Single Door Best Refrigerator In India [March 2024]

Single Door Best Refrigerator In India गर्मियों के दिनों में हर किसी के साथ खान-पीन के चीजों की  खराब होने को लेकर समस्या बनी रहती है। इसमें होता क्या है जब गर्मी ज्यादा बढ़ती है। तो इस गर्मी की उमस  के कारण खाना ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाता  है। और वह खाना जल्दी भूस  जाता है। और इसमें से बदबू आने लगती है। अगर दोस्तों आप भी यह चाहते हैं। कि आपका खाना लंबे समय तक और एकदम फ्रेश रहे। तो आपको एक अच्छे Single Door Best Refrigerator  को परचेस करना चाहिए।

जो आपके खाने को एकदम फ्रेश रखता है। हमने आपकी समस्या को देखते हुए अपनी लिस्ट में 5 ऐसे Single Door Best Refrigerator को रखा है। जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाले हैं। और यह आपके बजट में ठीक बैठते हैं। यह Single Door Best Refrigerator आपको मार्केट में स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेशर के साथ देखने को मिल जाते हैं।

इन फ्रिज की हाई पावर कूलिंग कैपेसिटी आपके फ्रिज के अंदर रखे सामान को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखती है। इन रेफ्रिजरेटर को अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से दर्शाया गया है। यह रेफ्रिजरेटर छोटी या बड़ी फैमिली के लिए एकदम Single Door Best Refrigerator है। अगर आप भी एक अच्छे रेफ्रिजरेटर की खोज कर रहे हैं। तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहेगा। कंपनी द्वारा Single Door Best Refrigerator के  लुक को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है।

वैसे तो इंडिया में सभी कंपनी के रेफ्रिजरेटर बढ़िया है। लेकिन हम आपके लिए लाए हैं लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किए जाने वाले  Single Door Best Refrigerator WHIRLPOOL, LG.GODREJ,LLOYD,HISENSE कंपनी के कुछ रेफ्रिजरेटर हमने  अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं। जो आपको काफी पसंद आएंगे।

1. WHIRLPOOL single door best refrigerator in India

Whirlpool कंपनी का यह single door best refrigerator 184 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। कंपनी कै इस मॉडल का रंग आपको blue देखने को मिल जाता है।सिंगल डोर का बेस्ट रेफ्रिजरेटर यह आपको इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ मिल जाता है। 2 से 3 सदस्यों वाले परिवारों के लिए यह काफी बेनिफिशियल है। अगर इसकी एनर्जी रेटिंग की बात करें तो यह आपको 2 स्टार के साथ देखने को मिल जाता है।

इस single door best refrigerator की आपको 1 वर्ष की प्रोडक्ट प्रोडक्ट वारंटी,और कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स ऐड किए गए हैं। जैसे की आपके एरिया में अगर पावर कट हो जाता है। तो यह लगातार 9 घंटे तक  single door best refrigerator में cooling बनाए रखना है। और 2 लीटर तक की पानी की बोतल को आसानी से स्टोरेज कर लेता है।

होम इनवर्टर से ऑटो कनेक्ट हो जाता है। इस रेफ्रिजरेटर के अंदर हनी कॉम्ब लॉक इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके food रखना और बाकी सामान की क्षमता 169.2 लीटर और फ्रीजर की क्षमता 14.3 लीटर है। इसके अंदर 4 अलमारियां दी गई है। और कठोर ग्लास लगाया गया है। इसका पूरा वजन 33.4 किलोग्राम है ।और इसी के साथ-साथ इस रेफ्रिजरेटर में अंडे की ट्रे, और 1 आइस ट्रे, देखने को मिल जाती है।

  • ब्रांड WHIRLPOOL
  • capacity 184 L
  • Energy Star 2 Star
  • Configuration Single Door
  • 1-year product warranty

2. LG single door best refrigerator in India

single door best refrigerator का यह मॉडल LG कंपनी में 270 लीटर की  कैपेसिटी के साथ आता है। इस रेफ्रिजरेटर को 3 स्टार की रेटिंग दी गई है स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेशर के साथ यह बहुत ही बढ़िया cooling करता है। यह एक डायरेक्ट कूलिंग रेफ्रिजरेटर है।

जो  बिना किसी रूकावट के फ्रिज के अंदर बहुत जल्दी कूलिंग कर देता है। यह फ्रिज दो से तीन सदस्य वाले परिवारों के लिए बहुत ही बढ़िया माना गया है। इस रेफ्रिजरेटरके कंप्रेसर पर आपको 10 वर्ष की और इस प्रोडक्ट पर आपको 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। यह सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर बहुत कम वाइब्रेशन करता है। इसके आइस बॉक्स में बहुत तेजी के साथ बर्फ जमती है।

इस रेफ्रिजरेटर को पीछे की तरफ से पूरी तरीके से जाल  से प्रोटेक्ट किया गया है। जो चूहे से काटने पर बचाव करता है। इस फ्रिज के अंदर आपको एक 21 लीटर क्षमता वाली सब्जी की टोकरी देखने को मिल जाती है। और एक अंडे रखना की ट्रे दी गई है।

  • ब्रांड LG
  • capacity 270 L
  • Energy Star 3 Star
  • Configuration Single Door
  • 1-year product warranty

3. GODREJ single door best refrigerator in India

गोदरेज कंपनी का यह single door best refrigerator 180 लीटर की कैपेसिटी के साथ देखने को मिल जाता है। इस रेफ्रिजरेटर को 2 स्टार की रेटिंग दी जाती है। एडवांस्ड कैपिलरी टेक्नोलॉजी, जंबो वेजिटेबल ट्रे के साथ यह रेफ्रिजरेटर आता है। इसका कलर मार्केट में आपको ब्लू देखने को मिल जाता है। छोटे परिवारों के लिए यह रेफ्रिजरेटर काफी हद तक उपयुक्त है।

यह 1 वर्ष में 186 किलोवाट प्रति घंटे के हिसाब से बिजली की खपत करता है। इस सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर पर आपको 1 वर्ष की पूर्ण वारंटी और कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। इस रेफ्रिजरेटर के अंदर आपको 20 लीटर की सबसे बड़ी सब्जी ट्रे मिल जाती है। इस रेफ्रिजरेटर के अंदर आपको मजबूत तार वाली अलमारियां देखने को मिल जाती हैं। जो काफी भारी भरकम सामान का सामना कर सकती हैं।

इसमें आप 2.25 लीटर की बोतल को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा इसे बहुत ही बढ़िया तरीके से डिजाइन किया गया है। जो देखने में काफी प्यारा लगता है। इस फ्रिज के अंदर आप दूध,दही, पानी, सब्जियां इत्यादि समान को स्टोर कर सकते हैं।

  • ब्रांड GODREJ
  • capacity 180 L
  • Energy Star 2 Star
  • Configuration Single Door
  • 1-year product warranty

4. LLOYD single door best refrigerator in India

यह रेफ्रिजरेटर आपको 1 स्टार रेटिंग के साथ देखने को मिल जाता है। जो दिखने में काफी छोटे होते हैं। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खान – पीन की चीजों को रख सकते हैं ।Lloyd कंपनी का यह single door best refrigerator 93 लीटर की कैपेसिटी के साथ यह आपको मार्केट में देखने को मिल जाता है।

अगर इसके रंग की बात करें तो यह ब्लैक रंग के रूप में आता है। यह सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर बिना किसी स्टेबलाइजर के वर्क करता है ।एक लिमिट के हिसाब से आप इसमें बिना चिंता करेंअधिक से अधिक भारी – भरकम प्रकार के समान को भी रख सकते हैं।

मक्खन, पिज़्ज़ा,आइस क्रीम आदि प्रकार की वस्तुओं को स्टोर करने के लिए और अधिक लंबे समय तक तरोताजा बनाई रखने के लिए आप इस रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रेफ्रिजरेटर को साफ करना भी काफी आसान है। सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर पर आपको 1 वर्ष की पूर्ण वारंटी और कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी मिल जाती है।

  • ब्रांड LLOYD
  • capacity 93 L
  • Energy Star 1 Star
  • Configuration Single Door
  • 1-year product warranty

5. HISENSE single door best refrigerator in India

Hisense कंपनी का यह  single-door best refrigerator 45 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इस रेफ्रिजरेटर को 4 स्टार की रेटिंग पर रखा गया है ।इस रेफ्रिजरेटर को मिनी रेफ्रिजरेटर कहा जाता है इसकी किफायती कैपेसिटी 46 लीटर है।

इस सिंगल डोर के रेफ्रिजरेटर पर आपको 1 वर्ष की और कंप्रेशन पर 10 वर्ष की वारंटी मिल जाती है। यह छोटा फ्रिज 2 लीटर की बोतल को आसानी से स्टोर कर लेता है। इसका आधुनिक डिजाइन देखने में काफी बढ़िया लगता है। यह रेफ्रिजरेटर बहुत छोटे आकर के स्थान पर आसानी से फिट हो जाता है। यह आपके खाने-पीने की वस्तुओं को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखना है।

  • ब्रांड HISENSE
  • capacity 45 L
  • Energy Star4 Star
  • Configuration Single Door
  • 1-year product warranty

Single Door Best Refrigerator Price In India

ProductsM.R.P.
Whirlpool 184 L 2 Star(205 WDE CLS 2S SAPPHIRE BLUE-Z)12,540
LG 261 L 3 Star Direct-Cool Smart25,148
Godrej 180 L 2 Star Advanced Capillary Technology(RD EDGE 205B WRF PP BL)12,590
Lloyd Havells 93 L 1 Star Direct-Cool(GLDC111CBST1GC)10,599
Hisense 45 L 4 Star Direct-Cool(RR46D4SBN)8,490

FAQ: कम बिजली खर्च करने वाला फ्रिज कौन सा है?

दोस्तों अगर आप चाहते हैं। कि फ्रिज को चलाने के साथ-साथ आपका बिजली का खर्चा कम हो जाए। तो आपको एक ऐसे रेफ्रिजरेटर को परचेस करना चाहिए। जिसका रेटिंग स्टार ज्यादा से ज्यादा हो मतलब 5 स्टार होना चाहिए। क्योंकि एक रेफ्रिजरेटर की स्टार रेटिंग जितनी ज्यादा होती है। वह बिजली की खपत उतनी ही कम करता है। तो इसलिए बिजली की खपत कम या ज्यादा करना रेफ्रिजरेटर के रेटिंग स्टार के ऊपर निर्भर करता है।

FAQ: सिंगल डोर फ्रिज कितने की है?

अगर बात करें एक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत की तो यह आपको मार्केट में 10 से 15000 रुपए तक की रेंज में एकदम बढ़िया देखने को मिल जाती है। इस प्राइस पॉइंट में आपको यह रेफ्रिजरेटर बजट में बैठ जाते हैं। जो काफी कंपनियों के रूप में आते हैं । जैसे की LG, Godrej,Llyod आदि प्रकार की कंपनियां रेफ्रिजरेटर को शानदार बनाने में शामिल है तो आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी कंपनी को चुन सकते हैं।

FAQ: क्या फ्रिज को 24 घंटे चालू रखना चाहिए?

जी हां, बिल्कुल आपको अपने रेफ्रिजरेटर को 24 घंटे चालू ही रहने देना चाहिए। इससे आपके फ्रिज को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। और अगर आप अपने रेफ्रिजरेटर को खुद से दो-तीन घंटे के लिए बंद कर देते हैं। तो इस स्थिति में आपके फ्रिज के अंदर रखा सामान खराब हो सकता है । वह बात अलग रहती है अगर आपके यहां पर पावर कट हो जाता है। तब फ्रिज बंद हो जाता है। तो यह तो एक मजबूरी बन जाती है। फ्रिज बंद होने की लेकिन अगर आप एक इनवर्टर रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह बंद नहीं होता है।

FAQ: नया फ्रिज खरीदते समय क्या करें?

जब आप किसी कंपनी का नया रेफ्रिजरेटर खरीद लेते हैं। और आपको मालूम नहीं होता है कि आपको इसमें सबसे पहले करना क्या होता है। तो यह जानकारी आपको देने जा रहे हैं। इसमें आपको प्लग को सॉकेट से कनेक्ट कर लेना है। और स्विच ऑन कर देना है। जिससे आपका फ्रिज स्टार्ट हो जाता है और शुरुआत में इसके अंदर किसी भी खाने-पीने के सामान को नहीं रखना है। और फ्रिज को पूरी रात भर खाली ही चलते रहने देना चाहिए। 

FAQ: क्या मैं खाना सीधे नए फ्रिज में रख सकता हूं?

अगर आप मार्केट से नया फ्रिज परचेस करके लाते हैं और उसे चालू करते हैं तो आपको तुरंत उसमे किसी भी प्रकार के खाने को नहीं रखना चाहिए उसे चार से पांच घंटे के लिए ऐसे ही चलने के लिए छोड़ देना चाहिए उसके बाद में उसके अंदर  शुरुआत में थोड़े बहुत ही खाने को रखना चाहिए

इसे भी देखें

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment