बहुत काम आएंगी यह टिप्स, वाशिंग मशीन को साफ रखने के लिए और रिपेयरिंग से भी बचाने के लिए

हम वाशिंग मशीन तो उपयोग करते हैं लेकिन उसकी सर्विस नहीं  करा पाते हैं, जिसकी वजह से वाशिंग मशीन के अंदर बहुत सारा कपड़ों का डस्ट कपड़ों की गंदगी जम जाती है जिसकी वजह से वाशिंग मशीन की लाइफ भी बहुत कम हो जाती है वह गलने  लगाती है अलग-अलग तरह की समस्याएं आने लगती हैं।

लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है यहां पर मैं आपको बता रहा हूं बहुत काम आएंगी यह टिप्स, वाशिंग मशीन को साफ रखने के लिए और रिपेयरिंग से भी बचाने के लिए वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स जिनका उपयोग करके आप टाइम भी बचा सकते हैं और रिपेयरिंग का पैसा भी बचा सकते हैं।

वाशिंग मशीन को साफ रखने के लिए और रिपेयरिंग से भी बचाने के लिए अपनाये, यह टिप्स वाशिंग मशीन में हमारे कपड़े बहुत आसानी से साफ हो जाते हैं। जिससे आपका काफी समय बच जाता है। इसके बीच आप कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालकर और उसे चालू करने के बाद अपना कुछ और काम भी कर सकते हैं। इस वाशिंग मशीन की वजह से आपका समय बचाने के साथ-साथ कपड़ों की भी अच्छी तरीके से सफाई हो जाती है।

लेकिन हम करते क्या हैं वाशिंग मशीन में कपड़े की तो सफाई हो जाती हैं। लेकिन इसी के साथ-साथ हमें वाशिंग मशीन की खुद की ही सफाई का ध्यान भी रखना होता है। जिससे कि वाशिंग मशीन जल्दी खराब ना हो और लोंग टाइम तक बिना किसी रूकावट के चलती रहे। तो आइये हम आपको बताएंगे वाशिंग मशीन को साफ करने की कुछ आसान टिप्स जिसके जरिए आप अपनी वाशिंग मशीन को बहुत आसानी से साफ कर सकते हैं।

अगर आप वाशिंग मशीन का इस्तेमाल रोजाना करते हैं।तो वाशिंग मशीन उपयोग के बाद इसे हर बार साफ पानी से धोएं और अच्छी तरीके से सूखने दें। जिससे की वाशिंग मशीन साफ होने के बाद अच्छी तरीके से चलती रहेगी।

वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स :-

अगर आप वाशिंग मशीन के बाहरी  हिस्से को भी साफ करना चाहते हैं। तो सिरके की मदद ले सकते हैं सिरके की कुछ मात्रा लेकर कपड़े पर डालकर वाशिंग मशीन के बाहरी हिस्से को साफ किया जा सकता है।

आप सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं :-इस वाशिंग मशीन के डिटर्जेंट ड्राइवर की सफाई करने के लिए डिटर्जेंट ड्राइवर को बाहर निकले और उसे गर्म पानी से धोकर अच्छे तरीके से साफ करें। ताकि उसमें डिटर्जेंट के कण जमा हुए ना रहे इसके अलावा आप सैनिटाइजर का उपयोग भी कर सकते हैं। वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए जो वाशिंग मशीन के अंदर आए हुए बैक्टीरिया और फंगस को पूरी तरीके से खत्म कर देता है।

Washing machine cleaning tips and ideas in hindi
Washing machine cleaning tips and ideas in Hindi


वाशिंग मशीन में बदबू आने पर क्या करें?

  • अगर आपकी वाशिंग मशीन मेंस्मेल बदबू आ रही है आप अपनी वाशिंग मशीन को डोर को खोलकर ड्रम को धूप में सूखने के लिए छोड़ दें,  यह बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है और बदबू को भी कम करता है।

बाथरूम में रखें वेस्टिज टूथब्रश:- की मदद से आप वाशिंग मशीन के डोर और रबर गास्केट की सफाई कर सकते  है। कभी-कभी उसके अंदर कुछ कचरा जमा हो जाता है। तो इसलिए रबर गास्केट को अच्छे से साफ़ करें, ताकि वहां कचरा जमा ना हो सके।

बिना कपड़ों के ड्रम को चलाना :- कभी-कभी, खासकर अगर वाशिंग मशीन लंबे समय तक उपयोग नहीं होती है, तो एक खाली साइकल चलाना जरूरी होता है, जिससे वाशिंग मशीन की सभी भागों को साफ करने पर और जमे बदबू दूर हो जाती है।

हार्पिक टॉयलेट क्लीनर; हार्पिक का इस्तेमाल आप वाशिंग मशीन के ड्रम को साफ करने के लिए कर सकते हैं इसमें हार्पिक को आपको ड्रम में अच्छी तरीके से लगा देना है और 20 मिनट के लिए छोड़ देना है उसके बाद आप वाशिंग मशीन को टॉप क्लीन मोड पर वाशिंग मशीन को लगा दीजिए आपका ड्रम बिल्कुल क्लीन और साफ सुथरा हो जाएगा

इनलेट वॉल फिल्टर :- वाशिंग मशीन के फ़िल्टर को भी नियमित समय पर साफ करते रहना चाहिए, ताकि फिल्टर के अंदर जमे कचरे को निकाला जा सके। इसके फिल्टर को साफ करने के लिए आप साफ पानी या किसी सरफ की मदद ले सकते हैं। 

वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें ताकि वाशिंग मशीन को भी कोई नुकसान न पहुंचे।

नींबू का उपयोग भी कर सकते हो :- बिल्कुल सही, नींबू का रस वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए एक अच्छा नेचुरल टिप्स है। इसके अम्लीय गुण वाशिंग मशीन के ड्रम की गंदगी को हटा देते हैं और फ्रेश महक भी देते  हैं। नींबू का रस ड्रम में डालने के बाद, उसे सूती कपड़ों से साफ करें वाशिंग मशीन की गंदगी को पूरी तरह से निकाल देता है। इस तरह की नेचुरल टिप्स से वॉशिंग मशीन को स्वच्छ और अच्छी तरह से खुशबूदार बनाए रखने में यह नींबू का रस मददगार साबित होता है।

सोडा और वाइनेगर का उपयोग:-वाशिंग मशीन को साफ करने के लिए सोडा और वाइनेगर का मिश्रण बनाएं और इसे हॉट वॉटर के साथ मशीन के ड्रम में डालें। यह वाशिंग मशीन की गंदगी को तुरंत निकालने में मदद करता है।

इन टिप्स का उपयोग करके आपको अपनी वॉशिंग मशीन को साफ और स्वस्थ रखने में काफी मदद मिलती है। जिससे आपकी मशीन बिना किसी रूकावट के लॉन्ग टाइम तक चलती रहती है। आपको अपनी वाशिंग मशीन को हमेशा ऊपर से किसी कपड़े से कवर करके या ढक कर रखना चाहिए। जिससे उस पर धूल या मिट्टी जमा नहीं होती है।

वाशिंग मशीन की बाहर की सफाई भी जरूरी है।

वाशिंग मशीन की अंदर की सफाई के साथ-साथ बाहर की बॉडी की भी सफाई करना बहुत जरूरी है। वाशिंग मशीन की बाहर की बॉडी को भी साफ करना चाहिए इसमें होता क्या है। कभी-कभी गंदगी और खारा पानी,डिटर्जेंट पाउडर की छीटे मशीन में कपड़े धोते समय चली जाती हैं। जिससे वाशिंग मशीन की बाहर की बॉडी गंदी हो जाती है।

वाशिंग मशीन की बाहर की बॉडी को साफ करने के लिए आप सैनिटाइजर को छिड़कने से  वाशिंग मशीन के चारों तरफ और सूखे कपड़े से पहुंच दें। या फिर आप सिरके की कुछ मात्रा सूखे कपड़े को पानी में भिगोकर वाशिंग मशीन के चारों तरफ अच्छे से लगा ले जिससे वाशिंग मशीन साफ हो जाएगी अगर वाशिंग मशीन के बाहर कुछ गहरे दाग धब्बे लग गए हैं। तो उसे आप टूथब्रश की सहायता से भी हटा सकते हैं। वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न होने पर आप इसे किसी कपड़े से या वाशिंग मशीन का कवर आता है।

उसे ढक कर रख सकते हैं जिससे आपकी वाशिंग मशीन धूल और गंदे होने से बची रहेगी। आपको अपनी वाशिंग मशीन को हर एक महीने में साफ करते रहना चाहिए जिससे  मशीन में कोई खराबी नहीं आती है। और रिपेयर करने के लिए  भी मैकेनिक को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। और आपका काफी हद तक जेब  का खर्चा कम हो जाता है। 

FAQ:वाशिंग मशीन में गर्म पानी डालने से क्या होता है?

  • बेहतर सफाई: गर्म पानी कपड़ों को साफ़ करने की कैपेसिटी को बढ़ाता है, जिससे कीटाणुओं और जंग से निपटने में अधिक कार्य करता है 
  • चमकदार कपड़े: गर्म पानी से कपड़ों सही ढंग से और कठिन दाग और आसानी से साफ हो जाते हैं, जिससे वे और चमकदार और स्वच्छ लगने लगते हैं
  • कीटाणु की सफाई: गर्म पानी की हाई टेंपरेचर की मदद से कीटाणुओं की रोक और मारना संभव होता है, जो कपड़ों पर लगे दागों के लिए एक साफ करने तकनीक हो सकता है।
  • खुशबू: गर्म पानी का प्रयोग कपड़ों की खुशबू को बढ़ा सकता है, खासकर जब वह इसमें सुगंधित डिटर्जेंट के साथ मिलाया जाता है।

FAQ:वाशिंग मशीन में कौन सा पाउडर यूज होता है?

वाशिंग मशीन में इस्तेमाल किया जाने वाला पाउडर डिटर्जेंट होता है। यह डिटर्जेंट कपड़ों को साफ़ करने के लिए कई प्रकार के मेटल और अन्य केमिकल का मिश्रण होता है, जो दागों को हटाने और कपड़ों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, वाशिंग मशीन में लिक्विड डिटर्जेंट या कैप्सूल्स भी उपयोग किए जा सकते हैं, जो कि पाउडर के बजाय ठंडे पानी के साथ सीधे मशीन में डाले जा सकते हैं।

FAQ:10 Kg वाशिंग मशीन के लिए मुझे कितना डिटर्जेंट चाहिए?

10 kg कैपेसिटी वाले वाशिंग मशीन के लिए लगभग 150 से 200 ग्राम (5 से 7 औंस) के बीच डिटर्जेंट की आवश्यकता होती है। यह वाशिंग मशीन की कैपेसिटी के हिसाब से बदल भी सकता है। 

FAQ:भारत में कौन सा डिटर्जेंट अच्छा है?

भारत के अंदर सभी डिटर्जेंट पाउडर बढ़िया है यह आपकी पसंद और वाशिंग मशीन के इस्तेमाल में सही ढंग से कपड़ों को धोने के लिए आप चुन सकते हैं। सर्फ एक्सल ईजी बॉस, Rin एडवांसडी, टाइटआदि डिटर्जेंट पाउडर कपड़ों की धुलाई करने के लिए बेहतर हैं।  जो गहरे से गहरे कपड़ों के दाग धब्बों को भी आसानी से बाहर निकाल देते हैं।  और कपड़ों को एकदम चमकदार बना देते हैं।  यह आपकी पसंद के ऊपर निर्भर करता है।  की आपको कौन सा डिटर्जेंट पाउडर इस्तेमाल में लेना चाहिए। 

इसे भी देखें

LG Dual Inverter AC के साथ Amazon ने लॉन्च की नई डील, तो जल्दी से खरीदें।”

Best Microwave Oven In India

Primax Channel

Experienced electrician specializing in repairing home appliances such as inverters, ACs, and refrigerators. Committed to efficient and reliable service.

RELATED Articles

Leave a Comment