Top 5 Best Water Purifier In India[MARCH 2024] यह वॉटर प्यूरीफायर करेंगे, जल की अशुद्धियों को दूर 

पानी का हमारी जिंदगी में काफी ज्यादा महत्व है। जिस तरीके से हवा द्वारा हमारा सांस लेना जिंदगी के लिए महत्व बना हुआ है। वह कहते हैं ना कि जल ही जीवन है ।अगर शुद्ध पानी का सेवन न किया जाए तो इससे हमारे शरीर में काफी सारी मात्रा में बीमारियां पैदा हो जाती हैं।

इसलिए आपके पास एक अच्छा और  Best Water Purifier होना जरूरी है। जिससे कि आप एकदम शुद्धिकरण पानी का सेवन कर सकें। और उन सभी बीमारियों से अपने शरीर को बचा सके। जिससे आप और आपके परिवार की तबीयत बिगड़ सकती है। वैसे तो आपको बाजारों में काफी मात्रा में कई ब्रांड के Best Water Purifier देखने को मिल जाते हैं। और अगर आप भी कंफ्यूज रहते हैं। कि कौन सी कंपनी का ब्रांड वॉटर प्यूरीफायर लेना चाहिए। तो आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं।

Top 5 Best Water Purifier In India जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। इन्हें अभी तक जिसने भी लिया बढ़िया ही बताया है। तो मैं आपको इन Top 5 Best Water Purifier In India के  नाम बता देता हूं। Aquaguard,HUL Pureit,URBAN,PROVEN, KENT इन कंपनियों के वॉटर प्यूरीफायर को हमने शामिल किया है। जो आपके पानी के अंदर से गंदगी,वायरस,और बैक्टीरिया को बाहर निकाल कर आपको एकदम शुद्ध और फ्रेश पानी देते हैं।

1. Aquaguard Aura Best Water Purifier In India

Aquaguard aura कंपनी का यह Best Water Purifier UV+UF टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस वाटर प्यूरीफायर के अंदर आप 7 लीटर तक वाटर को स्टोर कर सकते हैं। जिस तरीके से आप 20 मिनट तक किसी पानी को उबालकर पीते हैं। इस तरह से यह  पानी की एक-एक बूंद को सुरक्षित और शुद्ध करके देता है।

इस Best Water Purifier के अंदर आपको 6 stages देखने को मिल जाती है। यह भारत में  Best Water Purifier ब्रांड है ।जो पानी को साफ़ और पीने योग्य बनाने के लिए उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स प्रदान करता है।अगर इसके मटेरियल की बात करें तो यह  प्लास्टिक के साथ बनाया गया है। इस Best Water Purifier के उपभोग्य parts  को छोड़कर बाकी सभी पार्ट्स पर 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इसी  के साथ-साथ इसमें आपको एक पाइपलाइन किट मिल जाती है। इसे बहुत आसानी के साथ किसी दीवार पर या काउंटर पर लगाया या रखा जा सकता है।

यह वॉटर प्यूरीफायर पानी के अंदर आए अशुद्धियों को बाहर निकलता है। और पानी को शुद्ध करने में मदद करता है। आक्वागार्ड के वाटर प्यूरीफायर विभिन्न प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं। जैसे कि RO (रिवर्स ऑस्मोसिस), UV (यूनिट्रा वायलेट), और UF (अल्ट्रा फिल्ट्रेशन) ताकि पानी में कई प्रकार के जीवाणुओं, टैक्सिनों, और विषैले पदार्थों को हटाया जा सके। PRICE 9,499

2. HUL Pureit Best Water Purifier In India

यह Best Water Purifier पानी के शुद्धिकरण करने का एक यंत्र है। HUL Pureit का यह ब्रांड इको वॉटर सेवर मिनरल पानी की अशुद्धि को दूर करने के साथ-साथ 10 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। ताकि आपको और  आपके परिवार को एक शुद्ध पानी और सुरक्षित पानी RO की  कमी महसूस ना हो।

यह सामान्य RO के कंपैरिजन में काफी हद तक दुगना स्पीड से वर्क करता है। यह Best Water Purifier अत्यधिक  प्रभावशाली पानी के अंदर से 99.9% बैक्टीरिया,कीटाणु, और वायरस को मार देता है। और इसके अंदर आपको 6000 मीटर लंबी फिल्टर लाइफ, देखने को मिल जाती है। जो सामान्य RO की तुलना में दुगनी होती है। इस  Best Water Purifier का इस्तेमाल  2000 PPM तक TDS के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

और इसी के साथ-साथ इसमें आपको 7 स्टेज पुरीफिकेशन टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। कलर आपको ब्लैक देखने को मिल जाता है। इसके पदार्थ में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। और इसके अलावा इसका उपयोग करने से आप अपने परिवार के लिए स्वस्थ और शुद्ध पानी का आनंद ले सकते हैं।और इस वाटर प्यूरीफायर के अंदर आपको 60% पानी की बचत मिल जाती है। PRICE 13,999

3. URBAN Best Water Purifier In India

Urban कंपनी का यह Best Water Purifier पॉपुलर ब्रांड है। जो पानी के शुद्धिकरण के लिए वाटर प्यूरीफायर सेवाएं प्रदान करता है। यह Best Water Purifier आपको विभिन्न प्रकार के वाटर प्यूरीफायर जैसे RO, UV, और UF टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। ताकि पानी में मौजूद जीवाणुओं, विषाणुओं, और अन्य कणों को हटाया जा सके। और इसका उपयोग करने से आप अपने घर परिवार के लोगों को शुद्ध और स्वास्थ्यपूर्ण पानी का आनंद दिला सकते हैं।

Urban कंपनी का यह Best Water Purifier आपको 8 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाता है। जो पानी को हानिकारक रसायनों से मुक्त रखता है।  इसी के साथ-साथ इसमें 10 स्टेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है यह प्यूरीफायर वॉटर आपको एकदम शुद्ध पानी करके देता है। जिससे आप और आपका परिवार एकदम स्वस्थ बना रहता है। यह बॉर्डर के अंदर आए कीटाणु,और वायरस को जड़ से खत्म कर देता है।

जिससे जल में घुलनशील सारी आशुड़ियां दूर हो जाती हैं।और यह आपके लिए एकदम फ्रेश और पीने योग्य  पानी को बना देता है। इस बेस्ट वॉटर प्यूरीफायर को Polypropylene plastic (Food-grade tank) के इस्तेमाल के द्वारा बनाया गया है। इसी के साथ-साथ इसमें आपको pre filter,इंस्टॉलेशन किट प्रोवाइड कराई गई है। इस वाटर प्यूरीफायर में आपको 2 वर्ष की अनकंडीशनल वारंटी मिल जाती है। PRICE 16,999

4.PROVEN Best Water Purifier In India

पेश है आपके सामने Proven कंपनी का यह Best Water Purifier जो 12 लीटर की कैपेसिटी के साथ आपको मार्केट में देखने को मिल जाता है। यह  Proven वॉटर प्यूरीफायर एक प्रमुख ब्रांड है। जो उच्च गुणवत्ता और बेहतर पानी के लिए विभिन्न टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है।

इसके अंदर आपको RO (रिवर्स ऑस्मोसिस), UV (यूनिट्रा वायलेट), TDS एडजस्टर जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग देखने को मिल जाता है। जो पानी को साफ़ और पीने योग्य बनाती हैं।proven कंपनी ने इसे काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया है। जो आपके परिवार के लिए बेहतर स्वास्थ्य की देखभाल करता है।अगर इसके  कलर की बात करें। तो यह आपको ब्लैक कलर में देखने को मिल जाता है इसे  आप 1200 से 1500 ppm तक tds के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं।

अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आप अपने पानी के अंदर tds का पता लगाने के लिए tds मीटर का इस्तेमाल करें।तब ही इस प्रोडक्ट को अपने इस्तेमाल के लिए ले। इस वाटर प्यूरीफायर में Proven Copper+ Eco Mineral RO+UV+UF+TDS एक समय अंतराल में 99.8% शुद्ध तांबे के साथ पानी को चार्ज करने में मदद करता है। यह टेक्नोलॉजी टीडीएस कठोरता को कम करती है।

और पानी के अंदर इकट्ठा हुए कीटनाशकों,और  भारी धातु को हटा देती है जिससे हानिकारक बैक्टीरिया वायरस को खत्म कर देता है। इस प्रोडक्ट पर आपको 1 वर्ष वारंटी मिल जाती है। अगर इसके मटेरियल की बात करें तो इसमें कॉपर का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ-साथ इसमें आपको 12 स्टेज फिल्ट्रेशन देखने को मिल जाती है। PRICE 5,099

5. KENT Best Water Purifier In India

अब आखिर में हम बात कर लेते हैं। KENT Supreme Alkaline RO कंपनी का Best Water Purifie के बारे में जो आपको 8 लीटर की वॉटर टैंक की कैपेसिटी के साथ मिल जाता है। इस Best Water Purifie का  रंग आपको सफेद देखने को मिल जाता है।

यह वॉटर प्यूरीफायर RO+UV+UF+Alkaline+ TDS के नियंत्रण के द्वारा अत्यधिक शुद्धिकरण जो आर्सेनिक, जंग, कीटनाशकों और फ्लोराइड जैसी घुली हुई। अशुद्धियों को भी हटाने में मदद करता है, और पानी के अंदर आई अशुद्धियों को 100% शुद्ध और पीने के लिए उपयुक्त बनाने के लिए बैक्टीरिया और वायरस का खात्मा कर देता है।

यह कंपनी का Best Water Purifie अल्कलाइन फीचर के साथ शुद्ध पानी के पीएच को 9.5 तक बढ़ाने की शक्ति रखता है। और इस प्रकार यह वॉटर प्यूरीफायर आपको एकदम स्वस्थ और एक शुद्ध पानी प्रदान करता है। इस वाटर प्यूरीफायर को फूड ग्रेड मटेरियल के साथ बनाया गया है। यह वॉटर प्यूरीफायर आपको corded इलेक्ट्रिक पावर सोर्स के साथ देखने को मिल जाता है। PRICE 16,949

FAQ; सबसे बढ़िया आरओ कौन सी कंपनी का है?

अगर आप भी अपने घर के हिसाब से एक RO की तलाश कर रहे हैं। तो आपको KENT या Aquaguard कंपनी का वाटर प्यूरीफायर लेना बेहतर रहेगा। जो छोटे या बड़े सदस्य के परिवारों के लिए  काफी हद तक बढ़िया रहता है। इनमें इनके वॉटर टैंक की  कैपेसिटी आपको 10 से 15 लीटर तक देखने को मिल जाती है।

FAQ; फिल्टर पानी कितने दिन तक चलता है?

अगर आप अपने वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल लगातार करते हैं। तो आपको इसके अंदर लगे फिल्टर को 3 से 4 महीने के भीतर में बदल देना चाहिए। क्योंकि होता क्या है इसके फिल्टर के अंदर कुछ गंदगी जमा हो जाती है। जिससे फिल्टर करे हुए पानी के साथ भी गंदगी आने की संभावना रहती है।

Top 5 Best Electric Kettles In India कॉफी हो या मैगी सब बनेगा,इन इलेक्ट्रिक केतली में।

disclaimer; यह जानकारी और कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए primax channel उत्तरदायी नहीं है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment