IFB Washing Machine Error Code की समस्याओं को कैसे सही करें Full Solution

 

 

IFB Washing Machine Error Code list tap,drer,door,ter et,किसी भी तरीके की परेशानी आ रही है। डोर लॉक प्रॉब्लम से लेकर ‘वाशिंग मशीन में पानी नहीं आने तक  कभी-कभी ऐसी कुछ छोटी-छोटी समस्याओं का सामना आपकी IFB Washing Machine में करना पड़ सकता है। आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है।  यदि आपके आस पास कोई मैकेनिक नहीं है या आप किसी मैकेनिक को नहीं बुलाना चाहते हैं। तो आप बहुत ही आसानी से अपनी IFB Washing Machine Error Code  का घर पर ही समाधान कर सकते हैं बिना किसी मैकेनिक को बुलाए।

अगर आपके IFB Washing Machine में कोई  Error Code की समस्या आती है तो इस बीच अगर आपकी वाशिंग मशीन एक वारंटी में है। तो आप कस्टमर केयर को कॉल करके बुला सकते हैं जिसमें आपका कोई खर्चा नहीं आता है। और अगर वारंटी से बाहर निकल चुकी है। तो अच्छा टेक्नीशियन बहुत ज्यादा चार्ज करने की मांग करता है। जहां पर आप काफी उलझन में फस जाते हैं ।और मजबूरन आपको वाशिंग मशीन के एरर कोड को ठीक करने के लिए उससे बोलना पड़ता है ऐसी समस्या का सामना आपको ना करना पड़े।

इसलिए हमने आपके लिए वाशिंग मशीन में आने वाले एरर कोड को देखते हुए। इनकी  फुल डिटेल दी है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही  IFB Washing Machine मे आई Error Code की समस्या को दूर कर सकते हैं जिससे आपको काफी सहायता मिलने वाली है। चलिए दोस्तों थोड़ा सा समय निकालकर हमारे इस आर्टिकल पर एक नजर जरुर डालते हैं। जिससे आपको कभी भी IFB वाशिंग मशीन के अंदर आए एरर कोड की समस्या कभी नहीं सताएगी।

वाशिंग मशीन अगर काम नहीं कर रही तो क्या करें?

IFB Washing Machine Error Code आ रहा है ।और वाशिंग मशीन काम नहीं कर रही है। तो दिए गए सुझाव को देखकर आप समस्या का समाधान कर लीजिए।

  1. सबसे पहले आप पलक स्विच चेक करें स्विच ऑफ तो नहीं है।
  2. पावर प्लग चेक करें प्लग से निकला हुआ या कनेक्शन लूज ढीला तो नहीं है।
  3. अगर वाशिंग मशीन ऑन हो रही है सुनिश्चित करें वाशिंग मशीन सिलेक्ट प्रोग्रामिंग है या नहीं।
  4. दरवाज़ा ठीक से बंद है या नहीं यह सुनिश्चित करें।
  5. अगर आवश्यक हो तो, दरवाज़े की जांच के लिए IFB कस्टमर केयर से संपर्क करें।

अगर यह सब कुछ ठीक है तो वाशिंग मशीन को अच्छी तरीके से काम करना चाहिए ।

सबसे पहले वाशिंग मशीन बात करेंगे वॉशिंग मशीन का दरवाज़ा नहीं खुल रहा है ?

  1. IFB Washing Machine ;का डोर इसलिए नहीं खुल रहा होगा क्योंकि आपकी वॉशिंग मशीन मशीन चालू हो सकती है. क्योंकि वाशिंग मशीन चालू होने पर दरवाजा नहीं खुल सकता वाशिंग मशीन चालू होने पर अगर दरवाजा खुल रहा है। तब आपका डोर लॉक सही से काम नहीं कर रहा है। तो इसलिए एक बार ठीक तरीके से चेक कर ले की आपकी वाशिंग मशीन का plug स्विच बोर्ड के साथ कनेक्ट तो नहीं है। अगर वह स्विच बोर्ड से कनेक्ट है तो उसे तुरंत ऑफ कर दें या हटा दें अन्यथा ऐसा न करने से आपको नुकसान पहुंच सकता है तो इसलिए वाशिंग मशीन को बंद करने के बाद ही वाशिंग मशीन के डोर लॉक को खोलने की कोशिश करें।
  2. IFB Washing Machine ;चेक करें कि आपकी वाशिंग मशीन में चाइल्ड लोग तो लगा हुआ नहीं है। अगर चाइल्ड लॉक लगा रहेगा तब आपकी वाशिंग मशीन का डोर लॉक नहीं खुलेगा। चाइल्ड लॉक हटाने पर डोर लॉक खुल जाएगा डोर लॉक बच्चों की सेफ्टी फीचर के लिए हर वाशिंग मशीन में होता है।
  3. IFB Washing Machine ;आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपकी वाशिंग मशीन में  कोई प्रोग्राम एक्टिवेट है या नहीं. यदि एक्टिवेट हो तो उसे प्रोग्राम को तुरंत बंद कर देना चाहिए और दरवाजे के डी एक्टिवेट करने की कोशिश करें यह भी कारण हो सकता है। कि वाशिंग मशीन में पानी होने पर वाशिंग मशीन का दरवाजा खुलने की स्थिति में नहीं रहता है। तो इसलिए वाशिंग मशीन के डिस्प्ले पर दिए हुए सभी फंक्शन को ठीक तरीके से चेक कर लेना चाहिए क्योंकि वाशिंग मशीन के अंदर काफी सारे फंक्शन दिए होते हैं। जिसकी वजह से वाशिंग मशीन का डोर खुलने में दिक्कत करता है हो सकता है आपने कोई गलत फंक्शन का उपयोग कर लिया हो जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है।

IFB Washing Machine वाशिंग मशीन का plug पावर सॉकेट के साथ लगा होना चाहिए वाशिंग मशीन ऑन कंडीशन में होनी चाहिए Washing Machine  में पानी नहीं होना चाहिए। मशीन पर कोई प्रोग्राम एक्टिवेट नहीं होना चाहिए। अगर आपकी वाशिंग मशीन में कोई प्रोग्राम एक्टिवेट है। तो वह प्रोग्राम Washing Machine डी एक्टिवेट होनी चाहिए Washing Machine  पर चाइल्ड लॉक नहीं लगा होना चाहिए अगर यह सब सही है।

तब दरवाज़ा अब आसानी से खुल जाना चाहिए.और अगर इसके बाद भी आपकी वाशिंग मशीन का डोर ओपन नहीं होता है तो आपको एक अच्छे मैकेनिक को बुलाने की जरूरत पड़ सकती है वाशिंग मशीन के दरवाजे खोलने के लिए ज्यादा जोर जबरदस्ती ना करें उसे उसे नुकसान पहुंच सकता है इससे आपकी वाशिंग मशीन खराब हो सकती है तो इसलिए एक अच्छे पेशेवर टेक्नीशियन को बुलाना बेस्ट रहेगा जो आपके वाशिंग मशीन के दरवाजे को खोलने में सक्षम रह सकता है।

वाशिंग मशीन प्रोग्राम लगाने पर वॉशिंग मशीन  स्टार्ट नहीं हो रही है?

  1. आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि आपने स्टार्ट/पॉज बटन दबाया है या नहीं क्योंकि स्टार्ट /पॉज  बटन ना दबाने पर आपकी वाशिंग मशीन प्रोग्राम लगाने पर भी वॉशिंग मशीन  स्टार्ट नहीं हो पाती है ।
  2. आपको यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि दरवाजा अच्छी तरीके से लॉक किया है या नहीं क्योंकि वाशिंग मशीन के दरवाजे का अच्छी तरीके से लॉक होना बहुत जरूरी है ।
  3. आपको भली बात ही यह जरूर चेक कर लेना चाहिए की  वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर कोई एरर कोड तो नहीं आ रहा क्योंकि डिस्प्ले पर एरर कोड आने पर वाशिंग मशीन का स्टार्ट बटन काम नहीं कर पता है अगर वाशिंग मशीन की डिस्प्ले पर एरर कोड आ रहा है तो आपको यह सुनिश्चित करना है।ना चाहिए यह एरर कोड किस चीज का आ रहा है तभी आपकी वाशिंग मशीन प्रोग्राम लगाने पर स्टार्ट हो सकती है नहीं तो आप वाशिंग मशीन को स्टार्ट करने में असफल रहते हैं।
  4. IFB Washing Machine Error Code (tap error) वॉशिंग मशीन मैं पानी बंद हो जाना

आपको यह चेक करना बहुत जरूरी है कि आपके नलकूप के पानी का प्रेशर स्लो तो नहीं है। पानी का प्रेशर का स्लो हो जाने पर tap error आ जाता है । क्योंकि जितने टाइम पर वाशिंग मशीन को कपड़े धोने के लिए पानी चाहिए प्रेशर स्लो होने पर पानी का टाइमिंग ज्यादा हो जाने के कारण tap error आता है। तो इसलिए आपके नलकूप से निकलने वाले पानी का प्रेशर थोड़ा तेज होना चाहिए तब यह एरर कोड वाशिंग मशीन के डिस्प्ले पर शो नहीं करेगा और आपकी वाशिंग मशीन ठीक तरीके से पानी को ऑटोमेटिक लेती रहेगी जिससे आपके कपड़े सही दशा में साफ होते रहेंगे ।

पानी का बाहर निकलना धीरे-धीरे इनलेट वाल्व से पानी वाशिंग मशीन में इकट्ठा होता रहता है ।और उसी टाइम बाहर भी निकलता रहता है इस बात की जरूर जांच करें कि पानी बाहर नहीं निकलना नहीं चाहिए अगर पानी बाहर भी निकल रहा है। तो tap error आता है क्योंकि पानी के बाहर निकलने से भी एरर कोड की समस्या आ जाती है। जो आमतौर पर पुराने प्रकार के वाशिंग मशीन के साथ होती है और कभी-कभी नए जैसे वाशिंग मशीन में भी इस एरर कोड की समस्या आ जाती है। तो इस tap error को वॉशिंग मशीन से हटाने की कोशिश करें जिससे आपके कपड़ो को धुलाई करने में कोई बाधा ना आए।

  1. पानी का नल बंद होना।
  2. इनलेट वाल्व का कनेक्शन ढीला होना।
  3. इनलेट वाल्व खराब हो जाना।
  4. इनलेट वाल्व में फिल्टर का चौक हो जाना।
  5. इनलेट पाइप ब्लॉक हो जाना।

IFB Washing Machine Error Code (drEr error) drain error वॉशिंग मशीन से पानी बाहर नहीं निकलना ड्रेन एरर

    • वाशिंग मशीन के अंदर ड्रेन पाइप की मोटर खराब हो जाने से drain motor PCB भी  खराब हो जाती है। जिससे आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की वाशिंग मशीन का drain motor खराब है ।या PCB ट्रेन मोटर पर 220 वोल्टेज इनपुट देकर चेक करें अगर ट्रेन मोटर 220 वोल्टेज देने पर रनिंग हो जाती है तब आपकी पीसीबी में प्रॉब्लम है। और अगर 220 वोल्टेज पर रनिंग नहीं करती है तो आपकी पीसीबी खराब होने की कंडीशन में नहीं है।तो इन वोल्टेज के अनुसार आप एक बार जरूर चेक करें उसमें ऐसा कुछ हो तो नहीं रहा है ।
    • ड्रेन फिल्टर चौक हो जाना।
    • ड्रेन पाइप का मुड़ जाना।
    • ड्रेन हॉर्स का ब्लॉक हो जाना।
    • ड्रेन हॉर्स में सिक्का फस जाना कपड़े का फस जाना किसी भी तरीके का कचरा फस जाना है।
    • ड्रेन हॉर्स को निकाल कर सफाई कर लीजिए इससे पानी का बहाव बाहर निकलने लगेगा।और आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी क्योंकि ड्रोन हॉर्स के अंदर वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय कुछ कचरा चला जाता है। जिससे यह दिक्कत आ जाती है। तो इसलिए आपको एक बार अच्छे से ड्रोन हॉर्स की सफाई कर लेनी चाहिए इससे होगा कि पानी तेज स्पीड के साथ बाहर निकलने लगता है ।और इसके बाद आपको कोई समस्या नहीं आती है।
DrEr

 

IFB front load washing machine E1 error code

  • IFB फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में E1 एरर कोड को आने पर आपको सबसे पहले आपको वोल्टेज को चेक कर लेना है। क्योंकि वोल्टेज 220 से 230 के बीच में मिलना चाहिए। अगर वोल्टेज कम होंगे तो E1 का एरर कोड शो होने लगता है। या फिर कभी-कभी ऐसा होता वाशिंग मशीन चलती रहती है। तो बीच-बीच में कभी-कभी वोल्टेज अप डाउन होते रहते हैं। तब यह एरर कोड आने लगता है। तो वोल्टेज को ठीक करने से आपकी इस एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।  

IFB front load washing machine DPER error code (ड्रेन मोटर फाल्ट पीसीबी)

  • DPER एरर कोड आने पर आपको चेक कर लेना है। की वाशिंग मशीन के ड्रेन कॉक में Dust तो जमा नहीं हो गई है और अगर ऐसा होता है। तो इसे साफ कर लेना चाहिए क्योंकि गंदगी होती है तो पानी नहीं निकल पाता है।और इसकी ड्रेन मोटर को चेक कर लेना है।  क्योंकि अगर वह खराब होगी तो पानी ड्रे नहीं होता है। इस वजह से भी DPER एरर कोड आने लगता है अगर इसकी यह सब चीज भी ठीक है। तो एक बार पीसीबी सप्लाई को चेक कर लेना है। तो इस तरीके से आपको स्टेप बाय स्टेप इन सब चीजों को चेक कर लेना इससे आपकी DPER एरर कोड प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।  

IFB Top load washing machine TE error code (बॉश मोटर फॉल्ट) 

  • यदि आपके IFB टॉप लोड वाशिंग मशीन में TE एरर कोड आता है। तो इसका मतलब होता है वाशिंग मशीन के बॉश मोटर में खराबी है। इस स्थिति में आपको चेक कर लेना है की मोटर लेफ्ट,राइट दोनों तरफ मूव कर रही है या नहीं ।अगर एक तरफ मूव करती है या मोटर की स्पीड स्लो हो गई है तो TE एरर कोड आने लगता है।  

IFB washing machine front load L176 error code (वोल्टेज में गड़बड़) 

  • फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में यदि L176 का एरर कोड आता है। तो इसमें वोल्टेज प्रॉब्लम के बारे में बताता है यह प्रॉब्लम तब आती है। जब 220 से 230 के बीच वोल्टेज नहीं आ रहे हैं ।तो आपको इस स्थिति में चेक कर लेना है मेन पावर सप्लाई से वोल्टेज 220 से 230 के बीच मिल रहे हैं या नहीं एक बार इसकी पीसीबी को भी चेक कर लेना है ।और इसी के साथ वायरिंग मैं भी दिक्कत हो जाती है। और बायर के प्लग टॉप में कार्बन नहीं होना चाहिए ।  क्योंकि इसकी वजह से भी वोल्टेज प्रॉपर नहीं मिल पाते हैं तो इन सब चीजों को आपको एक बार चेक आउट कर लेना है और आपकी L176 एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।  

IFB Top load washing machine U5ER error code (डोर स्विच फॉल्ट)

  • वाशिंग मशीन के बैक साइड में जो डोर लॉक होता है। जिस डोर को हम उठाते हैं अगर वह प्रॉपर तरीके से वर्क नहीं करता है। तो यह U5ER एरर कोड शो होने लगता है ।तो आपको इसे एक बार टेस्ट कर लेना है कि यह कहीं टूट तो नहीं गया है। या कभी-कभी इसे सप्लाई नहीं मिलती है इसमें 2 जैक लगे हुए होते हैं। एक सीरीज की तरह वर्क कर रहा है तब वहां पर आप एक जैक हटाकर दोनों अटैच करते हैं आपस में तो यह एरर कोड रिमूव हो जाएगा। और एक बार इसकी वायरिंग को भी चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि कभी-कभी चूहे वायरिंग काट देते हैं । जिस वजह से यह दिक्कत आ जाती है और इस तरह से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

IFB Top load washing machine PR5 error code (ओवर वॉटर फ्लो)

  • PR5 एरर कोड के आने पर आपको प्रेशर स्विच को चेक कर लेना है। क्योंकि प्रेशर स्विच में ड्रम के साथ अटैच एक पाइप लगा होता है। जो हट जाता है और इसके अंदर कभी-कभी कार्बन भी आ जाता है इसे रिमूव कर देना है। और प्लग को प्रेशर स्विच में लगाना है। और दूसरा कारण यह भी है PR5 एरर कोड के आने का इसमें वॉटर ओवर फ्लो होने लगता है और इसी के साथ-साथ पीसीबी में भी खराबी हो जाती है। और इन सब चीजों को अगर आपने चेक कर लिया है। और वह खराब नहीं है तो हो सकता है। कि आपकी प्रेशर स्विच में खराबी हो इसे रिप्लेस कर देना चाहिए ।आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

IFB washing machine front load E6 error code (ड्रेन मोटर फॉल्ट पीसीबी)

  • IFB वाशिंग मशीन में E6 एरर कोड शो होता है। तो इसका मतलब है वॉटर नॉट डेनिंग पानी ड्रेन नहीं हो रहा है। यानी ड्रेन कॉक को जो होगा वहां पर गंदगी जमा हो गई है। और इसकी ड्रेन मोटर को प्रॉपर तरीके से चेक कर लेना है ।क्योंकि मोटर जाम हो जाती है। तो E6  का एरर कोड आने लगता है। और इसकी पीसीबी को चेक कर लेना है कि मोटर तक सप्लाई पहुंच रही है या नहीं।

IFB front load washing machine E2 error code (नो वाटर फीलिंग)

  • E2 एरर कोड आने की वजह यह होती है। जब आप वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो यह पानी नहीं लेती है। तो इस स्थिति में आपको नल से जुड़ी पाइपलाइन को चेक कर लेना है। और इसके फिल्टर को भी देख लेना है क्योंकि कभी-कभी उसमें भी डस्ट जमा हो जाती है । जिस कारण से पानी नहीं जा पता है और इसके इनलेट valve को भी चेक कर लेना है और इसी के साथ प्रेशर स्विच में कोई कमी तो नहीं आ गई है इसे रिपेयर कर लेना चाहिए। तो इन सब चीजों को आपको एक बार चेक कर लेना है इससे आपकी एरर कोड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी ।
Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

1 thought on “IFB Washing Machine Error Code की समस्याओं को कैसे सही करें Full Solution”

  1. You’ve made some decent points there. I looked on the net to learn more about the issue and found most individuals
    will go along with your views on this site.

    Reply

Leave a Comment