्मल एसी में Indoor को कंट्रोल करने के लिए indoor PCB कंट्रोल कार्ड दिया जाता है
- नॉर्मल एसी में R22 जैसी गैसों का उसे किया जाता है जो कि वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक होती है