Top 5 Best Electric Kettles In India कॉफी हो या मैगी सब बनेगा,इन इलेक्ट्रिक केतली में।

आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन Best Electric Kettles जैसे कि आप सब लोग जानते हैं सुबह-सुबह गर्म या गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है। तो ऐसे में सुबह-सुबह नींद में उठकर गैस पर पानी गर्म करना आपके लिए मुश्किल पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में आपके पास एक Best Electric Kettles का होना बहुत जरूरी है।

इनका इस्तेमाल करना आपके लिए काफी सिंपल हो जाता है। इन Best Electric Kettles के अंदर आप पानी गर्म करने के साथ-साथ चाय, कॉफी, मैगी आदि खाने-पीने की वस्तुओं को बहुत आसानी से बना सकते हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। एक क्लिक करने से ही सारा काम हो जाता है।

यह Best Electric Kettles मार्केट में आपको अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से देखने को मिल जाती है। जिसे आप खरीदना चाहे अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं। इन इलेक्ट्रिक केतली के अंदर आपको ऑटो सट ऑफ का फीचर्स देखने को मिल जाता है। जो चलाने में काफी सुरक्षित होता है।

“ऑटो सट ऑफ”कैसे काम करता है।?” ऑटो सट ऑफ” इलेक्ट्रिक केटल में उपलब्ध होता है। यह फीचर सुरक्षा को बढ़ावा देता है। जब पानी गरम हो जाता है या इलेक्ट्रिक केटल खाली होता है, तो ऑटो सट ऑफ फीचर खुद केटल को बंद कर देता है। इससे केटल अत्यधिक गरम होने से बचाया जाता है और उपयोगकर्ता की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता है। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को सेफ्टी देता है कि उनका इलेक्ट्रिक केटल सुरक्षित रूप से काम कर रहा है।

यह इलेक्ट्रिक केतली चलने के बावजूद भी बाहर से छूने पर बिल्कुल भी गरम  नहीं होती हैं। काफी सारे फीचर्स के साथ यह आपको मिल जाती हैं। वैसे तो यह इलेक्ट्रिक केतली बहुत सारी कंपनियां मैं देखने को मिल जाती है। इसलिए हमने अपने आर्टिकल में कुछ कंपनियों की 5 Best Electric Kettles In India की लिस्ट तैयार की है।

जो इस प्रकार हैं HAVELLS,PIGEON,PHILIPS,BUTTERFLY,PRESTIGE शामिल है। जो आपको काफी पसंद आने वाली है। यह इलेक्ट्रिक केतली बहुत कम बिजली की खपत करती हैं। इन्हें बहुत ही सेफ्टी फीचर्स के साथ तैयार किया गया है।

1. HAVELLS Best Electric Kettles In India

Havells कंपनी की यह Best Electric Kettles aqua plus 1500 वाट के साथ 1.2 लीटर की कैपेसिटी के साथ आती है। इसके अंदर आपको  डबल लेयर्ड कूल टच आउटर बॉडीदेखने को मिल जाती है। इसके डिजाइन को काफी बेहतर तरीके से बनाया गया है इस तरीके से डिजाइन किया गया है। इस electric kettle का मुंह काफी चौड़ा होता है।

जो काफी आसानी से साफ भी हो जाता है। इस Best Electric Kettles के अंदर आपको ऑटो शट ऑफ फंक्शन देखने को मिल जाता है। जो आपके लिए काफी मददगार साबित होता है।यह केतली बहुत कम मात्रा में बिजली की खपत करती है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है इसमें कोई जलने का खतरा नहीं रहता है ।अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं।तो यह बाहर से छूने पर ठंडी महसूस होती है ।चलने के बाद भी इसके केतली के अंदर आप चाय, पानी आदि चीजों को गर्म या बना सकते हैं।

इसके साथ इसमें एक चौड़ा मुंह मिल जाता है ।इसका मटेरियल स्टील के द्वारा बनाया गया है। अगर इसके वजन की बात करें तो यह आपको 1100 grams  में मिल जाती है। और इस Best Electric Kettles में ऑटोमेटिक स्विच ऑफ का फीचर्स देखने को मिल जाता है।

Specifications:

  • ब्रांड HAVELLS
  • color black
  • capacity 1.2 लीटर
  • The model name Aqua Plus
  • special feature Boil Dry Protection, Cordless, Automatic Shut-Off etc.

2. PIGEON  By Stovekraft Best Electric Kettles In India

दूसरे नंबर पर हमारी लिस्ट में आने वाली Pigeon by Stovekraft Best Electric Kettles में से एक मानी जाती है। जो आपके बजट में बैठने वाली है। 1.5 लीटर कैपेसिटी के साथ आने वाली यह  पानी उबालने, चाय और कॉफी, इंस्टेंट नूडल्स, सूप आदि खाने पीने की वस्तुओं को बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके हैंडल को भी प्लास्टिक से बनाया गया है जो खाने-पीने की वस्तुओं को बनाने में पकड़ने पर बिल्कुल भी गम नहीं होता है।

इसके पूरे पदार्थ को बनाने में स्टेनलेस स्टील प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। अगर इसके कलर की बात करें तो इसमें आपको हल्का सिल्वर और ब्लैक रंग देखने को मिल जाता है। इस Best Electric Kettles का क्लासिक डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगता है। जो किसी भी प्रकार के किचन डिजाइन से मेल खा सकता है इस केतली के अंदर आप 1.5 लीटर तक पानी को बहुत तेजी के साथ और सुरक्षित रूप में उबाल सकते हैं ।इसलिए आप लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप इंस्टेंट लेमन टी, ग्रीन टी, गर्म पानी से कर सकते हैं। इस Best Electric Kettles को नया जैसा बनाए रखने के लिए आप सफेदसिरका, माइक्रोफाइबर कपड़े,बेकिंग सोडा आदि वस्तुओं का इस्तेमाल साफ करने में कर सकते हैं।

Specifications:

  • ब्रांड PIGEON
  • color Silver, Black
  • capacity 1.5 लीटर
  • Wattage 1300 watts
  • Special Feature Indicator Light, Portable, Automatic Shut-Off etc.

3.PHILIPS Best Electric Kettles In India

लंबी समय तक चलने वाली यह Philips Best Electric Kettles कंपनी की मोटी  बॉडी के साथ, 1.5 लीटर की कैपेसिटी के साथ देखने को मिल जाती है। इसी के साथ-साथ इसमें आपको ट्रिपल सेफ ऑटो कट ऑफ देखने को मिल जाता है। इस  Best Electric Kettles  के मटेरियल को 304 ग्रेड  स्टेनलेस स्टील के साथ बनाया गया है।

जो पानी को केतली के अंदर छोड़े जाने पर भी इसकी बॉडी को जंग लगने से बचाता है। इसके अंदर तीन सेंसर का उपयोग किया गया है जैसे की ट्रिपल सेफ ऑटो कट ऑफ: ड्राई बॉयलिंग, ओवर हीटिंग और स्टीम के लिए स्ट्रिक्स कंट्रोलर यह तीनों सेंसर शामिल है जिनका कार्य इस प्रकार है ।अगर आपकी केतली  में पानी है तो वह पानी उबलते समय केतली बंद हो जाए और केतली में पानी न होने पर केतली दोबारा से चालू ना हो। और इसका कलर आपको ब्लैक देखने को मिल जाता है।

Specifications:

  • ब्रांड PHILIPS
  • color Black
  • Wattage 1500 watts
  • capacity 1.5 लीटर
  • Special Feature Portable

4.BUTTERFLY Best Electric Kettle In India

पेश है आपके सामने Butterfly कंपनी का यह  Best Electric Kettles जो आपको  1.5 कैपेसिटी के साथ मिल जाता है। 1500 watts के साथ  यह केतली आती है इस केतली के अंदर आपको 2 रंग का कॉन्बिनेशन  देखने को मिल जाते हैं। सिल्वर और ब्लैक अगर बात करें इस Best Electric Kettles के मटेरियल की तो  यह प्रॉपर तरीके से स्टेनलेस स्टील में देखने को मिल जाता है।इसी के साथ-साथ इसमें ऑटोकट ऑफ,ड्राई बोल प्रोडक्शन की सुविधा देखने को मिल जाती है।

इस Best Electric Kettles के अंदर ऑपरेटिंग वोल्टेज 220-239 तक आता है बटरफ्लाई कंपनी के इस प्रोडक्ट पर आपको 1 वर्ष की पूर्ण वारंटी मिल जाती है इस Best Electric Kettles के अंदर कुछ स्पेशल फीचर्स ऐड किए गए हैं ।जैसे की Lightweight, Boil Dry Protection, Push Button Lid, Automatic Shut-Off आदि अगर इस केतली के बजन की बात करें तो 940 grams आता है ।

Specifications:

  • ब्रांड BUTTERFLY
  • color Silver
  • capacity 1.5 लीटर
  • Model name EKN
  • Special Feature Lightweight, Push Button Lid, Automatic Shut-Off, Concealed Heating, etc.

5. PRESTIGE Best Electric Kettles In India

Prestige कंपनी की यह Best Electric Kettles 1500 वाट की पावर के साथ आती है। और इसमें आपको 1.5 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है इस केतली की बॉडी को स्टेनलेस स्टील के द्वारा बनाया गया है। जो बाहर से छूने पर गर्म नहीं लगती है इस केतली का रंग आपको लाल देखने को मिल जाता है।

अगर आप केतली के अंदर पानी को उबाल रहे हैं। तो यह बात हमेशा याद रखें की केतली के अंदर ज्यादा ऊपर तक पानी ना भरे अगर आप ऐसा करते हैं। तो केतली का जो प्लास्टिक का ढक्कन होता है वह ज्यादा गर्मी के कारण उबलता हुआ पानी उसे छूता है। तो उसमें से प्लास्टिक की गंध आने लगती है।

इसी के साथ-साथ इसमें आपको कुछ फीचर्स देखने को मिल जाते हैं ।जैसे की पावर इंडिकेटर लाइट जो पानी के उबलने पर जलती हुई प्रतीत होती है। और पानी के उबालने के बाद ऑटोमेटेकली बंद हो जाती है। इस Best Electric Kettles मैं आपको एक वर्ष की पूर्ण वारंटी मिल जाती है। और इस केतली के केवल की लंबाई आपको 0.7 मीटर तक देखने को मिल जाती है। अगर बात करें हम इस Best Electric Kettles के बजन की तो वह 1060 grams के रूप में आता है।

इसे भी जाने

Fridge Cleaning Tips अब चमकेगा आपका फ्रिज एकदम नया जैसा,

Specifications:

  • ब्रांड PRESTIGE
  • color Red
  • capacity 1.5 लीटर
  • Wattage 1500 watts
  • Special Feature Lockable

5 Best Electric Kettles Price In India

ProductsM.R.P.
Havells Electric Kettle Aqua Plus 1500 Watts 1.2 liters1,686
Pigeon by Stovekraft Amaze Plus Electric Kettle (14289), 1.5 litre599
Philips HD9373/00 1.5 L Kettle2,245
Butterfly EKN 1.5-Litre Electric Kettle (Silver with Black) |Stainless Steel| 1500 watts599
Prestige Stainless Steel 1.5 Litre Kettle 1500-Watts, Red649

FAQ

क्या इलेक्ट्रिक केतली हानिकारक है?

अगर आप के  मन में भी सवाल उठता है। कि इलेक्ट्रिक केतली के अंदर पानी गर्म करने से इससे कोई हमारे शरीर पर नुकसान होगा। तो बिल्कुल नहीं, इलेक्ट्रिक केतली के अंदर पानी गर्म करके पीने से हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

कौन सा इलेक्ट्रिक केतली सबसे अच्छा है?

पैसे तो सभी कंपनियों की इलेक्ट्रिक केतली बढ़िया होती हैं। बस आपको 1500 watts इलेक्ट्रिक केतली लेना बेहतर रहता है। हमने  Havells के साथ-साथ काफी सारी इलेक्ट्रिक केतली को लिस्ट किया है। जो आपको काफी पसंद आएंगे और यह Havells इलेक्ट्रिक केतली 1.2 लीटर के कैपेसिटी के साथ मिल जाती है। जो हाई क्वालिटी में होती है।

disclaimer; यह जानकारी और कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए primax channel उत्तरदायी नहीं है।

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment